छत्तीसगढ़

रविवार 30 जून को होगी प्रीबीएड और प्रीडीएलएड की परीक्षा
Posted Date : 28-Jun-2024 10:24:48 am

रविवार 30 जून को होगी प्रीबीएड और प्रीडीएलएड की परीक्षा

  • निर्धारित समय पर सही परीक्षा केन्द्र में दी जाएगी प्रवेश
  •  पहचान पत्र का ओरिजनल कॉपी लेकर जाएं परीक्षार्थी
  • परीक्षा फॉर्म भरते समय  सुविधा चाही थी, उन दिव्यांग को देंगे सह लेखक

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  सीजी व्यापमं द्वारा सारंगढ़ जिला मुख्यालय को प्रीबीएड और प्रीडीएलएड परीक्षा का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसका परीक्षा दो पालियों में 30 जून 2024 रविवार को संपन्न होगा। व्यापमं की वेबसाईट व्यापम डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग एक घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें। जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
पहचान पत्र का ओरिजनल कॉपी लेकर जाएं परीक्षार्थी
परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र/ड्रायविंग लायसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड / पासपोर्ट/विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र / फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
दिव्यांग रख सकेंगे सह लेखक
सह लेखक की सुविधा उन्हीं परीक्षार्थियों को दी जाएगी, जिन्होंने इस परीक्षा के फॉर्म भरते समय सह लेखक की सुविधा चाही थी या ऑप्शन पर क्लिक किया होगा। इसके लिए निर्धारित शपथ पत्र के साथ परीक्षार्थी और सह लेखक को परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना होगा।
सावधानी
व्यापम ने परीक्षार्थियों को निर्देश में कहा है कि प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट लें और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें ताकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा होगी। परीक्षार्थी काले या नीले बॉल पेन का उपयोग कर सकते हैं। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य सामग्री लेकर जाना पूर्णतः वर्जित है। प्रवेश पत्र की कॉपी सुरक्षित रखें।

 

आजाद हिंद, कुर्ला एक्सप्रेस सहित हावड़ा रूट की दर्जनों ट्रेनें रद्द
Posted Date : 28-Jun-2024 10:24:02 am

आजाद हिंद, कुर्ला एक्सप्रेस सहित हावड़ा रूट की दर्जनों ट्रेनें रद्द

रायपुर।  हावडा रूट की महत्वपूर्ण ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के खडग़पुर रेल मंडल के अंतर्गत सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आन्दुल स्टेशन से जोडऩे का कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा। यह कार्य 29 जून से 04 जुलाई, 2024 तक किया जाना है। इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने व यहां गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। रद्द ट्रेनों में आजाद हिंद एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस से लेकर कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों को अलग अलग तिथियों में रद्द किया जा रहा है।
हावड़ा रूट पर रदद होने वाली ट्रेनें
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें
इसी प्रकार मध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल के अंतर्गत पुनतांबा-कान्हेगांव सेक्शन में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 29 एवं 30 जून, 2024 तक किया जाएगा। इसके कारण 27 जून, 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी  एक्सप्रेस मनमाड एवं साईनगर शिरडी के बीच रद्द रहेगी। वहीं 29 जून, 2024 को साईनगर शिरडी  से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22893 साईनगर शिरडी  -हावड़ा एक्सप्रेस साईनगर शिरडी एवं मनमाड के बीच रद्द रहेगी ।
हावड़ा रूट पर रदद होने वाली ट्रेनें
दिनांक 04 से 06 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18029 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 06 से 08 जुलाई, 2024 तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 04 से 06 जुलाई, 2024 तक पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 06 से 08 जुलाई, 2024 तक हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 04 जुलाई, 2024 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 06 जुलाई, 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 06 जुलाई, 2024 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 07 जुलाई, 2024 को शालीमार  से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 05 जुलाई, 2024 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 07 जुलाई, 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 06 जुलाई, 2024 को कामाख्या से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी  एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 09 जुलाई, 2024 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 06 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 08 जुलाई, 2024 तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें
दिनांक 30 जून 2024 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द  एक्सप्रेस 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
दिनांक 01 जुलाई, 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द  एक्सप्रेस 01 घंटे  30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
दिनांक 30 जून 2024 को ओखा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
दिनांक 01 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस  01 घंटे  30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
दिनांक 05 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस  02 घंटे  30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
दिनांक 01 जुलाई, 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो  एक्सप्रेस 01 घंटे  देरी से रवाना होगी।

 

टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के भी दामों में हुई वृद्धि
Posted Date : 28-Jun-2024 10:23:43 am

टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के भी दामों में हुई वृद्धि

रायपुर। सब्जियों की आसमान छू रही कीमतों ने इन दिनों रोजाना के रसोई का जायका ही बिगाड़ दिया है। टमाटर के साथ ही अब दूसरी सब्जियों की कीमतों में भी आग लग गई है।
पंद्रह दिन पहले जो बरबट्टी 40 रुपये किलो में उपलब्ध थी, वह वर्तमान में तीन गुना बढ़ोतरी के साथ 120 रुपये किलो पहुंच गई है। वहीं 75 से 80 रुपये किलो बिकने वाला मुनगा भी इन दिनों 150 रुपये किलो बिक रहा है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि आवक सुधरने पर ही इसकी कीमतों में सुधार होगा, अभी तो बाहरी मार्केट से ही सब्जियां ऊंचे दामों में आ रही है।
गोलबाजार, आमापारा, संतोषीनगर, शास्त्री बाजार, टिकरापारा सहित अन्य बाजारों में टमाटर 70 से 80 रुपये किलो, गोभी 70 से 80 रुपये किलो, बरबट्टी 110-120 रुपये किलो, कुंदरू 50 रुपये किलो, बैगन 60 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो बिक रही है। वहीं मिर्ची 90 रुपये किलो और धनिया भी 140 रुपये किलो बिक रही है।
सब्जी कारोबारियों का कहना है कि इन दिनों सब्जियों की लोकल आवक पूरी तरह से गायब है और बाहरी आवक ही हो रही है। इसके चलते ही कीमतों में तेजी आ रही है। ऊपरी मार्केट से ही सब्जियों की कीमतों में तेजी है।
प्याज 55 रुपये किलो पहुंचा
प्याज की कीमतों में फिर से बेतहाशा बढ़ोतरी होने लगी है। बुधवार को चिल्हर बाजार में प्याज 50 से 55 रुपये किलो पहुंच गया। हालांकि आलू अभी भी 35 से 40 रुपये किलो बिक रहा है। कीमतें बढऩे के बाद भी अच्छी क्वालिटी की प्याज नहीं आ रही है।
आवक बढऩे पर सुधरेंगी कीमतें
थोक सब्जी व्यावसायी संघ अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, सब्जियों की कीमतों में आवक बढऩे पर ही सुधार होगा और अभी इसमें करीब दो से तीन सप्ताह लग सकते हैं। 15 जुलाई के बाद सब्जियों की कीमतों में थोड़ा सुधार हो सकता है। टमाटर की आवक अब बैंगलुरू से भी शुरू हो गई है।

 

विचरण कर कर रहे बाघ की सुरक्षा एवं मॉनिटरिंग को बैठक संपन्न
Posted Date : 28-Jun-2024 10:23:11 am

विचरण कर कर रहे बाघ की सुरक्षा एवं मॉनिटरिंग को बैठक संपन्न

रायपुर। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (व.प्रा.) एवं वन्यप्राणी अभिरक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल द्वारा बारनवापारा अभ्यारण्य एवं सीमावर्ती वनक्षेत्र में 7 मार्च 2024 से 27 जून 2024 तक बाघ विचरण कर रहे बाघ के संरक्षण तथा संवंर्धन कार्यों के समीक्षा की गई। बाघ के सुरक्षा एवं मॉनिटरिंग के कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं बाघ की सुरक्षा हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (व.प्रा.) एवं वन्यप्राणी अभिरक्षक के विशेष आग्रह पर बाघ के सुरक्षा हेतु आईएफएस.(सेवा निवृत्त) आर.श्रीनिवास मूर्ति को बारनवापारा अभ्यारण्य आमंत्रित किया गया था। उन्होंने आमंत्रण स्वीकार करते हुए वनमण्डल बलौदाबाजार के अंतर्गत बारनवापारा अभ्यारण्य में 26 जून 2024 एवं 27 जून 2024 के दौरा प्रवास में बारनवापारा अभ्यारण्य एवं सीमावर्ती वन परिक्षेत्रों के अंतर्गत वर्तमान में विचरण कर रहे 1 बाघ की निगरानी तथा सुरक्षा हेतु अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर चर्चा किया गया तथा भविष्य हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
आर.श्रीनिवास मूर्ति द्वारा बाघ विचरण क्षेत्र का सूक्ष्म भ्रमण कर, उनके द्वारा आगामी कार्ययोजना हेतु बाघ में ‘‘रेडियो कालर‘‘ लगाये जाने हेतु सुझाव दिया गया। वर्तमान में बारनवापारा अभ्यारण्य एवं आस-पास के वनक्षेत्र बाघ के रहवास के लिए उपयुक्त है एवं क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में प्रे-बेस तथा वाटरबॉडी (पेय जल स्थान) एवं बाघ रहवास क्षेत्र है, जिसमें बाघ आसानी से रहवास/विचरण कर सकते है। बाघ की मॉनिटरिंग हेतु आर.श्रीनिवास मूर्ति के द्वारा बारनवापारा अभ्यारण्य,बलौदाबाजार, देवपुर एवं परिक्षेत्र बल्दाकछार के समस्त स्टाफ को बाघ संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।
वर्तमान में वनमण्डल, बलौदाबाजार के अंतर्गत बाघ के संबंध में किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई, तथा जन मानस एवं बाघ के सुरक्षा हेतु  4 नग कुमकी हाथी को बारनवापारा अभ्यारण्य वनमण्डल बलौदाबाजार लाया जाना एवं निगरानी करने हेतु सुझाव दिया गया।
आर.श्रीनिवास मूर्ति प्रसिद्ध बाघ संरक्षण विशेषज्ञ एवं पन्ना टायगर रिजर्व में फील्ड डायरेक्टर रहे सेवानिवृत आईएफएस अधिकारी है। श्रीनिवास पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार 2009 से 2015 तक फील्ड डायरेक्टर रहकर बाघ की संख्या 0 से 32 किया गया। वर्तमान में पन्ना टाइगर रिजर्व में  लगभग 90 टाइगर है। टाइगर की संरक्षण एवं  संख्या बढ़ाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है।

 

राजधानी में 5 स्थानों पर लगेंगे फस्ट चार्जिंग स्टेशन
Posted Date : 28-Jun-2024 10:22:54 am

राजधानी में 5 स्थानों पर लगेंगे फस्ट चार्जिंग स्टेशन

0 नागरिकों को जल्द मिलेगी 4 व्हीलर ई व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा

0 रायपुर नगर निगम और आईओसीएल के बीच हुआ एमओयू

रायपुर। वाहनों से बढ़ते वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने सरकार द्वारा विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें ग्रीन एनर्जी का उपयोग एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। रायपुर के नागरिक भी ई व्हीकल का उपयोग कर रहे हैं। इसी संदर्भ में जिला प्रशासन ने नागरिकों को फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन के फास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर सभाकक्ष में नगर निगम रायपुर और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मध्य एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस एमओयू के तहत राजधानी के पांच प्रमुख स्थानों पर आईओसएल द्वारा फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे जिससे वाहनों का जल्द से जल्द रीचार्ज हो पाएगा।
नागरिकों को इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए फास्ट चार्जिंग की सुविधा देने के लिए जिले के सुभाष स्टेडियम परिसर, पुराना स्मार्ट सिटी ऑफिस परिसर, गांधी उद्यान, अनुपम गार्डन और जवाहर बाज़ार पार्किंग। इस एमओयू के अंतर्गत, आईओसएल द्वारा स्थापित किए जाने वाले चार्जिंग स्टेशनों से होने वाली आय का 10त्न हिस्सा रायपुर नगर निगम के साथ साझा किया जाएगा।
इस समझौते के होने से रायपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को अधिक बढ़ावा मिलेगा और शहर की हरित पहल को मजबूत करने में मदद मिलेगी। फास्ट चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना, नागरिकों को सुविधा प्रदान करने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से रायपुर में पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी विकास का मेल होगा।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त अबिनास मिश्रा, जिला पंचायत के सीईओ विश्वदीप, सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद एवं आईओसीएल के सीनियर इंजीनियरिंग ऑफिसर सौरभ प्रियदर्शन उपस्थित थे।

 

सीएसपी आकाश शुक्ला ने मां मंगला कॉलेज के नर्सिंग स्टूडेंट्स और टीचर्स को दी नवीन कानून की जानकारी
Posted Date : 27-Jun-2024 10:43:12 am

सीएसपी आकाश शुक्ला ने मां मंगला कॉलेज के नर्सिंग स्टूडेंट्स और टीचर्स को दी नवीन कानून की जानकारी

रायगढ़।  01 जुलाई से लागू हो रहे नवीन कानून संहिताओं के संबंध में पूरे देश में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में भी प्रशासन व पुलिस नवीन कानून संहिता का प्रचार-प्रसार कर रही है। इसी क्रम में आज नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला द्वारा मां मंगला नर्सिंग कॉलेज में  छात्राओं और शिक्षकों को नवीन कानून की जानकारी दी गई।
आईपीएस अधिकारी आकाश शुक्ला ने बताया कि 01 जुलाई 2024 से देश में नये कानून के तहत एफआईआर दर्ज किए जाएंगे। वहीं पुलिस जांच, कार्यवाही नवीन कानून में निहित प्रावधानों के तहत करेगी।  यह नवीन कानून त्वरित रूप से न्याय देने वाला सिद्ध होगा। आमजन को भी नवीन कानून का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नये कानून में बच्चों और महिलाओं के प्रति अपराध पर अंकुश लगाने त्वरित न्याय देने जरूरी संशोधन किया गया है और अपराधियों के लिए सजा बढ़ाई गई है। वहीं आमजन के लिए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि भारतीय दण्ड संहिता 1860 के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता  (BNS) 2023 को अधिसूचित किया गया है। इसी तरह दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 के स्थान पर भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023 को अधिसूचित किया गया है।  नवीन कानून के तहत फॉरेंसिक टेक्नोलॉजी का उपयोग, डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य को अत्यधिक प्राथमिकता देते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समानुकूल परिवर्तन किए गए हैं। मेडिकल स्टूडेंट्स को उनकी जानकारी होना आवश्यक है। कार्यक्रम दौरान नर्सिंग छात्राओं ने नवीन कानून के संबंध में जिज्ञासा व्यक्त कर कुछ रोचक सवाल सीएसपी आकाश शुक्ला से पूछा गया जिनका बड़े सरल शब्दों में आकाश शुक्ला द्वारा उत्तर दिया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे तथा थाना पुसौर स्टाफ, कॉलेज के अध्यापक व छात्राएं मौजूद रही।