छत्तीसगढ़

17-Jul-2022 5:00:32 am
Posted Date

बाढ़ राहत के लिए राजस्व अमला तैनात है, नुकसान की क्षतिपूर्ति दी जाएगी - राजेंद्र कटारा

बीजापुर, । जिले में अनवरत चौदह दिनों तक हुई बारिश से तारलागुड़ा जलमग्र होकर टापू में परिर्वतित हो गया है। तारलागुड़ा के रिहाईशी इलाके बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बालक और बालिका पोटा केबिन के बच्चों ने थाने में शरण ली है। यहां प्राइमरी, मिडिल एवं हाईस्कूल हैं। जिले का सडक़ संपर्क जिला मुख्यालय के साथ ही सीमावर्ती प्रदेश तेलंगाना से भी टूट गया है। बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया कि राजस्व अमले को लगातार निगरानी रखने तथा पंच, सरपंच, कोटवार, सचिव, पटवारी एवं मैदानी अमले को सतर्क रहकर पल-पल की जानकारी देने के निर्देश दिया गया हैं। वहीं स्थिति सामान्य होने पर फसलों एवं चल-अचल संपत्ति के नुकसान का आंकलन कर शासन के नियमानुसार क्षतिपूर्ति दी जाएगी।
बाढ़ प्रभावित इलाके के निरिक्षण के लिए निकले स्थानिय विधायक विक्रम शाह मंडावी और बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा को प्रभावित इलाके तक पंहुचने के लिए मोटरबोट का सहारा लेना पड़ा। विधायक एवं कलेक्टर के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियाम, सीईओ रवि साहू, एसडीएम डा हेमेंद्र भूआर्य, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य कमलेश कारम, सदस्य सरिता चापा रामपुरम भी यहां पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया। वहीं जिले के ग्राम कोंडमोसा, कांडला, रामपेटा में ग्रामीणों से भी विधायक विक्रम शाह मंडावी और बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा मिले यहां बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे जनजीवन सामान्य होने की स्थिति निर्मित हो रही है।

 

Share On WhatsApp