छत्तीसगढ़

2.70 लाख रुपए लेकर नहीं करा रहा जमीन की रजिस्ट्री, धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज
Posted Date : 09-Jun-2022 4:43:38 am

2.70 लाख रुपए लेकर नहीं करा रहा जमीन की रजिस्ट्री, धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज

रायगढ़।दिनांक 08.06.2022 को थाना बरमकेला में  मुरलीधर अग्रवाल निवासी ग्राम लेन्ध्रा, बरमकेला द्वारा खीरसागर प्रधान पिता दधी प्रधान निवासी बैगीनडीह (दर्राभांठा) थाना सरिया के द्वारा छल कर रूपये 2,70,000/- की राशि प्राप्त कर तय जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने के नाम पर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। 
रिपोर्टकर्ता मुरलीधर अग्रवाल के अनुसार दिनांक 10/05/2020 को खीरसागर प्रधान उसके घर आकर उसकी ग्राम बैगीनडीह दर्राभाठा की करीब एक एकड जमीन को रकम की जरूरत बताकर 520000/-  में बिक्रय करने का प्रस्ताव रखा जिस पर विचार कर सौदे के एवज में खीरसागर को 2 लाख रूपये नकद दे दिया। करीब एक सप्ताह बाद खीरसागर  70000/- की आवश्यकता बताकर 70 हजार रूपये ले लिया, जिसे जमीन की रजिस्ट्री करने कहने पर टाल मटोल किया। कोविड के दौरान भी जमीन रजिस्ट्री करने या रूपये वापस करने कहने पर टालता गया। दिनांक 07/01/2022 को खीरसागर दुकान आया जिसे रजिस्ट्री या रूपये वापस करने कहने पर रजिस्ट्री करूंगा बोला पर डेढ माह बीत जाने पर भी ध्यान नहीं दिया। दिनांक 06/02/2022 को मोबाईल से बात होने पर रकम नहीं लौटाउंगा कहकर धमकी दिया, खीरसागर प्रधान के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

तमनार और चौकी रैरूमाखुर्द में नाबालिग बालिका से छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज, आरोपी गए जेल
Posted Date : 09-Jun-2022 4:42:05 am

तमनार और चौकी रैरूमाखुर्द में नाबालिग बालिका से छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज, आरोपी गए जेल

रायगढ़। जिले में महिला संबंधी अपराधों पर थाना एवं पुलिस चौकी में आये पीड़ित की रिपोर्ट पर गंभीरता पूर्वक त्वरित रूप से कार्रवाई किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा इस संबंध में प्रभारियों को किसी प्रकार की कोतवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में थाना तमनार व पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द में नाबालिग बालिकाओं के रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को छेड़खानी सहित पोक्सो एक्ट की धाआरों पर गिरफ्तार कर रिमांड बाद जारी जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है।
थाना तमनार में पीड़ित बालिका रिपोर्ट दर्ज करायी कि कौशल निषाद (उम्र 28 वर्ष) गंदी नियत से पिछले 2-3 माह से आते जाते पीछा कर रहा है, मना करने पर नहीं मानता। दिनांक 05.06.22 के शाम अपने परिवार की महिलाओं के साथ फैंसी स्टोर जाते समय पीछे से आकर कौशल निषाद छेड़खानी कर गाली गलौच किया जिसका विरोध करने पर हाथ मरोड कर गाल पर थप्पड़ मारा, बालिका के रिपोर्ट पर मारपीट, गाली गलौच, छेडखानी व पोक्सो एक्ट की धाराओं पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
वहीं पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द में नाबालिग बालिका लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 05.06.2022 को तबीयत खराब होने पर दोपहर के समय खाना खाकर सो रही थी, मां आम बिनने गई थी। उसी समय गांव का नंदलाल राठिया उर्फ नंदू राठिया (24 साल) घर में आ गया और कौन कौन है पूछते हुए सीधे कमरे में आकर बेज्जती करने के नियत से धर पकड़ करने लगा शोर मचाई छुडाने का प्रयास की, उसी समय मां आ गई जिसे देखकर नंदलाल राठिया भाग गया। आरोपी नंदलाल राठिया को छेड़खानी, पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है।

पीकअप वाहन में मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 09-Jun-2022 4:41:35 am

पीकअप वाहन में मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार

घरघोड़ा पुलिस ने पशुक्रूरता के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
रायगढ़। दिनांक 06/06/2022 को टाउन पेट्रोलिंग कर रहे घरघोड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर तमनार रोड झरियापाली के पास नाकेबंदी कर एक बिना नंबर सफेद रंग के पीकअप वाहन को पकड़ा गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहन पर क्रूरतापूर्वक मवेशियों को भरकर बूचडखाने ले जाया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा वाहन के चालक से पूछताछ किया गया जो अपना नाम दीपक टण्डन पिता गुलाबचंद टण्डन उम्र 28 वर्ष साकिन धुरकोट, थाना डभरा जिला जांजगीर चाम्पा छ.ग. का बताया और वाहन में बिना दाना पानी के काफी अधिक संख्या में ठुसकर क्रुरूतापूर्वक भरे मवेशियों को हांडीपानी बूचडखाने लेकर जाना बताया जिसके पास मवेशियों की तस्करी का कोई कागजात नहीं था। आरोपी वाहन चालक से मवेशियों को मुक्त कराकर उनका पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके चारा पानी की व्यवस्था की गई। आरोपी के कृत्य पर आरोपी के विरूद्ध पशुक्रूरता की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।

आंगनबाड़ियों का हो रहा कायाकल्प, तैयार हो रही ‘मॉडल आंगनबाड़ियां’
Posted Date : 09-Jun-2022 4:41:16 am

आंगनबाड़ियों का हो रहा कायाकल्प, तैयार हो रही ‘मॉडल आंगनबाड़ियां’

कलेक्टर सिंह की पहल पर हो रहा आंगनबाड़ियों का उन्नयन  
21 आंगनबाड़ियों में पूरा हुआ काम, 36 और होंगे तैयार

रायगढ़। आंगनबाड़ी नौनिहालों के लिए शिक्षा का पहला पायदान होता है, जिसमें नौनिहाल शिक्षा से रूबरू होते है। सीखने की दृष्टि से यह अवधि महत्वपूर्ण होती है। कलेक्टर भीम सिंह की पहल पर जिले के नौनिहालों को बेहतर व मनोरंजक वातावरण प्रदान करने के लिए आंगनबाडिय़ों का कायाकल्प कर नौनिहालों के अनुकूल वातावरण प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर सिंह के पहल पर जिले के 57 आंगनबाडिय़ों में 2 करोड़ से अधिक की लागत से उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। जिले के 21 आंगनबाडिय़ों का जीर्णाेद्धार कर मॉडल आंगनबाड़ी में तब्दील किया जा चुका है तथा 36 अन्य आंगनबाडिय़ों को मॉडल आंगनबाड़ी बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें मरम्मत, रंग-रोगन एवं बच्चों के अध्यापन संबंधी अनुकूल आकर्षक साज-सज्जा किया जा रहा है। जिससे बच्चों को बेहतर व मनोरंजक वातावरण मिले और नौनिहाल खेल-खेल में बहुत कुछ सीख सके। जिसमें पुसौर, कोसीर, रायगढ़ ग्रामीण, बरमकेला, खरसिया, सारंगढ़, मुकडेगा, लैलंूगा, तमनार, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, कापू एवं लेन्ध्रा परियोजना के आंगनबाड़ी शामिल है। इन आंगनबाडिय़ों में मरम्मत, आंतरिक साज-सज्जा एवं रख-रखाव एवं सामग्री का प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। इसमें बच्चों के लिए आंतरिक भवन में रंग-रोगन, चित्रकारी के साथ ही नौनिहालों के लिए खेल सामग्री की व्यवस्था की जा रही है। जिससे नौनिहालों को एक बेहतर वातावरण मिल सके।

पेंशन निराकरण शिविर में 28 प्रकरण हुए निराकृत
Posted Date : 09-Jun-2022 4:40:59 am

पेंशन निराकरण शिविर में 28 प्रकरण हुए निराकृत

रायगढ़। जिला कोषालय रायगढ़ में संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन, संभाग बिलासपुर द्वारा 6 एवं 7 जून 2022 को दो दिवसीय पेंशन निराकरण शिविर का आयोजन रायगढ़ सृजन सभाकक्ष में किया गया। शिविर में कुल 52 पेंशन प्रकरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें पूर्व आपत्ति के 38 प्रकरण थे। उक्त में से 22 प्रकरणों का निराकरण किया गया, शेष प्रकरणों को सुधार हेतु डीडीओ को वापस किया गया तथा 14 नये प्रकरण प्रस्तुत किये गये, जिसमें से 8 प्रकरणों का निराकरण किया गया। शेष प्रकरण सुधार हेतु डीडीओ को वापस किया गया। इस प्रकार कुल 28 पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया गया। शिविर में सहायक संचालक नरेन्द्र राठौर, आंतरिक लेखा परीक्षक अनमोल बाजपेयी एवं मोहनीश कुमार पांडे उपस्थित रहे।

माहवारी स्वच्छता के लिए गंभीरता से करें सर्वे, महिलाओं को करें जागरूक-कलेक्टर भीम सिंह
Posted Date : 09-Jun-2022 4:40:44 am

माहवारी स्वच्छता के लिए गंभीरता से करें सर्वे, महिलाओं को करें जागरूक-कलेक्टर भीम सिंह

माहवारी स्वच्छता सर्वे के लिए दिया गया प्रशिक्षण
स्कूल, कॉलेजों में सेनेटरी पैड उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में पॉवना अभियान तहत जिले को शत-प्रतिशत माहवारी स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत महिलाओं में माहवारी स्वच्छता, जागरूक  और सेनेटरी पैड की उपयोगिता की प्रतिशत के मूल्यांकन के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न ब्लाक के एनएसएस एवं नेहरू युवा केन्द्र के बालिकाओं का एक दिवसीय माहवारी स्वच्छता प्रबंधन-सेनेटरी पैड की प्रतिशतता का मूल्यांकन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में कलेक्टर सिंह ने छात्राओं को माहवारी संबंधी सर्वे को गंभीरता से करने एवं  महिलाओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के लिहाज से माहवारी स्वच्छता बहुत जरूरी है। जिसके लिए स्कूल कालेजों के साथ गांवों में सेनेटरी पैड की उपलब्धता सुनिश्चित करंे। जिससे उसकी पहुंच महिलाओं तक सुलभ हो पाए। जिससे गांव स्तर में सेनेटरी पैड की उपयोगिता बढ़ेगी। कलेक्टर ङ्क्षसंह ने कहा कि जिले को शत-प्रतिशत माहवारी स्वच्छ बनाना है, जिसके लिए यह सर्वे आवश्यक है। जिससे मूल्यांकन किया जा सकता है कि कौन से गांव एवं ब्लाक में माहवारी संबंधी जागरूकता आवश्यक है। जिससे उन स्थानों में विभागीय गतिविधियों एवं बालिका प्रतिनिधियों के माध्यम से माहवारी स्वच्छता पर और बेहतर कार्य किया जा सकें।
इस अवसर पर यूनीसेफ मास्टर ट्रेनर प्रियंका सेठी, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक भोजराम पटेल, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र चंद्रभूषण चंद्रा, सहायक जिला समन्वयक चंद्रेश टांक, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन अर्जुन मेहर व हीरा सिंह तथा नोडल अधिकारी पावना सुश्री मोनिका ईजारदार तथा तुषार चौहान उपस्थित रहे।