व्यापार

फॉर्च्यून की ‘दुनिया को बदलो’ सूची में ‘जियो’ को मिला शीर्ष स्थान
Posted Date : 20-Aug-2018 6:23:07 pm

फॉर्च्यून की ‘दुनिया को बदलो’ सूची में ‘जियो’ को मिला शीर्ष स्थान

 न्यूयॉर्क: सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो फॉर्च्यून की ‘दुनिया को बदलो’ (चेंज द वर्ल्ड) सूची में शीर्ष पर रही है. इस सूची में मुनाफे के उद्देश्य से काम कर दुनिया को मदद करने और सामाजिक समस्याओं को हल करने में सहयोग करने वाली वैश्विक कंपनियों को रैंकिंग दी जाती है. जियो फॉर्च्यून की इस सूची में फार्मा क्षेत्र की दिग्गज मर्क तथा बैंक ऑफ अमेरिका से आगे रही है. चीन का समूह अलीबाबा सूची में पांचवें स्थान पर है. वहीं खाद्य एवं दवा स्टोर क्रोगर सूची में छठे, औद्योगिक मशीनरी कंपनी एबीबी आठवें तथा नेटवर्क एवं संचार क्षेत्र की दिग्गज ह्यूजेज नेटवर्क सिस्टम दसवें स्थान पर रही हैं.

फॉर्च्यून ने कहा, ‘‘यदि इंटरनेट तक पहुंच को मूल अधिकार माना जाए, तो रिलायंस जियो को इसका सबसे अधिक श्रेय जाता है, जिसने इसकी पहुंच को बढ़ाया है.’’ संयुक्त राष्ट्र ने 2016 की गर्मियों में इसे मूलभूत अधिकार घोषित किया था. जियो इस क्षेत्र में सितंबर, 2016 में धमाके के साथ उतरी थी. उसने मुफ्त कॉल और डाटा की पेशकश कर अपने प्रतिद्वंद्वियों को विलय करने या बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया था. उसके बाद से जियो के ग्राहकों की संख्या 21.5 करोड़ पर पहुंच चुकी है और अब यह कंपनी मुनाफे में है.

फॉर्च्यून ने कहा कि अंबानी कहना चाहेंगे उन्होंने जनता को डिजिटल आक्सिजन दिया है. दो साल पहले दुनिया की इस दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश में ज्यादा आक्सिजन नहीं थी.

आपके हर डिजिटल जमा और खर्च पर है आयकर विभाग नजर, अधिकारियों ने ऐसा बिछाया है जाल
Posted Date : 08-Aug-2018 12:43:38 pm

आपके हर डिजिटल जमा और खर्च पर है आयकर विभाग नजर, अधिकारियों ने ऐसा बिछाया है जाल

आयकर विभाग आपके हर जमा और खर्च पर डिजिटल नजर रखेगा। इससे कम छापेमारी में ज्यादा टैक्स चोरी पकड़ना संभव हो सकेगा। विभाग ने टैक्स स्क्रूटनी का जाल तकनीक के सहारे इतना फैला लिया है कि रिटर्न दाखिल करने के पहले ही व्यक्ति की जमा-खर्च का लेखा-जोखा सिस्टम में पहुंच जाता है।

आधिकारिक सूत्रों ने ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि आयकर विभाग ने इस साल टैक्स स्क्रूटनी में कमी करेगा। पिछले साल के एक फीसदी के मुकाबले केवल 0.35 फीसदी मामलों में स्क्रूटनी होगी। 

सूत्रों की मानें तो विभाग अब इस नीति पर चल रहा है कि करदाता अगर पूरी ईमानदारी से पैसा कमाते और खर्च करते हैं तो अब आयकर विभाग उनके रिटर्न की स्क्रूटनी नहीं करेगा। इसका फायदा ये होगा कि रिटर्न फाइल करने के बाद विभाग की तरफ से नोटिस आने का झंझट भी खत्म हो जाएगा। साथ ही छापा पड़ने का खतरा भी कम होगा। 

जानकारियों का जाल बिछाया 
पिछले कुछ सालों में विभाग ने खुद को तकनीकी तौर पर मजबूत किया है और ऐसी व्यवस्था लागू की गई हैं जिसके कारण विभाग को करदाताओं के तमाम वित्तीय लेन-देन और जमा खर्च की जानकारियां दूसरे स्रोतों से मिल जाती है। इन्हीं जानकारियों के आधार पर विभाग ने ये फैसला लिया है कि पिछले साल के 1 फीसदी के मुकाबले इस साल कुल रिटर्न में से केवल 0.35% मामलों की ही स्क्रूटनी की जाएगी। 

आयकर विभाग के नियम 114 डी और 114 ई में मौजूद चीजें वित्तीय लेनदेन को विभाग के कम्प्यूटराईज्ड सिस्टम में सीधे पहुंच जाती हैं। ऐसे में इन जानकारियों को ही मुकम्मल माना जाएगा और रिटर्न की स्क्रूटनी में करीब 150 फीसदी की कमी करने का फैसला किया गया है। इस नियम के दायरे में वे तमाम लेनदेन आते हैं जिनमें पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। 

सभी तरह के बैंकिंग लेनदेन, म्यूचुअल फंड, बीमा और शेयरों की खरीद बिक्री के साथ साथ गाड़ियों और ऊंचे दाम पर प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री के भी आंकड़े आयकर विभाग के पास मौजूद हैं। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और पेमेंट एप्लीकेशन के जरिए किए जाने वाले लेनदेन की जानकारी भी आयकर विभाग के पास पहुंचती रहती है।

ऐसे में लंबे समय में विभाग के कामकाज में पाया गया है कि ज्यादातर लोगों के रिटर्न में बड़ा फर्क नहीं रहता है। आयकर विभाग स्क्रूटनी का काम कम्प्यूटर असिस्टेड स्क्रूटनी सेलेक्शन (सीएएसएस) सिस्टम के जरिए करता है और अब इस सिस्टम में अहम बदलाव किए जा रहे हैं। यही वजह है कि करदाता के इन आंकड़ों पर भरोसा कर विभाग कार्रवाई का दायरा कम करने का मन बना रहा है। 

नोटबंदी के बाद दो लाख ने रिटर्न दाखिल किया
वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष में ऐसे 2.09 लाख लोगों ने आयकर विभाग को अपनी आय कर का ब्योरा दिया जो पहले रिटर्न नहीं दाखिल करते थे। ऐसे लोगों से 6,416 करोड़ रुपये का कर प्राप्त हुआ।

राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने कहा कि आईटी विभाग ने उन 3.04 लाख लोगों को नोटिस जारी किए हैं जिन्होंने नोटबंदी के बाद 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी जमा कराई थी, लेकिन उन्होंने देय तिथि तक आय का रिटर्न दाखिल नहीं किया था। शुक्ला ने कहा, परिणामस्वरूप 2.09 लाख ऐसे आयकर नहीं दाखिल करने वालों (गैर-फाइलर्स) द्वारा रिटर्न दाखिल किया गया जिन्होंने 6,416 करोड़ रुपये का आत्म मूल्यांकन आधार पर अपना कर चुकाया।

शीर्ष स्‍तर पर पहुंची थोक महंगाई दर(5.77),चार साल बाद हुआ ऐसा
Posted Date : 17-Jul-2018 9:44:22 am

शीर्ष स्‍तर पर पहुंची थोक महंगाई दर(5.77),चार साल बाद हुआ ऐसा

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति जून में बढ़ कर 5.77% पर पहुंच गई, जो 4 साल में सर्वाधिक है। मुख्य रूप से सब्जियों और ईंधन के महंगा होने से मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ा है। मई में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 4.43% और पिछले साल जून में 0.90% थी। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं के वर्ग में मुद्रास्फीति जून 2018 में 1.80% रही जो मई में 1.60% थी। सब्जियों के भाव सालाना आधार पर 8.12% ऊंचे रहे। मई में सब्जियों की कीमतें 2.51% बढ़ी थीं। बिजली और ईंधन क्षेत्र की मुद्रास्फीति दर जून में बढ़कर 16.18% हो गई जो मई में 11.22% थी।इसकी प्रमुख वजह वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ना है। इस दौरान आलू की कीमतें एक साल पहले की तुलना में 99.02% ऊंची चल रही थीं। मई में आलू में मुद्रास्फीति 81.93% थी। इसी प्रकार प्याज की महंगाई दर जून में 18.25% रही है जो इससे पिछले महीने 13.20% थी। दालों के दाम में गिरावट बनी हुई है। जून में दाल दलहनों के भाव सालाना आधार पर 20.23% घट गए थे। सरकार ने अप्रैल की थोक मूल्य मुद्रास्फीति को संशोधित कर 3.62% कर दिया है। प्रारंभिक आंकड़ों में इसके 3.18% रहने का अनुमान लगाया गया था।पिछले हफ्ते खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी हुए थे। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जून में पांच प्रतिशत रही जो पांच महीने का उच्च स्तर है। उल्लेखनीय है कि देश की मौद्रिक नीति को तय करने में भारतीय रिजर्व बैंक मुख्यत: खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इस्तेमाल करता है।बढ़ती महंगाई दर रिजर्व बैंक के अनुमान के मुताबिक ही है। बैंक ने अपने ताजा अनुमान में अक्टूबर- मार्च छमाही में खुदरा महंगाई दर 4.7% रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले उसका पूर्वानुमान 4.4% था। मौद्रिक नीति समीक्षा की पिछली बैठक में रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दरों में 0.25% की बढ़ोत्तरी की थी। केंद्रीय बैंक ने चार साल बाद नीतिगत दर में वृद्धि की है। मौद्रिक नीत समिति की अगली तीन दिवसीय समीक्षा बैठक 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच होगी।

हुंडई ग्रांड आई10 की कीमत बढ़ाएगी
Posted Date : 17-Jul-2018 9:41:48 am

हुंडई ग्रांड आई10 की कीमत बढ़ाएगी

ऑटोमोबाईल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने मंगलवार को कहा कि वह इनपुट और सामग्री लागत में बढ़ोतरी की वजह से अपने ‘ग्रांड आई10’ मॉडल की कीमत में इजाफा करेगी। कंपनी के अनुसार, बढ़ी हुई कीमत अगस्त 2018 से लागू होगी।

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
Posted Date : 13-Jul-2018 8:29:06 am

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी शुरू हो गई है. लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गई हैं. शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 76.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में यह 84.14 रुपये पर पहुंच गया है.दिल्ली-मुंबई के बाद कोलकाता में यह 79.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. चेन्नई की बात करें तो यहां आपको इसके लिए 79.67 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे.डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 68.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में इसकी कीमत 72.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कोलकाता में इसके लिए आपको 70.98 और चेन्नई में 72.24 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.दिल्ली में एक बार फिर पेट्रोल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गई हैं. 30 मई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी. वहीं, डीजल 69.31 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ था.वहीं कच्चे तेल की बात करें तो शुक्रवार को इसमें भी हल्की नरमी आई है. ब्रेंट क्रूड 20 सेंट सस्ता होकर 74.25 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. वहीं, गुरुवार की बात करें तो यह $1.05 डॉलर प्रति बैरल बढ़ा था.

अमेरिका की सबसे अमीर महिलाओं में भारतीय मूल की ये दो महिलाएं शामिल
Posted Date : 13-Jul-2018 8:27:24 am

अमेरिका की सबसे अमीर महिलाओं में भारतीय मूल की ये दो महिलाएं शामिल

अमेरिका की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की दो महिलाएं भी शामिल हुई हैं. फोर्ब्स मैगजीन की तरफ से गुरुवार को अमेरिका की 60 सेल्फ मेड मिलियनेयर वुमन की सूची जारी की गई है. इस सूची में टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव जयश्री उलाल और नीरजा शेठी ने भी जगह बनाई है.सूची में उलाल 18वें पायदान पर काब‍िज हुई हैं. फोर्ब्स ने उनकी कुल संपत्त‍ि 1.3 अरब डॉलर आंकी है. वहीं, शेठी इस सूची में 21वें स्थान पर बनी हुई हैं. उनकी कुल संपत्त‍ि 1 अरब डॉलर है. इस सूची में रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर पहले पायदान पर काबिज हुई हैं.जयश्री उलाल अरिस्टा नेटवर्क्स की सीईओ हैं. उनका जन्म लंदन में हुआ था. हालांकि वह भारत में पली-बढ़ी हैं. वह 2008 से अरिस्टा नेटवर्क्स से जुड़ी हुई हैं. फोर्ब्स के मुताबिक उलाल के पास अर‍िस्टा के 5 फीसदी शेयर हैं.

वहीं, नीरजा शेठी आईटी कंसल्ट‍िंग और आउटसोर्सिंग कंपनी सिंटेल की वाइस-प्रेसिडेंट हैं. इस कंपनी की शुरुआत उन्होंने अपने पति भरत देसाई के साथ मिलकर की थी.इस कंपनी की शुरुआत 1980 में अमेरिका में ही की गई थी. फोर्ब्स की इस लिस्ट में शामिल 60 महिलाओं का कुल नेटवर्थ 71 अरब डॉलर है. यह पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा है.कर्दाश‍ियां परिवार की सदस्य और रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर को इस लिस्ट में पहलान स्थान हासिल हुआ है. महज 20 साल की काइली जेनर की कुल दौलत 90 करोड़ डॉलर (तकरीबन 6 हजार करोड़ रुपये) से ज्यादा है.