रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश भर के पीएम आवास हितग्राहियों को महागृह प्रवेश करवाया। जिसमें रायगढ़ जिले के 21 हजार हितग्राही शामिल रहे। इस अवसर पर 6 हजार हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि भी जारी की गई। साथ ही 3 हजार नए हितग्राहियों के लिए आवास निर्माण को स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गृह प्रवेश कर रहे पीएम आवास के सभी हितग्राहियों को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ को 33 हजार 700 करोड़ से अधिक रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के विकास को और गति मिलेगी। छत्तीसगढ़ संसाधनों से भरपूर है। छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों तक रेल, बिजली, नेट कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि का विस्तार होने से यहां की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने विकास कार्यों के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिन्दू नववर्ष) के शुभ अवसर पर रायगढ़ जिले के नव निर्मित आवास में गृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज उनके पक्के घर का सपना पूरा हुआ है। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास पाने वाले हितग्राहियों में जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत घुटकुपाली निवासी सूरजमती खडिय़ा ने बताया कि वे अपनी बेटी के साथ रहती है एवं रोजी-मजदूरी कर जीवन-यापन कर रही है। उन्होंने बताया कि पक्का आवास बना पाना असंभव था, लेकिन पीएम आवास योजना के तहत आज उनके पक्के आवास का सपना पूरा हो गया है। इसी तरह रायगढ़ के पंडरीपानी निवासी लोचना बाई साहू के चेहरे पर गृह प्रवेश की खुशी झलक रही थी। उन्होंने बताया कि कच्चा मकान होने के कारण बरसात के दिनों में घर की छत से पानी टपकता था तथा विषैले सांप-बिच्छू का डर हमेशा बना रहता था। लेकिन पक्के आवास ने टपकती छत एवं विषैले जीव-जंतुओं का डर हमेशा के लिए खत्म कर दिया है। रायगढ़ के ननसिया निवासी दिलबाई उरांव ने विधि-विधान एवं घर के बाहर रंगोली उकेर कर अपने पूरे परिवार के साथ पक्के आवास में गृह प्रवेश किए। इसी तरह खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-तेलीकोट निवासी कैलाश बरेठ अपने परिवार के साथ पक्के आवास में गृह प्रवेश किए। उन्होंने बताया कि पहले सपरिवार कच्चे मकान में रह रहे थे। जिसमें विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि पक्का आवास बनाने का सपना बहुत दिनों से था, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से पक्के आवास का सपना पूरा नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में उनका नाम चयनित सूची में आने से काफी खुशी हुई। कैलाश बरेठ को योजनान्तर्गत के तहत स्वीकृत अनुदान राशि 1 लाख 20 हजार रूपये तीन किस्तों में प्राप्त हुआ और आज आवास पूर्ण होने के साथ ही परिवार सहित सभी लोगों ने पक्के आवास में गृह प्रवेश किया। पीएम आवास के तहत नव गृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की योजना के लाभ मिलने से आज उनका खुद का पक्के आवास का सपना पूरा हुआ है।
पीएम आवास निर्माण निम्न आय वर्ग एवं जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। पीएम आवास निर्माण हेतु वित्तीय सहायता से हितग्राहियों को बड़ी सहूलियत मिल रही है। वहीं खुद का पक्का मकान बनने से उन्हें कच्चे मकान से होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलने के साथ ही एक स्वच्छ वातावरण में रहने का अवसर मिल रहा है और हितग्राहियों के जीवन स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बिलासपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से
छत्तीसगढ़ के 3 लाख हितग्राहियों के सामूहिक महा गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में 7524 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया, जिसमें बरमकेला ब्लॉक में 2493, सारंगढ़ ब्लॉक में 3670 और बिलाईगढ़ ब्लॉक में 1361 हितग्राही शामिल हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में दिसम्बर 2023 से अब तक 14 माह में छत्तीसगढ़ राज्य में 3 लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
/
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों को 66 दिनों तक बड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी। रेलवे ने 1 अप्रैल से 26 मई तक 6 प्रमुख ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।
रेलवे ने टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इसके चलते यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
62 बार रद्द रहेंगी ट्रेनें
इन 6 ट्रेनों को अप्रैल और मई महीने में 62 बार रद्द किया जाएगा। खासतौर पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश के यात्रियों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।
रद्द की गई ट्रेनें और तारीखें-
टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर और बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर :
रद्द तिथियां: 1, 4, 8, 11, 15 अप्रैल
विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर :
रद्द तिथियां: 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल
3, 6, 11, 18, 20, 25 मई
रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर और जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर :
रद्द तिथियां: 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल
3, 6, 11, 18, 20, 25 मई
यात्रियों को झेलनी होगी असुविधा
रेलवे की इस कार्रवाई से दैनिक यात्रियों के साथ ही छत्तीसगढ़ से ओडिशा और आंध्रप्रदेश जाने वाले यात्रियों को भी भारी दिक्कत होगी।रेलवे का कहना है कि पुल निर्माण के चलते ट्रेनों का संचालन असंभव है। यात्री वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करें।
रायगढ़-रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी का शावक अपने झुंड से बिछड़ गया और गड्ढे में गिर गया। उसे बचाने के लिए चार घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। यह मामला बाकारूमा रेंज के जमाबीरा बीट का है। मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले में हाथी का शावक गड्ढे में गिर गया। करीब चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे गड्ढे से बाहर निकाला गया। वहीं पिछले दिनों रायगढ़ के ही धरमजयगढ़ वन मंडल के किदा बीट अंतर्गत ग्राम जामपाली में एक हाथी के शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हाथी पानी और भोजन की तलाश में जंगल से गांव की ओर आ रहे हैं। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। वहीं वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
बीजापुर-रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। एंटी नक्सल ऑपरेशन के दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बीजापुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) के सामने हिंसा का रास्ता छोडक़र मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया। सूत्रों के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं। सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास योजना से प्रेरित होकर उन्होंने आत्मसमर्पण का फैसला किया। बीजापुर एसपी ने कहा कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत सहायता दी जाएगी, जिससे वे समाज में एक नई शुरुआत कर सकें। यह आत्मसमर्पण सरकार और सुरक्षाबलों की रणनीति की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। आने वाले दिनों में और नक्सलियों के सरेंडर की संभावना जताई जा रही है।
रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को 35 लाख रुपये की चपत लगाने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए सभी थाना और चौकी में कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त 2023 को रायगढ़ निवासी बजरंग अग्रवाल (57 वर्ष) ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी कंपनी रायगढ़ में नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य में लगी थी। इस दौरान कंपनी के लिए डीजल और पेट्रोल की जरूरत पड़ती थी, जिसे ट्रायबल अपेक्स से इंडेंट पर्ची के माध्यम से खरीदा जाता था। पिछले कुछ समय से ट्रायबल अपेक्स के कर्मचारियों ने कंपनी के पूर्व कर्मचारी गौरव गर्ग और हरजेश प्रधान के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए चार फर्जी इंडेंट पर्चियों के जरिए कंपनी के नाम पर डीजल और पेट्रोल निकाला और भुगतान कंपनी के खाते से किया।
इसके पहले भी गौरव गर्ग पर लेबर पेमेंट में 12 लाख रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगा था, जिसके चलते उसे नवंबर 2022 में नौकरी से निकाल दिया गया था। हरजेश प्रधान उर्फ हरजेश उरांव कंपनी कार्यालय से डीजल-पेट्रोल की पर्ची लेकर ट्रायबल पंप से ईंधन भरवाने का काम करता था, जबकि गौरव गर्ग पर्ची जारी करने और हिसाब रखने का कार्य देखता था। आडिट के दौरान 16 अक्टूबर 2021 से 4 जून 2023 के बीच की गई जांच में यह गड़बड़ी उजागर हुई। इस आधार पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 593/2023 धारा 408, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान गवाहों के बयान दर्ज किए गए और मूल इंडेंट पर्ची सहित अन्य दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किए गए। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे और गौरव गर्ग के पंजाब भागने की सूचना मिली थी। कोतवाली पुलिस के निरंतर प्रयास और दबाव के कारण दोनों आरोपी वापस रायगढ़ लौटे, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर बैकुंठपुर और विजयपुर में दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद आरोपी (01) गौरव गर्ग पिता राजकुमार गर्ग उम्र 37 वर्ष स्थाई पता सिटी धुरी थाना धुरी जिला संगरूर पंजाब हाल० भुजबधान तलाब गली बैकुण्ठपुर रायगढ़ थाना कोतवाली जिला रायगढ़ (02) हर्जेश प्रधान पिता अशोक कुमार बैरागी उम्र 28 वर्ष निवासी विजयपुर बेईरदादर रायगढ़ थाना चकघरनगर जिला रायगढ़ (छ०ग०) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया।
इस गिरफ्तारी अभियान में थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक अनूप तिग्गा, आरक्षक मनोज पटनायक, रोशन एक्का और महिला आरक्षक प्रतीक्षा मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।