खेल-खिलाड़ी

श्रीलंका पर मात्र 68 रन की लीड के बाद बांग्लादेश को मजबूरन घोषित करनी पड़ी पारी
Posted Date : 20-May-2022 3:28:06 am

श्रीलंका पर मात्र 68 रन की लीड के बाद बांग्लादेश को मजबूरन घोषित करनी पड़ी पारी

नई दिल्ली । बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम पहली पारी में एंजलो मैथ्यूज के 199 रनों के दम पर 397 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद मेजबान टीम ने तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम के शतक के दम पर 465 रन बनाए। बांग्लादेश को मात्र 68 रन की लीड के बाद अपनी पारी मजबूरन घोषित करनी पड़ी। लंका ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं और मेहमान टीम 51 रनों से आगे चल रही है। बांग्लादेश की पारी के 171वें ओवर के दौरान कसुन रजिथा की पहली गेंद शोरफुल इस्लाम के हाथ पर जाकर लगी। यह गेंद उन्हें इतनी तेज लगी की वह मैदान पर कराहने लगे। इसके बाद बांग्लादेश के फिजियो मैदान पर आए और शोरफुल इस्लाम के दर्द को कम करने की कोशिश की। कुछ देर खेल रुका रहा और अंत में जब खिलाड़ी फिट नहीं हुआ तो बांग्लादेश को मजबूरन पारी घोषित करनी पड़ी। शोरफुल इस्लाम 3 रन बनाकर रिटायर आउट हुए। शोरफुल इस्लाम की चोट का असर बांग्लादेश की गेंदबाजी पर पड़ सकता है, खबर यह भी है कि शोरफुल इस्लाम को फैक्चर हुआ है और वह इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट में मुशफिकुर रहीम ने 105 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे किए। रहीम बांग्लादेश के लिए 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। यह कारनामा उन्होंने 81वें टेस्ट की 149वीं पारी के दौरान किया। उनके बाद दूसरे नंबर पर तमीम इकबाल हैं, जिनके खाते में फिलहाल 4981 रन हैं।बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चटगांव में जारी टेस्ट मैच के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला है, जब पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन गर्मी के कारण खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। दरअसल मैच में अंपायरिंग कर रहे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो को बीमारी के कारण मैदान छोडऩा पड़ा। चटगांव में चिलचिलाती गर्मी में मैच के 139वें ओवर से पहले केटलबोरो ने मैदान से हटने का फैसला किया। टीवी अंपायर जो विल्सन ने मैदान पर इंग्लिश अंपायर की जगह ली।

कंपाउंड पुरूष तीरंदाजी टीम का रजत , महिला टीम का कांस्य पक्का
Posted Date : 19-May-2022 6:14:24 am

कंपाउंड पुरूष तीरंदाजी टीम का रजत , महिला टीम का कांस्य पक्का

ग्वांग्जू (दक्षिण कोरिया)  । भारतीय पुरूष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया की नंबर एक अमेरिकी टीम को क्वार्टर फाइनल में और दक्षिण कोरिया को सेमीफाइनल में हराकर विश्व कप के दूसरे चरण में कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया । अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अमेरिका को क्वार्टर फाइनल में 234 . 238 से हराया। इसके बाद दक्षिण कोरिया को शूटआफ में हराकर फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना दुनिया की चौथे नंबर की टीम फ्रांस से होगा । बाद में अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की महिला कंपाउंड टीम को सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया ने दो अंक से हराया लेकिन तुर्की को 232 . 231 से मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया । इससे पहले पुरुष कंपाउंड टीम ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल जीता ।
दो अंक से पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए उन्होंने सेमीफाइनल में कोरिया के किम जोंगहो, चोइ योंगही और यांग जाएवोन की टीम को शूटआफ में 233 . 233 (29 . 26) से हराया । एक अंक की बढत से शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम ने अगले दो दौर 174 . 176 से गंवा दिये । चौथे में कोरिया को 59 . 57 से हराने के बाद स्कोर 233 . 233 से बराबर किया । शूटआफ में कोरियाई टीम दबाव का सामना नहीं कर सकी और एक तीर बाहरी लाल सर्कल (सात अंक) में जा लगा । भारतीयों ने दो एक्स (केंद्र के करीब) लगाकर कम से कम रजत पक्का किया । भारत ने अंतिम 16 में इटली को 235 . 229 से हराया था । महिला कंपाउंड टीम में भारत को क्वार्टर फाइनल तक बाइ मिला था । अंतिम आठ में भारत ने चीनी ताइपै को 228 . 226 से हराया लेकिन सेमीफाइनल में कोरिया से 228 . 230 से हार गए ।  

आइपीएल के क्वालिफायर मुकाबले : तीन साल बाद इडेन गार्डन्स में होंगे मैच
Posted Date : 19-May-2022 6:14:02 am

आइपीएल के क्वालिफायर मुकाबले : तीन साल बाद इडेन गार्डन्स में होंगे मैच

नई दिल्ली  । इडेन गार्डन्स का ऐतिहासिक मैदान आइपीएल के 15वें सीजन के क्वालिफायर और एलिमिनेटर मैचों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 24 मई से आइपीएल के प्लेआफ मुकाबले शुरू हो जाएंगे। पहले क्वालिफायर मुकाबले के लिए इडेन गार्डन्स पूरी तरह से तैयार हो चुका है।
इसकी जानकारी देते हुए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा कि हम सब इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।वास्तव में, हम तीन साल के अंतराल के बाद एक आइपीएल की मेजबानी कर रहे हैं क्योंकि 2019 में हमने इसे आखिरी बार होस्ट किया था।
जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले कुछ सालों से इसे यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया है और इस साल भी मुंबई में मैच हो रहे हैं, इसलिए अब चीजें बेहतर हो गई हैं, हम इसके लिए तैयार हैं,
दो साल तक खाली स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद आखिरकार पहली बार ऐसा होगा कि मैच के लिए बिना किसी पाबंदी के पूरी क्षमता के साथ दर्शक आएंगे। इस मैच में दर्शकों को पूरी क्षमता के साथ आने की अनुमति होगी।
इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय मैचों की बात करें तो न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज के मैच यहां हुए थे।मैच की तैयारियों को लेकर बंगाल क्रिकेट के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा कि स्टेडियम में बेहतर कार्डिनेशन के लिए अलग-अलग जोन बनाए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने पूरी क्षमता की अनुमति दी है इसलिए अब तक कोई प्रतिबंध नहीं है। पिछले साल नवंबर के मैच में 70 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ तो केवल 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति थी।हमने अलग-अलग जोन भी बनाए हैं। जोन एक खिलाडिय़ों के लिए है, जोन दो ग्राउंडस्टाफ के लिए है, जोन 3 वह जगह है गेस्ट बैठेंगे जबकि जोन 4 बैलेंस एरिया है।

ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शिखर धवन-कुलदीप यादव की टॉप-4 में हुई धांसू एंट्री
Posted Date : 18-May-2022 4:33:11 am

ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शिखर धवन-कुलदीप यादव की टॉप-4 में हुई धांसू एंट्री

नई दिल्ली  ।  दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सीजन के 64वें मैच के बाद आईपीएल 2022 की ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में टॉप-4 में धमाकेदार एंट्री कर ली है। इस सीजन का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 17 रन से जीत दर्ज करके टॉप चार में अपनी जगह बना ली। इस मुकाबले में कुलदीप ने 3 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि शिखर ने 19 रन बनाए। शिखर और कुलदीप अब क्रमश: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में टॉप-4 में पहुंच गए हैं। शिखर के इस सीजन में 13 मैचों से अब 421 रन हो गए हैं जबकि कुलदीप ने भी इतने ही मैचों में 20 विकेट चटकाए दिए हैं और वो भी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर का दबदबा बरकरार है। वहीं पर्पल कैप पर भी आरआर के ही लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कब्जा कायम है। बटलर के बटलर 13 मैचों में 627 रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं। उनके अलावा केएल राहुल 13 मैचों के बाद 469 रनों के साथ दूसरे नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 11 मैचों में 427 रनों के साथ तीसरे नंबर है। पर्पल कैप की रेस में अभी भी सबसे ज्यादा विकेट हैं और पर्पल कैप उन्हीं के पास है। चहल ने यह कैप हसरंगा से वापस ली थी। चहल के 13 मैचों से 24 विकेट है। जबकि हसरंगा के 23 विकेट हैं। पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा 12 मैचों में 22 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है। उनके अलावा आसीबी के हर्षल पटेल 12 मैचों में 18 विकेट के बाद टॉप पांच से बाहर हो गए हैं। मोहम्मद शमी 13 मैचों में 18 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर है।

थॉमस कप विजेता भारतीय बैडमिंटन टीम को एक करोड़ देगा बैडमिंटन संघ
Posted Date : 16-May-2022 2:06:43 pm

थॉमस कप विजेता भारतीय बैडमिंटन टीम को एक करोड़ देगा बैडमिंटन संघ

नयी दिल्ली  । भारतीय बैडमिंटन संघ ने थॉमस कप पहली बार जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम को एक करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। संघ के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने रविवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि सपोर्ट स्टाफ को 20 लाख रुपये दिए जाएंगे। भारत ने बैंकाक में गत चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर थॉमस कप जीता।
सरमा ने कहा,यह भारतीय बैडमिंटन के लिए गौरव का क्षण है। हमने कई व्यक्तिगत जीत हासिल की हैं लेकिन थॉमस कप जीतना बहुत विशेष है। यह पुरुषों के बीच हमारी प्रतिभा की गहराई को दर्शाता है। साथ ही साथ यह हमारे खिलाडिय़ों और कोचिंग स्टाफ की उस क्षमता का भी प्रतीक है, जिसके बूते वे दिग्गज देशों को हराकर बड़ा से बड़ा खिताब जीतने की काबिलियत रखते हैं जिसे इस सप्ताह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और खिताब जीतने के रास्ते में कुछ सबसे बड़े बैडमिंटन पावरहाउस को हराने का पूरा श्रेय है।

निकहत, परवीन और अनामिका प्रभावशाली जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में
Posted Date : 16-May-2022 2:06:13 pm

निकहत, परवीन और अनामिका प्रभावशाली जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में

नई दिल्ली   । भारत की निकहत जरीन, परवीन और अनामिका ने एकतरफा जीत के साथ तुर्की के शहर इस्तांबुल में जारी 12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने-अपने भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । इन तीनों ने अपनी-अपनी विपक्षी खिलाडिय़ों पर 5-0 के अंतर से जीत हासिल की।
इन तीन को लगाकर भारत की सात मुक्केबाज अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। चार ने पहले ही चलीफाई किया था। क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को होंगे। रविवार को शिक्षा को हालांकि कड़े मुकाबले मे हार मिली। इस दिन अभी दो और भारतीय मुक्केबाजों को अंतिम-16 दौर में हिस्सा लेना है।
दिन का पहले मुकाबले में 52 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में निकहत का सामना मंगोलिया की लुत्सैखान अल्तांतसेटसेग से हुआ, जिसे उन्होंने 5-0 से एकतरफा अंदाज में जीता फिर 63 किग्रा भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में परवीन ने पूर्व युवा ओलंपिक चैंपियन अमेरिका की जजैरा गोंजालेज को 5-0 से हराया। फिर अनामिका (50 किग्रा) ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टी ली हैरिस को भी 5-0 से हरा दिया।
छोटे कद की अनामिका जानती थीं कि लम्बे कद की हैरिस के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए शुरुआत से ही बेहतर फुटवर्क के साथ आक्रामकता और सटीक मुक्कों का मेल लेकर चलना होगा। इसी कारण वह चढक़र खेलीं। पहले राउंड में बढ़त लेने के बाद दूसरे राउंड में उन्होंने दो बार हैरिस को घुटनों पर ला दिया।तीसरा राउंड कुछ अलग नहीं रहा। हैरिस ने हालांकि इसमें वापसी की कोशिश की लेकिन अनामिका ने कोई मौका नहीं दिया और विजेता बनकर उभरीं। अब अनामिका सोमवार को क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली कोलंबिया की इंगरिट वेलेंसिया से भिड़ेंगी, जिन्होंने एकतरफा अंदाज में ताजिकिस्तान की रुहाफ्जो हकनाजारोवा को 5-0 से हराया।
उधर, अपने लम्बे कद का फायदा उठाकर परवीन ने जजैरा के खिलाफ पहले राउंड में बेहतर प्रदर्शन किया और सभी जजों को प्रभावित करने में सफल रहीं। जजैरा काफी आक्रामक दिख रही थीं लेकिन परवीन ने उन्हें सफलतापूर्वक डाज किया और लम्बे हाथों से सही समय पर सटीक मुक्के लगाए। दूसरे राउंड में भी लगभग यही नजारा रहा। जजैरा वापसी की फिराक में इस राउंड में और अधिक आक्रामक हुईं लेकिन परवीन ने अपना संयम बनाए रखा। तीसरे और अंतिम राउंड में जजैरा पहले से अधिक आक्रामक हुईं लेकिन परवीन ने अपने लम्बे हाथों का प्रयोग कर उनके खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। अगले दौर में परवीन का सामना ताजिकिस्तान की शोइरा जुल्कानारोवा से होगा, जिन्होंने दक्षिण कोरिया की हेइदियोन जियोंग को 3-2 से हराया।
बहरहाल, पहले राउंड में निकहत और लुत्सैखान ने बेहद आक्रामक खेल दिखाया लेकिन निकहत दो कदम आगे रहीं। लुत्सैखान ने कई मौकों पर निकहत पर हावी होने की कोशिश की लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने अपना पूरा दमखम लगाते हुए उनके सारे प्रयासों को नाकाम करते हुए पांच में से चार जजों को प्रभावित किया। दूसरे राउंड में निकहत ने लुत्सैखान पर कोई रहम नहीं दिखाया और कई जोरदार मुक्के मारे। यह राउंड पूरी तरह निकहत के नाम रहा और वह सभी जजों से पूरे अंक बटोरने में सफल रहीं। तीसरे राउंड में भी निकहत पूरे आत्मविश्वास से लुत्सैखान पर मुक्के बरसातीं रहीं और अंतत: विजेता बनकर उभरीं। क्वार्टर फाइनल में निकहत का सामना इंग्लैंड के चार्ली डेविसन से होगा, जिन्होंने टोगो की हैनाइट कायला को हराया।
दिन की एकमात्र हार शिक्षा (54 किग्रा) को मिली। शिक्षा को युवा एशियाई कांस्य पदक विजेता येसुगेन ओयुंटसेटसेग के हाथों 2-3 से करीबी हार मिली।
रविवार को दो अन्य भारतीय मुक्केबाज अंतिम-16 दौर के मुकाबलों में एक्शन में होंगी। जैस्मीन (60 किग्रा) का सामना ऑस्ट्रेलिया की एंजेला हैरिस से होगा। इसी तरह, 2017 यूथ वर्ल्ड चैंपियन अंकुशिता (66 किग्रा) पोलैंड की अनीता रायगिल्स्का के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करेंगी।
चार भारतीय मुक्केबाज पहले ही क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के लिए चलीफाई कर चुकी हैं। 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू (48 किग्रा) अपने क्वार्टर फाइनल मैच में कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा से भिड़ेंगी।
इसके बाद मनीषा (57 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में युवा विश्व कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की नामुन मोनखोर की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। इसी तरह, टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा चुकीं दो बार की एशियाई चैंपियन पूजा रानी (75 किग्रा) अपने अंतिम-8 मैच में ऑस्ट्रेलिया की जेसिका बागले से भिड़ेंगी। नंदिनी (81+ किग्रा) का क्वार्टर फाइनल मुकाबला मोरक्को की खदीजा मार्डी के खिलाफ होगा। नंदिनी सीधे क्वार्टर फाइनल से ही अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।