छत्तीसगढ़

लायंस एवरेस्ट के शिव अध्यक्ष, डॉ. नागेंद्र सचिव मनोनीत
Posted Date : 03-Jun-2022 4:12:50 am

लायंस एवरेस्ट के शिव अध्यक्ष, डॉ. नागेंद्र सचिव मनोनीत

कोरबा । लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की नई कार्यकारिणी का गठन बैठक के साथ कर लिया गया। वर्ष 2022 -23 हेतु नई कार्यकारिणी मेंं सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु लायन शिव जायसवाल, सचिव पद हेतु लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु लायन सुश्री शांता मडावे को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के चार्टर सदस्य सुधीर सक्सेना, निवर्तमान अध्यक्ष गजेंद्र राठौड़, बीओडी मेंबर नुसरत खान, बृजेश अग्रवाल, हनी सक्सेना, अनुज जायसवाल, आदिल खान, संतु साहु, मनोज मिश्रा, डा. संजना सक्सेना, देवेश मिश्रा एवं एनसी जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक के समापन के पूर्व शिव जायसवाल ने अध्यक्ष पद का दायित्व देने पर सबका आभार व्यक्त करते हुए अपने पद का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए सभी के सहयोग से क्लब की सेवागतिविधियों को और अधिक बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर लायंस के पूरे डिस्ट्रिक्ट में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के नाम को और अधिक अच्छे मुकाम पर पहुंचाने की बात कही ।

प्राथमिकता से करे नागरिको के समस्याओं का निराकरण: कलेक्टर साहू
Posted Date : 03-Jun-2022 4:12:28 am

प्राथमिकता से करे नागरिको के समस्याओं का निराकरण: कलेक्टर साहू

कलेक्टर साहू ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
कोरबा । कलेक्टर रानू साहू ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में राशन कार्ड, निर्माण, हितग्राहियों के पेंशन भुगतान तथा सीमांकन, बॅंटवारा, नामान्तरण, खाता विभाजन आदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर साहू ने बैठक में पेंशन के स्वीकृत प्रकरण, पेंशन के लंबित भुगतान तथा राशन-पेंशन के लिए पात्र हितग्राहियों की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होने डोर-टू-डोर सर्वे करके ऐसे हितग्राहियों की गांववार सूची बनाकर नागरिकों को राशन, पेंशन आदि सुविधाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में दर्री बरॉज में बन रहे समानान्तर पुल के निर्माण कार्यो के प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होने समानान्तर पुल के निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने पुल के निर्माण कार्यो को अधिक संख्या में तकनीकी टीम और आवश्यक मशीन लगाकर तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर साहू ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को विकासखण्ड कार्यालयों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये। उन्होने विकासखण्ड स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्यालय संचालन, दस्तावेज संधारण एवं साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए कहा। साथ ही कार्यालय के सुचारू संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में ए.डी.एम. सुनील नायक, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. नूतन कंवर, डी.एफ.ओ. कोरबा प्रियंका पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
समय सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर साहू ने नगरीय क्षेत्रों मे कृष्ण कुंज विकसित करने की कार्य योजना की भी जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होने कृष्ण कुंज विकसित करने के लिए जमीन चिन्हांकन की प्रगति की जानकारी ली। कृष्ण कुंज में सांस्कृतिक-धार्मिक महत्व के पौधे जैसे पीपल, बरगद आदि लगाये जायेंगे। कलेक्टर साहू ने बैठक में समय सीमा के बाहर लंबित राजस्व प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होने नामान्तरण, सीमांकन, फौती, बटवारा आदि राजस्व प्रकरणों को तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व अभिलेखों का ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्तीकरण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणो के निराकरण और ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्तीकरण की नियमित समीक्षा करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने स्कूल भवनों में मरम्मत, रंग-रोगन, विद्युतीकरण, शौचालय निर्माण, पुस्तकालय, मैदान समतलीकरण आदि अधोसंरचना के कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। कलेक्टर साहू ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों के निर्माण कार्यो के निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

पीएटी-पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा पांच जून को
Posted Date : 03-Jun-2022 4:11:57 am

पीएटी-पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा पांच जून को

कोरबा शहर में चार परीक्षा केंद्रों में एक हजार 477 परीक्षार्थी होंगे शामिल
कोरबा । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पीएटी-पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन पांच जून 2022 को किया जाएगा। पीएटी-पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र व्यापमं के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए कोरबा शहर में कुल चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर एक हजार 477 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र के लिए दूरभाष नंबर 07759-221458 भी जारी किया गया है। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। उडऩदस्ता दल में तीन अधिकारी शामिल किए गए हैं। दल में अनुविभागीय अधिकारी कृषि सीमा गौतम, सांख्यिकी अधिकारी एम.आर. डहरिया एवं व्याख्याता ललिता पटेल शामिल किये गये हैं। उडऩदस्ता दल कोरबा शहर में बनाये गये चार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लेंगे।

ग्राम गेवरा बस्ती में चलित थाना आयोजित
Posted Date : 03-Jun-2022 4:11:36 am

ग्राम गेवरा बस्ती में चलित थाना आयोजित

कोरबा । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा गांव-गांव में जाकर लोगो वर्तमान में हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी देने व आमजनों के समस्याओं को जानने व त्वरित निराकरण के दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन थाना कुसमुण्डा पुलिस ने बुधवार को चलित थाना का आयोजन ग्राम गेवरा बस्ती में किया जहां गांव के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, ग्रामवासी एवं बच्चे उपस्थित रहे।
चलित थाना में उपस्थित नागरिको को आज कल के समय में होने वाले सायबर अपराध, मोबाईल से ठगी, एटीएम क्लोनिंग, बैकिंग फाड, चिटफंड कंपनियों के संबंध में सावधानियां व जागरूकता संबंधी जानकारी दिया गया तथा  इस तरह के फ्रॉड से बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूक किया गया। महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराध छोटे बालक-बालिकाओं के साथ घटित होने वाले पॉक्सो के अपराध, मानव तस्करी,महिलाओं को आत्म सुरक्षा, कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले अनैच्छिक बर्ताव आदि विषय पर विशेष आवश्यक जानकारी दी गयी। अपराधो के संबंध में रोकथाम करने व बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूक किया गया, साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात के नियमों का पालन करने, जेवरात चमकाने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह से सतर्क रहने की हिदायत दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में आमजन से अपील किया गया किसी प्रकार की आपराधिक घटनाओं की जानकारी होने पर तत्काल कुसमुण्डा पुलिस को सूचना दें।

पुलिस चौकी कोरबी अंतर्गत लगाया गया चलित थाना
Posted Date : 03-Jun-2022 4:11:15 am

पुलिस चौकी कोरबी अंतर्गत लगाया गया चलित थाना

कोरबा । 01 जून  2022 को पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में संगवारी पुलिस चलित थाना ग्राम पंचायत कुल्हारिया के आश्रित ग्राम बगबुड़ी के बीहड़ जंगल मे बसे 5 घर के आदिवासी समाज के बीच आम पेड़ के नीचे लगाया गया । जिसमें उपस्थित लोगों को किसी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराने कहने पर ग्रमीणों के द्वारा बताया गया कि मोहल्ले के हीरासिंह और अमरसिंह के मध्य भोजन खाने की बात को लेकर आपसी विवाद दो दिन पूर्व हुआ था जिसको लेकर दोनों में मन मुटाव है। बताये जाने पर दोनों व्यक्तियों को बुलाकर उनसे चर्चा कर आपस मे विवाद नही करने प्रेम एवम भाई चारा बनाकर रहने की समझाइश पुलिस एवम उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा दिये जाने पर दोनों पक्ष पूर्व में हुए विवाद को आपसी सहमति एवम राजीनामा खुशी खुशी से होकर मौके पर समाप्त किये जाने पर शिकायत का निराकरण मौके पर किया गया।  
उपस्थित ग्रामीणों को कानून के सम्बंध में जानकारी किसी प्रकार के ठगी के शिकार होने से बचने के उपाय, महिलाओ एवम बच्चो के ऊपर होने वाले अपराध एवम घटनाओ के सम्बंध में विस्तार से समझाइश एवम हिदायत दी गई तथा आने वाले समय मे वर्षा ऋतु प्रारंभ हो रही है जिसमे जहरीले जीव जंतु से बचाव के लिए जमीन में नही सोने  तथा खाट, बाजवट एवम मच्छरदानी लगाने सम्बन्धी हिदायत दिया गया, आकाशिय बिजली चमकने के दौरान पेड़ो के नीचे खड़े नही होने एवम सुरक्षित स्थानों में रहने के सम्बंध में हिदायत दी गई। चलित थाना में लगभग 20 महिला पुरुष उपस्थित थे।

5 हजार हेक्टेयर में पाम वृक्ष के प्लांटेशन एवं प्रसंस्करण के लिए किया एमओयू
Posted Date : 03-Jun-2022 4:10:57 am

5 हजार हेक्टेयर में पाम वृक्ष के प्लांटेशन एवं प्रसंस्करण के लिए किया एमओयू

0 3500 से अधिक किसानों को प्रतिवर्ष 03-04 लाख प्रति हेक्टेयर का होगा मुनाफा
0 पाम ऑइल प्लांट से 550 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

कोण्डागांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रवास के दौरान 28 मई को विश्राम गृह में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री के समक्ष जिला प्रशासन एवं अम्मा पाम प्लांटेशन्स प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस एमओयू के अनुसार अम्मा पाम प्लांटेशन्स के द्वारा जिले में किसानों को पाम वृक्षों के रोपण एवं इनके रक्षण एवं उत्पादन का प्रशिक्षण देकर पाम फलों का उत्पादन कराया जायेगा। इन उत्पादित फसलों का पूर्णत: अम्मा पाम द्वारा खरीदी कर इसका जिले में प्लांट लगाकर प्रसंस्करण किया जायेगा। जिससे किसानों को लाभ प्राप्त होगा। 
इसके संबंध में अम्मा पाम प्लांटेशन्स के संचालक हरीश ने बताया कि यूक्रेन-रूस युद्ध के साथ पूरे विश्व में सभी वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि की है। ऐसे में भारत में सर्वाधिक आयात एवं उपभोग किये जाने वाले पाम ऑइल की मांग बढऩे से मूल्यों में वृद्धि हुई है। ऐसे में मलेशिया से रिश्ते बिगडऩे एवं इंडोनेशिया के पाम ऑइल निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के साथ भारत शासन द्वारा पाम ऑइल के आयात पर इंडोनेशिया, मलेशिया जैसे देशों पर निर्भरता खत्म करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन प्रारंभ किया गया है। जिसमें पाम ऑइल के उत्पादन एवं वृक्षों के प्लांटेशन हेतु कार्ययोजना तैयार कर इसके लिए 11 हजार करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की गई है। 
उन्होने बताया कि इस मिशन के तहत कोण्डागांव जिले में पाम के वृक्षों की खेती हेतु आवश्यक जलवायु की उपलब्धता को देखते हुए जिला प्रशासन ने अम्मा पाम के साथ एमओयू कर जिले में 05 हजार हेक्टेयर में पाम के वृक्षों को लगाने पर सहमति व्यक्त की गई है। इसके लिए उद्यानिकी विभाग से चर्चा कर मार्च 2023 तक 600 हेक्टेयर में प्लांटेशन किया जायेगा एवं इसके पश्चात प्रतिवर्ष 02 हजार हेक्टेयर में पौधों का रोपण किया जायेगा। इस प्रकार 04 वर्ष में कुल 05 हजार हेक्टेयर में पाम वृक्षों को उगाया जायेगा। अभी तक 85 हेक्टेयर में पाम की खेती प्रारंभ कर दी गई है। 
इन वृक्षों से होने वाले फलों के लिए कम्पनी द्वारा बाय बैक गारंटी के तहत् उत्पादित प्रत्येक फसल को खरीद कर 15 दिनों में भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा। इन पाम वृक्षों के रोपण कर जिले में पाम ऑइल निकालने हेतु 20 करोड़ की लागत से ऑइल प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना जुलाई 2022 से प्रारंभ कर फरवरी 2023 तक स्थापित किया जायेगा। इस प्लांट से प्रति घण्टे 10 टन पाम फलों का प्रसंस्करण होगा एवं वर्ष में 60 हजार टन पाम फलों का प्रसंस्करण किया जायेगा। इस प्लांट का कुल वार्षिक टनओवर 150 करोड़ होगा। इसके माध्यम से 50 लोगों को प्रत्यक्ष एवं 500 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। जिससे 3500 से अधिक कृषकों को प्रतिवर्ष 100 करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त होगी, जिसमें प्रति किसान प्रति हेक्टेयर 3-4 लाख प्रति वर्ष किसानों को लाभ होगा। प्लांट के लिए वर्तमान में स्थल चयन की प्रक्रिया की जा रही है।