आज के मुख्य समाचार

गज ने मचाई भारी तबाही, 35 लोगों की मौत
Posted Date : 18-Nov-2018 11:32:34 am

गज ने मचाई भारी तबाही, 35 लोगों की मौत

चेन्नई, 18 नवंबर । शक्तिशाली तूफ ान गज ने तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई। अभी तक तूफ ान जनित घटनाओं में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के कई जिलों में तूफ ान से घर और पेड़ तबाह हो गए हैं। तूफ ान के साथ-साथ भारी बारिश से भी आम-जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस तूफान से करीब 1 लाख लोग प्रभावित हुए। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नागपट्टिनम और वेदारण्यम के बीच गज तमिलनाडु के तट से गुजरा। उस वक्त हवा की रफ्तार 120 किलोमाटर प्रति घंटे की थी और साथ ही में भारी मात्रा में बारिश भी हुई। तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि गज चक्रवात में भारी नुकसान हुआ है, नागपट्टिनम में फसलों को और नावों आदि को भारी नुकसान पहुंचा है। हमारे पास चलत कैंप हैं, जिनके जरिए पानी का क्लोरीनेशन किया जा रहा है। 200 से ज्यादा डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई जिलों में भारी बारिश हो हुई। तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले में सबसे अधिक 17 सेमी और तंजावुर में 16 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। जबकि कुड्डालोर जिले में 09 से 12 सेमी और नागपट्टनम जिले में छह सेमी बारिश दर्ज की गई। थोंडी, पमबन, कराईकल और पुडुचेरी में 05 से 10 सेमी तक वर्षा हुई। तूफान अब कमजोर पड़ गया है और डिंडीगुल व थेनी होते हुए केरल में प्रवेश कर गया है।
मृतक आश्रितों को 10-10 लाख की सहायता
तमिलनाडु सरकार ने प्रत्येक मृतक के आश्रित को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख और सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा तूफान से फसलों, मछली पकडऩे वाली नौकाओं, मकानों और मवेशियों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
महामारी का फैलाव रोकने की कवायद
तूफान प्रभावित इलाकों में महामारी फैलने से रोकने के लिए 216 चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं। इसके अलावा बिजली के खंभों को बदलने के लिए प्रभावित इलाकों में 7,000 खंभे भी रवाना कर दिए गए हैं।

 

देश का सुरक्षा कवच बनेगा एस-400 : एयर मार्शल नांबियार
Posted Date : 18-Nov-2018 11:31:47 am

देश का सुरक्षा कवच बनेगा एस-400 : एयर मार्शल नांबियार

शिलांग, 18 नवंबर । वायु सेना की पूर्वी कमान के एयर ऑफि सर कमांडिंग इन चीफ और एयर मार्शल आर.नांबियार ने कहा है कि रूस से खरीदी जा रही एस-400 ट्रम्फ वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा रखने वाले पड़ोसी देशों से भारत को जरूरी सुरक्षा मुहैया करेगी। एस-400 ट्रम्फ अगली पीढ़ी की वायु रक्षा प्रणाली है, जो 400 किमी की दूरी तक हवाई लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम है।
एयर मार्शल आर. नांबियार ने शनिवार को बताया कि इस नई प्रणाली से भारत को अपनी अखंडता की रक्षा करने में मजबूती मिलेगी। भारत को यह प्रणाली अगले 23 महीनों में मिल जाएगी। वह इसकी खरीद को लेकर रूस गए दल में शामिल थे। एयर मार्शल ने कहा कि भारत के पड़ोसी देशों की क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाएं हैं। ऐसे में उसे अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि भारत खुद की वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली बना रहा है जिसे डीआरडीओ विकसित कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राफेल विमान चीन की चौथी और पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की तुलना में कहीं अधिक बेहतर है।
बता दें कि अमेरिकी दबाव के बावजूद भारत ने रूस के साथ एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम सौदा मंजूर कर लिया था। गत पांच अक्टूबर को भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भारत ने इस सौदे पर दस्तखत किया था। सौदे के मुताबिक भारत को पांच अरब अमेरिकी डॉलर में एस-400 ट्रम्फ के पांच रेजिमेंटल सेट हासिल होंगे।
एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम दुश्मन के विमान को आसमान से गिरा सकता है। एस-400 को रूस की सबसे आधुनिक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल डिफेंस प्रणाली माना जाता है। यह दुश्मन के क्रूज, युद्धक विमान और बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है। यह सिस्टम रूस के ही एस-300 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस मिसाइल प्रणाली को अल्माज आंते ने तैयार किया है, जो रूस में 2007 के बाद से ही सेवा में है। यह एक ही राउंड में 36 वार करने में सक्षम है।

कश्मीर में सुबह दस बजे तक नौ प्रतिशत मतदान
Posted Date : 17-Nov-2018 11:20:56 am

कश्मीर में सुबह दस बजे तक नौ प्रतिशत मतदान

श्रीनगर ,17 नवंबर । कश्मीर घाटी में पहले चरण के पंचायत चुनाव में शनिवार को सुबह दस बजे तक नौ प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कुल 8.9 प्रतिशत मतदाताओं ने सुबह दस बजे तक घाटी में 283 मतदान केंद्रों पर वोट डाले।’’ उन्होंने बताया कि घाटी के छह जिलों में 16 मंडलों में मतदान के पहले दो घंटे में 12,104 वोट डाले गए। अधिकारियों ने बताया कि इन मतदान केंद्रों पर कुल 1,35,774 मतदाता पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि लद्दाख क्षेत्र के दस मंडलों में 130 मतदान केंद्र हैं। पहले दो घंटे में यहां 1,001 वोट डाले गए। इन मतदान केंद्रों में कुल 25,906 मतदाता हैं और सुबह दस बजे तक यहां 3.9 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख क्षेत्र समेत कश्मीर मंडल में कुल मतदान प्रतिशत सुबह दस बजे तक 8.1 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि कुल 3,296 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और यह दोपहर दो बजे खत्म होगा। इनमें से कश्मीर में 1,303 और जम्मू में 1,993 मतदान केंद्र हैं।

 

तमिलनाडु में गाजा तूफान ने मचाई तबाही, 11 लोगों की मौत
Posted Date : 16-Nov-2018 8:29:47 am

तमिलनाडु में गाजा तूफान ने मचाई तबाही, 11 लोगों की मौत

चेन्नई ,16 नवंबर। मौसम विभाग के अलर्ट बाद गाजा तूफान तमिलनाडु के नागापट्टनम पहुंच गया है और वहां जमकर तबाही मचा रहा है। इस तूफान में अब तक 11 लोगों के मारे गए हैं। गाजा तुफान ने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब पौने दो बजे नागापट्टनम में दस्तक दी थी। 
तुफान के चलते हवा की रफ्तार करीब 90-100 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई है। तेज हवा और बारिश के कारण कई जगहों पर भारी नुकसान देखने को मिला है। तूफान की चपेट में आने से अबी तक 11 लोग की मौत की खबर है। वहीं राज्य सरकार ने मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इससे पहले गुरुवार शाम से ही तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का दबदबा देखने को मिला था। इसके बाद तेज हवा के कारण नागापट्टनम में कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।
मौसम विभाग के उप महानिदेशक एस बालाचंद्रन के मुताबिक, नागपट्टिनम और पड़ोस के पुडुचेरी में कराईकल से करीब 140 किलोमीटर दूर खाड़ी के ऊपर गुजर रहे तूफान के गुरुवार की रात कुड्डालोर और पामबन के बीच तट पार करने का अनुमान है, जिसके बाद यह कमजोर हो जाएगा। वहीं चेन्नई मौसम विभाग ने कहा है कि गाजा तुफान समुद्र के रास्ते होते हुए तमिलनाडू के कई इलाकों में पहुंच चुका है। इसके जमीन पर आने के साथ ही इसकी भीषणता समुद्र के ऊपर रहने के मुकाबले कुछ कम होगी और धीरे-धीरे इसमें बढ़ोतरी होगी। गाजा के खतरे को देखते हुए करीब 60 हजार से ज्यादा लोगों को प्रदेश भर के छह जिलों में स्थित 331 राहत शिविरों में पहुंचाया जा चुका है। जिन इलाकों से तुफान के गुजरने का अनुमान है, वहां हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

 

सपना चौधरी के इवेंट में भीड़ हुई बेकाबू, बवाल में एक की मौत
Posted Date : 16-Nov-2018 8:27:16 am

सपना चौधरी के इवेंट में भीड़ हुई बेकाबू, बवाल में एक की मौत

बेगूसराय ,16 नवंबर । रियेलिटी शो बिग-बॉस से देशभर में मशहूर हुईं हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के एक कार्यक्रम के दौरान भारी बवाल हो गया। बिहार के बेगूसराय में छठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में एक शख्स की मौत की आशंका है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि इससे पहले भी सपना चौधरी के कार्यक्रमों में कई बार भीड़ बेकाबू होने से विवाद हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बेगूसराय जिले में छठ पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें सपना भी शिरकत करने वाली थीं। सपना को देखने के लिए भाड़ी भीड़ उमड़ी थी। बताया जाता है कि सपना का डांस शुरू होने के साथ ही लोग बेकाबू होने लगे और स्टेज की ओर भागने लगे। इसी में वहां भगदड़ मच गई।
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं। आशंका जताई जा रही है कि पूरे बवाल के दौरान एक शख्स की जान चली गई। हालांकि, इस बारे में आधिकारियों की ओर से अभी पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार सपना के कार्यक्रमों में बवाल मचा है और कई कार्यक्रम रद्द भी करने पड़े हैं।

 

पंजाब पुलिस ने लगाए आतंकी जाकिर मूसा के पोस्टर, हाई अलर्ट
Posted Date : 16-Nov-2018 8:25:07 am

पंजाब पुलिस ने लगाए आतंकी जाकिर मूसा के पोस्टर, हाई अलर्ट

अमृतसर ,16 नवंबर । जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन अल-कायदा के कमांडर जाकिर मूसा को अमृतसर में देखे जाने के बाद पंजाब पुलिस ने उसके पोस्टर रिलीज किए हैं। हाल ही में पुलिस को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के राज्य में घुसने के इनपुट मिले थे, जिसके बाद से राज्य में हाई अलर्ट है। नवंबर की शुरुआत में आई इंटेलिजेंस रिपोर्ट ने कश्मीर घाटी में जाकिर औरर हिज्बुल के मिलकर हमला करने की योजना से संबंधित इनपुट दिया था। हिज्बुल के आतंकी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में देखे गए थे।
गुरदासपुर के एसएसपी स्वरनदीप सिंह ने बताया, हमें अमृतसर के पास उसके होने के इनपुट मिले थे। इसलिए हमने लोगों को सतर्क करने के लिए उसके पोस्टर रिलीज किए हैं और लोगों से अपील की है कि उनके पास कोई इन्फर्मेशन हो तो हमें दें। हमें इनपुट मिले थे कि जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी फिरोजपुर के रास्ते पंजाब में दाखिल हो रहे हैं। इसलिए हमने एहतियातन यह कदम उठाया था। अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। चेकिंग जारी है।
पंजाब के डीजीपी ने पंजाब पुलिस को सारी अहम रास्तों पर नाकाबंदी करने और गाडिय़ों की गहन जांच के आदेश दिए हैं। सर्कुलर में कहा गया है कि अपने-अपने इलाके में संवेदनशील जगहों पर जरूरी कदम उठाए जाएं। उधर, भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ और दूसरी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर नजर रखी जाएगी। डीजीपी ने किसी अनहोनी से बचने के लिए पहले ही जरूरी इंतजाम करने को कहा है।
उधर, पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने गुरुवार को हाई-अलर्ट जारी कर दिया। इनपुट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारत में दाखिल हो चुके हैं और वह राजधानी दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं। काउंटर इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कम से कम 6-7 आतंकी फिरोजपुर से दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं।