व्यापार

विप्रो का फोर्टम के साथ पांच साल का करार
Posted Date : 20-Oct-2020 10:58:10 am

विप्रो का फोर्टम के साथ पांच साल का करार

नईदिल्ली। विप्रो लि. को फोर्टम से ऐप्लिकेशन प्रबंधन (एएमएस) तथा सेवा एकीकरण एवं प्रबंधन (एसआईएम) का पांच साल का अनुबंध मिला है। फिनलैंड मुख्यालय वाली फोर्टम दुनिया की प्रमुख स्वच्छ ऊर्जा कंपनियों में से है।
विप्रो ने मंगलवार को बयान में कहा कि पांच साल के अनुबंध के तहत वह 18 देशों में 11,500 प्रयोगकर्ताओं के लिए फोर्टम के ऐप्लिकेशन पोर्टफोलियो का प्रबंधन करेगी। इसके अलावा वह कारोबार की दृष्टि से महत्वपूर्ण ऐप के लिए चौबीसों घंटे समर्थन उपलब्ध कराएगी।
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने कहा कि वह अपने कृत्रिम मेधा (एआई) तथा ऑटोमेशन मंच 'विप्रो होल्म्सÓ के जरिये प्रोसेस ऑटोमेशन से अंतिम प्रयोगकर्ताओं के लिए अनुभव को बेहतर बनाएगी। 
इस करार के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया गया है। 
फोर्टम के उपाध्यक्ष (परिचालन, सेवा, कारोबार प्रौद्योगिकी) तुओमास सलोसारी ने कहा, ''हमने विप्रो के लचीले और दक्ष समाधान उपलब्ध कराने के अनुभव और क्षमता को देखते हुए उसे अपना भागीदारी चुना है।

रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 73.35 प्रति डॉलर पर
Posted Date : 20-Oct-2020 10:57:29 am

रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 73.35 प्रति डॉलर पर

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बावजूद मंगलवार को रुपया स्थिर रुख के साथ खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 73.35 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपया 73.36 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद दो पैसे की बढ़त के साथ 73.35 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। 
सोमवार को रुपया 73.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।  रिलायंस सिक्योरिटीज के एक शोध नोट में कहा गया है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों, अमेरिका में प्रोत्साहन उपायों के अभाव तथा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चितता की वजह से निवेशक अभी सतर्क रुख अपना रहे हैं। 
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर की घट-बढ़ दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.39 पर आ गया। 

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 183 अंक मजबूत, निफ्टी 11,900 अंक के पार
Posted Date : 20-Oct-2020 10:56:42 am

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 183 अंक मजबूत, निफ्टी 11,900 अंक के पार

मुंबई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बावजूद एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 182.55 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 182.55 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,614.15 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.30 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,920.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। 
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत चढ़ गया। एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस तथा एचडीएफसी बैंक के शेयर भी लाभ में थे।  वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में थे। 
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 448.62 अंक या 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,431.60 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 110.60 अंक या 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,873.05 अंक रहा था। 

डीएचएफएल के लिए बोली लगाने वालों में अडाणी समूह, पीरामल शामिल
Posted Date : 19-Oct-2020 4:01:50 pm

डीएचएफएल के लिए बोली लगाने वालों में अडाणी समूह, पीरामल शामिल

नईदिल्ली। वित्तीय कंपनी डीएचएफएल के लिए बोली लगाने वाली चार संस्थाओं में अडाणी समूह और पीरामल एंटरप्राइजेज शामिल हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। डीएचएफएल दिवालिया प्रक्रिया में रखी गयी पहली वित्तीय सेवा कंपनी है। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा अमेरिका स्थित ओकट्री और हांगकांग स्थित एससी लॉवी ने अंतिम बोली दाखिल करने के आखिरी दिन 17 अक्टूबर को डीएचएफएल के लिए बोली लगाई। भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर में डीएचएफएल को दिवालिया प्रक्रिया के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के हवाले किया था। डीएचएफएल पहली वित्तीय कंपनी है, जिसे आरबीआई ने धारा 227 के तहत विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए एनसीएलटी में भेजा। इससे पहले कंपनी के बोर्ड को बर्खास्त कर दिया गया था और आर सुब्रमण्यकुमार को प्रशासक नियुक्त किया गया। वह आईबीसी के तहत दिवालिया पेशेवर भी हैं। सूत्रों के अनुसार, ओकट्री ने पूरी कंपनी के लिए बोली लगाई है और बोली 20,000 करोड़ रुपये की है, जबकि कंपनी की देनदारी 95,000 करोड़ रुपये और नकद 10,000 करोड़ रुपये हैं। अडाणी समूह ने डीएचएफएल के 40,000 करोड़ रुपये के थोक और झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) पोर्टफोलियो के लिए बोली लगाई है, जिसका मूल्यांकन करीब 3,000 करोड़ किया गया है। पीरामल एंटरप्राइजेज ने डीएचएफएल के रिटेल पोर्टफोलियो के लिए बोली लगाई है। कंपनी ने इस कारोबार के लिए 12,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। बैंकर्स के अनुसार चौथी बोली लगाने वाली एससी लॉवी की बोली कई शर्तों के साथ है, जिस पर विचार करना संभव नहीं।

बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सेंचर ने विजया बैंक की शाखाओं का प्रौद्योगिकी एकीकरण पूरा किया
Posted Date : 19-Oct-2020 4:01:13 pm

बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सेंचर ने विजया बैंक की शाखाओं का प्रौद्योगिकी एकीकरण पूरा किया

नईदिल्ली। एक्सेंचर और बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने पूर्ववर्ती विजया बैंक की शाखाओं का प्रौद्योगिकी एकीकरण पूरा कर लिया है। 2019 में विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हुआ था। इससे देश का सार्वजनिक क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आया था। सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि अब एक्सेंचर पूर्ववर्ती देना बैंक की आईटी प्रणाली का बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एकीकरण करेगी। बयान में कहा गया है कि यह एकीकरण पूरा होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा कुल 9,000 शाखाओं और 12,000 से अधिक एटीएम के नेटवर्क के साथ देशभर में ग्राहकों को सुगमता से सेवाएं उपलब्ध करा सकेगा।

लगातार 17वें पेट्रेाल-डीजल के दाम स्थिर
Posted Date : 19-Oct-2020 4:00:23 pm

लगातार 17वें पेट्रेाल-डीजल के दाम स्थिर

नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में स्थिरता का फायदा घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 17वें दिन सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया।  
इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर है। 
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर है।