छत्तीसगढ़

एक और जवान ने की आत्म हत्या, कारणों का खुलासा नहीं
Posted Date : 16-Nov-2018 8:00:42 am

एक और जवान ने की आत्म हत्या, कारणों का खुलासा नहीं

बीजापुर , 16 नवंबर । जिला मुख्यालय में स्थित सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवान ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है, जवान ने किस कारण यह कदम उठाने के लिए मजबूर हुआ इस बात का खुलासा अभी होना बाकी है ।
बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों के जवान लगातार आत्म हत्या करते आ रहे है, क्यों जवान मौत को गले लगाने पर उतारू हैं इस बात को कोई जानना नही चाह रहा है या जानना नही चाहते । बीजापुर जिला मुख्यालय के जेल बाड़ा में स्थित सीआरपीएफ 168 बटालियन के हेड क्वार्टर में पदस्थ जवान सुरजीत चन्द्र राय ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है, इस बात की पुष्टि बटालियन के कमांडेंट विनय चौधरी ने कर दी है किंतु जवान ने किन कारणों से यह कदम उठाया है इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नही है । बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों के जवान हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहते है या अपने उच्च अधिकारी के प्रताडऩा से भी परेशान रहने के लिए मजबूर होते हैं । इन परिस्थितियों के कारण ही बस्तर में लगातार जवानों द्वारा इस तरह का कदम उठाया जा रहा है । अब भी यदि जवानों की मन: स्थिति को समझने की जरूरत है अन्यथा इस तरह की घटनाओं को रोक पाना सम्भव नही होगा ।

कृषि कॉलेज के सैकड़ों छात्रों को पढ़ाने के लिए व्याख्याता ही नहीं
Posted Date : 16-Nov-2018 7:58:15 am

कृषि कॉलेज के सैकड़ों छात्रों को पढ़ाने के लिए व्याख्याता ही नहीं

० स्वीकृति 25 पदों की, पढ़ा रहे 4 विशेषज्ञ
जगदलपुर, 16 नवंबर । कृषि का महत्व निरंतर बढ़ता जा रहा है और भारतवर्ष के अन्य किसानों के समान बस्तर की बड़ी आबादी कृषि पर ही निर्भर है। ऐसे में कृषि से संबंधित पढ़ाई की तीव्र आवश्यकता है, लेकिन कृषि का विकास करने के उद्देश्य से और अनकों कृषि विशेषज्ञों का निर्माण करने के लिए यहां स्थापित हुआ कृषि महाविद्यालय विषयों के विशेषज्ञों के अभाव से गुजर रहा है और महाविद्यालय में पढऩे वाले सैकड़ों छात्रों को पढ़ाने के लिए व्याख्याता या विशेषज्ञ ही नहीं है। महाविद्यालय में 25 पदों की स्वीकृति है और मात्र 4 विशेषज्ञ ही समूचे महाविद्यालय को पढ़ा रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि यहां पर वर्तमान में बीएससी (कृषि) के 303 और एमएसी के 25 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अभाव में विद्यार्थी अपने ही साधनों से पढ़ाई करने के लिए विवश हैं। स्थिति यह है कि विषयों की बारीकी समझे बिना ही वे उन विषयों की परीक्षा देकर जैस-तैसे उत्तीर्ण अवश्य होते हैं लेकिन यह उनके लिए उपयुक्त नहीं होता। यह भी इस संबंध में विशेष तथ्य है कि इस महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2002 में की गई थी और पीएटी के माध्यम से छात्र-छात्रओं की भर्ती होती है। इसके अलावा इस महाविद्यालय में जो वर्तमान में विशेषज्ञ अपनी सेवायें दे रहे हैं। उनमें भी कार्य की रूची का अभाव है। जिसके कारण यहां पढऩे वाले विद्यार्थियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

बढ़ा हुआ मतदान सिद्ध करता है कि मतदाताओं को प्रेरित करने में सफल रहा प्रशासन
Posted Date : 16-Nov-2018 7:55:45 am

बढ़ा हुआ मतदान सिद्ध करता है कि मतदाताओं को प्रेरित करने में सफल रहा प्रशासन

जगदलपुर, 16 नवंबर । गत् 12 नवंबर को हुए मतदान में बस्तर जिले की तीनों विधानसभाई क्षेत्रों में मतदाताओं ने अपने मत का अधिकार करने में अत्याधिक रूची दिखाई और बढ़-चढक़र मतदान में भाग लिया। समूचे बस्तर जिले में मत डालने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के जो उपाय किये गये और उन्हें अपने प्रजातांत्रिक अधिकारों का उपयोग करने के लिए आगे बढक़र हिस्सा लेने के लिए कहा गया। इसका परिणाम है कि इस जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने आगे बढक़र वोट डाला। 
उल्लेखनीय है कि बस्तर जिला प्रशासन ने मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने कई प्रकार के उपाय किये इन्में वोटजात्रा का आयोजन बड़ा ही सफल सिद्ध हुआ। इस वोटजात्रा में ग्रामीणों ने साथ-साथ पुरूषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र जात्रा के तहत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, चित्रकला, रस्साकस्सी की स्पर्धाओं में न केवल अपना मनोरंजन किया वरन् इन प्रतियोगिताओं के साथ अपने वोट का महत्व जाना। मतदाताओं को प्रेरित करने घर-घर में पहुुंचकर हल्दी, चावल देकर जो मतदाताओं का सम्मान किया गया, उससे मतदाताओं में मतदान के प्रति रूची बढ़ी। इसके साथ ही बाईक रैली मशाल रैली जैसी कार्यक्रर्मो का आयोजन मतदाताओं को हृदय से प्ररित कर गया। इसी का परिणाम है कि  भारी मात्रा में मतदान हुआ और सुरक्षा बलों तथा पुलिस की चुस्ती व सजगता भी विशेष उल्लेखनीय रही। 
 

मैत्री संघ में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प 25 को
Posted Date : 16-Nov-2018 7:54:08 am

मैत्री संघ में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प 25 को

जगदलपुर, 16 नवंबर । सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मैत्री संघ ने हमेशा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्था द्वारा रविवार दिनांक 25 नवंबर को मैत्री संघ परिसर में विशाल नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। मरीज इस कैम्प का लाभ प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक ले सकेंगे। उक्त मेडिकल कैम्प में इंडस हॉस्पिटल विशाखापटनम के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ बी सुजाता, न्यूरो फिजिशियन डॉ आर ललिता, गैस्ट्रो सर्जन डॉ आर श्रीधर एवं ऑर्थोपेडीक डॉ जी श्रीधर मरीजों को परीक्षण उपरांत चिकित्सा करेंगे। 

भाजपा 8 तो कांग्रेस 10 सीटों की उम्मीद लगाए बैठी है
Posted Date : 16-Nov-2018 7:53:35 am

भाजपा 8 तो कांग्रेस 10 सीटों की उम्मीद लगाए बैठी है

जगदलपुर, 16 नवंबर । विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा एवं कांग्रेस अपने-अपने दावों के साथ इस खुशफहमी में उलझे हुऐ हैं कि, बस्तर में सर्वाधिक सीटें हासिल कर वे अपना दबदबा कायम रखेंगे। 
भाजपाई जहां विकास को पैमाना मानकर यह दावा करने से नहीं चूकते की भाजपा शासन में सस्ता चावल और समग्र बस्तर में सडक़, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा राशन के अभूतपूर्व विकास से पार्टी ने बस्तर वासियों के दिलो दिमाग में अमिट पहचान बनाई है। इसीलिए मतदाता उन्हें ही अपना सिरमौर बनायेंगे और पार्टी को बस्तर में 4 के स्थान पर 8 सीटों पर विजय हासिल होगी। 
इधर कांग्रेसी अपनी पहले की 8 सीटों में 2 और सीटों की बढ़त को लेकर ताल ठोंक रहे हैं। बस्तर में बढ़े मतदान के प्रतिशत से कांगे्रसियों की बांछे खिली हुई हैं, कि बदलाव की पक्षधर आम जनता ने स्वस्फूर्त बेइंतहा मतदान कर कांग्रेस को सत्ता सौंपने का प्रदर्शन किया है। कांग्रेसियों का कथन है कि भाजपा राज में नोटबंदी, जीएसटी की हिटलरशही और घटिया विकास, विकास कार्यो में अथाह भ्रष्टाचार से जनसामान्य त्रस्त व उकता गया है और इसीलिए मतदाताओं ने स्वमेव एक कदम आगे बढक़र भाजपा को सत्ता से बाहर करने अपने मताधिकार का खुलकर प्रयोग किया है। पिछले चुनाव में 8 सीटों पर अपना झंडा गाडऩे वाले कांग्रेसी इस दफे 10 सीटें अपनी झोली में मानकर चल रहे हैं। 
भाजपा शासन काल में नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में किए गए सकारात्मक प्रयासों के बाद नक्सली इलाकों में बढ़ा हुआ मतदान का प्रतिशत भी यह प्रमाणित करता है कि, सरकार व पुलिस के बढ़ते दबाव से घबराये व बौखलाये नक्सलियों ने अपने बहिष्कार की रणनीतियों की तिलांजलि देकर, भाजपा का बेड़ागर्क करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। बदला हुआ रूख अख्तियार करते हुए नक्सलियों ने ग्रामीणों को मतदान के लिए उकसाकर  मतदान केंद्रों तक पहुंचाया है। 

 26 किलो गांजा समेत दो गिरफ्तार
Posted Date : 16-Nov-2018 7:47:52 am

26 किलो गांजा समेत दो गिरफ्तार

कोंडागांव, 16 नवंबर । एसपी अरविंद कुजूर के मार्गदर्शन पर कोण्डागांव पुलिस को दो गांजा तस्करों को धरा दबोचने में सफलता हासिल हुयी है। 
टीआई कोंडागांव हंस राज गौतम की टीम ने मुखबिर सूचना पर बस स्टैण्ड कोंडागांव में कासिम खान पिता लल्ललू खान उम्र 20 साल, जाति मुस्लिम ग्राम काकराल थाना अल्लाहपुर तहसील दाता गंज जिला बदायूं उप्र एवं एक नाबालिग के कब्जे से सवा 26 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों को विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। मामले में 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।