खेल-खिलाड़ी

जम्मू-कश्मीर के चंदीप ने विश्व पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत को दिलाया पहला पदक
Posted Date : 14-Dec-2021 9:13:21 pm

जम्मू-कश्मीर के चंदीप ने विश्व पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत को दिलाया पहला पदक

इस्तांबुल ,14 दिसंबर । भारतीय पैरा एथलीट चंदीप सिंह ने यहां तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित नौवीं पैरा विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पुरुषों की 80 से अधिक किग्रा भार वर्ग के41 श्रेणी स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
चंदीप ने स्पर्धा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह अपने रूसी प्रतिद्वंद्वी से करीबी मुकाबले में हार गए और रजत पदक हासिल किया। चंदीप ने पदक जीत कर न केवल खुद विश्व स्तर पर उपलब्धिक हासिल की है, बल्कि भारत को पैरा विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार पदक दिलाया ।
उल्लेखनीय है कि चंदीप विश्व स्तर पर इस तरह की उपलब्धि हासिल करने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले पैरा एथलीट बन गए हैं। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक खान ने इस उपलब्धि पर चंदीप को जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से बधाई दी है। उन्होंने एक बयान में कहा,  हमें पूरा यकीन है कि चंदीप सिंह आगामी अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो टूर्नामेंटों में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। चंदीप ने अपनी काबिलियत साबित की है और आने वाले दिनों में वह जम्मू-कश्मीर और देश के लिए और भी प्रसिद्धि लाएंगे। 
वहीं जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल ने भी चंदीप सिंह को बधाई दी है और कहा है कि चंदीप को सभी तार्किक और उनके भविष्य के प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। गुल ने ट्वीट में कहा,  चंदीप ने विश्व पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है। उनकी चमकने की क्षमता किसी भी बाधा से फीकी नहीं पड़ी। 

कोहली की कप्तानी में हर मैच जीतने का दृढ़ संकल्प था : रोहित शर्मा
Posted Date : 13-Dec-2021 9:34:38 pm

कोहली की कप्तानी में हर मैच जीतने का दृढ़ संकल्प था : रोहित शर्मा

मुंबई ,13 दिसंबर । भारतीय सीमित ओवर क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्होंने सफेद गेंद टीम के कप्तान पद से हटे विराट कोहली के अधीन खेले गए हर पल का आनंद लिया है और वह आगे भी ऐया करना जारी रखेंगे। विराट ने पांच वर्षों तक टीम की कप्तानी की। उन्होंने हमेशा आगे आकर टीम का नेतृत्व किया। हम मैदान पर उतरते थे और हर मैच जीतने के दृढ़ संकल्प के साथ मैच खेलते थे।
यही संदेश पूरी टीम के लिए होता था। हमने उनकी कप्तानी में काफी अच्छा समय बिताया है। मैंने व्यक्तिगत रूप से उनकी कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है और हर पल का आनंंद लिया है और यह आगे भी जारी रहेगा।  नव नियुक्त कप्तान ने कहा,  अंतिम परिणाम के बारे में सोचने से पहले हमें बहुत सी चीजें करने की जरूरत है। आखिरी आईसीसी ट्रॉफी (चैंपियंस ट्रॉफी) हमने 2013 में जीती थी, लेकिन हमने उस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी कुछ गलत नहीं किया। हमने अच्छा खेला और एक टीम के रूप में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन कुछ चीजें हमारे अनुकूल नहीं रहीं। रोहित ने कहा,  ऐसा हो सकता है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी डिमांड करता है, लेकिन यह चुनौती है, क्योंकि हम सभी पेशेवर हैं। आगे काफी विश्व कप टूर्नामेंट आ रहे हैं और भारत उनमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। हमारा ध्यान चैंपियनशिप जीतने पर है, लेकिन यहां एक प्रक्रिया है जिसकी हमें एक समूह के रूप में पालन करने की जरूरत है। अगर आपको चैंपियनशिप जीतनी है तो काफी चीजें हैं, जिन पर आपको पहले ध्यान देने की जरूरत है और फिर अंतिम लक्ष्य पर ध्यान देना होगा। 

फॉमूर्ला वन : मैक्स ने हैमिल्टन को पछाड़ चैंपियनशिप का खिताब जीता
Posted Date : 13-Dec-2021 9:34:21 pm

फॉमूर्ला वन : मैक्स ने हैमिल्टन को पछाड़ चैंपियनशिप का खिताब जीता

अबू धाबी ,13 दिसंबर ।  मैक्स वेरस्टापेन ने अबू धाबी में मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन को आखिरी लैप में पार करने के बाद रेड बुल के लिए अबू धाबी ग्रांड प्रिक्स और फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता।
लुईस हैमिल्टन दूसरे स्थान पर रहे, क्योंकि दौड़ एक-एक-गोद स्प्रिंट में समाप्त हुई, जिसमें वाल्टेरी बोटास छठे स्थान पर रहे और सर्जियो पेरेज अंतिम दौड़ से सेवानिवृत्त हुए। हालांकि, मर्सिडीज ने लगातार आठवें कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप का रिकॉर्ड बनाया।
हैमिल्टन ने शुरुआत में वेरस्टैपेन को छलांग लगा दी, जबकि डचमैन टर्न 6 में वापस आया, उसे चौड़ा और रन-ऑफ के ऊपर से धक्का दिया, लेकिन मर्सिडीज ड्राइवर ने बढ़त जारी रखी। स्टीवर्डस ने जांच नहीं करने का फैसला किया। गड्ढे की खिडक़ी तब खुल गई जब वेरस्टैपेन लैप 13 पर, हैमिल्टन एक लैप बाद में आए, जिससे सर्जियो पेरेज को हैमिल्टन को रोकने के मिशन के साथ नेतृत्व में छोड़ दिया गया।
पेरेज ने ठीक वैसा ही किया, लैप्स 20 से 21 पर उनकी टीम के साथी ने इसे किंवदंती करार दिया।

भारत के पूर्व क्रिकेटर को साइबर ठगों ने लगाया चूना, खाते से निकाले लाखों रुपए
Posted Date : 11-Dec-2021 5:08:45 am

भारत के पूर्व क्रिकेटर को साइबर ठगों ने लगाया चूना, खाते से निकाले लाखों रुपए

नई दिल्ली ,10 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। साइबर ठगों ने उन्हें एक लाख रुपये की चपत लगाई है। इस संबंध में बांद्रा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , एक व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कांबली को फोन किया और उन्हें एक लिंक भेजा।
कांबली द्वारा उस लिंक को खोलते ही कुछ देर बाद उनके खाते से एक लाख रुपए निकल गए। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आईपीसी की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि देशभर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कई लोग इसके शिकार भी हो रहे हैं। खास कर कोरोना काल में साइबर ठगी के मामलों में तेजी आयी है।
विनोद कांबली ने 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। उन्होंने 18 अक्टूबर 1991 को वनडे में डेब्यू किया और आखिरी वनडे 29 अक्टूबर 2000 में खेला था। जबकि 29 जनवरी 1993 में टेस्ट में डेब्यू किया और आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 नवंबर 1995 में खेला था।
कांबली ने टीम इंडिया के 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने वनडे में दो शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2477 रन बनाये, तो 4 शतक, दो दोहरे शतक और 3 अर्धशतक की मदद से टेस्ट में 1084 रन बनाए। वनडे में कांबली ने एक विकेट भी चटकाए।

दक्षिण अफ्रीकी बॉलरों के लिए सिरदर्द बने हनुमा विहारी, भारतीय टीम में मिल सकती है जगह
Posted Date : 09-Dec-2021 5:37:26 am

दक्षिण अफ्रीकी बॉलरों के लिए सिरदर्द बने हनुमा विहारी, भारतीय टीम में मिल सकती है जगह

नई दिल्ली  । न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने गए हनुमा विहारी ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सिलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन अनऑफिशियल मैचों की टेस्ट सीरीज में तीसरी फिफ्टी जड़ते हुए भारत की वापसी कराई। उनकी और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की शानदार फिफ्टी की बदौलत भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन छह विकेट पर 229 रन बना लिए। दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पारी में 268 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर किशन 141 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 86 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि विहारी ने 170 गेंद में 63 रन बना लिए हैं, जिनमें छह चौके और एक छक्का शामिल है। इनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन ने 28 और सरफराज खान ने 14 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पांच और देवदत्त पडीक्कल आठ रन बनाकर आउट हो गए। नहीं मिला न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने वाले हनुमा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत-ए टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने यहां इस मौके को अच्छी तरह भुनाया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दावा पेश किया है। विहारी जब पिछली बार भारत के लिए खेले थे, तो उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट का सामना करना पड़ा था। लेकिन जनवरी में सिडनी टेस्ट मैच में उन्होंने भारत को हार से बचाने में मदद की थी। इसके बाद भारत ने ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी। विहारी ने अपने करियर में अबतक केवल 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने घर में केवल एक ही टेस्ट खेला है।
दीपक-सैनी की जोरदार बॉलिंग
दक्षिण अफ्रीका ए पहले दिन के स्कोर सात विकेट पर 249 रन से आगे खेलते हुए अपने स्कोर में 19 रन ही जोड़ सकी। दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए सरेल एर्वी ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। प्रोटियाज टीम को 268 रनों पर ही समेटने में भारतीय तेज गेंदबाजों का खास योगदान रहा। भारत के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 45 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि नवदीप सैनी ने 51 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा युवा सौरभ कुमार ने 52 रन देकर दो विकेट झटके।

मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के बाद आर अश्विन ने बताया अपना अगला मिशन
Posted Date : 07-Dec-2021 4:56:59 am

मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के बाद आर अश्विन ने बताया अपना अगला मिशन

नई दिल्ली। भारत ने ऑफ स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव के चार-चार विकेटों की बदौलत न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सुबह के सेशन में 167 रन पर ढेर कर 372 रन से बड़ी जीत हासिल की। अश्विन ने हेनरी निकल्स को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों स्टम्प आउट कराकर भारत में अपना 300वां टेस्ट विकेट किया और न्यूजीलैंड की पारी का अंत कर दिया। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में भी चार अहम विकेट अपने नाम किए थे। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से भी नवाजा गया। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद अगले मिशन को लेकर बात की है।
अश्विन ने कहा, मैं दक्षिण अफ्रीका जाना चाहता हूं और वहां टेस्ट सीरीज जीतना चाहता हूं। हम इससे पहले ऐसा करने में सफल नहीं हो सके हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम इस बार जरूर करेंगे। अश्विन ने वानखेड़े स्टेडियम में जैसे ही निकल्स का विकेट झटका, वैसे ही उनका नाम अश्विन मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाजों की एक खास लिस्ट में शामिल हो गया। अश्विन का होम ग्राउंड पर यह 300वां टेस्ट विकेट था, उनसे पहले यह कारनामा दुनिया के महज तीन गेंदबाज ही कर पाए हैं। अश्विन से पहले भारत की तरफ से यह कारनामा महान अनिल कुंबले ने किया है।
साल 2021 में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज
मुंबई में अश्विन ने एक नया इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक साल में चौथी बार 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए, जोकि भारतीय गेंदबाज का एक नया रिकॉर्ड है। अश्विन ने इस मामले में अनिल कुंबले और कपिल देव जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा। इससे पहले उन्होंने 2015, 2016 और 2017 में टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट झटके थे। अश्विन से पहले कुंबले ने तीन बार और कपिल देव ने दो बार यह कारनामा किया था।