छत्तीसगढ़

जहर सेवन कर विवाहिता ने की आत्महत्या
Posted Date : 07-Jul-2022 2:23:18 pm

जहर सेवन कर विवाहिता ने की आत्महत्या

कोरबा। तहसीलभाठा कटघोरा निवासी एक विवाहिता ने जहरपान कर अपनी जान उपचार के दौरान गंवा दी। पुलिस ने शव के पीएम उपरांत मर्ग कायम कर जहर सेवन कर आत्महत्या किये जाने के कारणों की जानकारी हेतु मृतका के मायके व ससुराल पक्ष के लोगों के बयान पंजीबद्ध करने की विवेचना कार्रवाई शुरू कर दी है। 
जानकारी के अनुसार तहसीलभाठा कटघोरा निवासी नवविवाहिता नीता सिंह चंद्रा उम्र 26 पति मुकेश कुमार चंद्रा कल अपरान्ह किन्हीं घरेलू बातों को लेकर आवेश में आकर जहर सेवन कर लिया। जिससे कि घर पर उसकी हालत बिगडऩे लगी। उसके द्वारा लगातार उल्टियां किये जाने पर पूछने पर उसने परिवार के सदस्यों को जहरीली पदार्थ का सेवन किये जाने की जानकारी दी। जिसके बाद उसे कटघोरा सीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया। वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि जिला अस्पताल लाए जाने पर उपचार शुरू किया ही गया कि उसी दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके कारण मृतका के बयान पंजीबद्ध कराए जाने की कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष की प्रक्रिया भी पूर्ण नहीं कराई जा सकी। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर लिया है। इसके साथ ही मृतका के शव को आज सुबह पीएम के लिए जिला अस्पताल के मच्र्यूरी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार पीएम कार्रवाई पूर्ण करने के बाद अस्पताल के चिकित्सक ने पुलिस की मौजूदगी में मृतका के शव को अंतिम संस्कार के लिए उसे परिजनों को सौंप दिया। अस्पताल चौकी पुलिस सूत्रों के अनुसार चूंकि मृतका ने जहर सेवन कटघोरा थानांतर्गत कटघोरा नगर पालिक परिषद के तहसीलभाठा मोहल्ला स्थित अपने घर में किया। इसलिए घटना स्थल कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत होने के कारण मर्ग डायरी को विवेचना के लिए कटघोरा पुलिस को रेफर किया गया है। मृतका ने किन कारणों से जहर सेवन किया इसकी जानकारी के लिए उसके मायके एवं ससुराल पक्ष के लोगों का विवेचना के दौरान बयान पंजीबद्ध किया जा रहा है।

 

जिला अस्पताल में जल्द स्थापित होगी कम्प्युटेड टोमोग्राफी
Posted Date : 07-Jul-2022 2:22:43 pm

जिला अस्पताल में जल्द स्थापित होगी कम्प्युटेड टोमोग्राफी

कोरबा। यहां के जिला अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाया जाना जारी है। मरीजों के हित में इस तरह के काम किये जा रहे हैं। निर्णय लिया गया है कि यहां पर बहुत जल्द कम्प्युटेड टोमोग्राफी स्थापित की जाएगी। दुर्घटना में घायल होने वाले और अन्य मामलों में संबंधित मरीजों को इसके जरिये परीक्षण की सहुलियत मिलेगी और उनकी दिक्कतें कम होगी।
काफी समय से इसकी मांग यहां पर की जाती रही है। लेकिन अपेक्षित नतीजे नहीं आ सके। हालांकि इस तरफ विचार करने की बात लगातार की जाती रही। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम ने बताया कि व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए तय किया गया कि जिला अस्पताल में सीटी स्केन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। सामान्य शुल्क पर संबंधित लोगों को यहां से सुविधा दी जा सकेगी। इससे पहले जिला अस्पताल में एक्सरे और सोनोग्राफी की सुविधा दी गई है। इसी कड़ी में सीटी स्केन को भी किया जाना है। कुल मिलाकर उद्देश्य यही है कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से उपचार के लिए जिला अस्पताल में आने वाले पीडि़तों को न्यूनतम दर पर अच्छी चिकित्सा और दूसरी सुविधाएं प्रदान करायी जाए। बताया गया कि हाल में ही यहां पर नए डॉक्टर पदस्थ किये गए है। इसका लाभ यह हो रहा है कि मरीजों को भिन्न-भिन्न बीमारियों के परीक्षण और उचित उपचार के मामले में शीघ्रता से सलाह मिल रही है।

 

कोयला कारोबार से जुड़ी एसीबी कंपनी में प्रशासन की छापामार कार्रवाई
Posted Date : 07-Jul-2022 2:21:56 pm

कोयला कारोबार से जुड़ी एसीबी कंपनी में प्रशासन की छापामार कार्रवाई

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में खनिज, पर्यावरण, राजस्व, पुलिस और जीएसटी के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर शाम कई निजी कोल वाशरी और पावर प्लांट में एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई की खबर फैलते की हडक़म्प मच गया।
सूत्रों के मुताबिक जिले के आर्यन कोल बेनिफिकेशन इंडिया लिमिटेड  ए सी बी सहित कोल वाशरी दीपका, गेवरा, चाकाबुड़ा, रेकी, रतीजा, मारुति, इंडस उद्योग एंड प्राइवेट लिमिटेड, कोथारी कोल वाशरी और निजी पावर प्लांट क्रमशरू चाकाबुड़ा 2 गुणा 135, 2 गुणा 30, रतीज़ा पावर 50 गुणा 2, मारुति 300 मेगावाट, रेकी पावर 63 मेगावाट में अधिक मात्रा में कोल स्टॉक, पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन, भूमि संबंधी दस्तावेजों में कमियां, वेवब्रिज के कैलीब्रेशन में अंतर तथा अन्य कमियों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित कोल वाशरियों और कोल डिपो में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब यहां छापा मारने के लिए अलग-अलग टीमों ने एक साथ दबिश दी। बताया जा रहा है कि कोल वाशरी, कोल डिपो के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए अचानक दल पहुँचा। खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्यवाही से संबंधित कोयला कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार खनिज विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम एवं पर्यावरण विभाग, जीएसटी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गतौरा एवं हिंडाडीह स्थित हिन्द एनर्जी, हिन्द मल्टी, क्लीन कोल वाशरियों एवं गतौरी स्थित सत्या पावर कोलवाशरी, फील वाशरी में जांच की जा रही है। खनिज विभाग ने कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिलों में स्थित सभी कोल वाशरी एवं कोल डिपो की जांच के लिए 10 टीमें गठित की है। टीमों में 50 अधिकारी शामिल हैं। संयुक्त टीम के अधिकारी जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिले की कोल वाशरियों एवं कोल डिपो में दबिश देकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

 

रेत लोड ट्रेक्टर ट्रॉली सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 07-Jul-2022 2:21:36 pm

रेत लोड ट्रेक्टर ट्रॉली सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। प्रार्थी नायब तहसीलदार व्ही के श्रीवास्तव थाने मे एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया की इनके द्वारा 17 जून 22को शाम को अवैद्य रेत परिवाहन करते बिना नम्बर के सोनालिका ट्रेक्टर को जप्ति कार्रवाही कर वाहन मालिक सतीश टंडन, चालक सुनील पटेल एवं सह चालक यस पटेल तीनो के साथ जप्त सुधा ट्रेक्टर वाहन एवं रेत लोड ट्रॉली को सुरशार्थ थाना दीपका ला रहे थे की बजरंग चौक दीपका के पास ट्रेक्टर का गियर खऱाब हो गया है बोल कर वाहन मालिक ने ट्रेक्टर खड़ा कर दिया सह चालक यश पटेल  ट्रेक्टर के पास रुका हुआ था, साथ मे  वाहन मालिक सतीश टंडन तथा चालक थाना आये थे जो चोरी की नियत से भाग गए तथा ट्रेक्टर को तीनो मिल के बजरंग चौक से गायब कर दिए की प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना दीपका मे अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के हालत पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री शुश्री लितेश सिंह को प्रकरण अवगत करा कर तथा वरिष्ठ अधिकारियो से दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर अपराध पंजीबद्ध दिनांक से लगातार आरोपियों की पता साजी की जा रही थी जो की, 05 जुलाई 22 के रात मे उक्त आरोपियों की पतासाजी दौरान पता चलने पर उक्त आरोपियों गिरफ़्तार किया जाकर उनसे चोरी गए सोनालिका ट्रेक्टर एवं रेत लोड ट्रॉली को जप्त किया गया। आरोपियों  के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से 06 जुुलाई 22 को  न्यायिक रिमांड पे भेजा गया, उपरोक्त समस्त कार्रवाही मे थाना प्रभारी निरिक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व मे स उ नि मनोज मिश्रा, प्र आर, शिवराज सिंह, आर सुजीत पाटले, शेख साहवान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

कलेक्टर संजीव झा ने पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल का किया निरीक्षण
Posted Date : 07-Jul-2022 2:20:58 pm

कलेक्टर संजीव झा ने पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल का किया निरीक्षण

डिजिटल क्लास रूम, लायब्रेरी एवं प्रयोगशाला कक्षाओं का किया अवलोकन
बच्चों के भोजन करने के लिए किचन शेड और साइकिल स्टैंड निर्माण के दिए निर्देश

कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने कोरबा शहर के पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्थित डिजिटल क्लास रूम, भौतिकी, रसायन लैब, जीव विज्ञान लैब एवं पुस्तकालय का भी अवलोकन किया। उन्होंने लैब में जाकर  प्रेक्टिकल के लिए उपलब्ध सामग्रियों तथा आवश्यक उपकरणों को भी देखा। कलेक्टर झा ने बच्चो को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने बच्चो के बैठकर भोजन करने के लिए किचन शेड निर्माण के निर्देश दिये। साथ ही साइकिल पार्किंग के लिए सायकल स्टैण्ड निर्माण के भी निर्देश मौके पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज को दिये। कलेक्टर ने स्कूल में दो चपरासियों की पदस्थापना करने के भी निर्देश डीईओ को दिये। उन्होने स्कूल में शिक्षा गुणवत्ता, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने स्कूल में पानी सप्लाई के लिए अमृत मिशन के तहत् कनेक्शन देने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर झा ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने लायब्रेरी में जाकर विद्यार्थियों के पढऩे के लिए रखे गये पुस्तकों का भी अवलोकन किया। उन्होंने लायब्रेरी में सभी प्रकार के ज्ञानवर्धक पुस्तकों को रखने का भी सुझाव दिया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज, जिला मिशन समन्वयक एस.के. अम्बस्ट, स्कूल के प्राचार्य विवेक लाण्डे सहित शिक्षकगण एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

 

मिलूपारा से 8 रास भैसों को चोरी कर ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 07-Jul-2022 5:04:49 am

मिलूपारा से 8 रास भैसों को चोरी कर ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार

तमनार पुलिस ने पशु चोरी का अपराध दर्ज कर भेजी रिमांड पर
रायगढ़।  दिनांक 06.07.2022 के सुबह थाना तमनार अंतर्गत ग्राम मिलूपारा गांव के 08 रास भैंसों को दो युवक खदेड़ते हुए लैलूंगा की ओर ले जा रहे थे, जिसमें एक युवक को दौड़ाकर पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों पर कार्यवाही के संबंध में गुलाब राम चौधरी (उम्र 40 वर्ष) निवासी मिलूपारा द्वारा थाना तमनार में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
रिपोर्टकर्ता बताया कि दो दिन पहले अपने 1 भैंस को गांव के गैस कुमार चौधरी, चैतन पटेल, मंधर चौधरी, भीकलाल नायक के भैसों के साथ चरने के लिये बंजारी खेत तरफ छोडा था जो घर वापस नहीं आये थे, जिसे आसपास खोज रहा था। आज  सुबह करीबन 7.30 बजे गांव के 8 रास भैंस को पेट्रोल पंप के पास दो व्यक्ति लैलूंगा तरफ पैदल खेदते ले जा रहा था जिसे रूकवा कर कहां ले जा रहे हो पूछने पर भैंस को खरीद कर तोलगे ले जा रहा हूं बोला  जिसमें एक भैंस इसका और गांव के गैस कुमार, चैतन का भैंस भी था। तब गैस कुमार को फोन कर भैंस बेचने के संबंध में पूछा तो नहीं बेचना बताया और चैतन को लेकर पेट्रोल पंप आ रहे हैं, बताये। इतने में पशु चोरी कर ले जा रहे दोनो व्यक्ति भागने लगे  जिसमें ननकी राम डेलकी नाम के व्यक्ति को गांव के लोग पकड़े जो भागने वाले अपने साथी का नाम मनोज सिदार बताया। थाना तमनार में दोनों आरोपियों के विरूद्ध पशुचारी का अपराध दर्ज कर आरोपी ननकी डेली पिता धनीराम डेलकी उम्र 26 साल निवासी ग्राम पोते बिरनी थाना लैलूंगा के कब्जे से 8 रास भैंस कीमती 15,500 रूपये का जप्त कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।