छत्तीसगढ़

11-Jun-2022 2:50:02 am
Posted Date

बोरवेल के गड्ढे में गिरा 12 साल का मासूम,रेस्क्यू जारी

जांजगीर-चांपा। जिले के माल खरौदा क्षेत्र के ग्राम पिहरीद में एक 12 वर्ष का बच्चे के बोरेवेल के गड्ढे में गिर जाने की खबर है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल, एसडीएम रेना जमील सहित मौके पर सभी अधिकारी उपस्थित है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिहरीद  में रहने वाला 12 वर्षीय राहुल खेलते खेलते बोरवेल के लिए किये गए गड्ढे में गिर गया है। बताया जा रहा है कि बोरवेल का गड्ढा 80 फ ीट गहरा है। हालांकि बच्चा लगभग 50 फ ीट की गहराई में फं सा हुआ है। बोरवेल में फं से बच्चे तक खाना एवं ऑक्सीजन पहुँचाया जा रहा है तथा रेस्क्यू जारी है। जानकारी के अनुसार मौके पर बचाव दल मौजूद है जो लगातार बच्चे की आवाज सुन रहा है। वहीं  कटक और बिलासपुर से एनडीआरएफ  की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव कोशिश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश जारी है।

Share On WhatsApp