छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने फि ल्म ‘भूलन द मेज‘ को किया टैक्स-फ्र ी
Posted Date : 03-Jun-2022 4:09:22 am

मुख्यमंत्री ने फि ल्म ‘भूलन द मेज‘ को किया टैक्स-फ्र ी

० कहा बहुत दिनों बाद शानदार फिल्म देखने को मिली
रायपुर।  छत्तीसगढ़ में बनी नेशनल फिल्म अवार्ड प्राप्त फिल्म ‘भूलन द मेज‘ मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने देखी। इस मौके पर उन्होंने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत दिनों बाद इतनी शानदार फिल्म देखने को मिली है। यह छत्तीसगढ़ के ग्राम्य जीवन पर आधारित है। इसमें छत्तीसगढ़ के लोगों की सरलता सहजता दिखाई गई है। एक दूसरे को सहयोग करने की जो भावना फिल्म में दिखाई गई है वो छत्तीसगढ़ के लोगों की मूल भावना है। फिल्म का निर्देशन बहुत अच्छा है। फिल्मांकन भी बहुत अच्छा है। मैं सभी कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा करता हूँ और इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूँ। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के साथियों के साथ यह फिल्म देखी।
मुख्यमंत्री इस मौके पर फिल्म के निर्देशक  मनोज वर्मा से और लेखक  संजीव बख्शी से भी मिले। उन्होंने कहा कि भूलन कांदा के माध्यम से छत्तीसगढिय़ा लोगों के मूल स्वभाव का सिनेमा में जिस तरह दिखाया गया है, वो काबिलेतारीफ है। छत्तीसगढ़ की सुंदर संस्कृति का जो फिल्मांकन हुआ है वो बहुत अच्छा हुआ है। लोक गीतों को जो जगह दी गई है औऱ छत्तीसगढ़ के गांवों को जिस तरह सिनेमा में उकेरा गया है उससे पता चलता है कि हमारे गांव कितने सुंदर हैं। उनमें एक-दूसरे के प्रति सहयोग की कितनी भावना है। किस तरह से सामूहिक रूप से गांव में निर्णय होता है और लोग एक दूसरे के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि भूलन द मेज फिल्म छत्तीसगढ़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है और संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा पर बनी है। इसे 67वें नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इसे एक करोड़ रूपए की राशि से पुरस्कृत किया है।
अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर फिल्म के कलाकार भी काफी उत्साहित हुए। मुख्यमंत्री ने उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को फिल्म के माध्यम से दिखाया है उससे हमारे प्रदेश की सुंदर संस्कृति को दुनिया भर में पहचान मिल रही है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए यह काफी शुभ क्षण है। इस तरह का प्रयास भविष्य में और हो तथा छत्तीसगढ़ का सिनेमा अपनी विशिष्ट पहचान बनाए, इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म नीति भी तैयार की है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ी सिनेमा तेजी से बड़ा स्वरूप लेगा और सिनेमा के माध्यम से कला को नई ऊंचाई मिलेगी। मुख्यमंत्री  बघेल ने यह भी कहा कि लिट्रेचर पर फिल्म बनाई गई है। यह भी काफी अच्छी बात है। छत्तीसगढ़ में सिनेमा को इससे नई ऊंचाई मिलेगी।

नशेड़ी बेटे ने फावड़ा से पिता के गर्दन पर वार कर की हत्या, आरोपी पुलिस हिरासत में
Posted Date : 02-Jun-2022 4:28:27 am

नशेड़ी बेटे ने फावड़ा से पिता के गर्दन पर वार कर की हत्या, आरोपी पुलिस हिरासत में

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सरिया व डॉयल 112,  सरिया के दादरपाली की घटना
रायगढ़। दिनांक 01.06.2022 के सुबह थाना प्रभारी सरिया को डॉयल 112 सरिया राइनो में कार्यरत आरक्षक ठंडाराम गुप्ता सूचना दिया कि ग्राम दादरपाली में एक वृद्ध व्यक्ति को उसके बेटे द्वारा फावड़ा से गर्दना पर मारकर हत्या कर देने का इंवेट मिला है। थाना प्रभारी सरिया कमल किशोर पटेल द्वारा डॉयल 112 स्टाफ को तत्काल मौके पर पहुंचने एवं सुरक्षा उपायों के संबंध में हिदायत देकर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख वृद्ध की हत्या कर फरार हो रहे आरोपी संतोष बरिहा को आरक्षकों द्वारा बड़ी मशक्त के बाद हिरासत में लेकर थाना लाया गया। सरिया पुलिस द्वारा मौके पर शव पंचनामा कार्यवाही बाद शव को पीएम के लिये भेजा गया है।
घटना के संबंध में मृतक तेजराम बरिहा पिता शुक्रु बरिहा उम्र 65 वर्ष निवासी दादरपाली का बड़ा बेटा पवन बरिहा (45 वर्ष)  रिपोर्ट दर्ज कराया कि छोटा भाई संतोष बरिहा (40 वर्ष) नशा का शादी हो गया है, संतोष नशा का आदी है, उसके शराब पीने को देखकर उसकी पत्नी अपने मायके चली गई वहीं रहती है। संतोष को माता-पिता शराब पीने से मना करते थे जिससे नाराज संतोष माता पिता को तुम लोग मेरी जिंदगी बर्बाद कर दिये कहकर हमेशा झगड़ा विवाद करता था। आज सुबह पिताजी घर के सामने मुंगफली खेत तरफ गये थे, उनके पीछे-पीछे संतोष गया और फावड़ा से गर्दन पर मारकर पिता की हत्या कर दिया। घटना के संबंध में थाना सरिया में आरोपी संतोष बरिहा पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल, सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल सिदार, प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे तथा मौके से भाग रहे आरोपी को हिरासत में लेने आरक्षक ठंडाराम गुप्ता (सरिया राइनो) की अहम भूमिका रही है।

डॉयल 112 वाहन में गर्भवती महिला ने दी स्वस्थ बच्ची को जन्म
Posted Date : 02-Jun-2022 4:28:07 am

डॉयल 112 वाहन में गर्भवती महिला ने दी स्वस्थ बच्ची को जन्म

रायगढ़। दिनांक 31-05-2022 को पुसौर राइनो को ग्राम तरडा में गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिलने पर पुसौर राइनो ERV वाहन पर आरक्षक आंनद कुजुर, चालक सुभाष कुमार खुंटे ग्राम तरडा पहुंचे। जहां से द्तिका गुप्ता पति रामेश्वर गुप्ता उम्र 30 वर्ष को ERV वाहन में बिठाकर रायगढ़ लाया जा रहा। रास्ते में ग्राम कोसमंदा धान मंडी के पास महिला का वाहन में ही प्रसव हो गया जिसमें चच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ है जिन्हें सीएचसी पुसौर लाकर भर्ती कराया गया है।

सारंगढ़ के गौठानों में मल्टी एक्टिविटी सेंटर्स के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर भीम सिंह
Posted Date : 02-Jun-2022 4:27:53 am

सारंगढ़ के गौठानों में मल्टी एक्टिविटी सेंटर्स के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर भीम सिंह

रायगढ़।   कलेक्टर भीम सिंह ने सारंगढ़ के  गौठानों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मल्टी एक्टिविटी सेंटर्स में महिला समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा विविध प्रकार के उत्पाद तैयार किए जा रहे है। जिसके विक्रय में वृद्धि के लिए मार्केट लिंकेज को बढ़ावा देना होगा। जिससे मांग व आपूर्ति का एक व्यवस्थित चक्र तैयार हो। उन्होंने स्थानीय स्तर पर इन उत्पादों के विक्रय के साथ ही ब्लाक में महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को भी सी-मार्ट में भी विक्रय के लिए रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह निरीक्षण में सबसे पहले सारंगढ़ विकासखण्ड के छिंद गोठान पहुंचे। यहां उन्होंने महिला समूहों द्वारा चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों को देखा तथा उनके इस संबंध में चर्चा की। इस गौठान में महिलाओं द्वारा वाशिंग पाउडर, दोना-पत्तल, मसाले तथा बड़ी तैयार करना, झाडू निर्माण, कपड़े के बैग तैयार करने का काम किया जा रहा है। कलेक्टर सिंह ने यहां इंस्टाल की गयी मशीनों के संचालन की अच्छे से टे्रनिंग देने तथा तैयार प्रोडक्ट की क्वालिटी बढिय़ा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां तैयार किए जा रहे बैग को सी-मार्ट में भी रखने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने गौठान में गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट की उत्पादन की मात्रा को नाकाफी बताते हुए उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही यहां आने वाले पशुओं की संख्या को भी बढ़ाने के लिए कहा। इसके लिए पशु शेड बनवाने के भी निर्देश दिए। गौठान में महिला समूहों द्वारा सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। उसकी आवश्यक सुरक्षा के लिए फेंसिंग का काम पूरा करवाने के निर्देश उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत को दिए।  कलेक्टर सिंह इसके पश्चात घटोरा गौठान के निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने यहां पर महिला समूह द्वारा तैयार किए जा रहे पेवर ब्लाक तथा अन्य उत्पादों को देखा। कलेक्टर सिंह ने महिला समूह की काम की तारीफ करते हुए यहां के उत्पादों का भी मार्केट लिंकेज करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सारंगढ़ जिले के ओएसडी डी.राहुल वेंकट, ओएसडी पुलिस राजेश कुकरेजा, एसडीएम नंदकुमार चौबे, एसडीओपी प्रभात पटेल, सहायक संचालक पंचायत महेश पटेल, सीईओ जनपद अभिषेक बनर्जी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
रेशमी ताने तैयार करने की मशीन का किया अवलोकन
कलेक्टर सिंह ने इस दौरान सारंगढ़ स्थित टसर सिल्क यॉर्न प्रोडक्शन सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां रेशम के ताने और बाने तैयार करने के लिए इंस्टॉल किए गए मशीनों का जायजा लिया। साथ ही प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं से भी चर्चा की। उन्होंने रेशम अधिकारी से कहा कि मॉस्टर टे्रनर द्वारा यॉर्न प्रोडक्शन की अच्छे से टे्रनिंग करवायी जाए तथा जल्द उत्पादन शुरू किया जाए। ज्ञात हो कि कलेक्टर सिंह की पहल पर इस केन्द्र में 16 लाख रुपये की लागत से रेशम के ताने और बाने तैयार करने की मशीनें लगायी गयी है। छत्तीसगढ़ में कोरबा के पश्चात रायगढ़ का सारंगढ़ केन्द्र दूसरा स्थान होगा जहां यह रेशमी ताने तैयार किए जायेंगे। इसके लिए दिल्ली से मंगायी गई तानों की 16 व बानों की 16 व धागों की रीलिंग करने की 4 मशीने सहित कुल 36 मशीनें लगायी गयी है। अभी तक यह ताने मुख्य रूप से बाहर से आयात किए जाते थे, जो कि अब यही तैयार किये जायेंगे।
औरा-जोरी नरवा संवर्धन कार्यों का भी लिया जायजा  
कलेक्टर सिंह ने सारंगढ़ विकासखण्ड के औरा-जोरी में किए गए नरवा संवर्धन के कार्य को भी देखा। यहां उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा कर नरवा से मिले लाभ के बारे में जानकारी ली। गांव वालों ने बताया कि आसपास पहले काफी गहरी खुदाई पर भी नहीं पानी की सही मात्रा नहीं मिल रही थी। किन्तु नरवा संवर्धन से भूजल में वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां नरवा के दोनों ओर लगभग 50-50 एकड़ खेतों में इससे सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है। कलेक्टर सिंह ने नरवा संवर्धन के किए गए कार्यों को और बेहतर करने तथा अधिक संरचनाओं के निर्माण के निर्देश दिए जिससे नाले का पानी अधिक मात्रा में रूके।

कमिश्नर डॉ. अलंग 2 जून को रायगढ़ दौरे पर
Posted Date : 02-Jun-2022 4:27:29 am

कमिश्नर डॉ. अलंग 2 जून को रायगढ़ दौरे पर

रायगढ़।  कमिश्नर डॉ.संजय अलंग 2 जून को संभाग के रायगढ़ जिले का दौरा करेंगे। डॉ. अलंग इस दौरान जिला स्तरीय विभिन्न शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली प्रमुख योजनाओं का मौके पर क्रियान्वयन भी देंखेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. अलंग सबेरे 7.30 बजे बिलासपुर से रवाना होकर 10 बजे रायगढ़ पहुंचेगे। वे जिला कार्यालय में आदिवासी विकास, शिक्षा, योजना एवं सांख्यिकी, श्रम, कोषालय, परिवहन एवं जिला पंजीयक कार्यालय के काम-काज का निरीक्षण करेंगे। डॉ. अलंग इस क्रम में भेलवाटिकरा गौठान, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सी-मार्ट, मितान योजना एवं सूपा गौठान का मौके पर पहुंचकर अवलोकन एवं हितग्राहियों से मुलाकात करेंगे। उपायुक्त डॉ.अर्चना मिश्रा भी दौरे में साथ रहेंगी।

पेंशन निवारण शिविर का आयोजन 6 एवं 7 जून को
Posted Date : 02-Jun-2022 4:27:17 am

पेंशन निवारण शिविर का आयोजन 6 एवं 7 जून को

रायगढ़।  जिला कोषालय अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि विभिन्न कार्यालय में लंबित आपत्तिशुदा पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु 6 एवं 7 जून 2022 को पेंशन निवारण शिविर का आयोजन जिला कोषालय कार्यालय, रायगढ़ में किया जायेगा। पेंशन शिविर हेतु अधिकृत अधिकारी/कर्मचारी जिनमें सहायक संचालक नरेन्द्र सिंह राठौर, सहा.आंत.ले.परी.अधिकारी अनमोल बाजपेयी एवं सहायक ग्रेड-3 मोहनीश कुमार पांडे उपस्थित रहेंगे।