छत्तीसगढ़

16-Nov-2018 8:00:42 am
Posted Date

एक और जवान ने की आत्म हत्या, कारणों का खुलासा नहीं

बीजापुर , 16 नवंबर । जिला मुख्यालय में स्थित सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवान ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है, जवान ने किस कारण यह कदम उठाने के लिए मजबूर हुआ इस बात का खुलासा अभी होना बाकी है ।
बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों के जवान लगातार आत्म हत्या करते आ रहे है, क्यों जवान मौत को गले लगाने पर उतारू हैं इस बात को कोई जानना नही चाह रहा है या जानना नही चाहते । बीजापुर जिला मुख्यालय के जेल बाड़ा में स्थित सीआरपीएफ 168 बटालियन के हेड क्वार्टर में पदस्थ जवान सुरजीत चन्द्र राय ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है, इस बात की पुष्टि बटालियन के कमांडेंट विनय चौधरी ने कर दी है किंतु जवान ने किन कारणों से यह कदम उठाया है इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नही है । बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों के जवान हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहते है या अपने उच्च अधिकारी के प्रताडऩा से भी परेशान रहने के लिए मजबूर होते हैं । इन परिस्थितियों के कारण ही बस्तर में लगातार जवानों द्वारा इस तरह का कदम उठाया जा रहा है । अब भी यदि जवानों की मन: स्थिति को समझने की जरूरत है अन्यथा इस तरह की घटनाओं को रोक पाना सम्भव नही होगा ।

Share On WhatsApp