छत्तीसगढ़

पौधा तुंहर द्वार : नगर निगम क्षेत्र में 31 जुलाई तक होगा नि:शुल्क पौधा वितरण
Posted Date : 01-Jul-2022 4:25:37 am

पौधा तुंहर द्वार : नगर निगम क्षेत्र में 31 जुलाई तक होगा नि:शुल्क पौधा वितरण

रायगढ़। वन हित, जनहित एवं पर्यावरण हित में पौधा तुंहर द्वार योजनान्तर्गत 1 से 31 जुलाई 2022 तक रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नि:शुल्क पौधा पहुंचाकर प्रदाय किया जाएगा। जनसामान्य पौधों की प्रजाति एवं संख्या की मांग करते हुए पौधा प्रदाय किए जाने वाले स्थल की स्पष्ट जानकारी संदीप नामदेव मोबा.नं. 9926321401, सोमेश टोप्पो वनरक्षक मोबा.नं.8889754890, टोल फ्री नंबर-हाथी सहायता केन्द्र 18002332631 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। पौधा संबंधित के निवास स्थान पर 48 घंटे के अंदर प्राप्त हो जाएगा।

पंचम विधानसभा का चौदहवां सत्र- अधिकारी-कर्मचारी बिना सक्षम प्राधिकारी के पूर्वानुमति के बिना अवकाश पर नहीं जायेंगे
Posted Date : 01-Jul-2022 4:25:23 am

पंचम विधानसभा का चौदहवां सत्र- अधिकारी-कर्मचारी बिना सक्षम प्राधिकारी के पूर्वानुमति के बिना अवकाश पर नहीं जायेंगे


अपर कलेक्टर कुरूवंशी नोडल अधिकारी नियुक्त
रायगढ़।  छत्तीसगढ़ विधानसभा के पंचम विधानसभा का चौदहवां सत्र 20 से 27 जुलाई 2022 तक आहूत की जाएगी। कलेक्टर भीम सिंह द्वारा रायगढ़ में उक्त सत्र में प्राप्त होने वाले स्थगन, शून्यकाल, आश्वासनों, तारांकित/अतारांकित, ध्यानाकर्षण, अशासकीय संकल्प, याचिका आदि तथा लोक लेखा समिति से संबंधित पत्राचार व जानकारी निर्धारित समयावधि में तैयार कराकर शासन को उपलब्ध कराने हेत अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर रायगढ़ द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान जिले में पदस्थ/कार्यरत समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव आदेशित किया है कि वे सक्षम प्राधिकारी के पूर्वानुमति के बिना न ही अवकाश पर रहेंगे और न ही मुख्यालय त्यागेंगे।

सीईओ मिश्रा ने ली समीक्षा बैठक, शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रगति लाने के दिए निर्देश
Posted Date : 01-Jul-2022 4:24:59 am

सीईओ मिश्रा ने ली समीक्षा बैठक, शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रगति लाने के दिए निर्देश

रायगढ़।  सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा ने केन्द्र व राज्य शासन द्वारा संचालित सांसद एवं विधायक आदर्श ग्राम में किए जा रहे कार्यो के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक लिए। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित सांसद एवं विधायक आदर्श ग्राम में चल रहे कार्यो की प्रगति पर चर्चा की एवं ग्राम विकास हेतु नवीन कार्यो के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायतों में शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं पर भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख रूप से नरवा, गरवा, घुरवा एवं बारी योजना के तहत गांव के बाड़ी विकास कार्य एवं सुखे पड़े नरवा हेतु उपचार के कार्य योजना बनाने के संबंध में चर्चा की।
सीईओ जिला पंचायत मिश्रा ने बैठक के दौरान बरसात के समय गांव के नहर/नाला किनारे वृक्षारोपण कार्य मनरेगा के तहत मजदूरी संबंधित कार्य एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम में तालाब की साफ -सफाई, नवीन पारिवारिक शौचालय का चिन्हांकन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य ओडीपी प्लस से संबंधित कार्यो, स्कूल आंगनबाड़ी एवं अन्य शासकीय भवनों में शौचालय की व्यवस्था, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध जैसे विषयों पर गहन समीक्षा की एवं कार्यो पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यावरण स्वच्छता के साथ-साथ आजीविका सृजन पर भी जोर दिया। बैठक दौरान सहायक परियोजना अधिकारी विरेन्द्र राय, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक निमिष साव, जिला सलाहकार अर्जुन मेहर एवं हीरा सिंह गोड़ एवं संबंधित पंचायत के सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे।

नई व्यवस्था से स्कूलों के संचालन में आएगी एकरूपता और कसावट, मिलेगा बच्चों को लाभ
Posted Date : 01-Jul-2022 4:24:43 am

नई व्यवस्था से स्कूलों के संचालन में आएगी एकरूपता और कसावट, मिलेगा बच्चों को लाभ

विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 के सुचारू संचालन हेतु दिशा निर्देश में जारी
रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नए शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार से 16 जून 2022 से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो चुकी है। वहीं अप्रैल 2023 में वार्षिक परीक्षा का समापन एवं परीक्षा परिणाम जारी होंगे। राज्य शासन के निर्देशानुसार शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए जारी किए गए शैक्षणिक कैलेंडर का परिपालन पूरे प्रदेश में सुनिश्चित किया जाना है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं ताकि प्रदेश के सभी जिलों में एकरूपता रहे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य ने कहा कि राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश का परिपालन सुनिश्चित करना है। जिले में एक जुलाई से इसका क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया जाएगा। नई व्यवस्था के अनुरूप स्कूलों के संचालन में कसावट व गुणवत्ता आएगी तथा शिक्षा के संचालन व व्यवस्था में एकरूपता आएगी। इससे बच्चों को इसका अधिकाधिक लाभ प्राप्त होगा एवं वर्तमान शिक्षा सत्र में भी शिक्षा के उद्देश्य की प्राप्ति संभव हो सकेगा। इस हेतु जिले के प्रत्येक विद्यालयों, शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस दिशा में अनुशासित होकर सकारात्मक प्रयास करना होगा जिसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। विद्यालयों के सुचारू संचालन संबंधी दिशा निर्देश में विभिन्न बिंदु समाहित किए गए हैं। प्रत्येक दिवस सुबह 9.45 बजे विद्यालय में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत राज्य गीत से की जाएगी। जिसकी अवधि 1 मिनट 15 सेकंड होगी। अन्य गतिविधियों में विद्यार्थियों को शपथ, विद्यार्थियों द्वारा प्रेरणा गीत, समाचार पत्र का वाचन, नैतिक या प्रेरक कहानी तथा राष्ट्रगान की गतिविधियां सम्मिलित हैं।
विद्यार्थियों का होगा आकलन
पूरे सत्र में 6 मासिक आकलन के अतिरिक्त त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक आकलन किए जाएंगे। मासिक आकलन जून से सितंबर माह तक अर्धवार्षिक आकलन जून से दिसंबर माह तक विषयांतर्गत निर्धारित पाठ्यक्रम तथा वार्षिक आकलन संपूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। मासिक अर्धवार्षिक तथा वार्षिक आकलन हेतु ब्लूप्रिंट तैयार किए गए हैं।
बहुआयामी प्रगति पत्रक किए जाएंगे तैयार
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक उच्च प्राथमिक तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर तक बहुआयामी प्रगति पत्रक प्रारूप बनाए गए हैं। जिससे मासिक त्रैमासिक अर्धवार्षिक प्री-बोर्ड तथा वार्षिक परीक्षा के द्वारा विद्यार्थियों के बहुआयामी प्रगति का आकलन किया जाएगा।
विद्यालय समय-सारणी अनुसार होगा अध्ययन अध्यापन
विभाग द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर में विद्यालय समय सारणी घोषित की गई है। जिसमें एक पाली में तथा दो पाली में संचालित होने वाले विद्यालय हेतु सोमवार से शुक्रवार तक की समय-सारणी दी गई है। जिसके अनुसार ही विद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन सह अन्य गतिविधियां कराई जाएगी।

इलाज कराने आए युवक पर अस्पताल में तीन लोगों ने किया प्राणघातक हमला
Posted Date : 01-Jul-2022 4:22:01 am

इलाज कराने आए युवक पर अस्पताल में तीन लोगों ने किया प्राणघातक हमला

कोरबा। शहर में संचालित रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्म अस्पताल में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यहां इलाज कराने आए एक युवक पर खून के प्यासे तीन लोगों ने प्राणघातक हमला कर दिया। अस्पताल परिसर में उसे बेरहमी से पीटा गया। बीएमओ व अस्पताल स्टाफ  ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें भी मारने के लिए दौड़ाया गया जिससे दहशत में रहे। बीएमओ ने छिपकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती निवासी मुन्ना यादव और शफीक खान पुराना बस स्टैंड में एजेंट का काम करते हैं। इनके मध्य किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो दोनों पुरानी बस्ती में एक-दूसरे से भिड़ते रहे। वहां से पुराना बस स्टैंड आकर मारपीट किये। मारपीट में घायल सफीक खान पीएचसी पहुंचा। उसका इलाज शुरू ही हुआ था कि मुन्ना यादव अपने दो साथियों के साथ अस्पताल में घुसा और घायल को मारना शुरू कर दिया। अस्पताल की नर्सों और स्टाफ  ने हस्तक्षेप किया तो उन्हें भी मारने के लिए दौड़ाया गया। सभी घबराकर एक कमरे में बंद हो गए। बीएमओ डॉ.दीपक राज को स्टाफ  ने जानकारी दी तो वे दौड़ते भागते अस्पताल पहुंचे जहां अस्पताल परिसर में सफीक खान को बुरी तरह पीटा जा रहा था और वह लहूलुहान हालत में था। दीपक राज ने ऐसा करने से मना किया तो उन्हें भी मारने के लिए दौड़ाया गया। डॉक्टर राज ने अस्पताल का एक चक्कर काटते हुए अपनी जान बचाई और बाहर निकलकर चौहान फोटो स्टूडियो की गली में छिपकर अपनी जान बचाई।
घटनास्थल पीएचसी से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर और पुराना बस स्टैंड से करीब 50 मीटर की दूरी पर सिटी कोतवाली स्थित है। अस्पताल से एक स्टाफ को थाना से पुलिस बुलाने के लिए भेजा गया था जो लगभग पौन घंटे तक थाना में मौजूद रहा। थाना में मात्र 1 स्टाफ उपस्थित था। पुलिस जब काफी देर तक नहीं पहुंची तो डायल 112 से संपर्क किया गया। रायपुर के जरिए संपर्क होने पर डायल 112 की टीम को भी आने में वक्त लग गया और जब तक पुलिस व 112 की टीम पहुंची तब तक यहां दहशतगर्दी का नंगा नाच होता रहा। डायल 112 की टीम के पहुंचते ही आरोपी फरार हो गए। अस्पताल में नशे में धुत लोगों के द्वारा मचाई गई दहशत गर्दी से पूरा स्टाफ दहशत में है। जान माल की सुरक्षा को लेकर इनमें भय व्याप्त है। आक्रोशित समस्त स्टाफ ने ओपीडी बंद कर अस्पताल परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम को नोंचा
Posted Date : 01-Jul-2022 4:21:36 am

आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम को नोंचा

कोरबा। कोयलांचल के बांकीमोंगरा में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। ये आवारा कुत्ते कभी भी किसी भी घर में घुस जा रहे हैं और लोगों को नोंच.खसोट दे रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में दो आवारा कुत्ते एसईसीएल कर्मी के घर घुस गए और वहां आंगन में खेल रहे दो साल के मासूम को अपना शिकार बनाया। आवारा कुत्ते उसे बुरी तरह नोंच डाले। बच्चे की रोना सुनकर मां मौके पर पहुंची और कुत्तों के मुंह से मासूम को छुड़ाकर उसकी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल कर्मी अखलेश साहू की एक ही बच्ची है जिसका नाम वंशिका है और वो दो साल की है। उसकी पत्नी सीमा घर पर रोटी बना रही थी और वंशिका घर के बाहर रोज की तरह  खेल रही थी। कुछ देर बाद वंशिका की चीखपुकार सुनाई पड़ी तब सीमा किचन से भागते हुए बाहर निकली और देखा तो दो आवारा कुत्ते मासूम वंशिका को नोंचते हुए उठा कर ले जा रहे हैं। सीमा पत्थर और डंडे से मार कर दोनों कुत्ते को भगाने की कोशिश करती रही फिर भी दरिंदे कुत्ते मासूम को नोचते रहे। माँ ने जैसे तैसे अपनी मासूम बच्ची वंशिका को कुत्तों के मुह से छीनकर उसके प्राण बचाए। इस घटना के बाद वंशिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका उपचार शुरू हुआ। वंशिका के शरीर को कुत्तों ने पूरी तरह काट डाला है उसके सिर हाथ पैर और पेट मे लगभग 150 से भी अधिक जगह कुत्तों ने काट लिया है जिससे उसकी हालत गभीर बनी हुई है।