छत्तीसगढ़

सावन के पहले सोमवार पर जल चढ़ाने शिवालयों में उमड़ी भीड़
Posted Date : 19-Jul-2022 5:53:53 am

सावन के पहले सोमवार पर जल चढ़ाने शिवालयों में उमड़ी भीड़

कोरबा। सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक करने और पूजाअर्चना के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। आज सुबह से ही श्रद्धालुगण शिव मंदिरों में पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की। कई श्रद्धालु कांवर में जल लेकर भी पहुंचे। इस दौरान ऊं नमरू शिवायए हर हर महादेवए बोल बम के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा। 
सावन का प्रत्येक सोमवार शिवभक्तों के लिए खास माने जाते हैं। इसलिए भक्तों को इसका विशेष इंतजार रहता है। इस दिन शिवभक्त व्रत रखते हैं और भगवान भोले शंकर का विधि पूर्वक पूजा करने के साथ दूध एवं जल से अभिषेक भी करते हैं। भगवान भोलेनाथ सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता है। धार्मिक मान्यता है कि शिव जी को एक लोटा जल से भी प्रसन्न किया जा सकता है। कनकी स्थित कनकेश्वरधाम में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जल चढ़ाने के लिए उमड़ पड़ी। सर्वमंगला मंदिर के सामने स्थित हसदेव नदी एवं बांयी तट नहर से जल भरकर कांवरिया यहां पहुंचे और जल चढ़ाने के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। नंबर आते ही कांवरियों ने जल चढ़ाकर कनकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की यहां सुबह से ही भक्तों का कतार लग गया था। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर के गेट खोल दिए गए थे। पाली के एतिहासिक शिव मंदिर में भी भक्तों की कतार सुबह से लगी हुई है। जो जल व पंचामृत से अभिषेक का विशेष पूजा अर्चना कर रहे है। कोरबा शहर स्थित सर्वमंगला के शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए भक्तों की लाईन लगी हुई है।

 

छेड़छाड़ का आरोप लगाकर तोड़े युवक का पैर, दो आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 19-Jul-2022 5:53:28 am

छेड़छाड़ का आरोप लगाकर तोड़े युवक का पैर, दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। रजगामार बस्ती में प्रताप सिंह पटेल के मकान के सामने रास्ता रोककर एक युवक को छेडख़ानी का आरोप लगाते हुए लाठी से बेरहमीपूर्वक मारकर उसका पैर तोडऩे वाले सगे भाईयों को रजगामार पुलिस ने गिर$फ्तार कर लिया। मामले में वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर प्रकरण को विचारण के लिए न्यायालय पेश किया जा रहा है। 
जानकारी के अनुसार बालको नगर थाने की रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत रजगामार बस्ती निवासी युवक धनसाय यादव उम्र 35 पिता धरमू यादव विगत 15 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे के लगभग अपने घर आवश्यक कामों को निपटाकर खाना खाने के लिए जा रहा था। उस दिन वह बस्ती में प्रताप सिंह पटेल के मकान के सामने पहुंचा ही था कि नशे में मदमस्त होकर गंगाराम कंवर उम्र 33 तथा शिवलाल कंवर उम्र 31 दोनों के पिता सुखदेव सिंह कंवर वहां मिल गए। इन दोनों ने धनसाय यादव का रास्ता रोककर दबंगई का रौब झाड़ते हुए लाठी-डंडे से उसके उपर बेरहमीपूर्वक प्रहार यह कहते हुए शुरू कर दिया कि बस्ती में लड़कियों को छेड़ते हो। इस तरह उसके उपर आरोप लगाकर दबंग कंवर बंधुओं ने डंडे से उसके पैर पर ऐसा प्रहार किया कि धनसाय यादव का एक पैर पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गया। 
बताया जाता है कि इस घटना की रिपोर्ट धनसाय यादव पिता धरमू यादव ने उसी दिन रजगामार चौकी पहुंचकर प्रभारी सुरेश जोगी को अपनी व्यथा सुनाते हुए दर्ज करा दी। रजगामार चौकी पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 412/22 धारा 294, 506बी, 341, 323, 34 भादिव के तहत एकराय होकर मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का जुर्म दर्ज कर लिया था। जबकि आरोपी द्वय फरार हो गए थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर रजगामार चौकी पुलिस प्रभारी सुरेश जोगी ने दोनों आरोपियों को उपरोक्त प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया। वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर पुलिस प्रकरण को विचारण के लिए कोरबा न्यायालय पेश करने जा रही है। 

 

एक साल पहले आबकारी की टीम को घेरकर पथराव करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 19-Jul-2022 5:53:14 am

एक साल पहले आबकारी की टीम को घेरकर पथराव करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। करीब एक साल पहले हरदीबाजार के मुरली मसुरिहापारा में शराब पकडऩे के लिए छापा मारने बोलेरो में आबकारी विभाग की टीम पहुंची थी। जहां ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया था। साथ ही वाहन पर पथराव किया था। मामले में फरार चल रहे 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
हरदीबाजार चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा ने बताया कि पिछले साल 6 सितंबर को आबकारी विभाग की उप निरीक्षक सोनल अग्रवाल के नेतृत्व में उनकी टीम ग्राम मुरली मसुरिहापारा में बोलेरो से शराब पकडऩे पहुंची थी। जहां सुरजा बाई धनुहार के घर छापा मारकर शराब पकड़ा गया था। पंचनामा व जब्ती कार्रवाई के दौरान शाम को सूरजा बाई व उसके सहयोगियों ने उन निरीक्षक अग्रवाल व उनकी टीम को घेरकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया था। वहीं वाहन में पथराव करते हुए जब्त शराब को छीन लिया था। घटना की रिपोर्ट पर तब हरदीबाजार चौकी में आरोपियों के खिलाफ  केस दर्ज किया गया थाए लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। रविवार को मुखबिर से आरोपियों के गांव पहुंचने की जानकारी मिली। तब पुलिस टीम ने घेराबंदी करके सुरजा बाई को पकड़ा। पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपी भुवन सिंह धनुवार, फिरतु राम धनुवार, सनत सिंह नेताम व उर्मिला बाई को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें कोर्ट पेश किया गया। जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। 

 

खाट के सहारे गर्भवती को ग्रामीणों ने कराया उफनती नदी पार
Posted Date : 19-Jul-2022 5:52:59 am

खाट के सहारे गर्भवती को ग्रामीणों ने कराया उफनती नदी पार

कोरबा। जिले के सबसे पिछड़े पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम कर्री में प्रसव पीड़ा से तड़पती एक गर्भवती महिला को उफनती बम्हनी नदी से ग्रामीणों ने खाट के सहारे पार कराया। दूसरी छोर पर खड़ी 112 में बैठाकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया हैं, जहां उसका सुरक्षित प्रसव हुआ। बारिश ने जिले के दूसस्थ पहुंच विहीन गांवों में आवागमन के लिए हो रही बदहाली की पोल खोल दी है।
वर्षा के समय टापू बन जाने वाले गांवों का अस्तित्व जिले आज भी बरकरार है। आवागमन बंद होने से ग्रामीणों की समस्या सामने आने लगी है।जिला मुख्यालय से 98 किलोमीटर ग्राम पंचायत कर्री के आश्रित ग्राम तुलबुल में निवासरत राजकुमार यादव की पत्नी गायत्री यादव का प्रसव पीड़ा शुरू हुई। राजकुमार ने 112 को फोन लगाया। वाहन कर्री तक पहुंच गई लेकिन बीच में पडऩे वाली बम्हनी नदी में उफान था। नदी में बने रपटा के उपर से पानी बह रहा था। ऐसे वाहन का गांव तक पहुंचना असंभव था। इधर गायत्री की प्रसव पीड़ा बढ़ती जा रही थी। ग्रामीणों ने उसे खाट के सहारे उफनती नदी से पार कराया। इस तरह 112 में माध्यम से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान लाया गया। यहां सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। 
जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम पसान क्षेत्र में कई ऐसे गांव है जहां स्वास्थ्य कर्मी पहुंचते ही नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव जिला मुख्यालय से 98 किलोमीटर दूर है। वहीं पसान अस्पताल के लिए पांच किलोमीटर के दूरी तय करनी पड़ती है। बारिश के समय आवागमन की समस्या और भी बदतर हो जाते हैंए मरीजों को नाव के सहारे नदी पार करनी पड़ती है। रात के समय नाव की सुविधा भी नहीं मिल पाती है। ग्रामीणों ने नदी पर जल्द से जल्द पुल बनाने की मांग सरकार से की है। 
-

माता कर्मा महाविद्यालय के अंदर घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 19-Jul-2022 5:52:40 am

माता कर्मा महाविद्यालय के अंदर घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चोरी में प्रयुक्त वाहन व चोरी की गई समान जप्त
कोरबा। प्रार्थी व्यासनाराण साहू पिता स्व. अनंतराम साहू उम्र 52 वर्ष निवासी क्वाटर नंबर आर एम/ 07 नेहरूनगर कुसमुण्डा का 16 जुलाई 2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह वैशालीनगर स्थित माता कर्मा महाविद्यालय का संचालक है कि दिनांक 16 जुलाई 2022 को अपने पुत्र तुषार भारती के साथ कोरबा गया था घर वापस आते वक्त रात्रि करीबन 10.00 बजे माता कर्मा महाविद्यालय के सामने से गुजर रहा था तो देखा कि कुछ व्यक्ति महाविद्यालय के भीतर से सामान लाकर एक बिना नंबर के टाटा मैजिक वाहन में लोड कर रहे जब पास जाकर देखा तो उक्त वाहन के स्टेरिंग में दिनेश अग्रवाल निवासी गेवराबस्ती बैठा हुआ था उसके अन्य दो साथी सामान लोड़ कर रहे थे जो प्रार्थी को देखकर मौके से फरार हो गये तथा दिनेश अग्रवाल पकड़ा गया। जिन्हें थाना लाकर पेश करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर’ आरोपी दिनेश अग्रवाल से हिकमत अमली से पूछताछ किया। जिसने अपने अन्य 02 फरार आरोपीगण के साथ महाविद्यालय में अंदर घूसकर ताला तोडक़र अंदर में दीवाल पर लगे लोहे के खिडक़ी को सब्बल से बाहर निकालकर व खिडक़ी दरवाजा में लगे एल्यूमिनियम के दरवाजा खिडक़ी को सब्बल की मदद से तोड़ फोड़ कर निकालकर गाड़ी में लोड करना व कालेज के संचालक के आ जाने से गाड़ी में बैठा रह जाना तथा अपने साथियों को भाग जाना बताकर जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध  धारा का पर्याप्त सबूत पाये जाने से चोरी में प्रयुक्त एक बिना नंबर का टाटा मैजिक वाहन तथा उसमें लोड लोहे के खिडक़ी व अन्य सामान को जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया तथा आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की अन्य फरार आरोपीगण की पता तलाश सरगर्मी से की जा रही है, जिनके मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 

 

रविवार को कोरबा जिले में मिले 9 कोरोना पाजिटिव्ह, कुल संख्या पहुंची 131 पर
Posted Date : 19-Jul-2022 5:52:19 am

रविवार को कोरबा जिले में मिले 9 कोरोना पाजिटिव्ह, कुल संख्या पहुंची 131 पर

कोरबा। रविवार को भी कोरबा जिले में कोरोना के 9 मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना पाजिटिव्ह मरीजों की संख्या 131 हो गई है। बाईट ढाई साल में कोरोना से जिले के 600 लोग काल कवलित हो चुके हैं।
उधर छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को 203 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है आज 116 लोग डिस्चार्ज हुए हैं छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.39 प्रतिशत हो गई है प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 2742 हो गई है,
प्रदेश में रविवार को 3769 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 17 जिलों से 203 संक्रमित पाए गए सबसे ज्यादा रायपुर से 51, दुर्ग से 39, राजनांदगांव से 36, बलौदाबाजार से 16, बिलासपुर से 13, मरीज पाए गए। इसके अलावा कोरबा, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा से 9-9 मरीज मिले हैं।