छत्तीसगढ़

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,19 जिलों में हो सकती है जोरदार बारिश
Posted Date : 25-Jul-2022 4:57:49 am

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,19 जिलों में हो सकती है जोरदार बारिश

० प्रशासन अर्लट,14 जिलों में रेड अलर्ट
रायपुर । छत्तीसगढ़ के पडोसी राज्य अंदरुनी ओडिशा के ऊपर और ज्यादा प्रबल हुआ चक्रीय चक्रवात का घेरा बनने के कारण प्रदेश में सरगुजा संभाग को छोडकर शेष संभागो के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा की संभावना है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग  ने आज रविवार 24 जुलाई को 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।इसके लिए विभाग ने रेड और येलो अलर्ट जारी किया है।इधर, सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टरों और पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार 24 जुलाई को 5 जिलों राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और 14 जिलों कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जांजगीर, रायगढ़, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।अंदरुनी ओडिशा के ऊपर और चक्रीय चक्रवात का घेरा और प्रबल हो जाने के कारण प्रदेश में सरगुजा संभाग को छोडकर शेष संभागो के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है।
 मौसम विभाग  के अनुसार, मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, सागर, पेंड्रा रोड, गोपालपुर, और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा अंदरूनी ओडिशा और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है और इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।इसके असर से आज 24 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ बौछार के साथ एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की भी संभावना है। बिलासपुर संभाग में 26 जुलाई तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान है।

 

 बाढ़ में फसें 11 ग्रामीणों को किया गया रेसक्यू
Posted Date : 25-Jul-2022 4:57:16 am

बाढ़ में फसें 11 ग्रामीणों को किया गया रेसक्यू

० एसडीआरएफ (नगरसेना) एवं थाना कुटरू की टीम द्वारा झाड़ीगुटटा में फंसे सभी 11 ग्रामीणों को निकाल कर सुरक्षित स्थान तक पहुचाया 
बीजापुर, 24 जुलाई (आरएनएस)।   जिले में बीती रात से रात से हो रही मूसलाधार बारिश से ग्राम झाड़ीगुट्टा के हेमला परिवार के 11 सदस्य बाढ़ में फंसे हुये थे । जिसकी सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिवन उपाध्याय थाना कुटरू के जवानों के साथ बाढ़ पीडि़तो को सुरक्षित बाहर निकालने रवना हुए । बारिश के चलते आसपास के नाले उफान पर है ऐसे में रेसक्यू में काफी दिक्कते आ रही थी । एसडीआरएफ (नगर सेना) की टीम एंव थाना का बल के संयुक्त प्रयासों से बाढ़ में फंसे सभी को सुरक्षित स्थान तक लाया   गया ।
झाड़ीगुटटा के हेमला परिवार खेती करने के नाम से खेत के समीप स्थित अपने घर में गए हुए थे । बीती रात में हुई बारिश में परिवार के लोग बाढ़ में फंस गये जिसमें 04 बच्चें, 05 महिलाएं एवं 03 पुरूष शामिल थे । सभी को बचाव दल की मद्द से सुरक्षित झाड़ीगुट्टा उनके निवास स्थान तक लाया गया । 
एसडीआरएफ की टीम ने एक बार फिर दिखाई मानवता
मिरतुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मदपाल निवासी मोती कुहराम की पत्नि की डिलीवरी जगदलपुर महरानी अस्पताल में हुई । डिलीवरी में महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया । जगदलपुर से बच्चे के पिता मोती कुहराम एवं बच्चे की दादी को बच्चे के क्रियाकर्म हेतु अपने गृहग्राम जाना था । मिरतुर मरी नदी में पानी अत्यधिक होने से थाना मिरतुर के जवानों एवं नगर सेना की टीम द्वारा बोट के माध्यम से बच्चे के क्रियाकर्म हेतु नवजात मृत शिशु, पिता एवं दादी को नदी पार कराया ।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  चक्रवाती बारिश को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और नगरीय निकायों को सतर्क रहने के दिए निर्देश
Posted Date : 23-Jul-2022 8:35:00 pm

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चक्रवाती बारिश को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और नगरीय निकायों को सतर्क रहने के दिए निर्देश

०  बघेल ने प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित करने को कहा है
० अंदरुनी ओडिशा के ऊपर और ज्यादा प्रबल हुआ चक्रीय चक्रवात का घेरा
० इसके कारण प्रदेश में सरगुजा संभाग को छोडकर शेष संभागो के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा की संभावना

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चक्रवाती बारिश को देखते हुए  सभी जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और नगरीय निकायों को सतर्क रहने के दिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित करने को कहा है। अंदरुनी ओडिशा के ऊपर और चक्रीय चक्रवात का घेरा और प्रबल हो जाने के कारण प्रदेश में सरगुजा संभाग को छोडकर शेष संभागो के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए संभावित प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव के उपायों की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जलभराव और बाढ़ की स्थिति में किसी भी तरह की विपरित परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता रखी जाए। लोगों के बचाव और उन्हें राहत पहुंचाने की सभी तैयारी भी रखी जाए। 
मुख्यमंत्री ने निचले और संभावित प्रभावित इलाकों में आपदा प्रबंधन दल को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आवश्यकता पडऩे पर प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है नदी नालों के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जाए। इसकी जानकारी नियमित रूप से कंट्रोल रूम में दी जाए। जहां भी जलभराव और बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है वहां पूर्व से ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।
मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में नजदीक के भवनों में अस्थाई राहत शिविर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा मोचन बल सहित प्रभावित जिलों के जिला पुलिस बल, होमगार्ड, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग, लोक निर्माण, खाद्य विभाग, नगरीय निकायों आदि के अधिकारियों को भी सचेत एवं सतर्क रहने को कहा है।

 

राज्य में 18 जिलों में होगी जोरदार बारिश, रेड और आरेंज अलर्ट जारी
Posted Date : 23-Jul-2022 8:34:33 pm

राज्य में 18 जिलों में होगी जोरदार बारिश, रेड और आरेंज अलर्ट जारी

रायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है,जिसके चलते नदी नाले उफान पर आ गए है, नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, बांधों के गेट खोले गए है, कई हाईवे बंद हो गए और सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में है।छत्तीसगढ़ मौसम विभाग  ने आज शनिवार 23 जुलाई को बिलासपुर, भिलाई, रायपुर और दुर्ग समेत 18 ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।इसके लिए विभाग ने रेड और येलो अलर्ट जारी किया है।
 मौसम विभाग  के अनुसार, आज शनिवार 23 जुलाई को धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा व उससे लगे क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है वही रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम, बालोद, जांजगीर, बिलासपुर में यलो अलर्ट की चेतावनी दी है। मानसून के असर से 23 जुलाई तक विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने और चमकने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस बार छत्तीसगढ़ में अब तक 459.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है, जो बीते सालों की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है। एक जून से 21 जुलाई यानि 51 दिनों में प्रदेश में 465.1 मिमी वर्षा हुई है,जो सामान्य वर्षा की तुलना में पांच प्रतिशत ज्यादा है।
 आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 459.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 22 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1156.9 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 152.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

 

चार किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, ओडिसा से मोटर सायकल पर ला रहे थे गांजा
Posted Date : 23-Jul-2022 8:34:15 pm

चार किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, ओडिसा से मोटर सायकल पर ला रहे थे गांजा

भठली चौक पर घेराबंदी कर सरिया पुलिस की गांजा रेड कार्रवाई
अवैध गांजा पर बैक-टू-बैक कार्रवाई में पिछले दो दिनों में 7 गांजा तस्कर भेजे गये जेल

रायगढ़। एसपी अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन पर गांजे की अवैध तस्करी रोकने पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। पिछले दो दिनों में डोंगरीपाली, घरघोड़ा, सारंगढ़ और सरिया क्षेत्र में गांजा के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की गई है, जिसमें पकड़े गये 07 आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है। कल थाना घरघोड़ा, सारंगढ़ और देर शाम सरिया थानाक्षेत्र अंतर्गत दो गांजा तस्करों को पुलिस टीम मुखबिर सूचना पर सरिया के आगे भटली चौक सरिया पर ओडिशा से मोटर सायकल पर गांजा लेकर आते समय नाकेबंदी कर पकड़ा गया है, जिनसे 4 किलो गांजा, कीमत 20,000 रूपये का बरामद हुआ है। 
जानकारी के मुताबिक सरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि तेलीपाली, ओड़िशा से दो लड़के मोटर सायकल पर गांजा लेकर सरिया की ओर निकले हैं, मुखबिर सूचना पर पुलिस स्टाफ ओड़िशा से सरिया में प्रवेश करने वाले कई स्थानों पर नाकेबंदी कर संदेहियों के आने का इंतजार किया गया। देर शाम सरिया के आगे भटली चौक पर सहायक उप निरीक्षक देवनाथ साहू के हमराह स्टाफ द्वारा नाकेबंदी पाइंट में ओड़िशा की ओर से आ रहे मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेन्डर प्लस क्र0 CG 13 G-3842 को रोका गया जिसे चेक करने पर उनके पास रखे एक प्लास्टिक बोरा में 4 प्लास्टिक पन्नी अलग अलग कलर में रखा 04 पैकेट बंधा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला जिसका वजन पर 4 किलो पाया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपना नाम अजय पटेल पिता स्व  धरमराज पटेल उम्र 25 वर्ष एवं कमल कुमार दास पिता किर्तन दास उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी तेलीपाली  अम्बाभाना जिला बारगढ़(ओडिशा) बताये जिनसे 4 Kg  गांजा और गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेन्डर प्लस क्रमांक CG 13 G-3842 की जप्ती कर आरोपी अजय पटेल  और कमल  कुमार दास के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 20 (B) NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है। रेड कार्रवाई में थाना सरिया के  सहायक उप निरीक्षक देवनाथ साहू, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, आरक्षक राजकुमार साव, टीकाराम पटेल शामिल थे।

 

पांच वारंटियों को कोतरा रोड़ पुलिस ने किया कोर्ट पेश
Posted Date : 23-Jul-2022 8:34:03 pm

पांच वारंटियों को कोतरा रोड़ पुलिस ने किया कोर्ट पेश

पेशी पर उपस्थित नहीं होने वाले आरोपियों का जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट
रायगढ़। दिनांक 23.07.2022 को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा सी.जे.एम. रायगढ़ एवं जेएमएफसी न्यायालय रायगढ़ से जारी आबकारी एवं मारपीट मामलों में पेशी पर उपस्थित नहीं होने वाले आरोपियों को उन पर जारी  गिरफ्तारी वारंट के पालन में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। थाना प्रभारी कोतरारोड़ के निर्देशन पर विवेचकों की अलग-अलग टीम द्वारा 6 वारंटियों को उनके सकुनत से हिरासत में लेकर सक्षम न्यायालय पेश किया गया है। वारंट तामिली में थाना कोतरारोड़ के प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, नरेंद्र यादव, टीकाराम पटेल एवं पेट्रोलिंग स्टाफ की अहम भूमिका रही है।
मारपीट मामले के वारंटी-
(1) दयासागर सिदार उर्फ दादु सिदार पिता डिलेश्वर सितार उम्र 23 वर्ष निवासी नवरंगपुर थाना कोतरारोड़ 
(2) चंद्रभूषण  सिदार पिता नंदलाल सिदार उम्र 19 वर्ष निवासी नवरंगपुर थाना कोतरारोड़ 
आबकारी एक्ट 36 (च) मामले के वारंटी-
(3) डोल नारायण पिता सीताराम उम्र 50 वर्ष निवासी इंदिरा आवास थाना कोतरारोड़ 
(4) नारायण पांडे पिता राधा पांडे उम्र 45 वर्ष निवासी किरोड़ीमल नगर थाना कोतरारोड़ 
(5) धीरेंद्र खटीक पिता रामचंद्र खटीक उम्र 32 वर्ष निवासी आजाद चौक थाना कोतरारोड़ 
(6) गौरी शंकर चौहान पिता दशरथ चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी कुलबा थाना कोतरारोड़