आयुष्मान खुराना लगातार अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगों को दिल जीत रहे हैं। अलग तरह की फिल्मों को चुनने के कारण वह सफल हो रहे हैं लेकिन उनकी अगली फिल्म बाला कई सारे विवादों में फंस गई है।
सबसे पहले फिल्म के मेकर्स का विवाद सनी सिंह स्टारर उजड़ा चमन से हुआ जिसे लेकर कहा गया कि दोनों की कहानियों में काफी समानता है। इसके बाद अब नया विवाद फिल्म के एक गाने को लेकर है। दरअसल, कंपोजर Dr Zeus सोशल मीडिया पर फिल्म के मेकर्स, रैपर बादशाह और सचिन-जिगर पर जमकर बरसे हैं। हाल ही में जब इस बारे में आयुष्मान से पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह लेबल्स का कॉल है। उन्हें यूके लेबल से राइट्स मिले। उन्होंने राइट्स के लिए पैसे चुकाए और अब उन्हांने राइट्स खरीद लिए हैं। ऐसे में विवादों को खत्म हो जाना चाहिए।
क्या है विवाद?
बाला का गाना डोन्ट बी शाय Rouge और Dr Zeus के ऑरिजनल गाने का रीमेक है। रीमेक को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और इसे मशहूर रैपर बादशाह और सिंगर शालमली खोलगडे ने अपनी आवाज दी है।
जब Dr Zeus को यह गाना कुछ खास रास नहीं आया तो उन्होंने ट्विटर पर फिल्म के मेकर्स, रैपर बादशाह और कंपोजर सचिन-जिगर से नाराजगी जताई। उन्होंने इन सभी को टैग करते हुए लिखा, क्या तुम लोग पागल हो गए हो। तुमने डोन्ट बी शाय और कंगना को कब कंपोज किया? तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरे पुराने गाने इस्तेमाल करने की और उसका कबाड़ा करने की। मेरा वकील अब तुमसे बात करेगा। हालांकि, बादशाह ने Dr Zeus के इस ट्वीट पर अपनी सफाई भी दी और कहा कि वह गलत समझ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मुझे डोन्ट बी शाय पर हो रहे बवाल की जानकारी है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हम आपसे बहुत प्यार और आपका बहुत सम्मान करते हैं Dr Zeus पाजी। आपको मुझसे नाराज होने का पूरा अधिकार है क्योंकि आप मेरे सीनियर हैं और आपसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। यह आश्वस्त करने के बाद कि हमारे पास इसके जरूरी अधिकार हैं, हमने यह गाना लिया और सचिन-जिगर ने इसे रीक्रिएट किया लेकिन अगर अभी भी कुछ गलतफहमी है तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इन्हें जल्द से जल्द साफ कर दिया जाएगा। मैं आपको सपॉर्ट करता हूं Dr Zeus पाजी। बता दें, डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म बाला एक ऐसे आदमी कहानी है जो गंजेपन की समस्या से जूझ रहा है। फिल्म में यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदारों में हैं। बाला सिनेमाघरों में 7 नवंबर 2019 को रिलीज होगी।
फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी नई फिल्म शिकारा की घोषणा की। उनकी हिट फिल्म परिंदा ने अपने 30 साल पूरे कर लिए है। विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया, फिल्म शिकारा-ए लव लेटर फ्रॉम कश्मीर 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। फॉक्स स्टार हिंदी द्वारा प्रस्तुत फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा करेंगे।
शिकारा का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ही कर रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है, जब चोपड़ा कश्मीर की थीम को लेकर फिल्म बना रहे हैं। इससे पहले भी वह थ्रिलर फिल्म मिशन कश्मीर वर्ष 2000 में बना चुके हैं। विधु विनोद चोपड़ा परिंदा, खामोश, मिशन कश्मीर, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, थ्री इडियट्स, पीके जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म फैमिली के बैकग्राउंड से आने वाले और खुद को हिट ऐक्टर साबित करने वाले रितिक रोशन की कजिन सिस्टर भी अब बॉलिवुड डेब्यू करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन की बेटी पश्मिना रोशन फिल्मों में डेब्यू करने के लिए बड़े प्रॉडक्शन हाउस के साथ संपर्क में है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पश्मिना होम प्रडॉक्शन में बनी मूवी से डेब्यू करेंगी लेकिन अब इन रिपोर्ट्स को गलत बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, इस नई स्टार किड अपने चेहरे से 18 साल की लगती हैं और उनकी समझदारी 40 साल के शख्स जैसी है, जबकि वह अभी 23 साल की हैं और 10 नवंबर को 24 की हो जाएंगी। पश्मिना के पास स्ट्रॉन्ग थिअटर बैकग्राउंड है। उन्होंने बैरी जॉन ऐक्टिंग स्कूल में 6 महीने का खास कोर्स भी किया है। इस स्टार किड ने थिअटर ऐक्टर अभिषेक पांडे और जेफ गोल्डबर्ग से भी ट्रेनिंग ली है। बता दें कि, पश्मिना बीटाउन में कदम रखने वाली रोशन परिवार की तीसरी पीढ़ी की सदस्य होंगी। वैसे रितिक अपनी इस बहन के काफी क्लोज हैं और कई बार उन्होंने पश्मिना के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं। पश्मिना ने जब थिअटर डेब्यू किया था तब रितिक ने उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ भी की थी।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म दबंग 3 दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा मेकर्स ने सबसे पॉप्युलर सॉन्ग हुड़ हुड़ दबंग का ऑडियो ट्रैक भी रिलीज कर दिया है।
वहीं, सलमान खान और दबंग-दी टूर रीलोडेड की टीम ने हैदराबाद में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया। इस कार्यक्रम में सलमान खान की परफॉर्मेंस की फोटो सामने आई है। सलमान खान की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें हम देख सकते हैं कि वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं। परफॉर्म के समय उन्होंने स्लीवलेस लेदर जैकेट पहन रखा है। सलमान खान पसीने में भीगे नजर आ रहे हैं।
इस कॉन्सर्ट में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, वरीना हुसैन, आयुष शर्मा, प्रभुदेवा, मनीष पॉल सहित अन्य सिलेब्स ने भी हिस्सा लिया।
वहीं, सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने दबंग 3 का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। इसके अलावा वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म राधे की शूटिंग शुरू करेंगे।
अगले साल ईद पर बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश हो सकता है। सलमान इस दिन के लिए अपनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को बुक कर चुके हैं। अब अक्षय कुमार भी इस खास दिन को अपनी फिल्म के लिए भुनाना चाहते हैं।
दरअसल, लक्ष्मी बम के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि वे ईद 2020 पर अपनी फिल्म रिलीज करेंगे। फॉक्स स्टार हिंदी के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया, ईद 2020 को, सारे देश में मचेगा शोर जब फटेगा लक्ष्मी बम आपके नजदीकी सिनेमाघरों में। मेकर्स ने पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं और नीचे की तरफ फिल्म की रिलीज डेट लिखी है। बता दें, लक्ष्मी बम 2011 में आई तमिल फिल्म कंचना का हिंदी रीमेक है। फिल्म के अक्षय के ऑपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी। गौरतलब है कि अक्षय ने पहले ईद 2020 को अपनी दूसरी फिल्म सूर्यवंशी के लिए बुक किया था लेकिन बाद में उन्होंने इसे चेंज कर दिया ताकि सलमान स्टारर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह से क्लैश न हो।
हालांकि, बाद में इंशाअल्लाह ठंडे बस्ते में चली गई और सलमान ने फैंस को यह बताकर सरप्राइज कर दिया कि उनकी अगली फिल्म कॉप-ड्रामा राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई होगी।
बात करें अक्षय की साल 2020 में उनकी कई फिल्में रिलीज होनी हैं। लक्ष्मी बम के अलावा दिवाली पर उनकी पृथ्वीराज और क्रिसमस पर बच्चन पांडे भी रिलीज होनी हैं।