व्यापार

लगातार 19वें दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
Posted Date : 21-Oct-2020 11:21:59 am

लगातार 19वें दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के रुख का फायदा घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। हालांकि, इससे पहले यहां क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) की कीमत में तेजी दिख रही थी। वहीं, तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 19वें दिन बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। 
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

जियो की 5जी तकनीक का अमेरिका में हुआ सफल परीक्षण
Posted Date : 21-Oct-2020 11:21:28 am

जियो की 5जी तकनीक का अमेरिका में हुआ सफल परीक्षण

भारत में जल्द होगी लॉन्च 
नईदिल्ली। रिलायंस जियो की 5जी तकनीक का अमेरिका में सफल परीक्षण हुआ है। इस टेस्टिंग के बाद चीनी कंपनी हुवावे को रिलायंस जियो से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। कोरोना महामारी के चलते बहुत से देशो ने चीनी कंपनी हुवावे प्रतिबंध लगाया हुआ है। ऐसे में घरेलू संसाधनों से विकसित रिलायंस जियो की 5जी तकनीक को चीनी कंपनी हुवावे के लिए झटका माना जा रहा है। 
हुवावे पर प्रतिबंध के चलते बहुत सी विदेशी कंपनियां और सरकारें 5जी टेक्नोलॉजी के लिए जियो के पाले में आ सकती हैं। अमेरीकी टेक्नोलॉजी फर्म चलकॉम के साथ मिलकर रिलायंस जियो अमेरिका में अपनी 5जी टेक्नोलॉजी और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स का परीक्षण कर रही है। मंगलवार को अमेरिका के सैन डियागो में हुए एक वर्चुअल एवेंट में रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान ने यह घोषणा की। 
मैथ्यू ओमान ने बताया कि चलकॉम और रिलायंस की सब्सिडरी रेडिसिस के साथ मिलकर हम 5जी तकनीक और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे हैं ताकि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सके।
रिलायंस जियो ने चलकॉम के साथ मिलकर कुछ ऐसे 5जी प्रोडक्ट बनाए हैं जिन्हें 1000 एमबीपीएस से अधिक की स्पीड पर टेस्ट किया गया है। टेस्टिंग के लिए 5जी तकनीक रिलायंस जियो ने मुहैया कराई है। लगभग तीन महीने पहले 15 जुलाई को रिलायंस की इंडस्ट्री की आमसभा में रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने 5जी टेक्नोलॉजी के ईजाद की घोषणा की थी।
इस स्वदेशी तकनीक को देश को सौंपते हुए मुकेश अंबानी ने कहा था कि 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही रिलायंस जियो 5जी तकनीक की टेस्टिंग के लिए तैयार है। टेक्नोलॉजी के निर्यात को लेकर कंपनी ने अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं। कंपनी सफल टेस्टिंग के बाद 5जी तकनीक के निर्यात पर जोर देगी।
हालांकि भारत में अभी तक 5जी तकनीक की टेस्टिंग के लिए स्पेक्ट्रम  उपलब्ध नही हो पाया है। पर अमेरिका में रिलायंस जियो की 5जी तकनीक का सफल परीक्षण कर लिया गया। तकनीक ने पूरी तरह से, सभी पैरामीटर पर अपने को बेहतरीन साबित किया है।

एलएंडटी को घरेलू बाजार में मिले कई ठेके
Posted Date : 21-Oct-2020 11:20:50 am

एलएंडटी को घरेलू बाजार में मिले कई ठेके

नईदिल्ली। बुनियादी संरचना और इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा कि उसे घरेलू बाजार में विभिन्न क्षेत्रों से कई ठेके मिले हैं। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि ये ठेके कितने के हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि ये ठेके 'बड़ीÓ श्रेणी के हैं। बड़ी श्रेणी के ठेके 2,500 करोड़ रुपये से पांच हजार करोड़ रुपये तक के होते हैं। 
कंपनी ने कहा, ''एलएंडटी की निर्माण इकाई को विभिन्न श्रेणियों में प्रतिष्ठित ग्राहकों से ठेके मिले हैं। इसके अलावा भवन एवं कारखाना इकाई को मुंबई में एक कार्यालय व एक आवासीय परियोजना तैयार करने के लिये ठेका मिला है। कारखाना इकाई को मुंबई में भंडारण रसद पार्क के डिजायन व निर्माण के लिये भी ठेका मिला है। इसके साथ ही कारखाना इकाई को ओडिशा में चार हजार टन प्रति दिन की क्षमता वाले क्लिंकर संयंत्र का निर्माण करने का भी ठेका मिला है।
कंपनी को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में पहले से चल रही परियोजनाओं में अतिरिक्त ठेके मिले हैं। 
कंपनी ने कहा कि उसके जल एवं अपशिष्ट शोधन व्यवसाय को पंजाब वाटर सप्लाय एंड सीवरेज बोर्ड से पाटियाला शहर में जलापूर्ति परियोजना तैयार करने का ठठेका मिला है। इस इकाई को गुजरात वाटर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से नावडा-चावंड जल संचरण पाइपलाइन परियोजना के डिजाइन, निर्माण और संचालन का भी ठेका मिला है। 
इसके अलावा, बेंगलुरू वाटर सप्लाय एंड सीवरेज बोर्ड से जमीनी स्तर के जलाशयों के निर्माण का भी ठेका प्राप्त हुआ है। 

शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे मजबूत
Posted Date : 21-Oct-2020 11:20:18 am

शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे मजबूत

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत तथा अमेरिकी डॉलर की नरमी के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 73.36 प्रति डॉलर पर रहा।
अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ 73.39 प्रति डॉलर पर खुला। कुछ ही देर में यह और मजबूत होकर 73.36 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। 
इससे पहले मंगलवार को रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 
आईएफए ग्लोबल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक गोयनका ने कहा, ''अमेरिका में नये राहत पैकेज को लेकर डेमोक्रटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी के सहमति पर पहुंच जाने की खबरों के कारण निवेशकों की धारणा सकारात्मक रही।
इस बीच छह अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.18 प्रतिशत गिरकर 92.90 पर चल रहा था। 
घरेलू मोर्चे पर, बीएसई का सेंसेक्स 396.23 अंक की बढ़त के साथ 40,940.60 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 107.75 अंक बढ़कर 12,004.55 पर था। 
शेयर बाजारों के आंकड़ों से पता चला कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 1,585.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 
इस बीच, कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। 

लगातार 18वें दिन भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
Posted Date : 20-Oct-2020 10:59:08 am

लगातार 18वें दिन भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी स्थिरता का लाभ घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 18वें दिन मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर है। 
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर है।

मुंबई में आवासीय परियोजना के लिए 50 एकड़ जमीन खरीदेगी सनटेक रीयल्टी
Posted Date : 20-Oct-2020 10:58:39 am

मुंबई में आवासीय परियोजना के लिए 50 एकड़ जमीन खरीदेगी सनटेक रीयल्टी

नईदिल्ली। रीयल एस्टेट कंपनी सनटेक रीयल्टी ने मुंबई के वासिंद में एक आवासीय परियोजना के लिए 50 एकड़ जमीन का टुकड़ा खरीदने की घोषणा की है।
सनटेक रीयल्टी ने कहा कि इस परियोजना से अगले चार से पांच साल में 1,250 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया जा सकेगा। 
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसने वासिंद में करीब 50 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए करार किया है। ''इस परियोजना के तहत करीब 26 लाख वर्ग फुट निर्मित क्षेत्र उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना से 1,250 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया जा सकेगा।
हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह 50 एकड़ जमीन किस कीमत पर खरीद रही है।
सनटेक रीयल्टी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक निदेशक कमल खेतान ने कहा, ''महामारी के दौर में यह हमारा दूसरा रणनीतिक अधिग्रहण है, जो हमारी ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत करने की रणनीति को दर्शाता है।
खेतान ने कहा कि इस परियोजना के तहत मुख्य रूप से सस्ते फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा, ''कोविड-19 महामारी के बीच हमें उम्मीद है कि हमारी आगामी परियोजनाएं ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगी। ये परियोजनाओं आज की जीवनशैली के अनुकूल होंगी और घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी।ÓÓ