व्यापार

जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू
Posted Date : 22-Dec-2018 1:11:10 pm

जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू

0-टीवी, एसी समेत कई चीजें हो सकती हैं सस्ती 
नई दिल्ली,22 दिसंबर । जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरू हो चुकी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हो रही बैठक में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार आधा दर्जन चीजों पर टैक्स घटाने का फैसला लिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार गाडिय़ों के टायर, सीमेंट जैसी चीजों पर दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी तक आ सकती है।
28 प्रतिशत के टैक्स स्लैब को तर्कसंगत बनाने के लिए कुछ वस्तुओं से को नीचे के टैक्स स्लैब में लाया जा सकता है। फिलहाल 28 प्रतिशत के ऊंचे कर स्लैब में 34 वस्तुएं हैं। ई वे बिल जारी करने पर नियम कड़े किए जाएंगे। 1 अप्रैल से नए जीएसटी रिटर्न फाइलिंग का ट्रायल शुरू हो सकता है। वाहनों के टायरों पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया जा सकता है। इसके साथ ही डिजिटल कैमरा, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, सेट टॉपबॉक्स, कंप्यूटर मॉनिटर, यूपीएस और प्रॉजेक्टर के अलावा कुछ निर्माण उत्पाद मसलन सीमेंट पर भी टैक्स कम हो सकता है। सीमेंट पर टैक्स की दर को घटाकर 18 प्रतिशत करने से सरकार पर करीब 20,000 करोड़ रुपये का सालाना बोझ पड़ेगा, इसके बावजूद यह कदम उठाया जा सकता है। 

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन राहत
Posted Date : 22-Dec-2018 1:10:37 pm

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन राहत

नई दिल्ली ,22 दिसंबर । पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार दूसरे दिन उपभोक्ताओं को राहत मिली। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 19 पैसे प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली, और कोलकाता मे 20 पैसे, जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर कटौती की गई है। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 70.27 रुपये, 72.36 रुपये, 75.89 रुपये और 72.91 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। चारों महानगरों डीजल के दाम क्रमश: 64.19 रुपये, 65.95 रुपये, 67.17 रुपये और 67.77 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

अब फेसबुक ला रहा खुद की डिजिटल करेंसी
Posted Date : 22-Dec-2018 1:10:11 pm

अब फेसबुक ला रहा खुद की डिजिटल करेंसी

नई दिल्ली ,22 दिसंबर । फेसबुक यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। जल्द फेसबुक अपनी डिजिटल करेंसी लाने जा रही है और वह यद कदम अपने व्हाट्सएप यूजर्स को ध्यान में रखकर ला रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी में भारत में होने वाले छोटे मोटे पेमेंट को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया है। 
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है और आने वाले नए साल 2019 में वह खुद की डिजिटल करेंसी उतार सकती है। एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला है कि फेसबुक की डिजिटल करेंसी का नाम च्स्टेबलक्वाइनज् होगा।फेसबुक की डिजिटल करेंसी डॉलर से जुड़ी होगी। रिपोर्ट के अनुसार, बिटक्वाइन जैसी अन्य डिजिटल करेंसी की तुलना में फेसबुक की करेंसी ज्यादा स्थिर होगी। 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल फेसबुक और व्हाट्सएप दोनों पर ही लेनदेन के लिए कर सकते है। बताया जा रहा है कि ये यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।  

साढ़े 3 सालों में सरकारी बैंकों ने कमाए 10 हजार करोड़
Posted Date : 22-Dec-2018 1:09:26 pm

साढ़े 3 सालों में सरकारी बैंकों ने कमाए 10 हजार करोड़

नई दिल्ली ,22 दिसंबर । बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस न होने और एटीएम विद्ड्रॉल पर लगने वाले चार्ज के जरिए सरकारी बैंकों ने पिछले साढ़े 3 सालों में जनता से 10 हजार करोड़ रुपए वसूले हैं। इस बात की जानकारी सरकार ने खुद दी है। 
संसद में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने डाटा पेश करते हुए कहा कि साल 2012 तक मंथली एवरेज बैलेंस पर एसबीआई चार्ज वसूल कर रहा था, लेकिन 31 मार्च 2016 से यह बंद कर दिया गया। हालांकि प्राइवेट बैंकों सहित अन्य बैंक अपने बोर्ड के नियमों के अनुसार यह चार्ज वसूल कर रहे हैं। एसबीआई ने 1 अप्रैल 2017 से मिनिमम बैलेंस राशि को कम करते हुए अतिरिक्त चार्ज वसूला शुरू कर दिया। सरकारी डेटा के मुताबिक पिछले ऐसा कर सरकारी बैंकों ने साढ़े तीन सालों में 10 हजार करोड़ रुपये से ऊपर जमा कर लिए हैं। इसमें प्राइवेट बैंकों द्वारा इक_ी की गई रकम शामिल नहीं है।  
गौर हो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को उनके बोर्ड के मुताबिक विभिन्न सेवाओं पर चार्ज करने की अनुमति प्रदान कर रखी है। यहां यह बात भी ध्यान रखने योग्य है कि बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट्स और जन-धन बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं है। इसके साथ ही आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक 6 मेट्रो शहरों (मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद) अन्य बैंकों के एटीम से 3 ट्रांजैक्शन और बैंक के एटीएम से कम से कम 5 ट्रांजैक्शन फ्री हैं। इसके बाद प्रति ट्रांजैक्शन बैंक अधिकतम 20 रुपये की रकम वसूल कर सकते हैं। 

शॉपर्स स्टॉप की सेल शुरू, 51 फीसदी तक की छूट
Posted Date : 22-Dec-2018 1:08:01 pm

शॉपर्स स्टॉप की सेल शुरू, 51 फीसदी तक की छूट

मुंबई ,22 दिसंबर । शॉपर्स स्टॉप की सेल शुरू हो चुकी है और कंपनी एन्ड ऑफ सीजन सेल में अपने स्टोर, वेबसाइट और मोबाइल एप पर सभी श्रेणियों के फैशनेबल भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों पर 51 फीसदी तक की छूट दे रही है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शॉपर्स स्टॉप ने एक बयान में कहा कि वह 400 से अधिक प्रीमियम ब्रांड्स मुहैया करती है, जो विभिन्न प्रकार के उत्पादों की वर्गीकृत श्रेणियों में - परिधान, सौंदर्य रेंज, जूते, घडिय़ां, सनग्लासेस, एक्सेसरीज, हैंडबैग्स, लगेज और घर की सजावट का सामान पेश करता है।
बयान में कहा गया कि सेल के दौरान शॉपर्स स्टॉप गोल्डन ग्लो फस्र्ट सिटिजन मेम्बर्स, बेचे जाने वाले सामान की वास्तविक कीमतों पर अतिरिक्त 5 फीसदी की छूट (फर्स्ट सिटिजन रिवार्ड्स प्वाइंट्स के रूप में) का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने बताया कि शॉपर्स स्टॉप के ग्राहक एचएसबीसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 5,000 रुपये से अधिक की खरीद पर और एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 7000 रुपये से अधिक की खरीद पर अतिरिक्त छूट का लाभ ले सकते हैं। 
ग्राहक फस्र्ट सिटिजन सिटी क्रेडिट कार्ड से 7000 रुपये से अधिक की खरीद पर 10 फीसदी कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राहक स्टैण्डर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर क्रमश: 10 गुणा रिवॉर्ड पॉइंट्स और 15 गुणा रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।

डिस्कवरी स्पोर्ट 2.0 आइ इंगेनियम डीजल एसई  और एचएसई उन्नत पावर प्रदान करता है, जो ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाता है
Posted Date : 22-Dec-2018 1:01:29 pm

डिस्कवरी स्पोर्ट 2.0 आइ इंगेनियम डीजल एसई और एचएसई उन्नत पावर प्रदान करता है, जो ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाता है

० एचएसई लग्जरी वैरिएंट में एक डायनैमिक डिजाइन पैक और अपग्रेडेड टच प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया गया है 
० 177 के साथ डिस्कवरी स्पोर्ट 2.0 आइ इंगेनियम पेट्रोल को एसई और एचएसई ट्रिम में निरंतर पेश किया जायेगा 
० मॉडल ईयर 2019 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट की कीमत एक्स-शोरूम 44.68 लाख रूपये है 

रायपुर, 22 दिसंबर । जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने आज ऐडवेंचरस और वर्सेटाइल एसयूवी मॉडल ईयर 2019 डिस्कवरी स्पोर्ट को लॉन्च करने की घोषणा की है। मॉडल ईयर 2019 डिस्कवरी स्पोर्ट के प्रत्येक डेरिवेटिव को ताजगीपूर्ण और रोमांचक खूबियों के साथ सजाया गया है, जो ऐडवेंचर के असली उत्साह की पेशकश करने के लिये वाहन की दक्षता को बेहतर बनाता है। 
जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (जेएलआरआइएल) के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा : ‘’मॉडल ईयर 2019 डिस्कवरी स्पोर्ट के साथ,हम अपने ग्राहकों के लिये डेरिवेटिव्स की एक व्यापक रेंज और उन्नत पावरट्रेन विकल्पों की पेशकश कर रहे हैं, जो दक्षता और एक बेहतर ड्राइविंग अनुभव उपलब्ध कराते हैं। वर्सेटिलिटी और विशिष्ट डिजाइन का अनूठा संयोजन डिस्कवरी स्पोर्ट को लैंड रोवर पोर्टफोलियो में एक प्रमुख मॉडल बनाता है।’’
एसई और एचएसई डेरिवेटिव्स 2.0 आइ इन्गेनियम डीजल द्वारा पावर्ड हैं और अब इसे पावरफुल 132 आउटपुट मिला है। वहीं, असली वैरिएंट अभी भी 110 आउटपुट पावरट्रेन द्वारा पावर्ड है। 
डायनैमिक डिजाइन पैक, खासतौर से एचएसई लग्जरी पर उपलब्ध है। इसमें बॉडी स्टाइलिंग किट, क्रोम टेलपाइप फिनिशर, अनूठे ब्लैक रियर लाइसेंस प्लेट प्लिंथ के सरथ अनूठे ब्लैक ग्रिले से युक्त ब्लैक पैक और रेड ‘स्पोर्ट बैज’ जैसी उल्लेखनीय एक्सटीरियर खूबियां शामिल हैं। इन उन्नत खूबियों को सर्वाधिक अपग्रेडेड टच प्रो अपग्रेड्स के साथ मिलाया गया है, जोकि टच प्रो ड्यूओ के समान है।