राजनीति

छग में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही-पुनिया
Posted Date : 10-Dec-2018 11:21:27 am

छग में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही-पुनिया

रायपुर, 10 दिसंबर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने रविवार को रायपुर पहुंचे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल भी दिल्ली से यहां पहुंचे। यहां पहुंचते ही श्री पुनिया ने एक बार फिर अपने बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। कांग्रेस को किसी की भी मदद सरकार बनाने में नहीं पड़ेगी। 
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में किसानों, नौजवानों सहित प्रदेश की जनता को लगा कि कांग्रेस ने उनकी बात सुनी है, इसलिए इस बार जनता ने कांग्रेस को चुना है।