छत्तीसगढ़

प्री.बी.ए.बी.एड./प्री.बी.एस.सी.बी.एड. एवं प्री.बी.एस.सी.नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 19 जून को
Posted Date : 17-Jun-2022 5:10:01 am

प्री.बी.ए.बी.एड./प्री.बी.एस.सी.बी.एड. एवं प्री.बी.एस.सी.नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 19 जून को

परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर कलेक्टर कुरूवंशी नोडल अधिकारी नियुक्त
रायगढ़।  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 19 जून 2022 को प्री.बी.ए.बी.एड./प्री.बी.एस.सी.बी.एड. एवं प्री.बी.एस.सी.नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमे प्रथम पाली में प्री.बी.ए.बी.एड./ प्री.बी.एस.सी.बी.एड.परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री.बी.एस.सी.नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर भीम सिंह ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी को नोडल अधिकारी तथा प्रधान पाठक रामकुमार चौहान को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

ग्राम चितवाही एवं कोलम के निजी भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही
Posted Date : 17-Jun-2022 5:09:46 am

ग्राम चितवाही एवं कोलम के निजी भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही

24 जून को एसडीएम घरघोड़ा के समक्ष कर सकते है दावा-आपत्ति
रायगढ़।  खरसिया से धरमजयगढ़, घरघोड़ा से डोंगा महुआ (स्पर लाइन)0-28 कि.मी. (पूरक-IV)प्रकरण अनुविभाग घरघोड़ा ग्राम चितवाही एवं कोलम निजी भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही भारतीय रेल अधिनियम 1989 (संशोधित)के अनुसार की जा रही है। इस संदर्भ में जो कृषक दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते है तो अपनी आपत्ति न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा में एसडीएम घरघोड़ा को 24 जून 2022 पूर्वान्ह 11 बजे स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि या अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है।

सीईओ जिला पंचायत मिश्रा ने किया राबो गोठान का निरीक्षण, वहां संचालित गतिविधियों को देखा
Posted Date : 17-Jun-2022 5:09:24 am

सीईओ जिला पंचायत मिश्रा ने किया राबो गोठान का निरीक्षण, वहां संचालित गतिविधियों को देखा

शास.प्राथमिक शाला भी पहुंचे, शिक्षा की गुणवत्ता परखने विद्यार्थियों को पूछे सवाल
रायगढ़।  सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा ने आज जनपद पंचायत तमनार के राबो गोठान का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने महिला समूह द्वारा गौठान में किए जा रहे गतिविधियों को देखा। उन्होंने गोबर खरीदी, वर्मी खाद, चारा एवं सब्जी उत्पादन की जानकारी ली। उन्होंने गौठान संचालन समेत गौठान से हो रहे फायदों पर महिलाओं से जानकारी ली। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत राबो स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। सीईओ मिश्रा ने शाला के भौतिक स्थिति का जायजा लेते हुए विद्यार्थियों से शिक्षा की गुणवत्ता परखने के उद्देश्य से सवाल किए जहां विद्यार्थियों ने समझदारी से जवाब दिया। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण एवं सफाई रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। इस मौके पर सीईओ जनपद तमनार, एसएडीओ, एसएचडीओ एवं संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

छ.ग.राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.किरणमयी नायक आज जिले से प्राप्त प्रकरणों की करेगी सुनवाई
Posted Date : 17-Jun-2022 5:08:32 am

छ.ग.राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.किरणमयी नायक आज जिले से प्राप्त प्रकरणों की करेगी सुनवाई

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती किरणमयी नायक 17 जून 2022 को पूर्वान्ह 9 बजे विश्राम गृह में जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से मुलाकात करेगी। तत्पश्चात पूर्वान्ह में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष रायगढ़ में जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। डॉ.नायक शाम 5 बजे विश्राम गृह से जिला-जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

संकुल केंद्र डोंगीतराई अंतर्गत हुआ प्रवेशोत्सव एवं बालबाड़ी केन्द्रों का शुभारंभ
Posted Date : 17-Jun-2022 5:06:07 am

संकुल केंद्र डोंगीतराई अंतर्गत हुआ प्रवेशोत्सव एवं बालबाड़ी केन्द्रों का शुभारंभ

रायगढ़।  शाला खुलने के पहले दिन 16 जून को संकुल डोंगीतराई, विकास खण्ड-रायगढ़ अंतर्गत सभी 10 शालाओं में प्रवेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ जनप्रतिनिधियों शाला विकास समिति सदस्यों पालकों की उपस्थिति में मनाया गया। डोंगीतराई सरपंच मनोज पटेल द्वारा संकुल स्तरीय प्रवेशोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन कर इसका शुभारंभ किया। नव प्रवेशित बच्चों को तिलक मिठाई एवं फूल देकर तथा नि:शुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरित कराकर किया गया। 16 जून से मोर बालबाड़ी का संकुल कि चिन्हित आंगनबाड़ी एवं प्रा.शा. के सहयोग से प्रचार-प्रसार एवं शाला विकास समिति सदस्यों, पालकों, स्मार्ट माताओं, नन्हे बच्चों के बीच उत्साह पूर्वक शुभारंभ किया गया। प्रा.शा एवं मा.शा.पंडरीपानी में समुदाय के सहयोग से रैली, डोंगाढकेल और मुरालीपाली में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर इसकी शुरुआत की गई। शासन के निर्देशानुसार संकुल प्राचार्य एवं संकुल केंद्र समन्वयक द्वारा सभी विद्यालय में आयोजित प्रवेशोत्सव एवं बालबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

कुपोषण की दर न्यूनतम रखने करनी होगी नियमित मॉनिटरिंग-कलेक्टर भीम सिंह
Posted Date : 17-Jun-2022 5:05:56 am

कुपोषण की दर न्यूनतम रखने करनी होगी नियमित मॉनिटरिंग-कलेक्टर भीम सिंह

कलेक्टर भीम सिंह ने ली महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक
रायगढ़।  कलेक्टर भीम सिंह ने सृजन सभाकक्ष में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने विभाग द्वारा सुपोषण अभियान के साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं के मासिक प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि बच्चों में कुपोषण मुक्ति जीवन शैली से जुड़ी समस्या है। जिसके निदान के लिए पोषण आहार के साथ-साथ जीवन शैली में अहम बदलाव जरूरी है। ऐसे में कुपोषण की दर को न्यूनतम रखने के लिए नियमित मॉनिटरिंग किया जाना भी अत्यंत आवश्यक है, ताकि कुपोषण से मुक्त हुआ बच्चा एक स्वस्थ जीवन बिताये। इसके साथ ही गर्भवती व एनिमिक महिलाओं की भी खास देखरेख की जानी है। उन्होंने कहा कि बच्चों में कुपोषण को दूर व गर्भवती माताओं व एनिमिक महिलाओं के सेहत के लिए जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ से लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। हितग्राहियों को इन प्रयासों का अधिकतम लाभ मिले यही हमारी कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कुपोषण मुक्ति के लिए जिले के सभी सेक्टरों में अच्छा काम हुआ है। घरघोड़ा तथा बरमकेला सेक्टर को अपने परिणाम बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने इन सेक्टर के सीडीपीओ व सुपरवाईजर को विशेष रूप से सुपोषण अभियान में कार्य करने के निर्देश दिए। इसके लिए जो बच्चे कुपोषित है, उनके घर-घर जाए उनके पालकों से मिलकर उनकी काउंसिलिंग करें एवं बच्चों के उचित खानपान के लिए निर्देशित करें। ताकि बच्चों के सेहत में तेजी से ग्रोथ हो सके।
इस दौरान कलेक्टर सिंह ने आंगनबाडिय़ों के संचालन पर भी चर्चा की। उन्होंने सभी रिकार्ड अपडेटेड रखने के निर्देश दिए। आंगनबाडिय़ों में रेडी टू ईट का भण्डारण व्यवस्थित तरीके से करने के लिए कहा। साथ ही सब्जियों तथा अण्डों की सप्लाई के लिए गौठानों से लिंकेज भी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को गैस कनेक्शन दिए जायेंगे। जिससे पोषण आहार तैयार करने में समस्या न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वाटर सप्लाई का कार्य अपूर्ण है उसे भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।  इस दौरान कलेक्टर सिंह ने सुपोषण अभियान के लिए किए गए कार्यों की सेक्टरवार समीक्षा की। उन्होंने कम प्रगति वाले 10 आंगनबाडिय़ों के सुपरवाईजर से कारणों की जानकारी ली। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में पिछले माह के मुकाबले कुपोषण दर में कमी नहीं दिखी है वहां की विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस दौरान महिला बाल विकास अधिकारी टी.के.जाटवर, समस्त सीडीपीओ, सेक्टर सुपरवाईजर, कार्यकर्ता सहित विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
एनआरसी में सभी बेड भरे हो
कलेक्टर सिंह ने सेक्टरवार मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों एवं शिशुवती, एनीमिक किशोरी एवं महिलाओं की जानकारी ली। जिस पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि नियमित गरम भोजन एवं रेडी टू ईट से प्रदाय किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने एनआरसी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एनआरसी में उपलब्ध सभी बेड में बच्चों की भर्ती होनी चाहिए, अन्यथा सुपरवाइजर पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर सिह ने पूरक पोषक आहार के रख रखाव, रेडी टू ईट, सुपोषण अभियान का लाभ, रजिस्टर, साफ सफाई जैसे कार्यो के निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
हिमोग्लोबिन जांच के लिए लगायें स्वास्थ्य शिविर
कलेक्टर सिंह ने कहा कि गर्भवती माताओं की हिमोग्लोबिन की जांच की जाए। इसके लिए उन्होंने गांवों में विशेष शिविर लगाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि जिन गर्भवती माताओं का हिमोग्लोबिन 9 ग्राम से कम हो उनका विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। उनकी सेहत के देखभाल के साथ उन्हें पूरक एवं पौष्टिक आहार नियमित रूप से उपलब्ध कराना है। जिससे नवजात शिशुओं को कुपोषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने गर्भवती माताओं को आंगनबाड़ी में गरम भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए।
बाल संदर्भ शिविर के लिए स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध करवायेगा दवाईयां
कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर जिले में बाल संदर्भ शिविर लगाकर बच्चों के नियमित रूप से जांच की जा रही है। जिसके आधार पर बच्चों की जरूरत के हिसाब से दवायें व प्रोटीन कैल्शियम की खुराक भी दी जाती है। कलेक्टर सिंह ने गत माह लगे बाल संदर्भ शिविर के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि शिविर में उपचार के लिए लाने वाले बच्चों के लिए आवश्यक सभी दवाईयों का इंतजाम करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।