0-कांग्रेस चलाएगी मेरा बूथ कोरोनामुक्त अभियान
0-बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चंदन यादव भी हुए
0-पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र के खिलाफ रखा निंदा प्रस्ताव
रायपुर, 09 मई । प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी की महत्वपूर्ण वर्चुवल बैठक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,प्रभारी सचिव चंदन यादव पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी जिला अध्यक्षो से प्रभारी प्रदेश पदाधिकारियों ने उनके जिलों में कोरोना के हालात, कांग्रेस कमेटियों द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों, जिलों में वेक्सिनेशन की प्रगति, बेड ऑक्सीजन की उपलब्धता के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा उर्वरकों के दामों में की गई 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी ,तथा कोरोना के वैक्सीन के दामों में,चिकित्सा उपकरणों दवाओं जीएसटी लगाए जाने के लिए मोदी सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा ।उन्होंने दूसरी लहर के पहले ही राज्य की 12 औद्योगिक ऑक्सीजन बनाने वाली इकाइयों को त्वरित मेडिकल ऑक्सीजन बनाने के लाइसेन्स देने के दूरदर्शी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया ।उन्होंने कहा इस निर्णय से छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी नही हुई और प्रदेश ने अन्य राज्यो की भी सहायता किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना की दूसरी बेब के दौरान राज्य सरकार द्वारा किये गए उपायों ,तथा चिकित्सा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दिया ।उन्होंने बताया कि केंद्र के द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को वैक्सीन देने की घोषणा तो कर दिया गया लेकिन राज्य को वैक्सीन कैसे मिलेगा इसकी कोई कार्य योजना नही बताइ गयी। 01 मई को दोपहर 1 बजे 1.5 लाख वैक्सीन दिया गया। पर्याप्त वैक्सीन नही होने के कारण हमने गरीबो को प्राथमिकता दी जिसके खिलाफ दुष्प्रचार किया गया ।पर्याप्त वैक्सीन मिलने पर सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाने का हमारा निश्चय दृढ़ है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ सरकार पूरी ताकत से प्रदेश के लोगो के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा लड़ाई अभी जारी है ।तीसरी वेव के लिए भी तैयारियां की जा रही। उन्होंने मेरा बूथ कोरोना मुक्त का नारा दिया जिसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तुरंत अभियान शुरू करने की घोषणा की।
प्रभारी पीएल पुनिया ने कोरोना के खिलाफ राज्य सरकार के प्रयासों मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।तथा राहत सामग्री लोगो की सहायता के लिये संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि इस जज्बे को अभी बनाये रखना है उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए भी महत्व पूर्ण सुझाव दिये।
प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कोरोना के संकट के समय कांग्रेस जनों से एक जुटता दिखाते हुये कहा कि हमारे बहुत से कार्यकर्ता नेता ईस महामारी का शिकार हुए उन्होंने अपने परिजनों को खोया हम सब संकट की इस घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़े है।
प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन ,कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ,उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने भी अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया। मीटिंग का संचालन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी नेकिया। बैठक का समन्यवय प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चन्द्र शेखर शुक्ला और आईटी सेल प्रमुख जय वर्धन बिस्सा ने किया ।
बैठक में महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलों देवी नेताम महामंत्री पंकज शर्मा ,सुशील आनंद शुक्ला पीयूष कोसरे गिरीश दुबे ,चौलेश्वर चंद्राकर ,रश्मि चंद्राकर ,उधोवर्मा निर्मल कोसरेमोहित केरकेट्टा कन्हैय्या अग्रवाल ,राकेश गुप्ता , ,प्रमोद नायक ,पदम् कोठारी , पूर्ण चन्द्र पाढ़ी आकाश शर्मा अरुण मालाकार ,अनिल शुक्ल ,जितेंद्र साहू सीमा वर्मा शाहिद खान ,यशोवर्धन राव,वीरेश ठाकुर,अरुण ताम्रकार, तुलसी साहू नीलकमल चंद्रवंशी ,प्रेमचन्द्र जायसी चुन्नी लाल साहू ,राजेन्द्र साहू उपस्थित थे तथा अपने सुझाव दिये।
0 प्रदेश की रिकवरी दर 83 प्रतिशत, 81 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए
रायपुर, 09 मई । छत्तीसगढ़ में अब तक सात लाख से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए कुल आठ लाख 42 हजार 356 लोगों में से सात लाख एक हजार 116 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 81 प्रतिशत यानि पांच लाख 68 हजार 636 मरीजों ने होम आइसोलेशन में इलाज कराकर कोरोना पर विजय पाई है। वहीं एक लाख 32 हजार 480 कोरोना संक्रमित कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश की रिकवरी दर अभी 83 प्रतिशत से अधिक है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से रायपुर जिले में सर्वाधिक एक लाख 35 हजार 358 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं दुर्ग जिले में 84 हजार 799, बिलासपुर में 50 हजार 208, राजनांदगांव में 45 हजार 956, रायगढ़ में 38 हजार 697, कोरबा में 37 हजार 133, जांजगीर-चांपा में 35 हजार 818, बलौदाबाजार-भाटापारा में 28 हजार 788 और महासमुंद में 21 हजार 010 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं।
सरगुजा जिले में अब तक 19 हजार 738, बालोद में 19 हजार 099, धमतरी में 17 हजार 862, बेमेतरा में 15 हजार 155, कबीरधाम में 14 हजार 813, सूरजपुर में 14 हजार 731, कांकेर में 14 हजार 292, बस्तर में 13 हजार 813, गरियाबंद में 13 हजार 670, जशपुर में 13 हजार 349, कोरिया में 12 हजार 482, मुंगेली में 12 हजार 185, बलरामपुर-रामानुजगंज में 9105, कोंडागांव में 8060, दंतेवाड़ा में 7650, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 5143, बीजापुर में 4687, सुकमा में 4654 और नारायणपुर में 2333 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
0 पत्रकार और वकीलों तथा उनके परिजनों को भी फ्रंट लाईन वर्कर के समान टीकाकरण में मिलेगी प्राथमिकता
0 कोमार्बिडिटी वाले व्यक्ति, भोजन प्रदाय करने वाले, सब्जी विक्रेता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, पंचायत सचिव, कोटवार-पटेल और पीडीएस प्रबंधक और विक्रेता फ्रंट लाईन वर्कर की सूची में शामिल
0 राज्य सरकार के कर्मचारी, राज्य पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के कर्मचारी और उनके इमिडियेट परिजन भी शामिल
0 मुख्यमंत्री के पूर्व निर्देश और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित सचिवों की समिति की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने लिया निर्णय
रायपुर, 09 मई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए अहम घोषणा की है जिसके तहत विभिन्न श्रेणियों के लोगों को फ्रंट लाईन वर्कर मानते हुए उनके टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही राज्य के पत्रकार और वकीलों तथा उनके परिजनों को भी फ्रंट लाईन वर्कर के समान ही टीकाकरण करने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है।
गौरतलब है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पूर्व में ही निर्देश दे दिए गए थे परंतु मामला न्यायलयीन होने के कारण लंबित था। कई अन्य राज्यों में पत्रकारों और वकीलों को फ्रंट लाईन वर्कर मानते हुए उनका टीकाकरण किया जा रहा है परंतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए राज्य के पत्रकारों और वकीलों के साथ ही उनके परिजनों को भी फ्रंट लाईन वर्कर के समान टीकाकरण में प्राथमिकता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री बघेल द्वारा इस संबंध में पूर्व में दिए निर्देश और टीकाकरण के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित सचिवों की समिति की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा फ्रंट लाईन वर्कर की सूची में जिन श्रेणियों को शामिल किया है उनमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिभाषित कोमार्बिडिटी वाले व्यक्ति, भोजन प्रदाय करने वाले एवं सब्जी विक्रेता, बस ड्राइवर कंडक्टर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, पंचायत सचिव/कर्मी, पीडीएस दुकान प्रबंधक और विक्रेता, इंसटिटुशनल केयर में रहने वाली महिलाएं, गांव के कोटवार एवं पटेल, राज्य सरकार के कर्मचारी, राज्य पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के कर्मचारी और उनके इमिडियेट परिजन शामिल हैं।
इसी तरह इस सूची में वृद्धाश्रम में, महिला देखभाल केन्द्रों एवं बाल देखभाल में कार्यरत व्यक्ति, शमशान, कब्रिस्तान में कार्यरत व्यक्ति, दिव्यांग व्यक्ति, आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाली अर्धशासकीय संस्थाओं जैसे- प्राथमिक कृषि सहकारी समिति, मार्कफेड, सहकारी बैंक में कार्यरत कर्मचारी, कलेक्टर द्वारा कोरोना ड्यूटी पर लगाए गए व्यक्ति, राज्य शासन द्वारा परिभाषित किसी अन्य श्रेणी के व्यक्ति को भी शामिल किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्रंट लाईन वर्कर की पहचान के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शी सिद्धांत जारी किया जाएगा। यदि फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी का कोई व्यक्ति एपीएल का छोडक़र अन्य कोई राशनकार्ड लाता है तो उसे भी उस राशनकार्ड की श्रेणी में माना जाएगा और यदि राशनकार्ड लेकर नही आता है तो उसे फ्रंट लाईन वर्कर की श्रेणी में माना जाएगा। जेल में रहने वाले बंदियों को भी टीकाकरण में वही प्राथमिकता दी जाए जो फ्रंटलाइन वर्कर को दी जाएगी क्योकि वो अपनी सुरक्षा नही कर सकते। इसी प्रकार वकीलों और पत्रकारों तथा उनके इमिडियेट परिजनों को भी फ्रंटलाईन वर्कर के समान ही टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।
रामानुजगंज करीब 5 दशकों से नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित सत्यनारायण धर्मशाला दशकों तक नगर का एकमात्र शादी ब्याह एवं अन्य मांगलिक कार्य के लिए प्रयुक्त होता रहा वही जिसे आधुनिक स्वरूप देने की योजना से कार्य किया जा रहा है वही बहुत कम दर में आमंत्रण धर्मशाला भी लोगों को सेवाएं दे रहा है वही यहा बड़े वाहनों के खड़ा करने एवं बड़े वाहनों के आने-जाने की परेशानी को देखते हुए धर्मशाला सामने की जमीन को चौड़ीकरण धर्मशाला कमेटी के द्वारा कराया जा रहा है जिससे इसकी सुंदरता तो बढ़ेगी ही साथ ही पर्याप्त जगह भी मिल पाएगा साथ ही साथ इसका उपयोग नगर के लोग कर सकेंगे।
गौरतलब है कि राम मंदिर घाट से शिव मंदिर घाट तक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल के कार्यकाल के दौरान सीसी रोड का निर्माण किया गया था जो 10 से 12 फिट चौड़ाई का है। परंतु वर्तमान समय में इसकी उपयोगिता को देखते हुए इसे चौड़ीकरण किए जाने की भी आवश्यकता है ताकि नदी के किनारे की खूबसूरती बढ़ सके।वही धर्मशाला कमेटी के द्वारा धर्मशाला के सामने भी सडक़ काफी सकरा था जिससे यहां शादी ब्याह करने वाले लोगों के लिए काफी परेशानी होती थी जिसे देखते हुए धर्मशाला कमेटी के द्वारा रिटर्निंग वॉल बनाकर सडक़ को चौड़ा किया जा रहा है जिससे इसका लाभ पूरे नगर को मिलेगा वही यहां शादी ब्याह के लिए धर्मशाला बुक करने वाले लोगों के लिए भी पर्याप्त जगह मिल पाएगी।
कन्हर घाट की बढ़ेगी खूबसूरती....... धर्मशाला के सामने रिटर्निंग वॉल बनाकर सडक़ के चौड़ीकरण कर दिए जाने से कन्हर की खूबसूरती बढ़ेगी कन्हर पुल से ही जो देखते बनेगी। धर्मशाला कमेटी के कार्यों की नगर वासियों ने सराहना की।
रुकेगा नदी का कटाव........ कन्हर के घाट में रिटर्निंग वाल बना दिए जाने से नदी का कटाव रुकेगा जिससे लगातार जिस प्रकार से कटाव हो रहा था वह अब रिटर्निंग वालों बन जाने से नहीं होगा।
धर्मशाला कमेटी के कार्यों की नगर वासियों ने की सराहना.....ज् धर्मशाला कमेटी जिस प्रकार से नगर हित में रिटेनिंग वॉल बनाकर धर्मशाला के सामने सडक़ को चौड़ा किया जा रहा है इसकी नगर वासियों ने सराहना की है। यदि इसी प्रकार से अन्य लोग भी नगर के विकास के लिए कार्य करेंगे तो नगर विकास को और गति मिलेगी।
नगर के प्रमुख चारों मंदिरों में होगा आना जाना और सुलभ......... कन्हर नदी के घाट के चौड़ीकरण कर दिए जाने से राम मंदिर से शिव मंदिर एवं बीच में मां महामाया मंदिर एवं राणी दादी मंदिर में भी आना जाना ज्यादा सुविधाजनक हो सकेगा श्रद्धालु कम दूरी तय करके चारों मंदिर जा सकते हैं। नगर के इन चारों प्रमुख नदियों की विशेषता है कि यह कन्हर के घाट पर स्थित है।
रामानुजगंज 3 दिन पूर्व कन्हर नदी पूर्णत: सूख गई थी नगर पंचायत को नियमित जल प्रदाय करने में काफी परेशानी हो रही थी इस बीच ऊपर में हुए बारिश के बाद एनीकट के लबालब भर जाने से नगर पंचायत ने जहां राहत की सांस ली वहीं नगरवासीयो को भी भीषण जलसंकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि मई के प्रथम पखवाड़े में ही एनीकट लबालब भर गया जबकि 3 दिन पूर्व कन्हर नदी पूर्णत: सूख गया था। अप्रैल माह से ही कन्हर नदी सूखने की स्थिति में आ गया था वही 3 दिन पूर्व कन्हर का पानी पूर्णत: सूख गया था जिससे नगर पंचायत की नियमित जल प्रदाय व्यवस्था बाधित हो रही थी सभी वार्डों में पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था जिसे नगर पंचायत नियमित जल प्रदाय के लिए चिंतित था वही नदी में डबरी का भी निर्माण किया गया था। परंतु वह भी बार-बार सूख जा रहा था ऐसे में कन्हर नदी के ऊपर में हुई बारिश के बाद कन्हर लबालब भर गया है जिससे नगर पंचायत एवं नगर वासियों ने राहत की सांस ली। नगर वासियों को जून में होने वाली बारिश के बाद ही कन्हर नदी में ऐसा नजारा देखने को मिला है जैसा अभी देखने को मिल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि कन्हर के सूखने के बाद कई बार हम लोगों को नदी में डबरी खुदवाना पड़ा था परंतु इसके बाद भी डबरी बार-बार सुख जा था जिससे हम लोगों चिंता बढ़ते जा रही थी परंतु एनीकट के भर जाने से राहत मिली।
अंबिकापुर, 09 मई । शराब होम डिलीवरी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले आने शुरू हो चुके हैं. ठग गिरोह व्हाट्सएप और फेसबुक पर सक्रिय हो गए हैं. होम डिलीवरी का झांसा देकर ठग गिरोह फोन पे के माध्यम से पैसे जमा करवा ले रहे हैं. शराब पीने के आदी लोग तत्काल पैसे जमा कर दे रहे हैं. दर्जनों लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं.
कुछ लोग पुलिस में शिकायत के लिए सामने आये हैं. ठग द्वारा जो लिंक भेजा जा रहा है उसे आबकारी विभाग ने भी फर्जी बताया है. एडिशनल एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल जाँच में जुट चुकी है. बता दें कि स्प्रिट और सिरप पीकर कई लोगों की मौत के बाद आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने निर्णय लिया कि 10 मई से शराब की होम डिलीवरी दी जाएगी. इस आदेश के बाद एक बार फिर से फर्जी वेबसाइट के जरिये ठगी का सिलसिला शुरू हो गया है.
कांकेर, 09 मई । जिले के आमाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया था, आज इस मामले की जांच करने डीआरजी की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे इलाके की सर्चिंग कर रही है। कल एंबुश के खतरे के चलते फोर्स नहीं पहुंची थी। आज सुबह कुएमारी एरिया कमेटी के नक्सलियों ने उसी जगह पर बैनर बांधकर इसमें आमाबेड़ा सडक़ निर्माण रोकने की धमकी दिया गया है। बैनर में लिखा है कि अगर निर्माण कार्य बन्द नहीं किया गया, तो गाडिय़ों में आगजनी कर दी जाएगी। नक्सली चेतावनी के बाद भी जवान मौके पर पहुंचकर डीआरजी जवान मार्ग बहाल करने का प्रयास कर रही है।
0-कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी : गृह मंत्री
रायपुर, 09 मई । गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोरोना महामारी संक्रमण से सुरक्षा के लिए वेक्सिनेशन को जरूरी बताते हुए सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वेक्सिनेशन से ही बचाव संभव है। गृहमंत्री साहू ने आज अपनी धर्मपत्नी के साथ वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। उन्होंने पहला डोज 9 अप्रैल को लिया था। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से उन्हें किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सारे प्रबंध किए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराएं है। गृहमंत्री ने कहा कि वेक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे डरें नहीं, घबराएं नहीं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि लोग अफ वाहों में नहीं आएं और वेक्सीन के दो डोज लगवाएँ तथा अपने एवं परिवार के जीवन को सुरक्षित करें। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं। हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें और दो गज की दूरी बनाए रखें।