छत्तीसगढ़

09-Jun-2022 4:40:00 am
Posted Date

किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों को मिले ऋण योजनाओं का लाभ-विधायक प्रकाश नायक

जिला स्तरीय मेगा लोन मेले का हुआ आयोजन, 36.67 करोड़ रुपये का ऋण हुआ स्वीकृत
रायगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट आउटरिच प्रोग्राम आज कलेक्टोरेट के सृजन सभा कक्ष में आयोजित हुआ। इस अवसर पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे। विधायक नायक ने कहा की बैंकों के द्वारा इस तरह का आयोजन सराहनीय है। समय-समय पर जिले में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो। उन्होंने कहा की बैंको को ग्राहकों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए ताकि ग्राहक संतुष्ट रहे। विधायक नायक ने उपस्थित कृषकों को बैंको द्वारा रियायत दर पर दिये जा रहे केसीसी ऋण का लाभ लेने हेतु सलाह दिये। साथ में उन्होंने पशुपालन, मत्स्य पालन किसान क्रेडिट कार्ड का भी लाभ ले कर आय में बढ़ोतरी करने को कहा। उपस्थित महिला समूह की सदस्यों को रोजगारमूलक गतिविधियों से जोडऩे की बात कही ताकि महिलाएं स्वावलंबी बने।
क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पंकज कुमार ने बैंकिंग के साथ-साथ डिजिटल बैंकिंग से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण बैंक वी.पी.अग्रवाल ने मुद्रा लोन और समूह के सभी महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा वित्त उपलब्ध कराने हेतु बैंको को सलाह दिये। डीडीएम नाबार्ड तपन सेठी ने केसीसी, एग्री इन्फ्रा फंड, ग्रामीण भंडारण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उपसंचालक पशुपालन आर.एच.पांडे एवं सहायक संचालक मत्स्य पालन पाटले ने पशुपालन एवं मत्स्य पालन के शासन के योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान किये। इस आउटरिच प्रोग्राम के दौरान विभिन्न योजनाओं में 870 लाभार्थियों को कुल राशि 36.67 करोड़ का ऋण स्वीकृत और वितरित किया गया। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 453 लाभार्थियों को कुल राशि 22.10 करोड़ स्वीकृत किया गया। विधायक नायक के द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। अंत में लीड बैंक प्रबंधक द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, पंकज कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक ग्रामीण बैंक, वी.पी.अग्रवाल, डीडीएम नाबार्ड तपन सेठी, उपसंचालक पशुपालन, आर.एच.पांडे, सहायक संचालक मतस्य पालन पाटले, लीड बैंक प्रबन्धक अमीणाथ महली तथा सभी बैंक के अधिकारी एवं विभिन्न योजनाओ में लाभान्वित हितग्राही उपस्थित रहे।

Share On WhatsApp