छत्तीसगढ़

जिले में 102.1 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
Posted Date : 28-Jun-2024 10:26:36 am

जिले में 102.1 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज

रायगढ़।  चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 28 जून तक 102.1 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 4.6 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 177.7 मिली मीटर, पुसौर में 192.7, खरसिया में 83.7, घरघोड़ा में 114.7, तमनार में 61.8, लैलूंगा में 125.7, मुकडेगा में 114.2, धरमजयगढ़ में 23.9, छाल में 100.2 एवं कापू में 26.5 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।  

 

जल जीवन मिशन का कार्य महत्वपूर्ण, लाए प्रगति-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
Posted Date : 28-Jun-2024 10:26:25 am

जल जीवन मिशन का कार्य महत्वपूर्ण, लाए प्रगति-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

  • अपूर्ण कार्यों की कार्यवार सूची बनाने एवं प्रगति रिपोर्ट फोटो सहित उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
  • कलेक्टर गोयल ने जल जीवन मिशन कार्य प्रगति की समीक्षा

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत जल जीवन मिशन के कार्यों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि जल जीवन मिशन का कार्य जनसामान्य से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें आवश्यक प्रगति लाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर गोयल ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कुल 131 ग्रामों हेतु प्रस्तावित तीन समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा की। जिस पर ईई पीएचई ने बताया कि विकासखंड रायगढ़ अंतर्गत भेलवाटिकरा संबलपुरी समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 29 ग्रामों को केलो डेम रायगढ़ से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार विकासखंड पुसौर में कलमा-कोड़ातराई समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 48 ग्रामों को कलमा बैराज महानदी तथा तमनार अंतर्गत तमनार समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 54 ग्रामों को केलो डेम रायगढ़ से पेयजल प्रदाय की जाएगी। जिस पर कलेक्टर ने योजना के प्रगति की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने क्रेडा के कार्यों की समीक्षा की। विभागीय अधिकारी ने बताया कि 385 स्वीकृत योजनाओं में स्वीकृत 616 सोलर पंप संख्या है। जिसमें 90 प्रगतिरत है। कलेक्टर गोयल ने प्रगतिरत 90 कार्यों विलंब की जानकारी लेते हुए कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारी ने 74 सिंगल विलेज योजना एवं एक सोलर आधारित नल जल प्रदाय एवं 56 रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना कुल 131 प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में सोलर पंप की लागत में वृद्धि होने के कारण पुनरीक्षित योजना तैयार की गई है। जिसका जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु चर्चा एवं अनुमोदन के लिए रखा गया। जिस पर कलेक्टर गोयल ने विस्तृत समीक्षा करते हुए अंतर राशि संबंधी जानकारी ली।
कलेक्टर गोयल ने आईएसए के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि उक्त संस्थाएं बेहतर कार्य नहीं कर रही है। उन्होंने आईएसए के कार्यों की मॉनिटरिंग व्यवहारिक न करके डाटा मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं कार्य नहीं कर रही उन पर उचित कार्यवाही करें। कलेक्टर गोयल ने हैंडओवर कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि यूजर चार्ज प्रारंभ किया जाए। उन्होंने उच्च स्तरीय जलागार के निर्माण के संबंध समीक्षा करते हुए अप्रारंभ कार्यों को 15 दिवस में प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा ईई पीएचई परीक्षित चौधरी, उपसंचालक कृषि अनिल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एल.आर.कच्छप, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, जिला प्रभारी क्रेड़ा विक्रम वर्मा, ईई केलो प्रोजेक्ट मनीष कुमार गुप्ता, रमाशंकर कश्यप, उप वनमंडलाधिकारी घरघोड़ा के.पी.डिंडोरे, एल.एल.चौहान, व्ही.के.गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।  

 

रोज स्कूल आए और मन लगाकर करें पढ़ाई-डीईओ बाखला
Posted Date : 28-Jun-2024 10:26:09 am

रोज स्कूल आए और मन लगाकर करें पढ़ाई-डीईओ बाखला

रायगढ़।  जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला विकासखंड खरसिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीसागर के निरीक्षण में औचक रूप से पहुंचे। इस दौरान विद्यालय में प्रवेश उत्सव हेतु आवश्यक तैयारी कर ली गई थी, नवागंतुक बच्चों को तिलक-रोली लगाकर उनका स्वागत कराया जा रहा था। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा नव आगंतुक बच्चों के माथे पर तिलक रोली लगाकर उनका विद्यालय में स्वागत किया गया। सभी छात्रों को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्वयं के हाथ से किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के संदेश का वाचन कर सभी छात्रों को सुनाया गया साथ ही उन्हें नए शैक्षणिक सत्र की बधाई देते हुए ध्यान लगाकर लगन से अध्ययन करने का संदेश दिया गया।
इंस्पायर अवार्ड हेतु राज्य स्तर पर चयनित मॉडल निर्माण करने वाली कक्षा 8 वीं की छात्रा अंजली नगेशिया को उनके मॉडल के लिए बधाई एवं शुभकामना देकर प्रोत्साहित किया गया। पुरस्कार स्वरूप जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अपनी कलम छात्रा को भेंट की गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधान पाठक,  शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विकास खण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक प्रदीप कुमार साहू उपस्थित रहे।

 

सीएमएचओ ने जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
Posted Date : 28-Jun-2024 10:25:56 am

सीएमएचओ ने जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रायगढ़।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्रामीण स्तर पर प्रचार के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 24 जुलाई 2024 तक चलाया जायेगा। जिसमें प्रथम चरण मोबालाइजेशन फेस( दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा) 10 जुलाई तक तथा द्वितीय चरण जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 24 जुलाई तक चलेगा। इस अवसर पर जिला टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा, आरएमएनसीएच सलाहकार डॉ राजेश मिश्रा, प्रभारी मीडिया अधिकारी उमा महंत उपस्थित रही। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में परिवार नियोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं लक्ष्य दंपत्तियों को आवश्यकता अनुरूप परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के उपयोग हेतु अपील की जाएगी। समस्त शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन से संबंधित सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध है।

 

स्वास्थ्य अधिकारी ने ली बैठक, मातृ-मृत्यु के संबंध में हुई विस्तृत चर्चा
Posted Date : 28-Jun-2024 10:25:43 am

स्वास्थ्य अधिकारी ने ली बैठक, मातृ-मृत्यु के संबंध में हुई विस्तृत चर्चा

रायगढ़।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मातृ-मृत्यु की समीक्षा की गई। जिसमें महिला बाल विकास के समस्त जिला नोडल अधिकारी डॉ. बी.पी.पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा, आरएमएनसीएचए सलाहकार डॉ.राजेश मिश्रा, विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, एवं महिला एवं  बाल विकास के सुपरवायजर, संबंधित क्षेत्र के आर.एचओ  महिला/पुरूष, उपस्थित रहें।
बैठक में मृत गर्भवती महिलाओं की किन कारणों व किस कमी की वजह से इनकी मृत्यु हुई इनके बारे में गहनता से बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में गर्भवती महिलाओं का एनीमिक होना व एनीमिक पाये जाने पर उनका सही ढंग़ से फालोअप लेना जैसे-आयरन व कैल्शियम की दवा का फालोअप करना, सही ढ़ंग़ से प्रत्येक एएनसी जांच पर उनका हीमोग्लोबिन, बी.पी, यूरिन शूगर, यूरिन एल्बुमिन की जांच का सही रिपोर्टिंग करना, सही वजन लेना, जिस महिला का हाई रिस्क हो तो उनका समय समय पर फालोअप करना, उनके प्रसव से संबंधित पुराने रिकार्ड की समीक्षा करते हुए उनकी जांच पर विशेष ध्यान देने के लिये व प्रशासनिक रूप से सभी खंड चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी में होने तक मितानिन एएनएम, द्वारा गृह भेंट 1, 3, 7, 14, 28 ,42, 90 दिन तक घर में जाकर उनके स्वास्थ्य के बारें में विस्तृत जानकारी लेने हेतु निर्देश दिए गए। ततपश्चात् स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास के साथ संयुक्त रूप बैठक संपादित की गई। जिसमें गंभीर कुपोषित बच्चों को शिशु विशेषज्ञ की सहायता से बच्चों का चिन्हाकन कर एनआरसी सेंटर में रिफर करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कुपोषित बच्चों के माता पिता का काउंसिंलिंग कर इलाज करवाने हेतु व दोनो विभाग मिलकर समन्वय स्थापित कर लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सरिया में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का भूमिपूजन किया
Posted Date : 28-Jun-2024 10:25:29 am

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सरिया में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का भूमिपूजन किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरिया में गुरुवार शाम को हायर सेकेण्डरी शाला भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। करीब 1 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से सरिया में हायर सेकेंडरी स्कूल के नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक डा: जवाहर नायक, जगन्नाथ पाणिग्राही, नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक  उपस्थित थे।
इस दौरान वित्त मंत्री ने निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि शाला भवन निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। भवन निर्माण गुणवत्ता में समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि न ही मैं एक रुपये खाता हूं और ना ही मेरे नाम से किसी को एक रूपये दे। गुणवत्ता के साथ काम करें। स्कूल ही वह मंदिर है जहां बच्चे भविष्य का निर्माण करते हैं। भूमि पूजन के पश्चात क्षेत्रीय विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने स्कूल परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 6 महीने के अंदर नवीन शाला भवन का निर्माण पूर्ण हो जाएगा और ठेकेदार समय सीमा में काम करके देंगे। फरवरी तक नवीन शाला भवन में हायर सेकेंडरी स्कूल की क्लास लगेंगे। इस दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया के प्रभारी प्राचार्य तिर्की ने वित्त मंत्री से नवीन शाला भवन में चार अतिरिक्त कक्ष की मांग की। जहां वित्त मंत्री चौधरी ने तत्काल   मांग पर घोषणा किया। इसके पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी नगर पंचायत कार्यालय सरिया पहुंचे, जहां नागरिकों ने अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिए।  वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आवेदनों को पढ़े और निराकरण का आश्वासन दिया।
  सरिया के वार्ड 15 के नागरिकों को मिलेगा पट्टा
    वित्त मंत्री ओपी चौधरी के आगमन की जानकारी होने पर नगर के वार्ड क्रमांक 15 के वासिदों ने एक बार फिर वित्त मंत्री के चौपाल में दरखास लगाएं, जहां वित्त मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वार्ड क्रमांक 15 के वसींदों को मैंने वादा किया था और मैं अपने वादे के अनुसार आप लोगों को आपके मकान घर के लिए पट्टा दिलाने का कार्य करूंगा। इसके लिए स्थानीय सहयोगी आप लोगों का सहयोग करेंगे। वित्त मंत्री के आश्वासन पाकर वार्ड क्रमांक 15 के वासिंदो ने खुशी जाहिर की।
   मेधावी छात्रों को पुरस्कार देंगे वित्त मंत्री चौधरी
    वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सरिया के छात्रों से हाथ मिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया के छात्रों ने दृढ इच्छा शक्ति, मेहनत, लगन के बल पर एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन पर उच्च अंकों के साथ शाला का नाम रोशन किए हैं। यहां के कक्षा दसवीं के एक छात्र ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह अन्य मेधावी छात्रों के यहां भरमार है। यहां वित्त मंत्री के हाथों हाथों प्रोत्साहन राशि पुरस्कार की पांच हजार रुपए पाकर छात्राओं में हर्ष व्याप्त है। छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने  घोषणा कर दिए कि आने वाले दिनों में यहां के मेधावी छात्रों को मेरी ओर से पुरस्कार दिया जाएगा। वित्त मंत्री के घोषणा से छात्रों में हर्ष व्याप्त है।