छत्तीसगढ़

सहारा की स्कीम पूर्णता के बाद भी राशि नहीं मिलने पर 20 जून तक कर सकते है आवेदन
Posted Date : 10-Jun-2022 3:34:11 am

सहारा की स्कीम पूर्णता के बाद भी राशि नहीं मिलने पर 20 जून तक कर सकते है आवेदन

नगरीय क्षेत्र के निवेशक कलेक्टोरेट के जिला कोषालय कार्यालय और ग्रामीण क्षेत्र के निवेशक संबंधित जनपद एवं तहसील कार्यालय में करें आवेदन
जिला कोषालय अधिकारी ने जारी की सूचना

रायगढ़। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, रायगढ़ ने सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड एवं सहारा ग्रुप में जमाकर्ताओं/निवेशकों को सूचित करते हुए कहा है कि उक्त सोसायटी/ग्रुप के किसी भी स्कीम में कोई राशि यदि जमा किये गये हो और स्कीम की परिपक्वता के पश्चात भी राशि वापस नहीं की जा रही है तो जमा करने के संबंध में कोई दस्तावेज हो तो संपूर्ण विवरण आवेदन पत्र में उल्लेख करते हुए नगर निगम रायगढ़ क्षेत्र के निवेशक जिला कोषालय के आवक शाखा एवं जिला कार्यालय रायगढ़ के कमरा नंगर 28 तथा ग्रामीण क्षेत्र के निवेशक अपने जनपद कार्यालय अथवा तहसील कार्यालय में अनिवार्य रूप से 20 जून 2022 तक आवेदन प्रस्तुत करें। निर्धारित अवधि के पश्चात आवेदन पत्र प्राप्त होने पर उस पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।  

नवोदय विद्यालय समानान्तर प्रवेश परीक्षा के परिणाम घेाषित
Posted Date : 10-Jun-2022 3:33:49 am

नवोदय विद्यालय समानान्तर प्रवेश परीक्षा के परिणाम घेाषित

रायगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय, भूपदेवपुर के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9 वीं की भर्ती हेतु नवोदय विद्यालय समानान्तर प्रवेश परीक्षा 2021-22 के परिणाम सीबीएसई नई दिल्ली के द्वारा 8 जून 2022 को घोषित किया गया है। जिसमें रायगढ़ जिले से कल्पना सिदार एवं दीक्षाश्री प्रधान का नाम शामिल है।

13 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
Posted Date : 10-Jun-2022 3:33:24 am

13 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

रायगढ़। निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट कैम्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में 13 जून 2022 को प्रात:10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में मे.एसबीआई लाईफ इंश्यारेंस कंपनी लिमिटेड रायगढ़ में मार्केटिंग एंड सेल्स के लिए 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह मे.फ्यूजन माइक्रोफाईनेंस लिमिटेड डागर हाऊस मारूति इनक्लेव एम्स हॉस्पिटल के पास टाटीबंध रायपुर में रिलेशनशिप ऑफिसर के 30 पद, मे.रिलायंस निपोन लाईफ इंश्योरेंस कंपनी में विभिन्न पदों पर कुल 7 पद, मे.बीएम एजेंसीज होण्डा शोरूम के पीछे ढिमरापुर रायगढ़ में विभिन्न पदों पर कुल 4 पद तथा मे.श्री बालाजी एजेंसी लक्ष्मी हाईट्स के पास छाबड़ा सेल्स के सामने ढिमरापुर रायगढ़ में ड्राईवर एवं हेल्फर पैकिंग स्टॉफ में कुल 5 पद रिक्त है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ से संपर्क कर सकते है।

इंडिया फस्र्ट टेक स्टार्टअप कॉनक्लेव में छत्तीसगढ़ के चार स्टार्टअप को मिला अवार्ड
Posted Date : 10-Jun-2022 3:32:54 am

इंडिया फस्र्ट टेक स्टार्टअप कॉनक्लेव में छत्तीसगढ़ के चार स्टार्टअप को मिला अवार्ड

0 मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री ने दी बधाई 
रायपुर। इंडिया फस्र्ट टेक स्टार्टअप कॉनक्लेव बेंगलुरू में छत्तीसगढ़ राज्य के स्टार्टअप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न 4 केटेगरी में बेस्ट स्टार्टअप का अवार्ड प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री  कवासी लखमा ने राज्य के अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी स्टार्टअप कम्पनियों और उद्योग विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि स्टार्टअप कम्पनियों को प्रोत्साहित करने के लिए विगत 8 और 9 जून को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन द्वारा बेंगलुरू में इस कॉनक्लेव का आयोजन किया गया था।
उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरू में आयोजित कॉनक्लेव में छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप को इमोबिलिटी वर्ग में स्मार्ट यात्री प्राइवेट लिमिटेड, महिला वर्ग में ग्रीनफील्ड इकोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एग्रीटेक वर्ग में सिद्धार्थ एग्रो मार्केटिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड तथा ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी वर्ग में प्रॉमिनेंट इनोवेशन लैब प्राइवेट लिमिटेड को बेस्ट स्टार्टअप का अवार्ड प्रदान किया गया। स्टार्टअप इनक्यूबेशन हेतु इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय - रबी को सर्वश्रेष्ठ इनक्यूबेशन सेंटर के रूप में सम्मानित किया गया।कॉनक्लेव में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से संयुक्त संचालक,  संजय गजघाटे ने छत्तीसगढ़ राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम व विभाग द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न अनुदानों के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा निवेशकों को राज्य में स्टार्टअप स्थापित करने व निवेश हेतु आमंत्रित किया। उल्लेखनीय है कि इस कॉनक्लेव में छत्तीसगढ़ से 12 स्टार्टअप कम्पनियों ने अपनी भागीदारी दी थी। कॉनक्लेव में सहायक संचालक श्रीमती सुमन देवांगन और प्रबंधक  हेमेश देवांगन ने भी विभाग का प्रतिनिधित्व किया।

मुख्यमंत्री 10 को अखिल भारतीय हस्तशिल्प एवं हाथकरघा वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ
Posted Date : 10-Jun-2022 3:32:27 am

मुख्यमंत्री 10 को अखिल भारतीय हस्तशिल्प एवं हाथकरघा वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जून को शाम साढ़े छह बजे छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा आयोजित अखिल भारतीय जगार-2022 हस्तशिल्प एवं हाथकरघा वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामोद्योग एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री गुरू रूद्रकुमार करेंगे। गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री  रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं  बालविकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा, खाद्य मंत्री  अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, रायपुर लोकसभा सांसद  सुनील कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल  के अध्यक्ष  कुलदीप जूनेजा और नगर निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर कार्यक्रम के विशिश्ट अतिथि होंगे। छत्तीसगढ़ विकास बोर्ड के अध्यक्ष  चंदन कश्यप विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।   
प्रदर्शनी रायपुर के पण्डरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में आयोजित की गई है। प्रदर्शनी सह विक्रय का यह आयोजन 19 जून तक चलेगा। प्रदर्शनी सवेरे 11 बजे से शुरू होगी और रात्रि 9 बजे तक चलेगी। 
अखिल भारतीय हस्तशिल्प एवं हाथकरघा वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी में 11 राज्यों के शिल्पकार करेंगे उन्नत शिल्प कला का प्रदर्शन 
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा आयोजित अखिल भारतीय जगार-2022 हस्तशिल्प एवं हाथकरघा वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी में देश के 11 राज्यों के शिल्पकार अपने उन्नत शिल्प कला (हुनर) का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध हस्तशिल्प बेल मेटल, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, कालीन शिल्प, शिसल शिल्प, गोदना शिल्प, तुमा शिल्प, टेराकोटा शिल्प, छिंद कांसा, हाथकरघा वस्त्रों में कोसे की साडिय़ा, दुपट्टा, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल, बेडशीट, चादरे एवं विभिन्न प्रकार की रेडी वस्त्र के साथ-साथ अन्य राज्यों-उत्तर प्रदेश के लखनऊ की चिकनकारी, बनारस की बनारसी साड़ी, मध्यप्रदेश की चंदेरी, महेश्वरी एवं टीकमगढ़ का ब्रास, पश्चिम बंगाल का जूटवर्क, कांथावर्क एवं बंगाली साडिय़ों सहित पंजाब की फूलकारी, राजस्थान की मोजरी व गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार और जम्मू कश्मीर के विभिन्न शिल्प कलाओं का विशाल संग्रहण उपलब्ध रहेगा।

प्रदेश में 21 से 5 जुलाई तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा
Posted Date : 10-Jun-2022 3:31:13 am

प्रदेश में 21 से 5 जुलाई तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा

0 सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बनाए जाएंगे ओआरएस-जिंक कॉर्नर, डायरिया पर नियंत्रण व रोकथाम के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक
0 स्वास्थ्य विभाग ने गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के लिए सभी सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश

रायपुर। बच्चों में डायरिया को रोकने और इसकी रोकथाम के लिए प्रदेश में 21 जून से 5 जुलाई तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कॉर्नर की स्थापना के साथ ही लोगों को डायरिया के बारे में जागरूक करने कई गतिविधियां संचालित की जाएंगी। राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों तथा सिविल सर्जन्स को परिपत्र जारी कर इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डायरिया शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु के मुख्य कारणों में से एक है। इसके शीघ्र उपचार से बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।
स्वास्थ्य विभाग में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के उप संचालक डॉ. वी.आर. भगत ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों तथा सिविल सर्जन्स को सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों और विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधकों को गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों व गतिविधियों की जानकारी देने तथा आवश्यक समन्वय के लिए निर्देश पत्र जारी करने कहा गया है। उन्होंने बताया कि सभी ए.एन.एम. और मितानिनों को डायरिया केस प्रबंधन, उपचार, काउंसलिंग पर प्रशिक्षण तथा अभियान के दौरान उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के लिए निर्देशित करने और आईडीसीएफ टूलकिट प्रदान करने कहा गया है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के टंकियों की सफाई के भी निर्देश दिए गए हैं। अपने-अपने जिलों के लिए ओ.आर.एस. और जिंक टेबलेट का उठाव करते हुए इनका वितरण सुनिश्चित करने भी कहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी परिपत्र में सीएमएचओ और सिविल सर्जन्स को कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्कता बरतते हुए दीवार लेखन, सोशल मीडिया एवं प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों के जरिए डायरिया के रोकथाम एवं नियंत्रण की जानकारी लोगों तक पहुंचाने कहा है। विभाग ने गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, स्थानीय प्रशासन, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा विभिन्न विभागों के साथ काम कर रहे डेवलपमेन्ट पार्टनर्स का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निजी अस्पतालों व आई.ए.पी., आई.एम.ए. जैसी निजी एजेंसियों को भी इसमें शामिल करने कहा है।
डॉ. भगत ने बताया कि गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान घर, कुएं व जल-स्रोतों की साफ-सफाई तथा पानी को स्वच्छ रखने के लिए क्लोरीन टेबलेट्स का वितरण किया जाएगा। उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे ईंट-भट्टा, खानाबदोश स्थल, बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रों, ऐसे उप स्वास्थ्य केंद्र जहां एएनएम उपलब्ध नहीं हैं, प्रवासी मजदूर, सडक़ पर रहने वाले बच्चों, मलिन बस्तियों जैसी जगहों पर अधिक ध्यान देने एवं ओ.आर.एस. की पूर्व उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
आईडीसीएफ के दौरान मितानिनों द्वारा छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों वाले घरों में ओ.आर.एस. पैकेट का वितरण तथा इसके उपयोग के संबंध में सलाह प्रदान कर ओ.आर.एस. घोल बनाने की विधि का प्रदर्शन किया जाएगा। मितानिनें लोगों को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित भी करेंगी। वे लोगों को डायरिया प्रकरणों की पहचान, ए.एन.एम. या स्वास्थ्य केन्द्रों पर संदर्भन, डायरिया के लक्षण व खतरों के बारे में भी बताएंगी।
गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के ओ.पी.डी. तथा आई.पी.डी. वार्ड में ओ.आर.एस.-जिंक कार्नर की स्थापना की जाएगी। साथ ही वहां निर्जलीकृत (ष्ठद्गद्ध4स्रह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठ) डायरिया प्रबंधन का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। जिले के आईएपी व आईएमए से समन्वय कर सभी निजी चिकित्सालयों में भी ओ.आर.एस.-जिंक कार्नर स्थापित कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने सीएमएचओ व सिविल सर्जन्स को सभी संस्थाओं में ओ.आर.एस. और जिंक टैबलेट की पर्याप्त उपलब्धता तथा पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती डायरिया से पीडि़त अति गंभीर कुपोषित बच्चों का प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।