व्यापार

दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक को मुनाफे में 55.8 फीसदी की कमी
Posted Date : 27-Oct-2018 1:47:21 pm

दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक को मुनाफे में 55.8 फीसदी की कमी

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड की ओर से 30 सितंबर 2018 को समाप्त दूसरी तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यह वित्तीय परिणाम कंपनी के लिए बेहतर नहीं कहा जा सकता। इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 908.88 करोड़ रुपए रह गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक ने 2,058.19 करोड़ रुपए का भारी-भरकम शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।नेट प्रॉफिट में कमी आने का असर बैंक की सकल आय पर भी हुआ है। इस तिमाही के दौरान बैंक की सकल आय 18,262.12 करोड़ रुपए रही है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 18,763.29 करोड़ रुपए की नेट इनकम हुई थी। वित्तीय वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक को मुनाफे में 55.8 फीसदी की कमी आई है। यह घटकर 908.9 करोड़ रुपए हो गया है।बीएसई को सूचित करते हुए सीआई ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय हालांकि 12.4 फीसदी बढ़ी है और यह 6,417.5 करोड़ रुपए हो गई है। पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 5,709.1 करोड़ रुपए रही थी। इस तिमाही में बैंक ने 700 करोड़ रुपए से अधिक राजस्व ब्याज आय के रूप में अर्जित किया है।बैंक ने बताया कि तिमाही आधार पर बैंक ने 30 जून 2018 को ब्याज आय के रूप में 14,722.36 करोड़ रुपए और सितंबर 2017 में 13,577.05 करोड़ रुपए प्राप्त किए थे। छमाही आधार पर बैंक ने इस छमाही में 29,827.98 करोड़ रुपए और 30 सितंबर 2017 की छमाही में 27,036.18 करोड़ रुपए की ब्याज आय अर्जित की थी। सालाना आधार पर बैंक ने 30 मार्च 2018 तक 54,965.89 करोड़ रुपए बतौर ब्याज आय के रूप में हासिल किया था।बैंक की ओर से बताया गया कि तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए पिछली तिमाही की तुलना में घटकर 8.54 फीसदी रह गई है। 30 मार्च 2018 को समाप्त वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए 8.81 फीसदी रहा था। इसके अलावा तिमाही आधार पर जुलाई – सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट एनपीए भी पिछली तिमाही की 4.19 फीसदी की तुलना में घटकर 3.65 फीसदी रह गया है।

इस दिवाली में एयरटेल दे रहा है ऑफर 2000 रुपए तक की कैशबैक और भी कई छूट
Posted Date : 26-Oct-2018 10:19:18 am

इस दिवाली में एयरटेल दे रहा है ऑफर 2000 रुपए तक की कैशबैक और भी कई छूट

रिलायंस जियो की तर्ज पर अब भारती एयरटेल भी अपने ग्राहकों की दिवाली को स्‍पेशल बनाने के लिए एयरटेल का दिवाली ऑफर लेकर आ गया है। जी हां एयरटेल कंपनी ने नए फेस्टिव सीजन के तहत एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर की पेशकश किया है। न्‍यू फेस्टिव ऑफर के तहत एयरटेल के ग्राहक जो कि नया 4जी फोन खरीदेंगे उन्‍हें 2000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। तो आइए आपको इस ऑफर के बारे में विस्‍तार से बताएंगे।रएयरटेल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह कैशबैक मोबाइल एप, माई एयरटेल में 50 रुपये के 40 कूपन के रूप में ग्राहक के खाते में जमा किया जाएगा। डिजिटल कूपन को 199 रुपये और उससे अधिक के प्रीपेड पैक के रिचार्ज पर या 399 रुपये और उससे अधिक के पोस्टपेड बिल भुगतान पर रिडीम किया जा सकता है। रिचार्ज या बिल भुगतान के समय केवल एक कूपन का लाभ उठाया जा सकता है।

यहां पर आपको बताएंगे कि आप एयरटेल का दिवाली धमाका ऑफर किस तरह से प्राप्‍त कर सकते हैं-

1. इस प्रस्ताव का लाभ उठाने के लिए, ग्राहकों को 31 अक्टूबर 2018 को या उससे पहले नए खरीदे गए 4 जी स्मार्टफ़ोन में अपना 4 जी सिम डालना होगा।

2. एक बार जब ग्राहक अपने नए खरीदे गए 4 जी स्मार्टफोन में सिम डालता है, तो वह स्वचालित रूप से अपने मोबाइल एप माई एयरटेल में डिजिटल कूपन प्राप्त करेगा।

3. डिजिटल कूपन की वैलिडिटी 40 महीने की होगी।

4. एयरटेल थैंक्‍स कार्यक्रम के लाभ ग्राहकों को उनके एयरटेल एप, एयरटेल टीवी और विंक संगीत के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।

5. एयरटेल का कैशबैक ऑफर देश के दूरसंचार बाजार में हाई कॉम्‍पीटशन के बीच लोगों के बीच आया है।

बेंगलुरु में खुला बिटकॉइन का पहला एटीएम ,क्रिप्टोकरंसी का होगा लेनदेन
Posted Date : 20-Oct-2018 11:13:44 am

बेंगलुरु में खुला बिटकॉइन का पहला एटीएम ,क्रिप्टोकरंसी का होगा लेनदेन

बेंगलुरु:देश में बिटकॉइन का पहला एटीएम खुल गया है। क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज यूनिकॉन ने बेंगलुरु में बिटकॉइन का पहला एटीएम (कियॉस्क) लगाया है। यह बेंगलुरु के पुराने हवाई अड्डे पर लगाया गया है। यह एटीएम मशीन ट्रेडिंग और एक्सचेंज प्लेटफॉर्म की तरह से काम करेगा। सबसे पहले यह कस्टमर को वैरिफाइ करेगा। एटीएम के जल्द शुरू होने की उम्मीद है।ग्राहक को पहले बेंगलुरु के पुराने हवाई अड्डे के नज़दीक, केम फॉर्ट मॉल में स्थित यूनिकॉन के ऑफिस में रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद ग्राहक को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। मोबाइल पर आए पासवर्ड को डालना होगा। इसके बाद पैन नंबर, फोन नंबर, पता, बैंक डिटेल के साथ अपना वैरिफिकेशन कराना होगा। पैसा निकाने और जमा करने के लिए 12 नंबर वाला ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) डालना होगा। यूनिकॉन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहक इस एटीएम के जरिए उसकी वैल्यू के मुताबिक 10 बिटकॉइन तक खरीद और बेच सकते है। सभी ट्रांजैक्शन रुपए में होंगी।

ICICI बैंक के एमडी पद पर बख्शी की नियुक्ति को RBI की मंजूरी
Posted Date : 16-Oct-2018 10:00:10 am

ICICI बैंक के एमडी पद पर बख्शी की नियुक्ति को RBI की मंजूरी

प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की तरफ से मंगलवार को कहा गया कि रिजर्व बैंक (RBI) ने संदीप बख्शी को तीन साल के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. बख्शी को चंदा कोचर के एमडी पद से इस्तीफा देने के बाद नियुक्त किया गया है. बख्शी इससे पहले बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी थे.

आईसीआईसीआई ग्रुप के साथ 1986 से
बैंक ने बंबई शेयर बाजार से कहा, ‘हम आपको यह बताना चाहते हैं कि रिजर्व बैंक ने 15 अक्टूबर को संदीप बख्शी को अगले तीन साल के लिए बैंक का एमडी एवं सीईओ नियुक्त करने को मंजूरी दे दी.’ बख्शी आईसीआईसीआई ग्रुप से 1986 से जुड़े हुए हैं. वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ रह चुके हैं.

पंजाब के रहने वाले हैं संदीप बख्शी
मूलरूप से पंजाब के रहने वाले संदीप बख्शी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से की है. 57 वर्षीय संदीप का काफी वक्त झारखंड के जमशेदपुर में भी बीता है. उन्होंने मैनेजमेंट की पढ़ाई यहां के जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) से की है. संदीप बख्शी अभिनेता गोविंदा के फैन हैं. संदीप देव आनंद और शशि कपूर की फिल्में भी खूब देखते हैं.

संदीप बख्शी को प्रेमचंद का प्रसिद्ध उपन्यास ‘गबन’ पढ़ना काफी पसंद है. इसके अलावा ‘उसने कहा था’ उपन्यास काफी पसंद है. खाली वक्त में दिल बहलाने के लिए संदीप एचडी बर्मन, ओप नय्यर और मदन मोहन के गाने सुनते हैं. उनकी खासियत है कि वह परिवार को भरपूर वक्त देते हैं. वह कभी भी ऑफिस का काम घर पर नहीं करते हैं और न ही घर के काम को ऑफिस में ले जाते हैं.

साल 1983 में उन्होंने ओआरजी (ORG) सिस्टम्स कंपनी से अपनी नौकरी की शुरुआत की थी. उन्होंने 12वीं के बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की प्रवेश परीक्षा पास की थी, लेकिन उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया. वे रिटायरमेंट को लेकर बिल्कुल भी फिक्रमंद नहीं हैं. वे कहते हैं उनके जीवन जीने का फलसफा है- ‘मैं तो चला, जिधर चले रास्ते.’

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कीमतें बढ़ने का सिलसिला जारी !
Posted Date : 27-Aug-2018 10:10:11 pm

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कीमतें बढ़ने का सिलसिला जारी !

नई दिल्ली:  पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। आज कीमतें बढ़ने का सिलसिला एकबार फिर बढ़ गई। इंडियन ऑयल के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 11 पैसे डीजल की कीमतों में 14 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई। आज दिल्ली में पेट्रोल 77.78 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं मुंबई में पेट्रोल 85.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा दिल्ली में डीजल की कीमतें 69.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल डीजल की कीमतों ने पिछले कई महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानें 27 अगस्त को आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव…

27 अगस्त को पेट्रोल के भावः-

State Capitals (Applicable from 6:00 a.m. on 27-08-2018) Petrol Current Price(Per Lt) Petrol Previous Price(Per Lt) Change(Rs)
Petrol price in New Delhi Rs.77.78 Rs.77.67 0.11
Petrol price in Kolkata Rs.80.83 Rs.80.61 0.22
Petrol price in Mumbai Rs.85.20 Rs.85.09 0.11
Petrol price in Chennai Rs.80.80 Rs.80.69 0.11
Petrol price in Gurgaon Rs.78.08 Rs.78.18 -0.10
Petrol price in Noida Rs.78.36 Rs.78.27 0.09
Petrol price in Bangalore Rs.80.30 Rs.80.19 0.11
Petrol price in Bhubaneswar Rs.76.66 Rs.76.55 0.11
Petrol price in Chandigarh Rs.74.90 Rs.74.79 0.11
Petrol price in Hyderabad Rs.82.46 Rs.82.35 0.11
Petrol price in Jaipur Rs.80.82 Rs.80.50 0.32
Petrol price in Lucknow Rs.78.27 Rs.78.24 0.03
Petrol price in Trivandrum Rs.80.87 Rs.80.79 0.08
Petrol price in Patna Rs.83.95 Rs.83.81 0.14

27 अगस्त को डीजल के भावः-

State Capitals (Applicable from 6:00 a.m. on 27-08-2018) Diesel Current Price(Per Lt) Diesel Previous Price(Per Lt) Change(Rs)
Diesel price in New Delhi Rs.69.32 Rs.69.18 0.14
Diesel price in Kolkata Rs.72.27 Rs.72.02 0.25
Diesel price in Mumbai Rs.73.59 Rs.73.44 0.15
Diesel price in Chennai Rs.73.23 Rs.73.08 0.15
Diesel price in Gurgaon Rs.70.01 Rs.70.06 -0.05
Diesel price in Noida Rs.69.51 Rs.69.36 0.15
Diesel price in Bangalore Rs.71.54 Rs.71.39 0.15
Diesel price in Bhubaneswar Rs.74.36 Rs.74.21 0.15
Diesel price in Chandigarh Rs.67.40 Rs.67.26 0.14
Diesel price in Hyderabad Rs.75.40 Rs.75.25 0.15
Diesel price in Jaipur Rs.74.04 Rs.73.70 0.34
Diesel price in Lucknow Rs.69.42 Rs.69.34 0.08
Diesel price in Trivandrum Rs.74.12 Rs.74.01 0.11
Diesel price in Patna Rs.74.81 Rs.74.65 0.16

NOTE : ये कीमतें सोमवार सुबह छह बजे से लागू होंगी।

फेसबुक ने नया खुलासा फिर लीक हुआ 40 लाख यूजर का डाटा
Posted Date : 24-Aug-2018 5:37:12 am

फेसबुक ने नया खुलासा फिर लीक हुआ 40 लाख यूजर का डाटा

डाटा लीक मामले में फंसी फेसबुक ने नया खुलासा किया है. उसका कहना है कि एक थर्ड पार्टी ऐप ने करीब 40 लाख यूजर का पर्सनल डाटा का दुरुपयोग किया गया. यह खुलासा उसकी जांच में हुआ है. फेसबुक ने कहा कि हमने ‘माईपर्सनेल्‍टी’ एप को बैन कर दिया है. यह 2012 के पहले से एक्टिव है. फेसबुक के अनुसार एप ऑडिट के लिए राजी नहीं था और यह भी साफ है कि उसने रिसर्चर और कंपनियों के साथ डाटा साझा किया. डाटा की सुरक्षा का इंतजाम भी बहुत कमजोर था.

कैसे हुआ डाटा लीक
फेसबुक के अनुसार जिन लोगों ने माईपर्सनेल्‍टी एप में अपनी फेसबुक जानकारी शेयर की उनका डाटा लीक हुआ है. ऐसे यूजर की संख्‍या करीब 40 लाख है. अभी यह साफ नहीं है कि माईपर्सनेल्‍टी ने किसी मित्र की जानकारी चुराई या नहीं. फेसबुक ने मार्च में हजारों थर्ड पार्टी एप के खिलाफ जांच शुरू की थी. उसी दौरान सोशल मीडिया साइट पर कैंब्रिज एनालिटिका को यूजर का पर्सनल डाटा साझा करने का आरोप लगा था. इसके बाद 400 से ज्‍यादा एप को सस्‍पेंड कर दिया गया.

थर्ड पार्टी एप की जांच जारी रखेगी फेसबुक
फेसबुक ने कहा कि वह विभिन्‍न एप के खिलाफ जांच जारी रखेगी. साथ ही साइट की सुरक्षा और पुख्‍ता करेगा ताकि किसी थर्ड पार्टी एप के जरिए डाटा चोरी न हो सके. जून में फेसबुक पर फिर यूजर्स का डाटा लीक करने का आरोप लगा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने एप्पल, सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट समेत स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की करीब 60 कंपनियों को यूजर्स से संबंधित जानकारी लीक की थी. हालांकि, फेसबुक ने कैम्ब्रिज एनालिटिका मामले के बाद यूजर्स की जानकारी न साझा करने का दावा किया था. उसने अपने सिक्योरिटी फीचर्स को भी मजबूत बनाने का दावा किया था. लेकिन, नए विवाद के बाद अब फेसबुक फिर से सवालों के घेरे में आ गई.