छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था का बूस्टर बनी गोधन न्याय योजना
Posted Date : 13-Jul-2022 4:43:30 am

छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था का बूस्टर बनी गोधन न्याय योजना

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना आज पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है, पशुपालकों, किसानों और ग्रामीणों के लिए शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करना और स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रबंधन को बढ़ावा देना है ताकि गांवों में आर्थिक तंत्र को मजबूत किया जा सके और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर। इस योजना में सरकार पशुपालकों से 2 रूपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीद रही है, जिसमें प्रदेश के 75.38 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी कर गोबर विक्रेताओं को 150.75 करोड़ रुपए का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में भेजा गया है। गोधन न्याय योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आय के अवसर बढ़े हैं, यही कारण है कि स्थानीय रोजगार बढऩे से शहर की ओर पलायन कम हुआ है। इस योजना ने हजारों परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाई है। 
खरीदी किए गोबर से गौठानों में संचालित स्व-सहायता समूह की महिलाएं कंपोस्ट, वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट, गोबर से गुलाल, जिसे दीया, गमला इत्यादि चीजों का निर्माण करती हैं। गौरतलब है कि स्व-सहायता समूह के सखी क्लस्टर संगठन अंजोरा राजनांदगांव और कुमकुम महिला ग्राम संगठन सांकरा दुर्ग की महिलाओं ने द्वारा तैयार किए गए 23 हजार 279 किलो हर्बल गुलालों को यूरोप एक्सपोर्ट किया गया। गोधन न्याय योजना प्राकृतिक खाद के प्रयोग से रसायनमुक्त खेती को बढ़ावा देने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। गोबर की खरीदी से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर और आयमूलक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है, इसी के साथ गोबर से नवाचारी गतिविधियां भी की जा रही हैं जिनमें गोबर से प्राकृतिक पेंट और बिजली निर्माण जैसे काम हो रहे हैं। इस योजना से ग्रामीण और शहरी इलाकों में गौपालकों और ग्रामीणों को आमदनी का अतिरिक्त जरिया मिला है। 
गोधन न्याय योजना के अंतर्गत खरीद गोबर से वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और उपयोग की एक नई परिपाटी की शुरुआत हुई है, जिससे प्रदेश में खाद संकट दूर हो रहे हैं। गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 143.19 करोड़ रूपए की राशि लाभांश के रूप में दी जा चुकी है, महिला समूहों ने अब तक 20 लाख क्विंटल से अधिक कम्पोस्ट उत्पादन किया है। गौठानों में महिला समूहों द्वारा मसाले, फूड्स, पैकेजिंग, साबुन, फिनाइल, हाइजीन प्रोडक्ट्स, सेनेटरी नैपकिन इत्यादि वस्तुओं का उत्पादन करते हैं।
इस दिशा में कई नवाचार को भी प्रोत्साहन मिल रहा है, जिसका परिणाम गोबर से बनी बिजली एवं प्राकृतिक पेंट है। गौरतलब है कि राज्य में गौठानों से 12,013 महिला स्व-सहायता समूह से 82,725 महिलाएं जुड़ी हैं, जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था और उन्नति में महिलाओं की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करता है। राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हॉफ योजना का विस्तार करते हुए इसमें नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी योजना के तहत स्थापित किए जा रहे गौठानों एवं ग्रामीण औद्योगिक पार्क को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है। बिजली बिल हाफ योजना का विस्तार करते हुए नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी योजना के तहत स्थापित किए जा रहे गौठानों एवं ग्रामीण औद्योगिक पार्क में बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय भी लिया गया है। 
गौठानों में कई नवाचारी पहल को बढ़ावा दिया जा रहा है, इस दिशा में तेजी से कदम आगे बढ़ रहे हैं। गोबर से विद्युत उत्पादन की शुरुआत भी की जा चुकी है, गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने के लिए कुमारप्पा नेशनल पेपर इंस्टिट्यूट जयपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एवं छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के मध्य एमओयू के तहत् राज्य के 75 चयनित गौठान में गोबर से पेंट निर्माण की यूनिटें स्थापित की जा रही है, रायपुर के समीप हीरापुर-जरवाय में गोबर से प्राकृतिक पेंट का उत्पादन सह विक्रय शुरू हो चुका है।छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर गौठानों में दाल मिलों एवं तेल मिलों की स्थापना की जा रही है। पहले चरण में 197 गौठानों में दाल मिल और 161 गौठानों में तेल मिल की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही गौठानो में प्रसंस्करण, पैकेजिंग की सुविधा में भी क्षेत्रीय विशेषता के आधार पर विस्तार किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना आज ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों के लिए आमदनी का एक मजबूत जरिया बन गई है।

 

अज्ञात तत्वों ने मंदिर में चोरी कर जलाए धार्मिक ग्रंथ
Posted Date : 13-Jul-2022 4:37:04 am

अज्ञात तत्वों ने मंदिर में चोरी कर जलाए धार्मिक ग्रंथ

कोरबा। सिंचाई कालोनी रामपुर स्थित मंदिर में घुसकर पिछली रात अज्ञात तत्वों ने उत्पात मचाते हुए चोरी की और धार्मिक ग्रंथों को आग लगा दी। परिसर को अपवित्र करने का काम भी किया गया। आज सुबह घटना की जानकारी होने के साथ यहां भीड़ जुटी। पुलिस ने अज्ञात तत्वों के खिलाफ  457, 380, 295, के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। स्नैफर डॉग के अलावा फोरेंसिक एक्सपर्ट और क्राइम ब्रांच की टीम ने भी यहां का जायजा लिया। मामले की कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है।
 हिंदू धर्म स्थल में हुई इस घटना की जानकारी पुजारी के जरिए आसपास के लोगों को लगी और इसी के साथ यहां लोगों का जमावड़ा हो गया। कुछ ही देर में चौकी पुलिस के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। देखा गया कि सिंचाई कालोनी रामपुर के एक मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के उपरी हिस्से में चांदी की आंख और तांबा के नाग को यहां से पार कर दिया गया। मौके पर रखे गए धार्मिक ग्रंथों को आग लगाकर जला दिया गया। इसके अवशेष यहां पर मिले। मंदिर के दरवाजे और अन्य हिस्सों को तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त करने के अलावा यहां गंदगी भी फैला दी गई। परिसर के बाहर नशे की चीजें भी मिली हैं। जिससे कयास लगाया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों की ओर से इस तरह की हरकत यहां की गई होगी। घटना की जानकारी होने पर सीएसपी योगेश साहू, कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव, रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू सहित डॉग एक्सपर्ट सुनील गुप्ता, क्राइम ब्रांच की टीम और फोरेंसिक टीम ने उपस्थिति दर्ज कराई। पुलिस और संबंधित टीमों के द्वारा यहां हुए घटनाक्रम को लेकर जांच पड़ताल करने की बात कही जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला भाजपाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने यहां पहुंचकर जानकारी हासिल की और स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि अराजकता फैलाने वालों के चेहरे बेनकाब करने और उन्हें दंडित कराने की कोशिश की जाएगी। हर स्तर पर लोगों से कहा जा रहा है कि इस तरह के मामलों में सोशल मीडिया पर अवांछित विषयवस्तु को फैलाने से बचा जाए। एक दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से हुई चर्चा में इस तरफ  इशारा किया कि इस तरह के मामलों को लेकर निगरानी का काम किया जाएगा और गलती पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

दुपहिया वाहनों में भिड़ंत, एक की हालत गंभीर
Posted Date : 13-Jul-2022 4:36:35 am

दुपहिया वाहनों में भिड़ंत, एक की हालत गंभीर

कोरबा। कोरबा-रजगामार के मध्य भूलसीडीह मोड़ जैतखंभ के सामने कल देर शाम दुपहिया वाहनों में जोरदार भिड़ंत आमने-सामने टकराने के कारण हो गई। जिसमें एक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
 जानकारी के अनुसार बालको नगर थाने की रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम करूमौहा निवासी लक्ष्मीनारायण खांडे उम्र 44 पिता हीरालाल खांडे का पुत्र अरविंद कुमार पांडेय कल देर शाम 07 बजे के लगभग अपने दुपहिया वाहन से घर लौट रहा था। वह वाहन लेकर भूलसीडीह जैतखंभ के सामने पहुंचा ही था कि वह डूमरडीह निवासी ललित कुमार नामक युवक अपने बाइक क्रमांक सीजी 12 ए टी 4259 को तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए विपरीत दिशा से आ रहा था। बताया जाता है कि बाइक चालक ललित कुमार ने तेज गति से वाहन चलाने के कारण उससे अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह बाइक समेत सामने से अरविंद कुमार खांडे को जोरदार ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में अरविंद कुमार खांडे का एक पैर जहां गंभीर चोट लगने के कारण पूरी तरह से फैक्चर हो गया वहीं दूसरी ओर काफी चोट व सदमा के कारण कोमा में जाने की वजह से वह पुलिस में बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं था, जिसके कारण उसके पिता लक्ष्मीनारायण खांडे ने रजगामार चौकी पहुंचकर आरोपी बाइक चालक ललित कुमार के विरूद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत दुर्घटनाकारित किये जाने का अपराध पंजीबद्ध करवा दिया। रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने बताया कि अपराध दर्ज कर इस मामले में दुर्घटना के बाद फरार हुए बाइक चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

 

कोरबी सर्किल में हाथियों का उत्पात जारी, तोड़ रहे मकान
Posted Date : 13-Jul-2022 4:36:17 am

कोरबी सर्किल में हाथियों का उत्पात जारी, तोड़ रहे मकान

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के कोरबी सर्किल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीती रात यहां के बडक़ाबहरा में एक उत्पाती दंतैल पहुंचकर फिर तीन ग्रामीणों के मकान को तोड़ डाला। दंतैल के उत्पात से ग्रामीण सहमे रहे। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथी मित्र दल के सदस्यों के साथ गांव पहुंचे और उत्पाती दंतैल को खदेड़ा जिस पर उसने जंगल का रूख किया। दंतैल के जाने का ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
इधर कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में भी एक दंतैल की धमक हो गई है। दंतैल को आज सुबह घोटमार के जंगल में घूमते हुए देखा गया। तत्पश्चात ग्रामीणों को सतर्क करने के साथ वन विभाग द्वारा गांव में मुनादी कराई गई है। दंतैल ने यहां पहुंचने से पहले कल्गामार गांव में दो ग्रामीणों के बाड़ी में लगे कटहल के पौधों को तहस-नहस कर दिया जिससे संबंधित किसानों को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। दंतैल कुदमुरा रेंज के रास्ते यहां पहुंचा है। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में लगभग 33 हाथी कोरबी सर्किल के गांव में घूम रहे हैं। इस दल में कुछ दंतैल भी शामिल हैं। इन्हीं दंतैलों में से एक उत्पाती दंतैल सोमवार की रात बडक़ाबहरा गांव की बस्ती में घुस गया और उत्पात मचाने के साथ तीन ग्रामीणों के घर को ढहा दिया जिससे वे बेघर हो गए। दंतैल के बडक़ाबहरा पहुंचने और उत्पात मचाए जाने की सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला रात में ही मौके पर पहुंचा और उत्पात मचा रहे दंतैल को नियंत्रित करने के साथ उसे खदेडऩे की कार्रवाई की। वन विभाग द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल ने जंगल का रूख किया। आज सुबह वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी फिर गांव पहुंचे और दंतैल द्वारा रात में किये गए नुकसानी का आंकलन कर रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी। कल शाम हाथियों का यह दल कोरबी-चोटिया मुय मार्ग पर पहुंच गया था। जिससे तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
सत्येन्द्र सिंह ने 4.47 घंटे में 83 किमी. सायकिल चलाकर बनाया नया रिकार्ड
Posted Date : 13-Jul-2022 4:35:59 am

सत्येन्द्र सिंह ने 4.47 घंटे में 83 किमी. सायकिल चलाकर बनाया नया रिकार्ड

कोरबा। पावर कंपनी में ईंधन प्रबंधन विभाग में पदस्थ अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह ने 4.47 घंटे में 83 किमी स ा इ   िक  ल चलाकर नया रिकार्ड बनाया है। 61 वर्ष की उम्र में उन्होंने यह सफलता प्राप्त की। यूथ आईकॉन के क्षेत्र में हो रहे कैम्पेन को ध्यान में रख उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी संदेश देने की कोशिश की। एशिया के प्रदूषित शहर में रहकर काम करते हुए वे पर्यावरण को लेकर भी अपनी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हैं। सत्येन्द्र प्रतिदिन 5-7 किमी पदयात्रा करने के साथ 14 से 20 किमी साइकिल यात्रा करने का शौक रखते हैं। यही कारण है कि पिछले 10 वर्षों में न तो वे अस्वस्थ हुए और न ही कोई दवाई ली। सत्येन्द्र के द्वारा की जा रही कोशिशों से न केवल युवा बल्कि दूसरे लोगों को ऐसा कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिल रही है।

 

पूर्वांचल सर्वसमाज की एसईसीएल इकाई गठित
Posted Date : 13-Jul-2022 4:35:39 am

पूर्वांचल सर्वसमाज की एसईसीएल इकाई गठित

कोरबा। पूर्वांचल सर्वसमाज विकास समिति कोरबा केन्द्रिय कार्यालय कुंआ भट्ठा टीपी नगर स्थित राजेंद्र प्रसाद सामुदायिक भवन के सभाकक्ष में कल शाम 06 बजे अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से केन्द्रिय समिति ने एसईसीएल कोरबा पूर्व की ब्रांच इकाई गठित किये जाने का निर्णय लिया गया। 
बताया जाता है कि केन्द्रिय समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह, महासचिव अरविंद शर्मा, कोषाध्यक्ष चित्रकेत गुप्ता, एके वर्मा, बच्चू सिंह, उदय सिंह, मंटू सिंह, प्रभात सिंह, दीपक राव जोगेन्द्र शर्मा, भृगुनाथ गुप्ता, रवि शर्मा, शाकिर अंसारी, अभयराज सिंह, विकास सिंह, युवराज सिंह, दिनेश सिंह, कमलेश सिंह आदि ने सर्वसम्मति से एसईसीएल कोरबा की ब्रांच इकाई के अध्यक्ष के लिए विजय यादव के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इसके अलावा केन्द्रिय अध्यक्ष अवधेश सिंह ने एसईसीएल इकाई के अध्यक्ष विजय यादव को अन्य पदाधिकारी को चयन कर उनकी नियुक्ति किये जाने के लिए अधिकृत कर दिया। केन्द्रिय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में एसईसीएल इकाई के अध्यक्ष यादव अपने पदाधिकारियों का चयन कर अतिशीघ्र सार्वजनिक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार करने में जुटे बताये जा रहे हैं।