छत्तीसगढ़

हिमाद्री केमिकल पर चार लाख रुपए का जुर्माना
Posted Date : 11-Jun-2022 2:51:57 am

हिमाद्री केमिकल पर चार लाख रुपए का जुर्माना

कोरबा। झगरहा रिंग रोड स्थित हिमाद्री कैमिकल्स को पर्यावरण संरक्षण मंडल की ओर से 4 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। पहले विभाग ने कैमिकल प्लांट में निरीक्षण किया था। इस दौरान यहां प्लांट से उत्सर्जित हानिकारण वेस्ट के भंडारण और निष्पादन में खामियां पाई गई थी।
क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण बोर्ड ने इसकी रिपोर्ट सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सीपीसीबी को भेजी थी, जिसकी अनुशंसा मिलने के बाद पर्यावरण विभाग ने हिमाद्री कैमिकल पर 4 लाख का जुर्माना लगाया है। इस संयंत्र के आसपास ग्रामीण भी पहले कैमिकल प्लांट की वजह से प्रदूषण की शिकायत पहले कर चुके हैं। इसके बाद भी उस समय ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया था कि प्रदूषण की वजह से रोजाना कई प्रकार की दिक्कतें हो रही हैं। 

प्रीबीएड और प्रीडीएलएड प्रवेश परीक्षा 12 जून को
Posted Date : 11-Jun-2022 2:51:31 am

प्रीबीएड और प्रीडीएलएड प्रवेश परीक्षा 12 जून को

कोरबा शहर में कुल 20 परीक्षा केंद्रों में 10 हजार 511 परीक्षार्थी होंगे शामिल
कोरबा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रीबीएड और प्रीडीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन  12 जून 2022 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियो में आयोजित होगी। प्रथम पाली में प्रीबीएड परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक तथा दूसरी पाली में प्रीडीएलएड दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र व्यापमं के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए कोरबा शहर में प्रीबीएड और प्रीडीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 20 केन्द्र बनाए गये है।  जिसमें प्रीबीएड के लिए 20 केन्द्र और प्रीडीएलएड के लिए 12 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में कुल 10 हजार 511 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र के लिए दूरभाष नंबर 07759-221458 भी जारी किया गया है। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उक्त परीक्षा के लिए जिला कार्यालय कोरबा में भी अधीक्षक कक्ष क्रमांक 06 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में परीक्षा के दिन सुबह नौ बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए दो कर्मचारियों पियुष यादव मो.नं. 7415993696 एवं सत्यनारायण कुर्रे मो.नं. 7697643516 की ड्युटी भी लगा दी गई है। 
 परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए दो उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। दल क्र. एक में सहा. कृषि विस्तार अधिकारी पी.एल. मिरेन्द्र, सांख्यिकी अधिकारी एम.आर. डहरिया, व्याख्याता ललिता पटेल शामिल है। इसी प्रकार दल क्र. दो में उप. अभि. क्रेडा सुनीता श्रीवास, व्याख्याता अरूण चौधरी, व्याख्याता एम. धनलक्ष्मी शामिल किये गये हैं। उडऩदस्ता दल कोरबा शहर में बनाये गये कुल 20 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लेंगे।

पुलिस थाना परिसर में आगंतुक व संवेदना कक्ष का लोकार्पण
Posted Date : 11-Jun-2022 2:51:12 am

पुलिस थाना परिसर में आगंतुक व संवेदना कक्ष का लोकार्पण

कोरबा। पुलिस थाना परिसर में आगंतुक व संवेदना कक्ष का लोकार्पण छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग सदस्य व सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा के मुख्य आतिथ्य और छग श्रम कल्याण मंडल के सदस्य नवीन सिंह ठाकुर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने की। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक पटेल ने पाली थाने के स्थापना के 115 वर्ष होने को गौरवशाली क्षण बताया। उन्होंने कहा कि पहली पदस्थापना के दौरान महसूस किया कि थानों में महिलाओं के बैठने व रूकने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वे असहज महसूस करती हैं। इस प्रेरणा को साकार करने जिले के अपने सभी थाना चौकियों में महिलाओं के मान .सम्मान के लिए आगंतुक कक्ष एवं संवेदना कक्ष निर्मित करने का लक्ष्य है। इसी तारतम्य में पाली में यघ्ह मूर्त रूप लिया है। उन्होंने कहा कि बदलते वक्त के साथ पुलिस के कार्यों की परिभाषा बदली है, कानून का पालन करने के साथ सामाजिक सरोकारता के कार्य किए जा रहे हैं। गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर पटेल की पदस्थापना के बाद जिला पुलिस में एक नया आयाम देखने को मिला है। बेहतर पुलिसिंग के लिए एक से बढक़र एक कार्य हो रहे हैं, जैसे कि खाकी के रंग स्कूल के संग, पुलिस तुहर द्वार, चलित थाना, संगवारी पुलिस, ने जनता के मन में विश्वास उत्पन्न किया है। श्रम कल्याण आयोग के सदस्य नवीन सिंह ठाकुर ने भी अपने उद्बोधन में जिला पुलिस के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए आगंतुक और संवेदना कक्ष की थीम पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गोंडवाना गोंड़ महासभा रतनपुर पालीगढ़ अध्यक्ष कौशल सिंह राज, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा,अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर द्विवेदी, पाली थाना प्रभारी अनिल पटेल,अनिल गुप्ता,सुरेश गुप्ता, अंजू पांडेय, सीईओ वीके राठौर, डा यूके तंवर, डा भुनेश्वर कंवर, पिंटू अग्रवाल, सोना ताम्रकार, बबलू पटेल, शंकर दीवान,संतराम पटेल,सुरेंद्र ठाकुर,कमल वैष्णव व सरपंच समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

एंबुलेंस का इंतजार में प्रसूता और नवजात की मौत
Posted Date : 11-Jun-2022 2:50:54 am

एंबुलेंस का इंतजार में प्रसूता और नवजात की मौत

कोरबा। समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने की वजह से महिला ने घर पर ही एक बच्चे को जन्म दिया और सुरक्षित प्रसव के अभाव में बच्चे व प्रसूता दोनों की मौत हो गई। इस घटना ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की सरकारी दावा की पोल खोल दी है।
करतला विकास खंड के ग्राम नोनदरहा में यह घटना हुई। यहां निवासरत चंपा बाई राठिया को प्रसव पीड़ा हुई, तब पति रत्थू सिंह ने एंबुलेंस सेवा को काल कियाए पर कोई काल रिसीव नहीं किया गया। इसके अलावा भी एबुलेंस बुलाने कई निजी स्तर पर प्रयास किए गए, पर उसका को फायदा नहीं हुआ। अंतत: एंबुलेंस सुविधा नहीं मिलने पर मितानिन को बुलाया गया। असुरक्षित स्थिति में प्रसव घर में ही कराया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि चंपा बाई ने शिशु को जन्म दिया, पर उसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई। तब तक एंबुलेंस बुलाने का प्रयास किया जा रहा था और इस बीच चंपा बाई की हालत बिगडऩे लगी। एंबुलेंस पहुंची, तब तक उसकी स्थिति बेहद नाजूक हो चुकी थी। आनन फानन में एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया, पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना पाली पुलिस को दी गई। मितानिन का कहना है कि सरकारी गाड़ी कहीं और गांव में मरीज लेने गई थी, इसलिए वाहन उपलब्ध नहीं हो सका। बेहद गंभीर बात यह है कि एंबुलेंस सेवा सही समय पर नहीं मिलने के इस मामले में चिकित्सकों ने चुप्पी साध ली है। बहरहाल पाली पुलिस मर्ग कायम कर कार्रवाई कर रही है। 

शराबी पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद जहर पीकर दी जान
Posted Date : 11-Jun-2022 2:50:30 am

शराबी पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद जहर पीकर दी जान

कोरबा। आदतन शराबी पति ने पत्नी के साथ विवाद करते हुए डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद जहर पी लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पाली अस्पताल पहुंचाया, पर अत्यधिक मात्रा में जहर सेवन करने की वजह से उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार पाली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बगदरहा की बताई जा रही। चैतुरगढ़ के सघन जंगल से लगे इसे गांव में गुरूवार की सुबह इस वारदात की वजह से सनसनी फैल गई। यहां रहने वाला पंचराम 50 साल आदतन शराबी है, अक्सर वह नशे की अवस्था में अपनी पत्नी महेत्तरीन बाई 43 वर्ष के साथ विवाद करते हुए मारपीट किया करता था। दंपति के तीन बच्चों में सबसे बडा बेटा आए दिन होने वाले इस विवाद की वजह से परेशान होकर घर से थोडी दूर मकान लेकर रहने लगा। घर में उससे छोटे बेटा व बेटी साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि अन्य दिनों की तरह ही पंचराम व महेत्तरीन के बीच विवाद शुरू हुआ और आवेश में आकर पंचराम ने घर में रखे डंडे से पिटाई शुरू कर दी। सिर समेत शरीर के कई हिस्से में डंडे की पिटाई की वजह से गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद घबराया पंचराम घर में रखा कीटनाशक गटक गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पाली पुलिस को दी और मौके पर पुलिस कर्मी पहुंची, तब पंचराम तड़प रहा था। आनन फानन में उसे उपचार के लिए पुलिस कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली भेजा। जहां दोपहर करीब तीन बजे उसने अंतिम सांसे ली। पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर कार्रवाई की है। चूंकि हत्या करने वाले पति ने आत्महत्या कर ली, इसलिए 302 हत्या का मामला दर्ज कर खात्मा खारिज में डाल दिया जाएगा। 

बोरवेल के गड्ढे में गिरा 12 साल का मासूम,रेस्क्यू जारी
Posted Date : 11-Jun-2022 2:50:02 am

बोरवेल के गड्ढे में गिरा 12 साल का मासूम,रेस्क्यू जारी

जांजगीर-चांपा। जिले के माल खरौदा क्षेत्र के ग्राम पिहरीद में एक 12 वर्ष का बच्चे के बोरेवेल के गड्ढे में गिर जाने की खबर है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल, एसडीएम रेना जमील सहित मौके पर सभी अधिकारी उपस्थित है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिहरीद  में रहने वाला 12 वर्षीय राहुल खेलते खेलते बोरवेल के लिए किये गए गड्ढे में गिर गया है। बताया जा रहा है कि बोरवेल का गड्ढा 80 फ ीट गहरा है। हालांकि बच्चा लगभग 50 फ ीट की गहराई में फं सा हुआ है। बोरवेल में फं से बच्चे तक खाना एवं ऑक्सीजन पहुँचाया जा रहा है तथा रेस्क्यू जारी है। जानकारी के अनुसार मौके पर बचाव दल मौजूद है जो लगातार बच्चे की आवाज सुन रहा है। वहीं  कटक और बिलासपुर से एनडीआरएफ  की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव कोशिश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश जारी है।