छत्तीसगढ़

44वें शतरंज ओलम्पियाड के ऐतिहासिक पल का साक्षी बना छत्तीसगढ़
Posted Date : 17-Jul-2022 5:03:11 am

44वें शतरंज ओलम्पियाड के ऐतिहासिक पल का साक्षी बना छत्तीसगढ़

0 टॉर्च रिले अपने 61वें पड़ाव पर राजधानी रायपुर पहुंची
0 मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से के साथ खेली शतरंज
0 राजधानी रायपुर में शतरंज ओलम्पियाड टॉर्च का हुआ भव्य स्वागत
0 छत्तीसगढि़या संस्कृति की झलक लिए बारहमासी नृत्य और मशाल गीत से हुआ टॉर्च रिले का स्वागत और सम्मान

रायपुर । भारत में पहली बार आयोजित हो रहे 44वें शतरंज ओलंपियाड के ऐतिहासिक पल का आज छत्तीसगढ़ साक्षी बना। भुवनेश्वर से होते हुए शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले अपने 61वें पड़ाव पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह टॉर्च रिले देश के 75 शहरों से होते हुए चेन्नई पहुंचेगी जहां ग्रैंड मास्टर  विश्वनाथ आनंद इसे प्राप्त करेंगे।
राजधानी रायपुर पहुंचते ही टॉर्च रिले का भव्य स्वागत किया गया। टॉर्च रिले माना विमानतल से शहर  भ्रमण करते हुए सुबह 10.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंची। टॉर्च रिले के पहुंचते ही ऑडिटोरियम परिसर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के उद्घोष से गूंज उठा। यहां स्कूली बच्चों ने अलग-अलग देशों के झंडे लहराते हुए टॉर्च का जोरदार स्वागत किया। ऑडिटोरियम में आयोजित स्वागत समारोह में ग्रैंड मास्टर  प्रवीण थिप्से ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल को टॉर्च रिले सौंपा। इस मौके पर मुख्यमंत्री  बघेल ने ग्रैंड मास्टर  प्रवीण थिप्से के साथ शतरंज खेलकर लोगों को इस बौद्धिक खेल को खेलने के लिए प्रेरित किया। ग्रैंड मास्टर  थिप्से ने प्रदेश के प्रतिभाशाली शतरंज खिलाडिय़ों संग भी शतरंज खेलकर उनका उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  उमेश पटेल, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष  कुलदीप जुनेजा, महापौर रायपुर  एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव  गुरूचरण सिंह वोरा, छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के अध्यक्ष  राघवेन्द्र सिंघानिया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव  नीलम नामदेव, संचालक श्रीमती श्वेता वास्तव सिन्हा और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे। टॉर्च रिले के स्वागत और सम्मान में कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध बारहमासी नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य में सालभर मनाए जाने वाले तीज-त्यौहारों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति की मनमोहक झलक दिखाई दी। इसके साथ ही मशाल गीत ’राष्ट्र हिन्दुस्तान के खिलाडिय़ों का सम्मान करें...........चल रही है मशाल रैली, आओ इनका मान करें.......’ पर कलाकारों ने अपने प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि शंतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी मिली है। यह भारत में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा। इस शतरंज ओलंपियाड में 188 देश शामिल होने की संभावना है। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 75 शहरों में 19 जून से 28 जुलाई तक शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले आयोजित की जा रही है। रायपुर से शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले हैदराबाद पहुंचेगी।

 

किसान अब 31 जुलाई तक करा सकेंगे खरीफ फसलों का बीमा
Posted Date : 17-Jul-2022 5:02:15 am

किसान अब 31 जुलाई तक करा सकेंगे खरीफ फसलों का बीमा

रायपुर, ।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान भाई अब अपनी खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करा सकेंगे। पूर्व में जारी निर्देश के तहत बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है।  राज्य में खरीफ 2022 के तहत धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, मूंग, उड़द एवं तुअर (अरहर) फसल का बीमा कृषक करा सकते है। अऋणी कृषक जो भू-धारक व बटाईदार हो, योजना में सम्मिलित हो सकते है। इस योजना अंतर्गत प्रावधानित जोखिम बाधिक रोपाई, स्थानीय आपदाएं, फसल कटाई उपरांत होने वाली क्षति तथा फसलवार पैदावार के आधार पर व्यापक क्षति अंतर्गत फसल क्षति हेतु दावा राशि का भुगतान प्रावधानानुसार किया जाता है। अधिसूचित फसल को बीमित कराने हेतु इच्छुक कृषक फसल बीमा हेतु 31 जुलाई 2022 तक नजदीकी बैंक या लोक सेवा केन्द्रों या बीमा कंपनी अथवा ग्रामीण पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर अपने फसल को बीमित करा सकते है।

 

प्रदेश में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना
Posted Date : 17-Jul-2022 5:01:29 am

प्रदेश में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

रायपुर । प्रदेश में आज एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की भी सम्भावना है वहीं अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पडऩे की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: मध्य और दक्षिण छग रहने की सम्भावना है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल -तटीय उड़ीसा के पास स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून द्रोणिका गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ, भावनगर, इंन्दौर, जबलपुर, पेंड्रा रोड, झालसुगुडा, बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व- मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके चलते प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। रायपुर में आज बादल छाए रहेंगें तथा गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है तथा तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
 

छत्तीसगढ़ में अब तक 398.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज-

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 398.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 16 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1003.5 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 136.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। प्रदेश में पिछले दस वर्षों के आधार पर अब तक वर्षा का औसत 358.8 मि.मी. है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 153.8 मिमी, सूरजपुर में 217.4 मिमी, जशपुर में 159.8 मिमी, कोरिया में 239.7 मिमी, रायपुर में 262.5 मिमी, बलौदाबाजार में 388.4 मिमी, गरियाबंद में 443.2 मिमी, महासमुंद में 377.5 मिमी, धमतरी में 440.5 मिमी, बिलासपुर में 417.9 मिमी, मुंगेली में 464.8 मिमी, रायगढ़ में 358.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 497.3 मिमी, कोरबा में 314.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 415.7 मिमी, दुर्ग में 378.9 मिमी, कबीरधाम में 389.0 मिमी, राजनांदगांव में 446.9 मिमी, बालोद में 505.7 मिमी, बेमेतरा में 302.9 मिमी, बस्तर में 512.0 मिमी, कोण्डागांव में 496.6 मिमी, कांकेर में 546.8 मिमी, नारायणपुर में 414.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 460.5 मिमी और सुकमा में 398.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई। 

 

मुख्यमंत्री ने उद्योग मंत्री को दिए बस्तर संभाग के बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा को बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिले में लगातार बारिश से बनी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने लखमा को बीजापुर और सुकमा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव के सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के लिए लखमा को हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

 

बाढ़ राहत के लिए राजस्व अमला तैनात है, नुकसान की क्षतिपूर्ति दी जाएगी - राजेंद्र कटारा
Posted Date : 17-Jul-2022 5:00:32 am

बाढ़ राहत के लिए राजस्व अमला तैनात है, नुकसान की क्षतिपूर्ति दी जाएगी - राजेंद्र कटारा

बीजापुर, । जिले में अनवरत चौदह दिनों तक हुई बारिश से तारलागुड़ा जलमग्र होकर टापू में परिर्वतित हो गया है। तारलागुड़ा के रिहाईशी इलाके बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बालक और बालिका पोटा केबिन के बच्चों ने थाने में शरण ली है। यहां प्राइमरी, मिडिल एवं हाईस्कूल हैं। जिले का सडक़ संपर्क जिला मुख्यालय के साथ ही सीमावर्ती प्रदेश तेलंगाना से भी टूट गया है। बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया कि राजस्व अमले को लगातार निगरानी रखने तथा पंच, सरपंच, कोटवार, सचिव, पटवारी एवं मैदानी अमले को सतर्क रहकर पल-पल की जानकारी देने के निर्देश दिया गया हैं। वहीं स्थिति सामान्य होने पर फसलों एवं चल-अचल संपत्ति के नुकसान का आंकलन कर शासन के नियमानुसार क्षतिपूर्ति दी जाएगी।
बाढ़ प्रभावित इलाके के निरिक्षण के लिए निकले स्थानिय विधायक विक्रम शाह मंडावी और बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा को प्रभावित इलाके तक पंहुचने के लिए मोटरबोट का सहारा लेना पड़ा। विधायक एवं कलेक्टर के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियाम, सीईओ रवि साहू, एसडीएम डा हेमेंद्र भूआर्य, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य कमलेश कारम, सदस्य सरिता चापा रामपुरम भी यहां पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया। वहीं जिले के ग्राम कोंडमोसा, कांडला, रामपेटा में ग्रामीणों से भी विधायक विक्रम शाह मंडावी और बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा मिले यहां बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे जनजीवन सामान्य होने की स्थिति निर्मित हो रही है।

 

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच प्रारंभ
Posted Date : 17-Jul-2022 4:59:41 am

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच प्रारंभ

बीजापुर । 21 जून 2022 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर के दिशा-निर्देश में तैयार ऑप्स प्लॉन के ब्रिफिंग पश्चात स्थानीय आसूचना पर मदपाल व कुडमेर के जंगल, पहाड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी का डीव्हीसी एम माओवादी संजय उर्फ मोहन कड़ती, सचिव भैरमगढ़ एरिया कमेटी सुमित्रा कड़ती पति मोहन कड़ती, एलओएस कमाण्डर बलेदव कोरसा, मिलिशिया कमाण्डर शंकर मडक़म, एलओएस सदस्य शंकर कारम, रवि कारम, मिलिट्री इंटेलिजेंस इंचार्ज सोनू ओयाम, एरिया मिलिशिया कमाण्डर सीतू मडक़म तथा मोहन कड़ती का अंग रक्षक राकेश कतलाम उर्फ कमलू के उपस्थित होने तथा किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने की उद्देश्य से एकत्रित होने की सूचना पर 97 नफर बल, डीआरजी बीजापुर और ग्रेहाउण्स से 46 नफर बल, थाना मिरतुर से 03 नफर बल कुल 97 नफर बल को लेकर ऑप्स प्लॉन के 02 स्ट्रॉईक में बेचापाल से 21 जून 2022 के प्रात: 5 बजे ग्राम मदपाल व कुड़मेर की ओर रवाना होकर प्लान के मुताबिक जंगल-झाड़ी, नदी-नाला, पहाड़ी का सर्च करते हुए वापस आ रहे थे, कि घटना 21 जून 2022 के करीबन 16:10 बजे घटना स्थल लगभग 85 किलोमीटर पूर्व ग्राम कुड़मेर व मदपाल के मध्य जंगल पहाड़ में पहुचे थे तभी लगभग 25-30 की संख्या में अज्ञात पुरूष व महिला सशस्त्र वर्दीधारी व सादे वेशभूषा में माओवादियों द्वारा एक राय होकर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से स्वचालित हथियार से पुलिस पार्टी के जवानों के उपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जिससे मौके पर जवानों द्वारा उचित आड़ लेकर पुलिस की उपस्थिति बताते हुए फायरिंग बंद करने व आत्मसमर्पण करने हेतु माओवादियों को जोर-जोर से आवाज दिया गया। किन्तु माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी की बातों को अनसूना करते हुए लगातार स्वचालित हथियारों से फायरिंग करते रहे जिस पर जवाबी कार्यावाही करते हुए दांए एवं बांए ओर से घेराबंदी किया गया। जिसके बाद माओवादी अपने आप  को कमजोर पड़ता व पुलिस पार्टी से घिरता देखकर जंगल झाड़ी की आड़ में भाग गये। मुठभेड़ लगभग 25 से 30 मिनट तल चलती रही, फायरिंग बंद होने के पश्चात घटनास्थल का बारिकी से सर्चिंग करने पर घटना स्थल पर एक अज्ञात पुरूष माओवादी उम्र करीबन 25 वर्ष का शव पड़ा हुआ मिला जिसके समीप ही एक 7.85 एमएम पिस्टल एवं 04 नग जिन्दा राउण्ड, 02 नग 7 वायर लाल रंग का लगभग 12 मीटर, वाकी-टाकी बोफेन कंपनी का काले रंग का 01 नग चाकू, 03 नग टार्च काले रंग का 04 नग, 01 नग लाल रंग का रेडियों हाडनिंग कंपनी का, 01 नग ब्लूटूथ स्पीकर नीले रंग का, 01 नग सोलर प्लेट 02 नग, दवाईया 01 बड़ा प्लास्टिक बाक्स में, पि_ू बैग काले व भूरे रंग का, 06 नग मैक्जीन पोच, 02 नग बर्तन, पानी बोतल 10 नग, कम्बल व साल 10 नग पॉलोथीन नीले रंग का 03 नग, नक्सल साहित्य 05 नग एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री घटना स्थल से बरामद हुआ। घटना स्थल के आस-पास जगह-जगह पेड़ पत्तों, झाडिय़ों पर खून के धब्बे लगे हुए एवं घसीटने का निशान दिखाई दे रहे थे जिससे दो-तीन अन्य माओवादी के मारे जाने व घायल होने की प्रबल संभावना है। माओवादियों की ओर से स्वचालित हथियार से करीबन 70 से 80 राउण्ड फायर किया गया है एवं मुठभेड़ के दौरान आत्मसुरक्षार्थ विभिन्न स्वाचिालित हथियारों से पुलिस पार्टी द्वारा कुल 121 राउण्ड फायर किया गया। घटना स्थल से पुलिस पार्टी द्वारा फायर किये गए एके-47 का फायर केश 05 नग बरामद किया गया शेष राउण्ड का खाली खोखा घने जंगल झाड़ी होन से बरामद नहीं किया जा सका बाद में सम्पूर्ण पुलिस पार्टी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए घटना स्थल से मृतक माओवादी के शव के पास से सादी व खून आलूदा मिट्टी लेकर तथा बरामद सामग्री एवं 01 अज्ञात पुरूष माओवादी के शव को ससम्मान लेकर वापस जिला मुख्यालय आये। जिसका अपराध क्रमांक 00/2022 धारा-147, 148, 149, 307 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम किया गया।
घटना के संबंध में कोई भी किसी प्रकार की जानकारी रखते हो तो न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भैरमगढ़ में दिनांक 22 जुलाई 2022 तक उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत
Posted Date : 17-Jul-2022 4:51:47 am

अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत

कोरबा। अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला जबकि पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक व्यक्ति करंट से झुलस गया। बाद में उसकी मौत हो गई। इन मामलों में आसपास के लोगों की ओर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई है। उक्तानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
सीएसईबी पुलिस चौकी प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि कोसाबाड़ी चौराहे के पास सीएसईबी आवासीय परिसर के एक मकान में 33 वर्षीय अभिषेक ठाकुर पिता किशोर ठाकुर के द्वारा खुदकुशी करने की खबर वहां के लोगों से प्राप्त हुई है। अभिषेक यहां काफी समय से निवासरत है। उसके अभिभावक रायपुर में रहते हैं। घटना किन परिस्थितियों में हुई, इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है। इस संबंध में परिजनों को अवगत करा दिया गया है। घटना स्थल को सील करने के साथ निगरानी की जा रही है। मृतक के परिजनों के यहां पहुंचने के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
इसी तरह कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी बस्ती में एक व्यक्ति की करंट से झुलसकर मौत हो गई। आज सुबह हुई घटना के बाद आनन-फानन में शुभचिंतकों ने पीडि़त को काफी उम्मीद से जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। माना जा रहा है कि रास्ते में ही उसकी सांसे उखड़ गई होगी। चिकित्सालय की ओर से पुलिस को इस बारे में प्रतिवेदन दिया गया है। विस्तृत ब्यौरा की प्रतीक्षा की जा रही है। इससे पहले भी विद्युत स्पर्शाघात के मामले विभिन्न स्थानों पर प्रकाश में आए हैं। विद्युत संबंधी कार्यों के संपादन में लगे लोगों को सुरक्षा मानकों का उपयोग करने की सलाह दी जाती रही है। कहीं न कहीं ये घटनाएं लापरवाही को दर्शती है।