व्यापार

हरे निशान में खुले शेयर बाजार
Posted Date : 03-Dec-2018 11:34:38 am

हरे निशान में खुले शेयर बाजार

मुंबई ,03 दिसंबर । देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे 182.01 अंकों की बढ़त के साथ 36,376.31 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 44.00 अंकों की मजबूती के साथ 10,920.75 पर कारोबार करते देखे गए। 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 202.39 अंकों की मजबूती के साथ 36396.69 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 53.95 अंकों की बढ़त के साथ 10,930.70 पर खुला।

पैन कार्ड बनवाने के बदले नियम
Posted Date : 03-Dec-2018 11:34:03 am

पैन कार्ड बनवाने के बदले नियम

नई दिल्ली ,03 दिसंबर । अगर आप ने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया और बनवाना चाहते है तो उससे पहले हम आपको बता देते है कि आयकर विभाग ने पैन कार्ड के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। अब पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए पिता-माता के अलग होने की स्थिति में पिता का नाम देने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। 
आईटी विभाग ने एक वित्त वर्ष में 2.5 लाख रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन करने वाली नॉन-इंडीविजुएल एंटिटीज के लिए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने को अनिवार्य कर दिया है। ऐसी एंटिटीज को अगले वित्त वर्ष की 31 मई तक पैन के लिए आवेदन कर देना होगा। नए जारी होने वाले पैन कार्ड पर अब आवेदक का नाम, पिता या मां का नाम, जन्मतिथि और पैन नंबर के अलावा क्यूआर कोड भी मौजूद होगा। क्यूआर कोड में आवेदक का फोटो और सिग्नेचर यानी हस्ताक्षर समेत उल्लिखित डिटेल्स भी मौजूद होंगी। ये डिटेल्स डिजिटली साइंड और कोडेड होंगी। इसके चलते कहीं भी पैन डिटेल्स देने की जरूरत पडऩे पर स्कैनिंग के जरिए डिटेल्स ऐसा किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार, नई डिजाइन वाले पैन कार्ड के आने के बाद भी 7 जुलाई 2018 से पहले जारी किए गए पुराने डिजाइन वाले पैन कार्ड और ई-पैन भी वैलिड रहेंगे।

नीरव-मेहुल के फर्जीवाड़े को लेकर आयकर विभाग ने किया बड़ा खुलासा
Posted Date : 03-Dec-2018 11:33:28 am

नीरव-मेहुल के फर्जीवाड़े को लेकर आयकर विभाग ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली ,03 दिसंबर । देश के सबसे बड़े घोटाले पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मामले में आयकर जांच रिपोर्ट ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भारत छोडऩे से पहले ही एक रिपोर्ट पेश की गई थी जिसमें फर्जी खरीद, स्टोक को बढ़ाकर पेश करना, रिश्तेदारों को संदिग्ध भुगतान और संदिग्ध ऋण को लेकर नीरव के फर्जीवाड़े के बारे में चेताया गया था।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर 10 हजार पन्नों की आयकर जांच रिपोर्ट को 8 जून 2017 में अंतिम रूप दे दिया था। लेकिन फरवरी 2018 तक इस रिपोर्ट को अन्य दूसरी जांच एजेंसी, गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ), सीबीआई, ईडी, डीआरआई, के साथ  साझा नहीं किया गया। 
आपको बता दें कि नीरव और चोकसी पर पीएनबी से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। इन दोनों ने घोटाले का खुलासा होने से कुछ हफ्ते पहले जनवरी 2018 में भारत छोड़ दिया था।
गौर हो कि नीरव मोदी को भारत लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नीरव के वकील ने शनिवार को विशेष कोर्ट के सामने पीएनबी घोटाले मामले में कहा कि नीरव भारत नहीं आ सकता क्योंकि उसे यहां पर भीड़ हिंसा का शिकार होने का डर सता रहा है और उसकी तुलना रावण से की जा रही है। 

मुसीबत में जेट एयरवेज, 7 जगहों की उड़ानों पर जल्द लगेगा ब्रेक
Posted Date : 03-Dec-2018 11:33:02 am

मुसीबत में जेट एयरवेज, 7 जगहों की उड़ानों पर जल्द लगेगा ब्रेक

नई दिल्ली ,03 दिसंबर । निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज इस महीने कम से कम साल मार्गों पर अपनी सेवाएं बंद करनी वाली है। जी हां, इसके पीछे वजह है पिछली तीन तिमाहियों में कमजोर वित्तीय प्रदर्शन। मिली जानकारी के अनुसार,जेट एयरवेज से कोच्चि, कोझिकोड़ और तिरुवनंतपुरम से दोहा तथा लखनऊ और मेंगलूर से अबू धाबी की उड़ानें बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा एयरलाइन मेंगलूर दुबई मार्ग पर भी परिचालन बंद करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और मांग घटने के चलते जेट एयरवेज को यह फैसला उठाना पड़ रहा है। बता दें कि अबू धाबी की एतिहाद एयरवेज की जेट एयरवेज में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जेट एयरवेज की पांच दिसंबर से इन सभी मार्गों पर सेवाएं बंद की जाएंगी। इसके अलावा एयरलाइन इसी महीने दिल्ली से मस्कट की उड़ान सेवा भी बंद कर रही है। 
वही जेट एयरवेज की स्थिती के बारे में बता करें तो जेट एयरवेज अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे रहा है जिसके चलते पिछले महीने पायलटों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनके बकाया वेतन का भुगतान 30 नवंबर तक नहीं किया गया तो वे एक दिसंबर से अतिरिक्त ड्यूटी नहीं करेंगे। जिसके बाद कंपनी ने 4 दिसंबर को भुगतान की बात कही थी। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि कंपनी कितनी मुसीबत में है।

आरबीआई की बैठक और आर्थिक आंकड़ें तय करेंगे निवेशकों का रुख
Posted Date : 02-Dec-2018 12:06:26 pm

आरबीआई की बैठक और आर्थिक आंकड़ें तय करेंगे निवेशकों का रुख

मुम्बई ,02 दिसंबर । ब्याज दर के संबंध में दिये गये अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के बयान के बाद अधिकतर विदेशी बाजारों से मिली सकारात्मक खबरों,अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी गिरावट और डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा की मजबूत स्थिति से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों ने तेज उड़ान भरी। 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,213.28 अंक यानी 3.47 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ 36,194.30 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 350 अंक यानी 3.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,876.75 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों में कम लिवाली देखी गयी। बीएसई का मिडकैप इस अवधि में 159.01 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,039.35 अंक पर और स्मॉलकैप 76.33 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,427.16 अंक पर बंद हुआ।
आगामी सप्ताह शेयर बाजार पर कई कारकों का असर रहेगा। घरेलू स्तर पर विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के आंकड़ों, बीते सप्ताह शुक्रवार को कारोबार के समय के बाद जारी हुए सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर, कोर उत्पादन वृद्धि दर और वित्तीय घाटे के आंकड़ों से निवेश धारणा प्रभावित होगी। आर्थिक गतिविधियों में आयी सुस्ती से देश की जीडीपी वृद्धि दर सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 7.1 प्रतिशत पर आ गयी जबकि पहली तिमाही में यह आंकड़ा 8.2 प्रतिशत रहा था। इसी तरह देश का वित्तीय घाटा भी पूरे चालू वित्त वर्ष के सरकार के कुल अनुमान 3.3 प्रतिशत के पार पहुंच गया। हालांकि, कोर उत्पादन के आंकड़े निवेशकों को हल्की राहत देने वाले हैं। अक्टूबर में कोर उत्पादन की वृद्धि दर सितंबर के 4.3 प्रतिशत से बढक़र 4.8 प्रतिशत हो गयी।
डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा की स्थिति और विदेशी निवेशकों का रुख अगले सप्ताह भी शेयर बाजार को प्रभावित करेगा। वाहन बिक्री के आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। इसके साथ ही रिजर्व बैंक की होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों का भी असर देखने को मिलेगा। वैश्विक स्तर पर जी20 सम्मेलन में अमेरिका और चीन के राष्ट्रपतियों की वार्ता और ओपेक देशों की बैठक पर निवेशकों की नजर रहेगी।

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन गिरावट जारी
Posted Date : 02-Dec-2018 12:05:43 pm

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन गिरावट जारी

नई दिल्ली ,02 दिसंबर । पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार 11वें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को थोड़ी और राहत मिल सकती है।
एंजेल ब्रोकिंग हाउस के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता (रिसर्च कमोडिटी व करेंसी) की मानें तो पेट्रोल और डीजल के दाम में दो से तीन रुपये की कमी हो सकती है। क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तीन अक्टूबर के बाद करीब 27 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम में 29 पैसे और चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 33 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 35 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 72.23 रुपये, 74.25 रुपये, 77.80 रुपये और 74.94 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 67.02 रुपये, 68.75 रुपये, 70.15 रुपये और 70.77 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं।