आज के मुख्य समाचार

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर
Posted Date : 19-Nov-2018 1:37:36 pm

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर


गढ़चिरौली ,19 नवंबर । महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादियों के मारे जाने की सूचना है. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है सर्च ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौलती में कुछ माओवादी छुपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया माओवादियों ने हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों को भी गोलियां चलानी पड़ीं. काफी देर चली फायरिंग के बाद दो माओवादी मारे गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
 
स्थानांतरण के खिलाफ एक और अधिकारी पहुंचा सुको
Posted Date : 19-Nov-2018 1:34:46 pm

स्थानांतरण के खिलाफ एक और अधिकारी पहुंचा सुको

0-सीबीआई घूसकांड 
नई दिल्ली ,19 नवंबर । केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में मचे घमासान के बीच आज एक और धिकारी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। मसलन राकेश अस्थाना के बाद सीबीआई अधिकारी मनीष सिन्हा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। मनीष कुमार सिन्हा ने मामले को नागपुर में स्थानांतरण के खिलाफ और अस्थाना मामले में एसआईटी जांच की मांग की है।
इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस उपाधीक्षक अश्विनी कुमार गुप्ता की उस याचिका को भी खारिज कर दिया गया है, जिसमें उन्होंने मामले की सुनवाई तुरंत करने की मांग की थी। गौरतलब है कि अश्विनी कुमार गुप्ता जनवरी 1999 में आईबी में शामिल हुए थे और जुलाई 2014 में प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में नियुक्त किए गए थे। शुरू में उनकी नियुक्ति तीन साल तक, जून 2017 तक के लिए हुई थी। 

 

विधान भवन तक कैब ड्राइवर्स का मार्च, सीएम फडणवीस से दखल की मांग
Posted Date : 19-Nov-2018 1:32:11 pm

विधान भवन तक कैब ड्राइवर्स का मार्च, सीएम फडणवीस से दखल की मांग

0-ओला-ऊबर की फिर हड़ताल
मुंबई ,19 नवंबर । ओला-ऊबर ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं। सोमवार को ये ड्राइवर राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग लेकर विधान भवन तक मार्च निकाल रहे हैं। ऐसे में इस दौरान मुंबईकरों को कैब बुक करने में खासा मशक्कत करनी पड़ सकती है। रविवार को भी जहां 70 प्रतिशत तक ओला-ऊबर कैब ऑफलाइन रहीं, सोमवार को यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा। ओला-ऊबर कैब ड्राइवर अपने परिवारों के साथ विधान भवन तक मार्च निकालेंगे और राज्य सरकार को मांगपत्र सौंपेंगे।
कैब ड्राइवर चाहते हैं कि अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनकी सुनवाई करें और मामले का हल निकालने के लिए हस्तक्षेप करें। इस मांग के साथ ड्राइवर लालबाग के भारत माता से लेकर विधान भवन तक प्रदर्शन करेंगे और मोर्चा लेकर जाएंगे। महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ नेता सचिन अहीर ने कहा था कि शनिवार रात तक न तो कैब सेवा प्रदाता फर्म की ओर से उन्हें बात करने बुलाया गया और न ही किसी नेतृत्व ने उनसे बात की। यही कारण है कि हड़ताल जारी रखी गई है। 
बता दें, कुछ साल से कैब ड्राइवरों की मांग लंबित थी। इसके चलते ओला और ऊबर के ड्राइवरों ने दिवाली से पहले 12 दिनों तक हड़ताल की थी। दिवाली शुरू होने से पहले परिवहन मंत्री दिवाकर राउते ने नाराज ड्राइवरों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की। इसमें महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ के नेता सचिन अहिर, गोविंदराव मोहिते और मराठी कामगार सेना के महेश जाधव सहित दोनों कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद थे।
15 नवंबर तक निकलना था हल 
बैठक में 15 नवंबर तक मामले को सुलझा लेने की बात कही गई थी, लेकिन कोई सकारात्मक हल नहीं निकलने पर दोबारा हड़ताल का निर्णय लिया गया। मामले में ऊबर के प्रवक्ता की ओर से बयान जारी किया गया था। इसमें बताया गया है कि हाल ही में बढ़े ईंधन के दामों से ड्राइवरों की कुल आय प्रभावित हुई है। इसे देखते हुए ऊबर की ओर से नैशनल फ्यूअल प्राइस इंडेक्स तैयार की गई है, इससे देशभर में ड्राइवरों की बराबर कमाई होगी। इस योजना की शुरुआत मुंबई से की जा रही है। 
ओला ने भी जारी किया बयान 
मुंबई में ओला-ऊबर ड्राइवरों की यह दूसरी हड़ताल है। अधिकांश ड्राइवरों में चर्चा थी कि सर्विस देने पर हड़ताल का समर्थन करने वाले ड्राइवरों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। इसे अफवाह मानकर ओला की ओर से बयान जारी कर ड्राइवरों को बताया गया है कि उनके साथ ऐसी कोई घटना नहीं होगी। ड्राइवरों से मारपीट करने वाली घटनाएं अफवाह भर हैं, जिन पर ध्यान न देते हुए काम पर लौटें। उनकी जरूरतों का कंपनी की ओर से खयाल रखा जाएगा।

 

प्रिटिंग प्रेसों से प्रतिबंधित फ्लैक्स एवं प्रचार सामग्री जब्त
Posted Date : 18-Nov-2018 12:01:26 pm

प्रिटिंग प्रेसों से प्रतिबंधित फ्लैक्स एवं प्रचार सामग्री जब्त

० मीडिया प्रमाणन और मानिटरिंग कमेटी का औचक निरीक्षण 
कोरबा 18 नवम्बर । विधानसभा निर्वाचन 2018  अंतर्गत आज जिला मीडिया प्रमाणन एवं मानिटरिंग कमेटी द्वारा शहर के लगभग अलग अलग प्रिंटिंग प्रेसों का औचक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक के निर्देश पर निरीक्षण में प्रिंटिंग प्रेस से प्रतिबंधित फ्लैक्स एवं बिना मुद्रक व प्रकाशक, संख्या लिखी राजनीतिक पार्टियों की प्रचार सामग्रियां जब्त की गई है। 
चुनाव प्रचार सामग्री के मुद्रण हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी प्रिंंिटंग प्रेस संचालकों को आचार संहिता लागू होने के पूर्व एवं बाद में बैठक आयोजित कर दी गई थी। एमसीएमसी समिति द्वारा निरीक्षण कर प्रेस संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा, निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, किसी प्रकार से उल्लंघन किये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मीडिया प्रमाणन और मानिटरिंग कमेटी की नोडल अधिकारी श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, डिप्टी कलेक्टर, सदस्य सचिव जितेंद्र नागेश, उप संचालक जनसंपर्क, सहित अन्य सदस्यों द्वारा प्रिटिंग प्रेस संचालित करने वाले अभिषेक प्रिंटर्स, साई फ्लेक्स प्रिंटर्स, सुविधा केन्द्र, आर के ग्राफिक्स, राकेश इण्डस्ट्रीज एंड प्रिंटर्स सीतामढ़ी रोड, सहित अन्य सेंटरों में पहुंचकर यहां छपाई की जा रही सामग्रियों आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अभिषेक प्रिंटर्स संचालक मुकेश अग्रवाल,होटल आकाश के बाजू में टीपी नगर कोरबा में निरीक्षण के दौरान फुल साईज डेमी पेपर में फूलसिंह राठिया को क्रमांक 5 हल चलाता हुआ किसान छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायें लिखा नकली मतपत्र पांच हजार से अधिक, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे अजित जोगी का विजिटिंग कार्ड ढाई हजार से अधिक, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) से प्रतिबंधित प्लास्टिक कोटेड फ्लैक्स 10 रोल जब्त किया गया।  
उक्त सामग्री में प्रकाशक, मुद्रक की घोषणा तथा प्रचार-प्रसार सामग्री में प्रकाशक, मुद्रक का नाम एवं संख्या का उल्लेख नहीं था। इसी तरह सांई फ्लैक्स संचालक घनश्याम सिंघल ट्रांसपोर्ट नगर में एनजीटी द्वारा प्रतिबंधित फ्लैक्स 54 रोल, सुविधा केंद्र ट्रांसपोर्टनगर संचालक मो. इमरान से एनजीटी द्वारा प्रतिबंधित 15 रोल फ्लैक्स जप्त किया गया। आर के ग्राफिक्स ट्रांसपोर्टनगर से भी एनजीटी से प्रतिबंधित सात रोल फ्लैक्स जब्त किया गया। सभी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। 

निरंकारी भवन में ग्रेनेड से अटैक, धमाके में 3 की मौत, 10 जख्मी
Posted Date : 18-Nov-2018 11:42:05 am

निरंकारी भवन में ग्रेनेड से अटैक, धमाके में 3 की मौत, 10 जख्मी

अमृतसर ,18 नवंबर । पंजाब स्थित अमृतसर के राजासांसी इलाके के एक धार्मिक डेरे में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत की मौत हो गई है। इस विस्फोट में 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, राजासांसी गांव के निरंकारी भवन में रविवार सुबह मोटरसाइकल सवारों ने विस्फोटक सामग्री फेंकी, जिससे यह विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर तहकीकात में जुटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धमाके के पीछे कट्टरपंथियों का हाथ हो सकता है। आईजी (बॉर्डर) सुरिंदर पाल सिंह परमार ने धमाके में तीन लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।
पंजाब में आतंकियों की मौजूदगी, अलर्ट 
आपको बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को ही दिल्ली पुलिस को इनपुट भेजा था कि कश्मीर का खूंखार आतंकी जाकिर मूसा अपने साथियों के साथ पंजाब के रास्ते दिल्ली या एनसीआर में पनाह ले सकता है। इनपुट में कहा गया था कि जैश-ए-मोहम्मद के 6 से 7 आतंकवादी हमले की साजिश रच रहे हैं, मूसा पिछले एक साल से सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिर दर्द बन चुका है।

 

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
Posted Date : 18-Nov-2018 11:38:18 am

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

श्रीनगर, 18 नवंबर । जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में, जैनापोरा के रेब्बान इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर घेरा डाला और खोज अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि खोज अभियान के दौरान ही, आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आतंकवादियों के शव मुठभेड़ स्थल पर मिले। उनकी पहचान के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला बारूद तथा अन्य सामग्री मिली है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।