व्यापार

रिलायंस जामनगर में 90 पैंट्रीज को स्मार्ट स्नैकिंग में बदलेगी ‘दालचीनी’
Posted Date : 22-Apr-2021 2:14:48 pm

रिलायंस जामनगर में 90 पैंट्रीज को स्मार्ट स्नैकिंग में बदलेगी ‘दालचीनी’

नईदिल्ली,22 अपै्रल । भारत की पहली चौबीसों घंटे सेवाएं प्रदान करने वाली स्नैकिंग डेस्टिनेशन दालचीनी ने कहा कि वह रिलायंस इंडस्ट्रीज जामनगर में 90 मानवयुक्त पैंट्रीज को संपर्क रहित और डिजिटल रूप से सक्षम कियोस्क में बदल देगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 20,000 एकड़ में फैले दुनिया के सबसे बड़े विनिर्माण स्थल पर, दालाचीनी अब कैफे-पैक से लेकर रेडी-टू-ईट और प्रीमियम उत्पादों की पेशकश करेगी।
दालचीनी की सह-संस्थापक प्रेरणा कालरा और विद्या भूषण ने एक बयान में कहा, आरआईएल जामनगर में दालचीनी को लॉन्च करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और स्मार्ट टेक्नोलॉजी की अगुवाई वाले इनोवेशन के महत्व को साबित करता है, जिसकी वजह से रिलायंस ने अपनी पैंट्री में बड़े पैमाने पर बदलाव करने का विकल्प चुना है।
हम इस परियोजना को शुरू करने के लिए महीनों से तैयारी कर रहे हैं और निकट भविष्य में अन्य विनिर्माण सेटअपों के लिए इसे रोल-मॉडल बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं।
दालचीनी की आईओटी सक्षम ‘फिजिटल’ (फिजिकल प्लस डिजिटल) मूल्य वर्धित सुविधाओं और क्षमताओं के साथ वेंडिंग मशीनें अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों के बीच स्वाभाविक पसंद रही हैं, क्योंकि वे अत्याधुनिक स्मार्ट वेंडिंग मशीनों के साथ लगभग शून्य मानव हस्तक्षेप की पेशकश करती हैं।
कोविड-19 ने संगठनों और सुविधा प्रमुखों को अलग तरह से सोचने और कर्मचारियों को एफ एंड बी सेवाएं प्रदान करने के लिए नए नवीन तरीकों के अनुकूल बनाया है, जो अधिक सुरक्षित और स्वास्थ्यकर है।
आरआईएल जामनगर भी इस चुनौती से उबर गया है और उसने अपनी पैंट्री को 100 प्रतिशत कैशलेस, ऐप-आधारित और संपर्क रहित तरीके में बदल लिया है।
कंपनी ने कहा कि दालचीनी की वेंडिंग मशीनें कार्यालय के भोजन के लिए एक सुरक्षित, संपर्क रहित ²ष्टिकोण प्रदान करती हैं, जो न केवल स्वादिष्ट हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी हैं। दालचीनी की शुरुआती बिक्री रुझानों के आधार पर अपने मेनू को अनुकूलित करने में सक्षम है।

जल्द ही जीपीएस से होगी टोल टैक्स की वसूली
Posted Date : 22-Apr-2021 2:13:45 pm

जल्द ही जीपीएस से होगी टोल टैक्स की वसूली

0-एनएचएआई ने तकनीकी सलाहकार के लिए बुलाए टेंडर
नईदिल्ली,22 अपै्रल । आने वाले समय में सभी से जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके टैक्स वसूला जाएगा। इस नए सिस्टम को डेवलप करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने तकनीकी सलाहकार के लिए टेंडर बुलाए हैं। ये एनएचएआई को ये सिस्टम तैयार करने में मदद करेगा। मौजूदा टोल कलेक्शन की व्यवस्था को खत्म करके ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के जरिए टोल टैक्स वसूला जाएगा। इसके तहत वाहन जितने किलोमीटर तक हाईवे का प्रयोग करेगा, उतने किलोमीटर के लिए ही टोल टैक्स की वसूली की जाएगी। हाईवे पर चढऩे और उतरने की रिकॉर्डिंग जीपीएस के जरिए दर्ज की जाएगी।
इसे ऐसे समझें कि यदि कोई वाहन चालक एक पॉइंट से हाईवे पर चढऩे के बाद 35 किलोमीटर की यात्रा करके हाईवे छोड़ता है तो उससे केवल 35 किलोमीटर के लिए ही टोल टैक्स वसूला जाएगा। मौजूदा व्यवस्था में प्रत्येक 60 किलोमीटर पर टोल प्लाजा स्थित है और वाहन चालकों को कम से कम 60 किलोमीटर के लिए टोल टैक्स देना पड़ता है।नए वाहनों में जीपीएस कंपनी की ओर से लगाकर दिया जा रहा है। पुराने वाहनों में जीपीएस की समस्या है। टोल टैक्स कलेक्शन के नए सिस्टम के लिए सरकार की ओर से पुराने वाहनों में मुफ्त जीपीएस लगवाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नए सिस्टम में टोल टैक्स की वसूली फास्टैग के जरिए होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी देश में करीब 93 प्रतिशत टोल टैक्स कलेक्शन फास्टैग के जरिए हो रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार देश में करीब 93 प्रतिशत गाडिय़ां फास्टैग के जरिए टोल पेमेंट कर रही हैं। लेकिन 7 प्रतिशत में अभी यह लगाया जाना है।

टाटा समूह ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्ट के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात करेगा
Posted Date : 22-Apr-2021 2:13:03 pm

टाटा समूह ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्ट के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात करेगा

नईदिल्ली,22 अपै्रल । देश में कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढऩे के बीच टाटा समूह तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात करेगा और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मदद करेगी।टाटा समूह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि टाटा समूह तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात कर रहा है और देश में ऑक्सीजन की कमी को कम करने में मदद कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन की प्रशंसा करते हुए समूह ने कहा कि वह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए यथासंभव अधिक से अधिक करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत ऑक्सीजन संकट को कम करने के लिए चार्टर्ड उड़ानों के जरिए क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात किया जा रहा है।मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ऑक्सीजन की कमी से सामूहिक रूप से निपटने के लिए दवा उद्योग सहित सभी हितधारकों का आह्वान किया था।
पिछले साल महामारी की पहली लहर के दौरान टाटा समूह ने वेंटिलेटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट, मास्क, दस्ताने और परीक्षण किट का इंतजाम किया था।कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए समूह ने 1,500 करोड़ रुपये देने का वादा किया था।

नोमूरा कोरोना की दूसरी लहर अर्थव्यवस्था की रिकवरी के लिए घातक सावित हो सकती है
Posted Date : 22-Apr-2021 2:12:17 pm

नोमूरा कोरोना की दूसरी लहर अर्थव्यवस्था की रिकवरी के लिए घातक सावित हो सकती है

नईदिल्ली,22 अपै्रल । देश में लगातार कोविड-19 संक्रमण के 2.5 लाख से अधिक मामले देश की आर्थिक रिकवरी के लिए चिंताजनक बन रहे हैं। नोमूरा का आर्थिक गतिविधियों के इंडेक्स नोमूरा इंडिया बिजनेस रिजर्वेशन इंडेक्स (एनआईबीआरआई) के मुताबिक लगातार कोरोना के बढ़ रहे मामले देश की आर्थिक रिकवरी के चिंता का विषय बन सकता है। एनआईबीआरआई को 100 के करीब पहुंचने में लगभग एक साल का समय लगा, जो गतिविधि के महामारी पूर्व स्तरों को पकड़ती है। यह 21 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 99.3 पर पहुंची थी। तब से आठ सप्ताह में नवीनतम डेटा 18 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के लिए उपलब्ध है। उसके बाद यह लगातार गिरकर 83.8 पर आ गया।
25 अक्टूबर 2020 को समाप्त सप्ताह में एनआईबीआरआई 83.8 से कम था। यह उस सप्ताह 83.3 था। इन नंबरों से दूसरी लहर के दुष्प्रभाव को समझा जा सकता है। एनआईबीआरआई को 83.3 से 99.3 तक पहुंचने में सत्रह सप्ताह लगे, लेकिन उन लाभों को पूर्ववत करने के लिए इसे केवल आठ सप्ताह लगे।विशेषज्ञों का मानना है कि अभी इससे और बुरा समय आना बाकी है क्योंकि ज्यादातर राज्य मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण संक्रमण में बढ़ोतरी रोकने के लिए लॉकडाउन का सहारा ले रहे हैं।
नोमूरा के अर्थशास्त्री सोनल वर्मा और अरूदीप नंदी ने कहा कि पिछले सप्ताह से लॉकडाउन की कठोरता के साथ नहीं बढ़ाया गया है। यह अस्थायी हो सकता है क्योंकि राज्य अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक दबाव न पड़े इस कारण सख्त प्रतिबंध लगा रहे हैं। इससे पता चलता है कि दूसरी लहर का आर्थिक प्रभाव आने वाले हफ्तों में बढ़ सकता है।

भारत रणनीतिक निवेश योजना बरकरार : कोका-कोला
Posted Date : 21-Apr-2021 3:24:00 pm

भारत रणनीतिक निवेश योजना बरकरार : कोका-कोला

नईदिल्ली,21 अपै्रल । कंपनी के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने बताया, कोका-कोला इंडियास का भारत में दीर्घकालीन उपस्थिति बनाने का रणनीतिक निवेश बरकरार है।
कोका-कोला इंडिया और दक्षिण पश्चिम एशिया के नवनियुक्त प्रेसीडेंट साकेत रे ने कहा हम ²ढ़ता से मानते हैं कि एक बाजार के रूप में भारत दीर्घकालिक रूप से अभूतपूर्व व्यापार के लिए सबसे अच्छा है।
भारत में दीर्घकालिक उपस्थिति के निर्माण का हमारा रणनीतिक निवेश बरकरार है। विकास क्षमता को पकडऩे के लिए, हमें नए निवेश, नई क्षमताओं और नए व्यापार मॉडल की आवश्यकता होगी, जो सभी नए स्थानीय भागीदारी के एक इको-सिस्टम द्वारा बंधे हैं।
विशेष रूप से, कंपनी ने रिटेल इंफ्रास्ट्रक्चर, बॉटलिंग संयंत्रों और नए उत्पादों की शुरूआत के लिए 2012 में घोषित 5 बिलियन डॉलर का अपना नियोजित निवेश पूरा कर लिया है।
1993 से 2011 तक भारत में फिर से प्रवेश करने के बाद से , कोका-कोला ने देश में 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया।
इसके अलावा, इसने 2023 तक ‘एग्री सकरुलर इकोनॉमी’ बनाने की दिशा में 1.7 बिलियन डॉलर का निवेश किया है, जो भारतीय कृषि-पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करता है।
इसके अलावा, भारत के बाजार के महत्व को अंतर्निहित करते हुए, रे ने हवाला दिया कि नव निर्मित नेटवर्क संरचना में, आईएनएसडब्यूए (भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया) अमेरिका स्थित पेय प्रमुख के प्रमुख चर्टरों को सीधे रिपोर्ट करने वाली नौ ऑपरेटिंग इकाइयों में से एक बन गया है।
हाल ही में, एक पूरी तरह से पुनर्गठन अभ्यास में कंपनी ने क्षेत्रीय और स्थानीय निष्पादन पर केंद्रित नई ऑपरेटिंग इकाइयां बनाईं।
पुनर्गठन प्रक्रिया के माध्यम से, कंपनी को भारत में परियोजनाओं के तेजी से निष्पादन और अपने व्यवसाय को और अधिक डिजिटल बनाने की उम्मीद है।
हम अपने घर से बाहर ग्राहकों के साथ काम कर रहे हैं ताकि व्यापार को सुरक्षित तरीके से पुनर्जीवित किया जा सके। होम कस्टमर के लिए हम विशेष रूप से मल्टी पैक और किफायती एंट्री होम पैक पेश कर रहे हैं।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कंपनी शहरी और ग्रामीण बाजार में अपने डिजिटल फुटप्रिंट को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

एप्पल ने अगले सप्ताह से आईओएस 14.5 अपडेट शुरू करने की घोषणा की
Posted Date : 21-Apr-2021 3:23:39 pm

एप्पल ने अगले सप्ताह से आईओएस 14.5 अपडेट शुरू करने की घोषणा की

नईदिल्ली,21 अपै्रल । एप्पल ने खुलासा किया है कि आईओएस 14.5 आधिकारिक तौर पर अगले सप्ताह से शुरू होगा। जैसे कि एप्पल ने नए टाइल-लाइक एयरटैग ट्रैकर को लॉन्च करने की घोषणा की, कंपनी ने कहा, एयरटैग को आईओएस 14.5 या उसके बाद के आईफोन या आईपॉड टच की आवश्यकता है, या आईपैड को आईपैड 14.5 या बाद में चलाने की आवश्यकता है। ये सॉफ्टवेयर अपडेट अगले सप्ताह से उपलब्ध होंगे।
एप्पल ने कहा, ग्राहकों के पास एक एप्पल आईडी होनी चाहिए और उनके आईक्लाउड अकाउंट में साइन इन होना चाहिए। कुछ विशेषताओं के लिए फाइंड माय आईक्लाउड सेटिंग्स में सक्षम होना आवश्यक है।
एप्पल ने पहली बार आईओएस 14.5 बीटा को वॉचओएस 7.4 बीटा के साथ इस साल की शुरूआत में फरवरी में लॉन्च किया था।
14.5 बीटा आईपैडओएस के साथ क्यूपर्टिनो आधारित तकनीकी दिग्गज जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश, इतालवी और पुर्तगाली के लिए एप्पल पेंसिल स्क्रिबल सपोर्ट का विस्तार कर रहा है।
नया आईओएस 14.5 बीटा अपडेट अपने साथ 200 से अधिक नए इमोजी पेश करता है, जिसमें एक नया एयरपोड्स मैक्स इमोजी भी शामिल है।
नया अपडेट अपने साथ टेक स्क्रीनशॉट, ओरिएंटेशन लॉक सहित ऐप के लिए नए शॉर्टकट भी लाता है, जहां शॉर्टकट ऐप स्क्रीन ओरिएंटेशन को ऑन या ऑफ करता है।
एप्पल ने आगामी आईओएस अपडेट के माध्यम से आईफोन 11 सीरीज डिवाइस के साथ बैटरी ड्रेन और अन्य प्रदर्शन मुद्दों को ठीक करने की भी घोषणा की है।
एप्पल सपोर्ट डॉक्यूमेंट के अनुसार, जब आप आईफोन 11, 11 प्रो, या 11 प्रो मैक्स को आगामी आईओएस 14.5 अपडेट के साथ अपडेट करेंगे तो रिकैलिब्रेशन प्रक्रिया होगी।