बैंकाक । भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने मलेशिया को 3-2 से हराकर 43 साल के लम्बे इन्तजार के बाद थॉमस कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
भारत इससे पहले तीन बार - 1952, 1955 और 1979 में सेमीफाइनल में पहुंचा था। भारत 2020 में पिछले संस्करण के चर्टरफाइनल में हार गया था। भारत का सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया और डेनमार्क के बीच मुकाबले के विजेता से मुकाबला होगा।
किदाम्बी श्रीकांत, एच इस प्रणय और चिराग शेट्टी तथा सात्विक सैराज रन्किरेड्डी की जोड़ी ने अपने अपने मुकाबले जीतकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया। विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपना मुकाबला हार गए।
बैंकॉक । भारतीय पुरुषों के बाद अब महिला बैडमिंटन टीम ने भी मंगलवार को उबर कप के ग्रूप-डी के मैच में अमेरिका को 4-1 से हराकर चर्टर फाइनल में जगह बनायी।
टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली पीवी सिंधु ने एक बार फिर टीम की अगुवाई करते हुए अमेरिका की जेनी गाई को 21-10, 21-11 से शिकस्त दी। भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहले गेम में तेज़ी के साथ 16-4 की लीड ली और 26 मिनट के अंदर ही मुकाबले को समेट दिया।
तनीषा क्रास्टो और ट्रीसा जॉली के युगल ने फ्रांसिस्का कॉर्बेट और एलिसन ली की जोड़ी को 21-19, 21-10 से हराकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। भारतीय जोड़ी पहले मुकाबले में 5-11 से पीछ चल रही थी लेकिन दोनों ने वापसी कर गेम को अपने पक्ष में कर लिया।
दूसरे गेम में क्रास्टो और जॉली ने 12-0 की बढ़त लेकर मैच को आसानी से 34 मिनट में समाप्त कर दिया।
आकर्षी कश्यप ने एस्थर शी के खिलाफ 21-18, 21-11 से जीतकर भारत को अजेय बढ़त दिलाई, हालांकि अमेरिका की लौरेन लैम और कोडी टैंग ली ने सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर को 12-21, 21-17, 13-21 के सेट में हराकर एक पॉइंट अपने नाम कर लिया।
अंत में अस्मिता चालिहा ने नैटली ची को 21-18, 21-13 से हराकर भारत की 4-1 की जीत पर मुहर लगायी।
रविवार को कनाडा और आज अमेरिका को हराकर भारत ने उबर कप ग्रूप डी में दक्षिण कोरिया के साथ टॉप-टू में अपनी सीट पक्की कर ली है। साथ ही भारत ने चर्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। ग्रूप टॉपर सुनिश्चित करने के लिए भारतीय महिला टीम बुधवार को दक्षिण कोरिया का सामना करेगी।
इसी बीच, सोमवार को थॉमस कप के चर्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने वाली भारतीय पुरुष टीम भी 11 मई को चीनी तापेई के खिलाफ ग्रूप सी का अपना आखिरी मैच खेलेगी।
भारतीय पुरुष और महिला टीम पिछले साल हुए थॉमस एंड उबर कप 2020 में भी चर्टर फाइनल तक पहुंचे थे।
मुम्बई । पसली की चोट के कारण रवींद्र जडेजा के लिए आईपीएल का यह सीजऩ समाप्त हो गया है। जडेजा जिन्होंने सीजऩ के मध्य में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ खेले मुक़ाबले में डीप में कैच पकड़ते समय चोट लग गयी थी। जडेजा ने उस मुक़ाबले में खेलना जारी रखा था। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ खेले पिछले मुक़ाबले में उन्हें बेंच पर बैठने पर मजबूर होना पड़ा।
चेन्नई के सीईओ कशी विश्वनाथन ने इस बात की पुष्टि की कि फ्रैंचाइज़ी और जडेजा दोनों का मानना था कि इस चोट से उबरने की प्रक्रिया आईपीएल के बाहर ही उचित है। उन्होंने कहा, उनकी पसली में चोट लगी है और मेडिकल सलाह के अनुसार इस वक़्त उन्हें आराम की ज़रूरत है। इसी के चलते उन्हें आईपीएल से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है।
आईपीएल 2012 के सीजऩ से चेन्नई के लिए खेल रहे जडेजा के लिए यह सिफऱ् दूसरा अवसर था जब उन्हें चेन्नई के किसी मुक़ाबले से बाहर होना पड़ा था। इससे पहले वह 2019 में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ खेले मुक़ाबले से बाहर रहे थे। महेंद्र सिंह धोनी भी उस मैच में चेन्नई का हिस्सा नहीं थे। जडेजा इस वक़्त अपने करियर के चुनौतीपूर्ण दौर से गुजऱ रहे हैं। सीजऩ की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले जडेजा को टीम की कमान सौंपी गयी। हालांकि जडेजा ने कहा था कि उनके सामने में एक बड़े रिक्त स्थान को भरने की चुनौती है लेकिन अभी भी धोनी उनके साथ मौजूद हैं जिस वजह से वह आत्मविश्वास से लैस हैं।
बतौर कप्तान जडेजा के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि उन्होंने 2007 में भारतीय युवा टीम का नेतृत्व करने के अलावा कभी भी किसी सीनियर टीम की कप्तानी नहीं की थी। हालांकि जडेजा के अपार अनुभव और मैच विनिंग क्षमता ने उन्हें कप्तानी के लिए सबसे बेहतर विकल्प बनाया था। ख़ुद टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने भी जडेजा में भरोसा जताया था। जडेजा इस सीजऩ में जब आए थे तब हाल ही में वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर बने थे। आईपीएल के पिछले दो सीजऩ में फि़निशर का तमगा भी उनके सिर सज गया था। 2020 और 2021 में जाडेजा ने 57 के औसत और 157 के स्ट्राइक रेट से 459 रन बनाए थे।
हालांकि कप्तानी के बोझ का असर जडेजा के खेल में साफ तौर पर झलकने लगा। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई को सिफऱ् दो मुक़ाबले में जीत मिली जबकि छह मुक़ाबले में उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा, लेकिन उनके कप्तानी छोडऩे के बाद चेन्नई ने पिछले तीन में से दो मुक़ाबले अपने नाम किए हैं। चेन्नई के लिए प्लेऑफ़ की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं। कप्तानी से परे एक बल्लेबाज़ और फ़ील्डर के तौर पर भी जडेजा का प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा। जडेजा ने इस सीजऩ 10 पारियों में 116 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 19 और स्ट्राइक रेट 118 का रहा। इसमें दो डक भी शामिल हैं। गेंदबाज़ी में भी उनके नाम सिफऱ् पांच विकेट हैं, जो उन्होंने 33 ओवरों में लगभग 50 के औसत से लिए हैं। सबसे ज़्यादा खटकने वाली बात फील्डिंग में उनका प्रदर्शन है। विश्व के सर्वश्रेष्ठ फ़ील्डरों में से एक माने जाने वाले जडेजा ने इस सीजऩ में कुल चार कैच टपका दिए।
एक मई को सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेले मुक़ाबले में चेन्नई की दोबारा कप्तानी शुरु करने वाले धोनी ने मैच के बाद ब्रोडकास्टर से कहा, टीम की कमान बदलते समय यह तय किया था कि मैं पहले दो मैचों में फील्डिंग सहित खेल के तमाम पहलुओं पर नजऱ रखूंगा, लेकिन इसके बाद टीम को पूरी तरह से जडेजा को ही लीड करना होगा क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि ऐसा महसूस हो कि टीम का नेतृत्व कोई और कर रहा है। एक कप्तान के तौर पर आपको कई अहम निर्णय लेते हों और उनकी जवाबदेही भी आपकी ही होती है।
मुंबई । मिचेल मार्श (89) और डेविड वॉर्नर (52) की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीद को बरकऱार रखा है।
राजस्थान ने दिल्ली को 20 ओवर में 161 रन का लक्ष्य दिया था जिसे रिभष पंत की टीम ने 11 गेंदें रहते ही हासिल कर लिया।
अपने पिछले मैच में चेन्नई सूपरकिंग्स से 91 रनों से हारकर आई दिल्ली ने पारी की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ श्रीकर भरत को शून्य रन पर ही खो दिया। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलायी।
इस जीत के साथ दिल्ली के 12 पॉइंट हो गये हैं जबकि राजस्थान 14 पॉइंट पर बरकरार है। दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल पर अपने पुराने स्थानों पर बरकरार हैं। अब तक सिफऱ् हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स ने प्लेऑफ़ में जगह बनायी है।
टॉस जीतकर दिल्ली ने राजस्थान को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिये बुलाया।
चेतन सकारिया (23 रन पर दो विकेट) और मिचेल मार्श (25 रन पर दो विकेट) की किफायती गेंदबाज़ी की बदौलत कैपिटल्स ने रॉयल्स को 20 ओवर में 160 रन पर रोक दिया।
दिल्ली के लिये गेंदबाज़ी करते हुए चेतन सकारिया ने अपने दूसरे और मैच के तीसरे ओवर में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर को महज़ 7(11) रन पर आउट किया। दूसरे सलामी बल्लेबाज़ यशसवी जयसवाल भी पारी के आठवें ओवर में 19 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गये।
ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 50(38) रन बनाकर राजस्थान की पारी को संतुलन प्रदान किया, हालांकि बीच के ओवरों में राजस्थान ने तेज़ी से विकेट खोये।
देवदत्त पड्डिकल ने छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत 48(30) रन बनाकर रॉयल्स को 160 रन तक पहुंचाया।
इसके अलावा रैसी वान डेर डुसेन ने 10 गेंदों पर 12 रन बनाये जबकि कप्तान संजू सैम्सन (छह) और रियान पराग (नौ) दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सके।
दिल्ली के लिये सकारिया ने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट लिये जबकि मार्श ने सिर्फ तीन ओवर डालकर दो विकेट के बदले 25 रन दिये। दो विकेट लेने वाले एनरिक नॉर्खेया थोड़े महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने चार ओवरों में 39 रन दिये।
161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और ट्रेंट बोल्ट ने सलामी बल्लेबाज़ श्रीकर भरत को पारी की दूसरी गेंद पर शून्य रन पर आउट कर दिया।
तीसरे नंबर पर आये मिचेल मार्श को शुरुआती पलों में पिच को पढऩे में समस्या हुई लेकिन कुछ समय में उन्होंने अपने पांव जमा लिये और सात छक्कों व पांच चौकों की बदौलत 62 गेंदों पर 89 रन बनाये। उन्होंने 41 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर के साथ 144 रन की साझेदारी की जिसने टीम को जीत की दहलीज़ पर ला खड़ा किया।
17वें ओवर की पहली गेंद पर युज़वेंद्र चहल ने मार्श को चलता किया जिसके बाद क्रीज़ पर आये रिषभ पंत ने दो छक्के जड़ते हुए चार गेंदों पर 13 रन बनाये।
राजस्थान के लिये चहल-बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया। राजस्थान के बाकी सभी गेंदबाज़ दिल्ली की बल्लेबाज़ी भेदने में नाकामयाब रहे और कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 161 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
दिल्ली की जीत में गेंद से दो विकेट और बल्ले से 89 रन का योगदान देने के लिये मिचेल मार्श को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दिल्ली के अब 12 मैच में 12 पॉइंट हो गये हैं। प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिये उसे पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के ख़िलाफ़ अपने अगले दोनों मुक़ाबले जीतने होंगे।
पुणे । अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (24 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 62 रन से धूल चटाते हुए आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया।
गुजरात ने चार विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये और लखनऊ को 135 ओवर में में मात्र 82 रन पर ढेर कर दिया। गुजरात की 12 मैचों में यह नौंवीं जीत है और वह 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। लखनऊ को 12 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
गुजरात की पारी में सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने सात चौकों की मदद से सबसे ज़्यादा 63 रन बनाये, लेकिन उन्होंने इस निजी स्कोर के लिए 49 गेंदें खेलीं। इसके अलावा ओपनिंग करने उतरे ऋद्धिमान साहा ने 11 गेंदों पर पांच रन, मैथ्यू वेड ने सात गेंदों पर 10 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 11 रन बनाये। डेविड मिलर के 26 (24) और राहुल तेवतिया के 22(16) की बदौलत गुजरात लखनऊ को 145 रन का लक्ष्य दे पाई।
लखनऊ की कसी हुई गेंदबाज़ी की बदौलत गुजरात अपनी पारी में सिफऱ् एक छक्का लगा सकी।
सूपरजाइंट्स के तेज़ गेंदबाज़ आवेश ख़ान ने अपने चार ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि मोहसिन खान ने अपने चार ओवरों में एक विकेट के बदले 18 रन दिये। कृणाल पांड्या ने अपने चार ओवर के कोटे में 24 रन दिये।
लखनऊ की इकोनॉमिकल गेंदबाज़ी के बीच महंगे साबित हुए जेसन होल्डर ने 41 रन देकर एक विकेट लिया।
गुजरात ने 144 रन का साहसिक ढंग से बचाव कर लिया और आधिकारिक रूप से प्लेऑफ़ के लिए चलीफ़ाई करने वाली पहली टीम बन गयी। आज के मैच में उनके गेंदबाज़ों ने जिस तरीक़े की गेंदबाज़ी की, उसकी जितनी भी सराहना की जए कम है। गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ों ने पहले पावरप्ले में धारदार गेंदबाज़ी करते हुए विकेट हासिल किए और फिर बाक़ी का काम राशिद और अपना पहला मैच खेल रहे साई किशोर ने कर दिया।
राशिद ने दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, जैसन होल्डर और आवेश खान के विकेट झटके। साई किशोर ने आयुष बदौनी और मोहसिन खान को आउट किया। मोहम्मद शमी ने लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल का विकेट लिया। दीपक हुड्डा ने 26 गेंदों पर सर्वाधिक 27 रन बनाये जबकि च्ंिटन डी कॉक ने 11 और आवेश खान ने दो छक्कों के सहारे 12 रन बनाये। मार्कस स्टॉयनिस दो रन बनाकर रन आउट हुए।
गुजरात की तरफ से राशिद के चार विकेटों के अलारा यश दयाल और साई किशोर ने दो -दो विकेट लिए।
नई दिल्ली । आईपीएल 2022 पॉवन्टस टेबल की बात करें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने फिर से टॉप पर कब्जा जमा लिया है। 18 अंक गुजरात की टीम ने हासिल कर लिए हैं और इसी के साथ इस टीम ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए चलीफाई कर लिया है। अभी तक लखनऊ सुपर जाएंट्स पहले पायदान पर थी। दोनों टीमों के खाते में 16-16 अंक थे, लेकिन नेट रन रेट लखनऊ का बेहतर था। वहीं, आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए अब एक टीम फाइनल हो गई है, जबकि बाकी बचे तीन पायदानों के लिए अब 8 टीमों में जंग होगी, क्योंकि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। गुजरात ने चलीफाई कर लिया है, जबकि मुंबई बमुश्किल 10 अंकों तक पहुंच पाएगी। ऐसे में बाकी 8 टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है, लेकिन अपने दम पर चलीफाई करने का मौका कुछ ही टीमों के पास है।
मौजूदा समय में आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के बाकी बचे तीन पायदानों पर कब्जा जमाने का मौका लखनऊ सुपर जाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास है। यही वो टीमें हैं, जिनके खाते में 14 या इससे ज्यादा अंक हैं। लखनऊ के खाते में 16, राजस्थान और बैंगलोर के खाते में 14-14 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के पास 16-16 अंकों तक पहुंचने का मौका है।
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स 14-14 तक पहुंच सकती हैं। इनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना तभी संभव होगा, जब इन टीमों के हिसाब से बाकी टीमों के नतीजे आएं। ऐसे में यही हो सकता है कि राजस्थान और बैंगलोर अपने बाकी के एक भी मैच न जीतें और दिल्ली समेत हैदराबाद और पंजाब भी सिर्फ 14-14 अंक तक पहुंच पाएं। इस स्थिति में नेट रन रेट के आधार पर केकेआर और सीएसके के पास चलीफाई करने का मौका होगा।
00