मनोरंजन

बॉयफ्रेंड संग दिसंबर में शादी करेंगी श्वेता बसु
Posted Date : 30-Nov-2018 11:03:39 am

बॉयफ्रेंड संग दिसंबर में शादी करेंगी श्वेता बसु

बॉलिवुड में शादियों का सीजन चल रहा है और अब एक और ऐक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। फिल्म मकड़ी की ऐक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद अपने बॉयफ्रेंड रोहित मित्तल से शादी करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 दिसंबर को पुणे में दोनों शादी करने वाले हैं। इसके बाद मुंबई में रिसेप्शन होगा। बता दें कि जून में उनकी इंगेजमेट की खबरें आ चुकी हैं। श्वेता अपनी बैचलरेट पार्टी के लिए इस वक्त बाली में हैं। श्वेता बंगाली और रोहित मारवाड़ी हैं तो शादी दोनों ही रिवाजों से होगी।
श्वेता अपनी फ्रेंड्स के साथ 5 दिन बाली में मजे करने के बाद मुंबई लौटेंगी, इसके बाद पुणे जाएंगी। श्वेता के एक दोस्त ने बताया, श्वेता और रोहित चार साल से रिलेशनशिप में हैं और दो साल से साथ रह रहे हैं। दोनों की खूब जमती है, दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं और दोनों को शादी करते देखना बढिय़ा होगा।
मजेदार बात यह है कि श्वेता ने रोहित को प्रपोज किया था। उनके दोस्त ने बताया, वे दिन गए जब महिलाएं पुरुषों के पहल करने का इंतजार करती थीं। हालांकि दोनों एक-दूसरे को प्यार करते थे लेकिनगोवा में श्वेता ने रोहित को प्रपोज किया था। बाद में रोहित ने उन्हें अपने होम टाउन पुणे में प्रपोज किया।

 

गिप्पी ग्रेवाल को सिंघम बनायेंगे अजय देवगन
Posted Date : 30-Nov-2018 11:02:35 am

गिप्पी ग्रेवाल को सिंघम बनायेंगे अजय देवगन

बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अजय देवगन पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल को लेकर अपनी सुपरहिट फिल्म सिंघम का पंजाबी में रीमेक बनाने जा रहे हैं। अजय देवगन और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार जल्द ही पंजाबी गायक और सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल को लेकर दो पंजाबी फिल्मों का निर्माण करने जा रहे हैं। भूषण, अजय देवगन और पैनोरामा स्टूडियो के साथ सिंघम के पंजाबी रीमेक का निर्माण कर रहे हैं। इन दो फिल्मों के लिए लीड अभिनेत्री का चयन करना अभी बाकी है, जबकि दोनों फिल्मों में गिप्पी मुख्य भूमिका में नजऱ आएंगे।
बताया जा रहा है कि पहली फिल्म की शूटिंग फरवरी 2019 से शुरू होगी और यह फिल्म बलजीत सिंह देव द्वारा निर्देशित की जाएगी। वही, स्मिप कांग द्वारा निर्देशित दूसरी फिल्म की शूटिंग अप्रैल, 2019 से शुरू की जाएगी। भूषण कुमार ने कहा,  गिप्पी के साथ हमने कई सालों से अच्छा रिश्ता साझा किया है, उनके साथ कई गानों पर काम किया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम दो पंजाबी फिल्मों पर उनके साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं। भूषण ने कहा कि मुझे यकीन है कि यह एक मज़ेदार सवारी की तरह होगी।

 

आयुष्मान के साथ जोड़ी जमायेगी नुसरत भरूचा
Posted Date : 30-Nov-2018 11:01:33 am

आयुष्मान के साथ जोड़ी जमायेगी नुसरत भरूचा

बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा सिल्वर स्क्रीन पर आयुष्मान खुराना के साथ जोड़ी जमाने जा रही है। सोनू के टीटू की स्वीटी फेम नुसरत भरूचा फिल्म गुगली में आयुष्मान खुराना के साथ काम करने जा रही है। नुसरत ने कहा, वह जल्द आयुष्मान के साथ शूटिंग शुरू करेंगी। उन्होंने कहा कि यह साल फिल्मों के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल की उनकी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी काफी हिट रही थी। इस साल कंटेंट बेस्ड फिल्में काफी सक्सेस रही हैं।
आयुष्मान की फिल्म अंधाधुन और बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है और आयुष्मान की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया है। फिल्म गुगली राज शांडिल्य निर्देशित होगी। वह इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू करेंगे। गुगली दिसंबर के पहले सप्ताह में फ्लोर पर जा सकती है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। 

 

बाहुबली के प्रीच्ल की दिसंबर में शूटिंग शुरू करूंगा : राहुल बोस
Posted Date : 30-Nov-2018 11:00:52 am

बाहुबली के प्रीच्ल की दिसंबर में शूटिंग शुरू करूंगा : राहुल बोस

विश्वरूपम 2 में आखिरी बार नजर आ चुके अभिनेता राहुल बोस का कहना है कि वह बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ब्रेकिंग बैरियर्स नामक आर्ट शो के उद्घाटन मौके पर संवाददाताओं से बातचीत की। राहुल ने कहा, मैं नेटफ्लिक्स के लिए बाहुबली का प्रीच्ल पर काम रहा हूं। इसका नाम बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग है। 
उन्होंने कहा, इसमें मेरी बड़ी भूमिका है। हम दिसंबर की शुरुआत में शूटिंग शुरू करेंगे। इसमें मेरा बियर्डिड लुक है। मैं इस किरदार के लिए नकली दाढ़ी नहीं रखना चाहता। बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग आनंद नीलकंठन के 2017 उपन्यास द राइज ऑफ शिवागामी पर आधारित वेब सीरीज है। इसमें राहुल बोस, मृणाल ठाकुर, श्रेया सरन और अतुल कुलकर्णी हैं।

 

तब्बू इस वजह से सलमान खान को नहीं कर पातीं मना
Posted Date : 30-Nov-2018 10:59:39 am

तब्बू इस वजह से सलमान खान को नहीं कर पातीं मना

ऐक्ट्रेस तब्बू ने बॉलिवुड के दबंग खान सलमान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। कुछ में उन्हें लंबे रोल मिले तो कुछ में झलक बस दिखाई दी। वह जल्द ही सलमान स्टारर फिल्म भारत में भी कैमियो करती नजर आएंगी। इस छोटे से रोल को पाकर भी वह काफी खुश हैं।
तब्बू ने कहा कि भले ही फिल्म में रोल छोटा सा है लेकिन स्टोरी लाइन के हिसाब से यह काफी अहम सीन होगा। ऐसे में इस कैमियो को लेकर काफी उत्सुक हैं। 
ऐक्ट्रेस ने सलमान और खुद की बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि वह उन्हें उनके डेब्यू के पहले से जानती हैं। सलमान जब भी तब्बू के पास कोई रोल लेकर आते हैं तो उन्हें पता होता है कि उसमें दम होगा। वह ऐसे ही किसी भी रोल को उनके पास नहीं लाते हैं। 
तब्बू ने कहा कि जब सलमान को लगता है कि किसी किरदार में मजबूती है और वह उन पर फिट बैठेगा तभी वह उसे उन्हें ऑफर करते हैं। ऐसे में वह भी उन्हें कभी ना नहीं कह पाती हैं।
बता दें कि, तब्बू की हालिया रिलीज फिल्म अंधाधुन को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया। इस थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे। तब्बू ने कहा कि उन्हें अभी भी फिल्म की तारीफ करने के लिए कॉल्स आते हैं, जो उन्हें खुशी देता है।

 

अक्षय कुमार की अगली फिल्म का डायरेक्शन करेंगे रोहित शेट्टी?
Posted Date : 30-Nov-2018 10:58:49 am

अक्षय कुमार की अगली फिल्म का डायरेक्शन करेंगे रोहित शेट्टी?

इस समय बॉलिवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म सिंबा के पोस्ट प्रॉडक्शन में बिजी हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं जिसका नाम संग्राम भालेराव है।
अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि सिंबा की रिलीज से पहले ही रोहित शेट्टी ने एक नया प्रॉजेक्ट अपने हाथ में ले लिया है। बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अगली फिल्म का डायरेक्शन करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल मई या जून में शुरू हो सकती है।
खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने भी हां कह दी है और अपनी डेट्स दे दी हैं। पहले अक्षय ने यह डेट्स हेरा फेरी के सीच्ल के लिए दी थीं लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म कुछ समय के लिए टाल दी गई है। ख़ैर, यह पहला मौका होगा जबकि अक्षय और रोहित एक साथ काम कर रहे होंगे और इन दोनों का काम एक साथ देखना दिलचस्प होगा।
इस बीच अक्षय कुमार भी अपनी अगली फिल्म 2.0 के रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में लीड रोल में सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर रोबॉट चिट्टी के रोल में दिखाई देंगे। दूसरी तरफ सिंबा भी इस साल 28 दिसंबर को थिअटर्स में रिलीज होने जा रही है।