मनोरंजन

बोले चूडिय़ां में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखेंगी श्रद्धा कपूर?
Posted Date : 15-Feb-2019 11:28:10 am

बोले चूडिय़ां में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखेंगी श्रद्धा कपूर?

बॉलिवुड में इस समय के सबसे बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक माने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी फिल्मों और ऐक्टिंग के बलबूत लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। वैसे तो नवाज की ऐक्टिंग की तारीफ लगभग हर फिल्म में की जाती है लेकिन गैंग्स ऑफ वासेपुर, मांझी: द माउंटेन मैन, रमन राघव 2.0 और हाल में रिलीज हुई ठाकरे कुछ ऐसी फिल्में हैं जो उनके करियर में माइलस्टोन मानी जाती हैं।
अब नवाज अगली फिल्म बोले चूडिय़ां में नजर आएंगे जिसे पहली बार उनके भाई शम्स नवाब सिद्दीकी डायरेक्ट करने जा रहे हैं। खबरों की माने तो शम्स इस समय अपनी फिल्म के लिए फीमेल लीड रोल के लिए हिरोइन की तलाश कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए उन्होंने श्रद्धा कपूर से कॉन्टैक्ट किया है और उन्हें फिल्म की स्टोरी सुनाई है।
कहा जा रहा है कि श्रद्धा को फिल्म की कहानी तो पसंद आई है लेकिन अभी तक उन्होंने फिल्म के लिए अपनी कन्फर्मेशन नहीं दी है क्योंकि वह अपनी अन्य फिल्मों में काफी बिजी हैं। अभी श्रद्धा फिल्म साहो की शूटिंग कर रही हैं जिसमें उनके अपॉजिट सुपरस्टार प्रभास हैं। इसके बाद वह रेमो डिसूजा की अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग करेंगी जिसमें उनके साथ वरुण धवन दिखाई देंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि नवाज के साथ श्रद्धा की जोड़ी बनती है या नहीं।

 

बालाजी की वेब सीरीज में काम करना गर्व की बात : अनारा
Posted Date : 14-Feb-2019 11:12:02 am

बालाजी की वेब सीरीज में काम करना गर्व की बात : अनारा

कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री अनारा गुप्ता ने एकता कपूर की कंपनी एएलटी बालाजी की वेब सीरीज हीरो वर्दी वाला में सलमा की भूमिका निभाई है। उनका कहना है कि बालाजी की वेब सीरीज में काम करना उनके लिए गर्व की बात है। अनारा कहती हैं, सलमा की भूमिका को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में महेश पांड्ेय के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। बालाजी के साथ काम करना और इस टीम के साथ जुडऩा ही मेरे लिए गर्व की बात है।
इस सीरीज में दिनेश लाल यादव निरहुआ एक दमदार पुलिसवाले के किरदार में हैं। इस सीरीज को एएलटी बालाजी एंटरटेंमेंट एप पर देखा जा सकता है। हीरो वर्दी वाला में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ तेजस्वी प्रताप नामक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। इसका निर्माण मधु पांडे और महेश पांडे ने किया है।
अनारा का कहना है, मुझे अलग-अलग तरह के किरदार निभाने में मजा आता है। अपने सभी किरदार में कुछ नया करने की कोशिश करती हूं। मैं गाना भी वही चुनती हूं, जिसमें नयापन हो। मैं अपने काम में काफी मेहनत भी करती हूं। वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में भी दिखाई देंगी। इसमें वह एक पत्रकार की भूमिका में दिखेंगी, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।

 

अहान शेट्टी का जल्द ही तड़प से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू
Posted Date : 14-Feb-2019 11:11:30 am

अहान शेट्टी का जल्द ही तड़प से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के डेब्यू को लेकर खबरें तेज हो चुकी हैं। अहान शेट्टी जल्द ही साउथ की सुपरहिट फिल्म आर एक्स 100 के रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन तले इस फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया करेंगे। खबरों की मानें तो यह फिल्म सलमान खान की फिल्म तेरे नाम जैसी इमोशनल कहानी होगी।
अहान शेट्टी की इस डेब्यू का टाइटल रखा गया है- तड़प। बताया जा रहा है कि फिल्म भले ही एक रीमेक है, लेकिन इसकी कहानी में काफी बदलाव किये गए हैं। फिल्म का क्लाइमैक्स कुछ कुछ तेरे नाम की तरह रखने की प्लानिंग चल रही है, जहां हीरो अकेला रह जाता है और लडक़ी उससे दूर हो जाती है। यानि की इमोशनल ट्रैजिक एंडिंग। 
रिपोर्ट्स के अनुसार निर्देशक ने फिल्म की स्क्रिप्ट खत्म कर ली है और अब वो शूटिंग के लिए लोकेशन्स की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी। कोई शक नहीं अहान शेट्टी एक टिपिकल बॉलीवुड मसाला फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं। जो कि दर्शकों को खूब पसंद आ सकती है। आखिर तेरे नाम भी अपनी इमोशनल कहानी की वजह से सुपरहिट रही थी। फिलहाल फिल्म के लिए किसी एक्ट्रेस को फाइनल नहीं किया गया है।

 

पीएम मोदी की बायॉपिक में जसोदाबेन बनेंगी बरखा बिष्ट
Posted Date : 14-Feb-2019 11:11:00 am

पीएम मोदी की बायॉपिक में जसोदाबेन बनेंगी बरखा बिष्ट

हाल में बॉलिवुड में पॉलिटिकल लीडर्स पर दो बनीं बायॉपिक रिलीज हुईं और इन्हें आलोचकों ने काफी सराहा। पहले पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह पर द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर और उसके बाद शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी के ऊपर ठाकरे रिलीज हुई। अब इस साल वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक भी रिलीज होने जा रही है।
अब यह बात तो सभी को पता है कि पीएम मोदी के किरदार में इस बार विवेक ओबेरॉय नजर आएंगे। अब लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म में बाकी के किरदार कौन-कौन से कलाकार निभाने जा रहे हैं। हाल में यह खबर सामने आई है कि फिल्म में पीएम की पत्नी जसोदाबेन का किरदार ऐक्ट्रेस बरखा बिष्ट निभाने जा रही हैं।
इस बारे में बात करते हुए बरखा ने कहा, इस फिल्म के लिए हम अहमदाबाद में शूट करेंगे और मैंने इस बारे में काफी पढऩा शुरू कर दिया है। यह रोल काफी चैलेंजिंग है क्योंकि जसोदाबेन के बारे में लोग बहुत ही कम जानते हैं। बता दें कि अहमदाबाद बरखा के लिए कोई नया शहर नहीं है। उनके पति इंद्रनील सेनगुप्ता अहमदाबाद के ही रहने वाले हैं।
शहर के बारे में बरखा ने कहा, अहमदाबाद मेरे लिए नया नहीं है। मैं पहले भी कई बार यहां आ चुकी हूं। मुझे इस रोल के लिए गुजराती तरीके से बोलना सीखना पड़ेगा। इस कैरक्टर में आपको कई शेड्स देखने को मिलेंगे। मैं अभी केवल इतना ही कह सकती हूं कि इस फिल्म से जुडक़र मुझे बहुत गर्व है।

 

दीपिका पादुकोण को भगवान ने बहुत प्यार से बनाया है:आलिया भट्ट
Posted Date : 14-Feb-2019 11:10:12 am

दीपिका पादुकोण को भगवान ने बहुत प्यार से बनाया है:आलिया भट्ट

बॉलिवुड में सिलेब्स अब काफी समझार हो गए हैं। पहले की तरह ऐक्ट्रेस के बीच कैट फाइट नही दिखती। वहीं ऐक्टर्स भी एक-दूसरे की खुलकर तारीफ करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह को यह कहते हुए सुना गया था कि रणबीर कपूर उनके फेवरिट ऐक्टर हैं। अब रणबीर कपूर की कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने रणवीर की वाइफ दीपिका पादुकोण की तारीफ की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया का कहना है कि भगवान ने दीपिका को बहुत ही प्यार और फुर्सत से बनाया है। आलिया ने बताया कि हाल ही में उन्होंने दीपिका के साथ बहुत वक्त बिताया जिससे पता चला कि वह सिर्फ देखने में ही सुंदर नहीं बल्कि उनकी आत्मा और पर्सनैलिटी भी बेहद खूबसूरत है।
बता दें कि रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना भी दीपिका पादुकोण की दोस्त बन चुकी हैं और इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की तारीफ करती रहती हैं।
आलिया इस वक्त रणवीर और डायरेक्टर जोया अख्तर के साथ बर्लिन में जहां उनकी फिल्म गली बॉय का वर्ल्ड प्रीमियर है।

 

गर्भनिरोधक गोलियां लेने वाली महिलाओं में मां न बन पाने का ज्यादा खतरा
Posted Date : 13-Feb-2019 11:36:33 am

गर्भनिरोधक गोलियां लेने वाली महिलाओं में मां न बन पाने का ज्यादा खतरा

गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में चेहरे के हाव-भावों को पढऩे की क्षमता प्रभावित हो सकती है, जिससे उनके अंतरंग संबंध पर भी असर पड़ सकता हैं। यह बात एक स्टडी में सामने आई है। जर्मनी में ग्रीफ्सवाल्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसी महिलाओं को खुशी या डर जैसे मूल हाव-भावों के बजाय गर्व या अपमान जैसे जटिल भावनात्मक हाव-भावों की पहचान करने की चुनौती दी। उन्होंने गर्भनिरोध गोलियां (ओसीपी) लेने वालीं महिलाओं में भावनात्मक पहचान में सूक्ष्म बदलाव का खुलासा किया।
यह स्टडी ‘फ्रंटीयर्स इन न्यूरोसाइंस’ में प्रकाशित हुआ। इसमें पता चला कि गोलियों का इस्तेमाल नहीं करने वाली महिलाओं की तुलना में ओसीपी प्रयोगकर्ताओं में तकरीबन 10 प्रतिशत बुरा असर दिखा। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस अध्ययन ने ओसीपी के संभावित प्रभाव को लेकर सवाल खड़े किए हैं कि इसका असर सामाजिकता और अंतरंग संबंधों पर पड़ सकता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि जन्म नियंत्रण के अलावा हार्मोन से संबंधी गर्भनिरोधक गोलियां मुंहासे, भारी माहवारी और एंडोमेट्रिओसिस को नियंत्रित करने में मददगार हो सकती हैं। 
साथ ही इनसे गर्भाशय और पाचन तंत्र के निचले भाग पर स्थित कोलोन के कैंसर का खतरा कम हो सकता है। एंडोमेट्रिओसिस, महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन के कारण होने वाली ऐसी बीमारी है, जो दर्द, अनियमित मासिक धर्म के साथ बांझपन जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर आती है। इसका नकारात्मक प्रभाव यह है इन दवाइयों से स्तन और सर्वाइकल कैंसर, खून के थक्के बनना और उच्च रक्तचाप का खतरा मामूली रूप से बढ़ सकता है। हालांकि ओसीपी के मनोवैज्ञानिक प्रभावों को बहुत कम ही दर्शाया गया है। 
ग्रीफ्सवाल्ड यूनिवर्सिटी के एलेक्जेंडर लिश्चके ने बताया, दुनियाभर में 10 करोड़ महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इससे उनकी भावनाओं, बोध और व्यवहार पर पडऩे वाले असर के बारे में बहुत कम जानकारी है। लिश्चके ने कहा, हालांकि इन नतीजों में यह सुझाया गया है कि गर्भनिरोधक गोलियां लेने वाली महिलाओं में अन्य के भावनात्मक हाव-भावों की पहचान करने की क्षमता प्रभावित होती है।