छत्तीसगढ़

युवाओं के कौशल में चार चाँद लगाता एनटीपीसी कोरबा का प्रशिक्षण कार्यक्रम
Posted Date : 18-Jul-2022 6:04:30 am

युवाओं के कौशल में चार चाँद लगाता एनटीपीसी कोरबा का प्रशिक्षण कार्यक्रम

कोरबा। युवाओं में रोजगार क्षमता विकसित करने के लिए कौशल विकास एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस दिशा में एनटीपीसी कोरबा अपने आस-पास के गांवों के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। इसी कड़ी में एनटीपीसी कोरबा द्वारा कौशल एवं तकनीकी सहायता केंद्र सिपेट कोरबा के सहयोग से युवाओं के कौशल विकास के लिए सहायक मशीन ऑपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग एमओए.आईएम आरएससीध्क्यू 4501 का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 
इस कार्यक्रम के तहत 40 विद्यार्थी प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए। 3 महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण की समाप्ति के पश्चात छात्रों के लिए प्लेसमेंट हेतु सहयोग किया गया। प्रशिक्षण समापन समारोह में पी एम जेना, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी कोरबा ने कहा कि इस अवसर पर आप सभी के बीच आ कर मैं हर्षित हूँ। मैं आशा करता हूँ कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आप सभी के लिए लाभदायक साबित हुआ होगा एवं कौशल विकास के इस प्रयास से सभी प्रशिक्षणार्थी रोजग़ार के नए अवसर पा सकेंगे। विद्यार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण दे कर उनके कौशल विकास में अपना योगदान देने के लिए उन्होने सीपेट टीम को भी धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि एनटीपीसी कोरबा अपने इस प्रयास से गौरवान्वित है।  
इस अवसर पर केंद्र प्रमुख, सिपेट कोरबा, मनोज कुमार राजपूत ने कहा की एनटीपीसी कोरबा के साथ सहभागिता से हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 विद्यार्थियों को 3 महीने का गैर-आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। पाठ्यक्रम में उन्हे प्लास्टिक के विभिन्न पदार्थ बनाने वाले मशीन में प्रशिक्षण देते हैं, उपयोग होने वाली सामाग्री के बारे में बताते हैं एवं उद्योग जगत में उपयोग होने वाले पदार्थों के बारे में सिखाते हैं। प्रशिक्षण के समाप्ति के पश्चात ये विद्यार्थी देश के विभिन्न उद्योगो में व्यवसाय के अवसर पाते हैं। कार्यक्रम का दौरान पी एम जेना ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण कर उन्हे बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की। समापन समारोह में मनोरंजन सारंगीए विभागाध्यक्ष-मानव संसाधन बिजय कुमार स्वाइन, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन मनोज कुमार राजपूत, केंद्र प्रमुख सिपेट कोरबा एनटीपीसी कोरबा सीएसआर एवं सिपेट के अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

 

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक रहते हुए आईपीएस संतोष सिंह द्वारा किए गए कार्य को मिला सम्मान
Posted Date : 18-Jul-2022 6:04:01 am

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक रहते हुए आईपीएस संतोष सिंह द्वारा किए गए कार्य को मिला सम्मान

कोरबा। माह अगस्त 2020 में रायगढ़ जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक आईपीएस संतोष सिंह जो वर्तमान में कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक हैं के द्वारा चलाए गए ’संवेदना अभियान’ को ’इंडिया पुलिस अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया गया है ।
माह अगस्त 2020 में रायगढ़ और आस-पास में हुई भारी वर्षा से महानदी के तटीय क्षेत्र सैलाब की जद़ में आए थे। थाना पुसौर, सरिया, सारंगढ़ व कोसीर क्षेत्र के दर्जनों गांव इससे बुरी तरह  प्रभावित हुए। पुलिस, जिला प्रशासन, होमगार्ड एवं एसडीआरएफ  के बाढ़ बचाव दल द्वारा ’सैकड़ों बाढ़ पीडितों को समय से विनाशकारी बाढ़ के बीच से बचाकर’ अस्थायी राहत शिविरों में ठहराया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा राहत कैम्पों में भोजन, चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक सेवाएं की यथोचित व्यवस्था करायी गई। तत्कालीन कलेक्टर भीम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह स्वयं राहत शिविरों में जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी लिए। 
बाढ़ को लेकर आईजी बिलासपुर दीपांशु काबरा ने पुलिस को मदद करने का निर्देश दिया। पुलिस से बाढ़ प्रभावितों ने चर्चा में कच्चे मकानों को सुधार कराये जाने में मदद की गुहार किए। उन्हें प्रशासन की ओर से नुकसानी.आंकलन पश्चात उचित मुआवजा मिलने की जानकारी दिया गया तथा रायगढ़ पुलिस द्वारा भी यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसहयोग से बाढ़ पीडितों की मदद के लिये जीवनापयोगी व पुर्नवास के सामानों को एकत्र करने ’संवेदना’ कैंपेन चलाया गया। लोगों को राहत देने वाले सर्वत्र प्रशंसित अभियान को मुख्यमंत्री के कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया था। अभी ’रायगढ़ पुलिस’ के उस उल्लेखनीय संवेदना कैंपेन को नोएडा की प्रतिष्ठित गवर्नेंस नाऊ द्वारा आपदा प्रबंधन कैटेगरी में दूसरी ’इंडिया पुलिस अवार्ड, 2022 से सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा रायगढ़ पुलिस का सम्मान तत्कालीन रायगढ़ एसपी संतोष सिंह, जो वर्तमान में कोरबा में पुलिस अधीक्षक हैं, को एक वर्चुअल पुरस्कार समारोह में आमंत्रित कर यह अवार्ड प्रदान कर किया गया। संस्था द्वारा देश भर के सैंकड़ों नामांकन में से चयन बाद कई कैटेगरी में अवार्ड दिए जाते हैं।
अभियान में रायगढ़ के लोगों, संस्थाओं और पुलिसकर्मी पूरी दरियादिली से थाना-चौकी में बाढ़ पीडितों में वितरण के लिये आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराते रहे, जिससे राहत सामग्रियों का भंडार लग गया। पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिसकर्मी बाढ़ बचाव व बाद में राहत शिविरों के दौरे के दौरान संभवत: कोविड संक्रमितों के सम्पर्क में आने से उस समय कोविड संक्रमित भी हो गये थे। अपार जन सहयोग से रायगढ़ पुलिस के सभी अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक निभाने से अपने मुकाम पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों पर  एएसपी अभिषेक वर्मा द्वारा वितरण सामग्री वितरण के लिये सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लाइनअप किये। थाना प्रभारियों द्वारा प्रभावित ग्रामों का स्वयं सर्वे कर अत्यधिक प्रभावितों को उनकी जरूरत अनुसार आवश्यक वस्तुएं प्रदाय करने सूची तैयार की गई। 
थानों में एकत्र राहत सामग्री लेकर वाहन पुसौर, सरिया, सारंगढ़, कोसीर थाना पहुंचे। बाढ़ पीडितों में आवश्यकता अनुसार एलवेस्टरध्टिन शेड, तिरपाल, सीमेंट, बांस, कंबल, धोती, साड़ी, जूता.चप्पल, रेडीमेड कपड़े, बर्तन, गद्दा, चटाई, मच्छरदानी, टॉर्च और राशन सामग्री आदि का वितरण किया गया तथा वाहनों से उनके गांवों तक सामानों को पहुंचाया भी गया। सरिया के 21 गांव के 217 परिवारए पुसौर  के 13 गांव के 133 परिवार, कोसीर के 9 गांव के 51 परिवार एवं सारंगढ क्षेत्र के 5 गांव के 50 परिवारों को राहत सामग्री वितरण हुआ। बाढ़ पीडितों द्वारा अनूठे मानवीय अभियान के लिए पुलिसकर्मियों को आभार व्यक्त किया गया और उन क्षेत्रों में लोग आज भी पुलिस की संवेदना को याद करते हैं।

 

चोरी के 04 नग बैटरी सहित आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 18-Jul-2022 6:03:44 am

चोरी के 04 नग बैटरी सहित आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह’ के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है ।
इसी तारतम्य में 16 जुलाई 2022 को उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रेंकी निवासी एक व्यक्ति ग्राम चैतमा से बैटरी चोरी कर लाकर अपने घर में छिपाकर रखा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ  एवं गवाहान के ग्राम रेंकी जाकर आरोपी राजू पटेल से पूछताछ करने पर आरोपी राजू पटेल द्वारा संतोशप्रद जवाब न देते हुए बातों में उलझा रहा था जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम ’राजू पटेल पिता टिकैतराम पटेल उम्र 26 वर्ष साकिन चैतमा हाल मुकाम ग्राम रेंकी’ अपने ससुराल में रहना बताया तथा 14 जुलाई 2022 को अपने घर चैतमा जाने के दौरान रात्रि में वापस आते समय ग्राम चैतमा में रोड बनाने वाली कंपनी के अंदर घूसकर कंपनी के अंदर से कुल 04 नग बैटरी जिसमे से 02 नग एक्साईड कंपनी की कीमती 15000/- तथा दो नग पावर जोन कंपनी की बैटरी जिसकी कीमती 13000/- रू कुल जुमला 28,000 को रखा था। जिससे आरोपी राजू पटेल को उक्त बैटरी रखने व खरीदने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या रसीद हो तो पेश करने बाबत् नोटिस दिया गया जो आरोपी राजू पटेल द्वारा बैटरी रखने व खरीदने के संबंध में कोई कागजात नही होना बताने पर चोरी की होने की पूर्ण संभावना पर गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के 04 नग बैटरी जुमला कीमती 28,000 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर 41-1-4, जा.फौ./379 भादवि.का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक ’21/2022 धारा 41-1-4 जा.फौ./ 379 भादवि. कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

मंदिरा दुकान में सेंध मारकर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 18-Jul-2022 6:03:26 am

मंदिरा दुकान में सेंध मारकर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। प्रार्थी आशीष पाण्डेय पिता कमलाकांत पाण्डेय उम्र 35वर्ष सा. सीएसईबी कालोनी दर्री थाना कुसमुण्डा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12-13,जुलाई 2022 की दरम्यानी रात में किसी अज्ञात चोर द्वारा देशी, अंग्रेजी कम्पोजिट शराब दुकान गेवरा कुसमुंडा में किसी अज्ञात चोर द्वारा पीछे के दीवाल में सेंधमार कर नगदी रक़म एवं शराब की बॉटल जुमला क़ीमती 35390 रुपये की चोरी कर लिया है। कि प्रार्थी की लिखित आवेदन पर अपराध सदर धारा 457/ 380 भादवि का होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा कायम कर विवेचना कार्यवाही लिया से गया था।  
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर’ विवेचना दौरान पुलिस को सूत्रों एवं गवाह प्रशांत कुमार के कथनानुसार संदेही दिनेश सिंह कंवर पिता आधार सिंह उम्र 26 वर्ष सा. गजरा बस्ती थाना बाँकीमोंगरा को तलब कर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा पर दिनांक घटना को अपने एक साथी मंगल सिंह कंवर पिता सुद्ध सिंह  दोनों साकिन गजरा बस्ती थाना बाकीमोगरा के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया, जो आरोपी के साथी को तलब कर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा भी घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त लोह सब्बल तथा दोनों आरोपियों के पेश करने पर चोरी की गई मशरूका नगदी जुमला 6500 रू. जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दोनों आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा का पर्याप्त सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।  

 

बालको वैक्सीन महाअभियान में 2000कर्मचारियों को लगा कोविड बूस्टर डोज
Posted Date : 18-Jul-2022 6:03:11 am

बालको वैक्सीन महाअभियान में 2000कर्मचारियों को लगा कोविड बूस्टर डोज

कोरबा। बालको संयंत्र में कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण प्रारंभ हुआ। वैक्सीन महाअभियान को सफल बनाते हुए बालको संयंत्र में दो दिन के भीतर 2000 अधिकारियोंए कर्मचारियों और व्यावसायिक साझेदारों को बूस्टर डोज लगाया गया। बालको के कोविड.19 टीकाकरण अभियान से कोरबा में महामारी नियंत्रण में मजबूती मिलेगी। चुनौतीपूर्ण समय में बालको परिवार के सदस्यों और क्षेत्रीय नागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी गई है। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक पति ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बूस्टर डोज महाअभियान से कर्मचारियों को कोरोना वाइरस के दुष्प्रभावों से बचने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड.19 से बचाव और उसके प्रति जागरूकता के लिए बालको प्रबंधन ने व्यापक पैमाने पर अभियान संचालित किए हैं। बालको परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। पति ने कहा कि कोविड अप्रोप्रिएट बिहैवियर से ही इस महामारी से बचाव संभव है।

 

आजादी का अमृत महोत्सव: छत्तीसगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान में होगी जन-जन की भागीदारी - मुख्यमंत्री
Posted Date : 18-Jul-2022 6:02:42 am

आजादी का अमृत महोत्सव: छत्तीसगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान में होगी जन-जन की भागीदारी - मुख्यमंत्री

0 शाह की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए भूपेश बघेल
0 मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में की जा रही तैयारियों की दी जानकारी

रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान आयोजित किया जा रहा है, इस अभियान में 13 से 15 अगस्त तक हर घर, शासकीय-निजी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्धशासकीय कार्यालयों, व्यावसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों के कार्यालयों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। 
मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने बैठक में इस अभियान के लिए छत्तीसगढ़ में की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान के संबंध में शासकीय स्तर पर बैठक आयोजित की जा चुकी है, भारत सरकार द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं, उनके आधार पर प्रदेश में तैयारियां की जा रही हैं। अभियान में सामाजिक संगठनों, सार्वजनिक उपक्रमों, निजी उपक्रमों, कारपोरेट जगत की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। सार्वजनिक उपक्रमों, निजी उपक्रमों, कारपोरेट जगत को सीएसआर मद से इस अभियान में भागीदारी और योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग एवं हाथ करघा विभाग, स्थानीय स्व-सहायता समूहों के माध्यम से तिरंगा का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे उन्हें और स्थानीय दर्जियों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 60 लाख परिवार हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलेवार लक्ष्य तय कर कार्ययोजना बनाई गई है। पांपलेट, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स और सोशल मीडिया के माध्यम से इस अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मुख्य सचिव ने भी कलेक्टरों की बैठक लेकर उन्हें इस अभियान की तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं। लोगों से यह भी कहा गया है कि अभियान के दौरान और इसके बाद भी झंडे की गरिमा और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।