खेल-खिलाड़ी

जीरो पर निपटे विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ा
Posted Date : 12-Feb-2022 5:29:48 am

जीरो पर निपटे विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली । भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और मेजबान टीम ने 16 रन के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। इसमें कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के विकेट शामिल हैं। रोहित 13 और विराट खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। दोनों को तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने मैच के चौथे ओवर में अपना शिकार बनाया। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस वनडे सीरीज में अब तक केवल 26 ही बनाए हैं। विराट वनडे में 15वीं बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारतीयों में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वनडे में सबसे ज्यादा 20 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं, 2011 विश्व कप में  मैन आफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह 18 बार जबकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 16 बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं। कोहली के बाद सुरेश रैना और वीरेंद्र सहवाग ही हैं, जो वनडे में 14-14 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं। हालांकि यह आंकड़ा 1 से 7 नंबर तक बल्लेबाजी करने वाले भारतीय बल्लेबाजों के हैं। क्रिकेट के तीनों में फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के बाद मामले में विराट अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। इस मामले में उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। कोहली अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अब तक 32 बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं जबकि सहवाग के नाम 31 बार ऐसा करने का रिकॉर्ड था। सौरव गांगुली इस मामले में तीसरे नंबर पर है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुकलर यहां भी टॉप पर है। तेंदुलकर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने करियर में 34 बार जीरो पर आउट हुए। ये आंकड़ा एक से नंबर सात के बल्लेबाजों का है। 

भारत ने वेस्ट इंडीज से दूसरा वनडे 44 रन से जीता, सीरीज पर किया कब्ज़ा
Posted Date : 11-Feb-2022 5:13:45 am

भारत ने वेस्ट इंडीज से दूसरा वनडे 44 रन से जीता, सीरीज पर किया कब्ज़ा

अहमदाबाद ,10 फरवरी। मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (64) और उप कप्तान लोकेश राहुल (49) की जुझारू पारियों के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (12 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां वेस्ट इंडीज को दूसरे वनडे में 44 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया और बेहतर गेंदबाजी करते हुए विंडीज को 46 ओवर में 193 रन पर समेट दिया।
मेहमान टीम वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अच्छी गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली के विकेट लेकर भारत को बड़े झटके दिए। परिणामस्वरूप मध्य क्रम पर दबाव आया, लेकिन सूर्यकुमार और राहुल ने क्रमश: पांच चौकों की मदद से 83 गेंदों पर 64 और चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 48 गेंदों पर 49 रन की जुझारू पारियां खेल कर टीम को संकट से बाहर निकाला। दोनों के बीच चौथे विकेट 91 रन की साझेदारी हुई।
राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ पांचवें विकेट के लिए भी 43 रन की साझेदारी बनाई। फिर अंत में दीपक हुड्डा के 29, वॉशिंगटन सुंदर के 24 रन और युजवेंद्र चहल के 11 रन के योगदान की बदौलत भारत 50 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।
नई रणनीति के तहत पंत रोहित के साथ ओपनिंग के लिए उतरे, लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर नौ के स्कोर पर रोहित के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। वह आठ गेंदों में पांच रन बना कर आउट हुए, जबकि 39 के स्कोर पर पंत के रूप में दूसरा विकेट गिरा, जो 34 गेंदें खेल कर 18 रन पर आउट हुए, जिसमें उन्होंने तीन चौके लगाए।
पूर्व कप्तान विराट कोहली भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और तीन चौकों के सहारे 30 गेंदों पर 18 रन पर आउट हो गए। पंत और विराट दोनों को युवा तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ ने आउट किया। उन्होंने सात ओवर में 29 पर दो, जबकि अल्जारी जोसफ ने 10 ओवर में 36 रन पर दो विकेट लिए। केमर रोच, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फेबियन एलेन को भी एक-एक विकेट मिला।
कृष्णा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लेकर विंडीज के शीर्ष क्रम को झकझोरा और फिर केमार रोच को पगबाधा कर विंडीज की पारी समेट दी। शार्दुल ठाकुर ने 41 रन पर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुन्दर और दीपक हुड्डा को एक एक विकेट मिला।
विंडीज की तरफ से शमार ब्रुक्स ने सर्वाधिक 44 रन बनाये जबकि ओपनर शाई हॉप ने 27, अकील हुसैन ने 34 और ओडीन स्मिथ ने 24 रन बनाये। विंडीज की पारी 76 रन पर पांच विकेट गंवाकर लडख़ड़ा गयी थी। विंडीज ने अपना आठवां विकेट 159 के स्कोर पर गंवाया लेकिन स्मिथ ने दो जबरदस्त छक्के लगाकर भारतीयों की धडक़नें बढ़ा दीं लेकिन सुन्दर ने स्मिथ को बॉउंड्री पर विराट कोहली के हाथों कैच कराकर भारत का रास्ता साफ़ कर दिया।
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में पहली वनडे सीरीज जीती जबकि भारत की विंडीज के खिलाफ यह लगातार 11 वीं वनडे सीरीज जीत है और उसने पाकिस्तान के जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना पहले ओडीआई में नहीं खेल पाएंगी
Posted Date : 10-Feb-2022 4:17:24 am

साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना पहले ओडीआई में नहीं खेल पाएंगी

नई दिल्ली  । भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगी। मंधाना का न्यूजीलैंड के खिलाफ कम से कम पहले वनडे से बाहर होना तय है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मंधाना को अभी कुछ दिन और आइसोलेशन में रहना होगा। न्यूजीलैंड सरकार के चरंटीन नियमों के कारण मंधाना को एकमात्र टी20 से भी बाहर होना पड़ा था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को बुधवार को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर 12 से 20 फरवरी तक पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज के सभी मैच च्ींसटाउन के ओवल मैदान पर खेले जाएंगे। मार्च में न्यूजीलैंड में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप से पहले यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है।

आईपीएल 2022 : खत्म हुआ इंतजार, ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या की टीम के नाम का ऐलान
Posted Date : 10-Feb-2022 4:17:03 am

आईपीएल 2022 : खत्म हुआ इंतजार, ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या की टीम के नाम का ऐलान

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार हिस्सा ले रही अहमदाबाद टीम ने अपने नाम का ऐलान कर दिया है। ये टीम गुजरात टाइटन्स के नाम के साथ मैदान में उतरेगी। लंबे वक्त से टीम के नाम का इंतज़ार किया जा रहा था, अब जब ऑक्शन में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं तब फ्रेंचाइज़ी ने इसकी घोषणा कर दी है। 
गुजरात टाइटन्स पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है और उसने हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान चुना है। सीवीसी ग्रुप की टीम अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या के अलावा राशिद खान और शुभमन गिल को अपने साथ ऑक्शन से पहले जोड़ा है। टीम के सह-मालिक सिद्धार्थ पटेल ने नाम को लेकर बताया कि गुजरात टाइटन्स को लेकर हमने काफी रिसर्च की। हमने इसके लिए एक एजेंसी हायर की थी, हमारी कोशिश थी कि हम पूरे गुजरात की छवि को आगे पेश कर सकें।
टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि मेरा परिवार गुजरात से है, सभी लोग गुजरात में रहते हैं। जब सभी को पता लगा कि मैं गुजरात टीम की कप्तानी कर रहा हूं, तो उनकी आंखों में एक बेहतरीन गर्व था। 
गुजरात टाइटन्स की टीम ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़, राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। टीम के पास अभी भी 52 करोड़ रुपये बचे हुए हैं जिसका इस्तेमाल ऑक्शन में किया जा सकेगा। गुजरात टाइटन्स के साथ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा बतौर कोच जुड़े हैं, जबकि टीम इंडिया को वर्ल्डकप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन बतौर मेंटर टीम के साथ रहेंगे। इनके अलावा विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर रहेंगे। 

भारतीय पुरूष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के लिये दक्षिण अफ्रीका रवाना
Posted Date : 05-Feb-2022 5:02:51 am

भारतीय पुरूष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के लिये दक्षिण अफ्रीका रवाना

बेंगलुरू,04 फरवरी । भारतीय पुरूष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस के खिलाफ आठ से 13 फरवरी तक होने वाले मुकाबलों के लिये शुक्रवार को जोहानिसबर्ग रवाना हो गई जबकि ‘बीमारी’ के कारण ऐन मौके पर सीनियर फॉरवर्ड ललित उपाध्याय और मिडफील्डर जसकरण सिंह नहीं जा सके ।
मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम दोहा के रास्ते जोहानिसबर्ग पहुंचेगी । उसे फ्रांस से आठ फरवरी को पहला मैच खेलना है और अगले दिन दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा । फ्रांस से फिर 12 फरवरी को मैच होगा और अगले दिन मेजबान से खेलना है ।
टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और सकारात्मक शुरूआत को लालायित भी हालांकि दो सीनियर खिलाडिय़ों से यूं बाहर होने से हलका झटका लगा है ।
मुख्य कोच ग्राहम रीड ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा , भारत के फॉरवर्ड ललित कुमार उपाध्याय और जसकरण सिंह दक्षिण अफ्रीका नहीं जा रहे हैं । स्टैंडबाय सुमित मिडफील्ड में जसकरण की जगह लेंगे जबकि ललित की जगह गुरसाहिबजीत सिंह ने ली है ।
उन्होंने कहा , यह हमारे लिये हलका झटका है लेकिन हम इस तरह की स्थिति के लिये तैयार थे और हमारे पास पांच स्टैंडबाय थे । 
रीड ने कहा कि कोर समूह में इतनी गहराई है कि हर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा खेलने में सक्षम है । 
उन्होंने कहा , अच्छी बात यह है कि सभी 33 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है । हमारी तैयारियां अच्छी है और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे । 
कप्तान मनप्रीत ने कहा कि उनकी टीम किसी भी बड़ी टीम को हराने का माद्दा रखती है । 
उन्होंने कहा , हमें खुशी है कि अच्छी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेलने के लिये फिर यात्रा कर रहे हैं । हमें ललित और जसकरण की कमी खलेगी लेकिन टीम की तैयारी अच्छी है और हम जीत को लालायित हैं । 
उन्होंने कहा , दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस की टीमें किसी भी बड़ी टीम को हरा सकती है और हम उन्हें हलके में नहीं लेंगे ।  
भारतीय टीम : 
गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, केबी पाठक 
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरूण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह 
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, नीलाकांता शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद । 
फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, अभिषेक । 

अंडर 19 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर शान से लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचा भारत
Posted Date : 04-Feb-2022 4:19:00 am

अंडर 19 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर शान से लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचा भारत

नईदिल्ली  । वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 96 रनों की बड़ी जीत के साथ भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। यह लगातार चौथी बार हुआ है जब टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। एंटिगा के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान यश ढुल और शेख रशीद की शानदार साझेदारी के दम पर 290 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 194 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।
भारत के नाम अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 के बाद इस साल भी फाइनल का टिकट हासिल किया है। वहीं अब तक चार बार खिताब जीतने में भी कामयाब रही है। भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीता था। इस बार फाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (06) का विकेट आठवें ओवर में 16 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था। विलियम साल्जमैन (57 रन देकर दो विकेट) की गेंद रघुवंशी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उनके स्टंप उखाड़ गई। दूसरे सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (16) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और भारत को दूसरा झटका 37 रन पर लगा।