घर में पाले हुये बकरा को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस चौकी कनकबीरा अन्तर्गत ग्राम भाठाकोना की घटना
सारंगढ़। दिनांक 09/05/2021 को पुलिस चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ अन्तर्गत ग्राम भाठाकोना में गांव के जंलिधर बरिहा 42 वर्ष और कमल सिह बरिहा 30 वर्ष दोनों आपस में झगड़ा विवाद हुये, विवाद में जलिंधर बरिहा टंगिया से कमल सिंह के सिर, गर्दन में मारकर संघातिक चोट पहुंचाया जिससे मौके पर कमल सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना सारंगढ़, चौकी कनकबीरा पुलिस द्वारा मर्ग पंचानामा कार्यवाही कर मृतक के पिता के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भाठाकोनी में रहने वाले जलिंधर बरिहा और कमल सिंह बरिहा की आपस में अच्छी बनती थी, कुछ दिन पहले जलिंधर पशुपालन के लिये बकरा, बकरी खरीदकर घर में रखा था। दिनांक 09/05/2021 के दोपहर जलिंधर के घर से एक बकरा को कमल सिंह बरिहा मारकर खाऊंगा कहकर अपने घर ले जाने लगा, जिस पर दोनों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों झगड़ा मारपीट करते हुये कमल सिह बरिहा घर के सामने पहूचे, जहां जंलिधर बरिहा हाथ में रखे टंगिया से कमल बरिहा के सिर में 2-3 बार बार मारा। कमल सिंह की मां और पिता छुड़ाये तो जलिंधर बरिहा अपने घर की ओर भाग गया। थोड़ी देर बाद कमल सिंह की मौत हो गई। घटना के संबंध में आरोपी जंलिधर बरिहा पिता बुधुराम बरिहा उम्र 42 वर्ष साकिन भाठाकोना चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ के विरूद्ध अप.क्र. 246/2021 धारा 302 भादवि दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
कोरबा 10 मई । जंगली जानवरों को लेकर काफी समय से परेशानी झेल रहे वनमंडल कोरबा में एक बार फिर उत्पात शुरू हो गया है। वन परिक्षेत्र कुदमुरा में दंतैल हाथी ने एक महिला को निशाने पर लेने के साथ मौत की नींद सुला दिया। वह जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहण कर रही थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद वनकर्मी ग्रामीणों के साथ यहां पहुंचे। करतला पुलिस ने प्रारंभिक सूचना के आधार पर मर्ग कायम किया है। प्रकरण में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 9.30 बजे के आसपास यह घटना हुई। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर गीतकुंवारी के घाटीतराई जंगल में हुई घटना में एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई, जो जनजाति समुदाय से वास्ता रखती थी। इलाके के अनेक लोगों के साथ यह महिला नजदीक में तेंदूपत्ता संग्रहण के काम में लगी हुई थी। ग्रामीणों को ग्रीष्मकाल में इस काम में जुटने के साथ काफी आमदनी हो जाती है इसलिए तमाम खतरों को समझने के बावजूद वे संग्रहण को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित रहते हैं। बताया गया कि 46 वर्षीय दिलमोती बाई राठिया पति साधराम राठिया गीतकुंवारी की निवासी थी जो वन विभाग के कक्ष क्रमांक 1103 के नजदीक अपने काम में लगी थी। इसी दरम्यान भीतरी हिस्से से दंतैल हाथी ने अपनी दखल बनाई और महिला को टारगेट करने के साथ उसकी जान ले ली। सूत्रों ने बताया कि दबे पांव पहुंचे हाथी को लेकर महिला जरा भी समझ नहीं पाई। यह सब घटनाक्रम इतनी जल्द हुआ कि किसी भी स्तर से किसी व्यक्ति को दखल करने का समय ही नहीं मिल सका। दंतैल के द्वारा पटक कर मारने से महिला की चीख निकल गई। इसे काफी दूर तक सुना गया। नतीजा ये हुआ कि जंगल के बड़े हिस्से में तेंदूपत्ता संग्रहण में जुटे लोग दहशत में आ गए। वे समझ चुके थे कि नजदीक में वन्य प्राणी का हमला हुआ है और इसमें जनहानि हुई है। सक्ते में आए लोगों ने किसी तरह खुद को बचाया और सुरक्षित स्थान की तरफ रूख किया। इस बारे में वन विभाग को सूचना दी गई। कुछ देर के बाद रेंजर कुदमुरा संजय लकड़ा अपने कर्मियों और ग्रामीणों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के साए में उस इलाके की तरफ पहुंचे जहां से दंतैल की चिंघाड़ और महिला की चीख सुनाई दी थी। एक स्थान पर दंतैल के पैरों के निशान और महिला का शव पाया गया। शव की दुर्गति देखकर अंदाजा लगाया गया कि वन्य प्राणी का व्यवहार पिछली घटनाओं की तरह ही रहा। जिसने इस इलाके में इंसान की दखल होने पर अपने बुरे इरादे प्रदर्शित किये। वन विभाग के द्वारा इस सिलसिले में खानापूर्ति की गई। स्थानीय पुलिस को सूचना दिए जाने पर उसकी टीम यहां पहुंची। 174 सीआरपीसी के अंतर्गत इस मामले में मर्ग कायम किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी करतला के चीरघर भेज दिया गया है। दिलमोती राठिया की मौत को लेकर एक बार फिर वन विभाग पर लोगों की नाराजगी बढ़ी है। प्रक्रियाओं के अंतर्गत प्रभावित परिवार को वन विभाग ने शुरूआती सहायता के रूप में 25 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई है। सरकार ने ऐसे प्रकरणों में 6 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति देना सुनिश्चित किया है। बताया गया कि अंतिम रिपोर्ट बनाने और इसे प्रक्रिया में शामिल करने के साथ शेष राशि का भुगतान परिवार को किया जाएगा।
0-जोगी ने कतार में लगकर लगवाई वैक्सीन
रायपुर, 10 मई । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अमित जोगी ने 18- 44 वर्ष आयु वर्गों के बीरगांव स्थित आडवाणी स्कूल टीकाकरण केंद्र में कतार में लगकर अपनी बारी आने के बाद टीका लगवाया। इस दौरान टीकाकरण केंद्र की अव्यवस्था, कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने वाली लगभग 4000 लोगों की भीड़ और लंबी लाइन पर चिंता व्यक्त की।
अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार एक तरफ तो ऐसे समय में शराब की ऑनलाइन सेवा देना चाहती है जब छत्तीसगढ़ को दवा और दुआ की जरूरत है, लोग बेड, वेंटिलेटर इंजेक्शन , दवा के लिए तरस रहे हैं कोरोना संक्रमण ने 10,000 से ज्यादा लोगो को लील चुका है। वहीं दूसरी तरफ जीवन रक्षक वैक्सीन को लगाने के लिए ऑनलाईन पंजीयन के बजाय जनता को टीकाकरण केंद्र में भौतिक रूप से उपस्थित होकर लाइन लगाने की जरूरत पड़ रही है जो उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है।
अमित जोगी ने सरकार की जनविरोधी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा इन्हें कोरोना मरीजों से ज्यादा शराबियों की चिंता है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। अच्छा होता सरकार कोरोनाकाल मे पूर्ण शराब बंदी कर देती। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था करती।
०-जांच में जुटी पुलिस
रायपुर, 10 मई । बलौदाबाजार-भाटापारा क्षेत्र का शराब भट्ठी की नगदी रकम करीब 20 से 25 लाख रुपये सीएमएस शाखा से चोरी कर 02 अज्ञात लोग फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट भाटापारा थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रियदर्शनी नगर रायपुर निवासी नदीम खान 47 वर्ष पिता पीडी खान ने भाटापारा थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि सीएमएस इनफो सिस्टमस लिमिटेड छत्तीसगढ़ का हेड है। महारानी चौक भाटापारा क्षेत्र के शराब भठ्ठी का बिक्री नगदी रकम कलेक्शन काम के लिए लोचन सोनवानी , हेमंत यदु, अश्वनी ध्रुव और वाहन चालक के लिए रमेश ध्रुव, वाहन में सुरक्षा के लिए राकेश देवागंन रात्रि में सीएमएस शाखा भाटापारा के सुरक्षा के लिए शेष नारायण मिश्रा को रखा गया था। बलौदाबाजार क्षेत्र के शराब भठ्ठी का बिक्री नगदी रकम कलेक्शन काम के लिए विनेश कुमार रजक, महेन्द्र निर्मलकर, वरूण कुमार साहू , कुंवर सिंह यदु और वाहन चालक ओमप्रकाश यदु, कैलास खांडे व सुरक्षा के लिए निलेश रात्रे , खेम साय साहू को रखा गया है । कलेक्शन के बाद शराब बिक्री रकम को सीएमएस शाखा भाटापारा में रखा जाता है । दिनांक 03/05/2021 को रात में करीब 8/15 बजे प्रार्थी अनुराग शर्मा के माध्यम से सूचना मिली कि सीएमएस शाखा भाटापारा में चोरी हुआ है चेक करने के लिए दिनांक 04/05/2021 को लगभग 12 बजे शाखा बिलासपुर के मुकेश , चंद्रशेखर , अनिल, अवधेश शर्मा भाटापारा गये थे वंहा से 10 बैग शराब भठ्ठी के बिक्री रकम को लेकर कर्मचारी व गार्ड सहित सीएमएस रायपुर में लेकर आये थे लोचन सोनवानी और अश्वनी ध्रुव के द्वारा बताया कि भाटापारा क्षेत्र के शराब भठ्ठी कलेक्शन के रूपये भरा एक सीलबंद बैग (पर्ची सहित )का चोरी हुआ है विनेश और वरूण के द्वारा बताया कि बलौदाबाजार क्षेत्र के शराब भठ्ठी का रूपये से भरा एक सीलबंद बैग (पर्ची सहित) चोरी हुआ है। सीसी टीवी फुटेज चेक करने पर दिनांक 03/05/2021 को दोपहर 12/00 बजे से रात 08/00 बजे के बीच किसी अज्ञात दो लोग के द्वारा ताला खोलकर अंदर प्रवेश कर रूपये भरे बैग को चेक करते सीसी कैमरा में नजर आ रहे है। बैग में अनुमानित रकम 20-25 लाख रूपया भरा था जिसे सीएमएस शाखा भाटापारा से चोरी कर ले गये है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
० नहीं हो पा रही आनलाईन बुकिंग
रायपुर, 10 मई । छत्तीसगढ़ में आज से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। इसके लिए आबकारी विभाग ने एक लिंक जारी किया है। जिसमें बुक करने के बाद आपको शराब की घर पहुंच सेवा मिलेगी। शराब प्रेमियों के अचानक एक साथ सर्वर यूज करने के चलते आबकारी विभाग का साइट क्रैस हो गया है। बातचीत में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा है जल्द साइट को ठीक कर लिया जाएगा।
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू करने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद आज आनलाईन बुकिंग शुरू की गई। जिस पर एक साथ सर्वर का लोड बढऩे के चलते आबकारी विभाग का सर्वर क्रैस हो गया है। जिसके चलते शराब प्रेमी बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। आईटी विभाग की टीम साइट को ठीक करने में लगी हुई है। जल्द ही साइट को ठीक कर लिया जाएगा। जिसके बाद पहले जैसी बुकिंग शुरू हो जाएगी
०-बारिश होते ही खुल गई एक्सप्रेसवे की पोल
रायपुर, 10 मई । शंकरनगर स्थित एक्सप्रेसवे की गुणवक्ता की पोल एक बार फिर से खुल गई है। बीती रात तेज बारिश से एक्सप्रेसवे के कई कांक्रीट ब्लॉक जमीन पर गिर गए है। वहीं कुछ ब्लॉक तेज बहाव व बारिश से नीचे की ओर झुक गये।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी वासियों को भीड़ से निजात दिलाने एवं शहर की एक छोर से दूसरे छोर की ओर जाने के लिये 300 करोड़ रुपये की लागत से एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया गया है। छत्तीसगढ़ सडक़ विकास निगम द्वारा निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा था। लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ दिनों से इसका काम धीमा हो गया है। ठेका एजेंसी ने सबसे पहले तेलीबांधा और शंकर नगर ओवरब्रिज का काम शुरू किया था।
लेकिन बीती रात हुई तेज बारिश में ही एक्सप्रेसवे में लगा कांक्र्रीट के कई ब्लॉक जमीन पर गिर गए व कुछ ब्लॉक नीचे की ओर झुक गया है। गनीमत यह रही कि ब्लॉक नीचे गिरने के दौरान कोई व्यक्ति उसकी चपेट में नही आया नही तो हो सकता था बड़ा हादसा। ज्ञात हो कि राजधानी स्थित छोटी लाइन पर 300 करोड़ की लागत से बने एक्सप्रेस-वे का तेलीबांधा ओवरब्रिज का हिस्सा 11 अगस्त 2019 को धसक गया था। इसमें शासन ने जांच के आदेश दिए थे। सीटीआई और एनआइटी के विशेषज्ञों ने एक्सप्रेस-वे की रोड, एप्रोच रोड, ब्रिज, एलाइमेंट, ब्रिज में पानी की निकासी व्यवस्था, रोलिंग, गिट्टी की मिक्सिंग और ब्रिज के दोनों तरफ की रिटेनिंग वॉल की जांच की। शासन की रिपोर्ट में एप्रोच रोड का कॉम्पेक्शन फेल तथा रिटेनिंग वॉल खराब पाई गई। इसके बाद शासन ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई कर दोबारा एक्सप्रेस-वे का काम शुरू करवाया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया था।