रायगढ़। सेना के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए रायगढ़ में शनिवार 17 मई को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्रÓ अभियान के तहत आयोजित की जा रही है। यात्रा 17 मई को शाम 5 बजे शहीद चौक से प्रारंभ होगी और शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरते हुए नटवर स्कूल में समाप्त होगी। आयोजन का उद्देश्य सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान प्रकट करना और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है। देशभक्ति गीतों व नारों की गूंज और लहराते तिरंगे इस यात्रा को विशेष बनाएंगे। यह यात्रा केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि एकजुट राष्ट्र की भावना का उत्सव होगी। इस यात्रा में रायगढ़ शहर के अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की गई है।
रायगढ़। भारतीय डाक विभाग रायगढ़ संभाग द्वारा 22 मई 2025 को प्रात: 11 बजे से कार्यालय अधीक्षक डाकघर, कोतरा रोड, कॉमर्स कालेज के पास रायगढ़ में वर्चुअल डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से काउंटर सेवा, बचत बैंक, मनी आर्डर, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा इत्यादि में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी।
इच्छुक उपभोक्ता डाक सेवा से संंबंधित अपनी शिकायत पूर्ण विवरण (शिकायकर्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर)के साथ अधीक्षक डाकघर, रायगढ़ संभाग, रायगढ़, कोतरा रोड कॉमर्स कालेज के पास रायगढ़ में 22 मई या उससे पहले भेज सकते है।
रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष रायगढ़ में गौठानों में सुगंधित तथा औषधीय फसलों की अनुबंध खेती विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर जिले के कुल 52 स्व-सहायता समूह एवं विकासखंड-रायगढ़, पुसौर, खरसिया, तमनार, घरघोड़ा तथा धरमजयगढ़ के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
सीईओ यादव ने कहा कि गौठानों में सुगंधित तथा औषधीय फसलों से महिला समूहों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। इसके लिए उनको प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है, ताकि वे अधिक से अधिक उत्पादकता ले सकें।
इस अवसर पर सुधांशु नाफड़े मैनेजर सनफ्लैंग एग्रोटेक रायपुर द्वारा लेमनग्रास, पामारोजा, तुलसी,चमेली, पिपरमेंट आदि सुगंधित तथा औषधीय फसलों की लाभदायक खेती के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया गया। परिचर्चा में उपस्थित स्व सहायता समूह सह प्रगतिशील किसानों द्वारा समूह के अन्य सभी सदस्यों से चर्चा कर प्लानिंग करने के पश्चात अनुबंध खेती हेतु सहमति व्यक्त करने की बात कही गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गौठानों में सुगंधित एवं औषधीय फसलों की अनुबंध खेती को बढ़ावा देना और किसानों को इस क्षेत्र में प्रशिक्षित करना था। इससे किसानों को अपनी आय बढ़ाने और गौठानों की उत्पादकता में सुधार करने में मदद मिलेगी। गौठानों में सुगन्धित एवं औषधीय फसलों की अनुबंध खेती को बढ़ावा देने से जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा। इससे जिले की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और किसानों को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
आयोजित परिचर्चा में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ नीलाराम पटेल एवं महेश पटेल, राजेश साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायगढ़, अनिल वर्मा, उपसंचालक कृषि जिला रायगढ़, प्रवीण तिवारी (जिला पंचायत बिहान) के साथ, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी रायगढ़ द्वय लेखराम पटेल व सूरजभान सिंह सिदार उपस्थित रहे।
रायगढ़। योग्य अभ्यर्थियों एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार 23 मई 2025 को प्रात: 9 बजे से शासकीय आईटीआई चक्रधर नगर, रायगढ़ में प्लेसमेंट मेला का आयोजन होगा। जिसमें निजी प्रतिष्ठान सत्या अर्थ मुवर्स, जेनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एवं ऑटो सेंटर रायगढ़ में रिक्त विभिन्न 115 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
रायगढ़। लैलूंगा अनुविभाग अंतर्गत ग्राम-चंवरपुर तहसील मुकडेगा निवासी पुनीसाय सोरेंग की 1 अगस्त 2024 को सर्पदश के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। जिसके पश्चात एसडीएम लैलूंगा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान अनुसार मृतक के पुत्र जीवन्ती सोरेंग को 4 लाख रुपए की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
रायगढ़। सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में जनसामान्य की मांग, समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलस्टर स्तर पर आयोजित इस समाधान शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर प्रथम चरण में दिए गए आवेदनों पर की गई विभागीय कार्यवाही की जानकारी के साथ नए आवेदन भी प्रस्तुत कर रहे है।
समाधान शिविर अंतर्गत आज लैलूंगा के केशला और धरमजयगढ़ के आमापाली में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। लैलूंगा के ग्राम पंचायत केशला में आयोजित शिविर में ग्राम के गोविंदों निषाद एवं विपिन पैंकरा को पीएम आवास योजना के तहत खुशियों की चाबी सौंपी गई। गोविंदों एवं विपिन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शासन की योजना से उनका पक्के घर का सपना पूरा हुआ है। मिट्टी के घर में सालाना मरम्मत की जरूरत होती थी जिससे अनावश्यक काफी पैसे खर्च होते थे। वहीं खासकर बरसात के दिनों में कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता था, लेकिन अब पक्का आवास बनने से वे सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिला हैं। ऐतवार साय एवं बोधन राम चौहान को पेंशन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पेंशन प्रमाण पत्र मिलने से हितग्राहियों ने धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें इस उम्र में शासन ने आर्थिक सहारा देने का कार्य किया है। इससे वे अब अपनी छोटी-छोटी जरूरत को पूरा कर सकेंगे। इसी तरह उद्यानिकी विभाग द्वारा फलदार पौधा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं पोषण आहार वितरण तथा बच्चों को अन्न प्रासन्न करवाया गया तथा पशुधन विकास विभाग द्वारा मिनरल मिक्सर एवं डी वार्मर का वितरण कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ दीपक सिदार,अध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा ज्योति भगत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पनत राम भगत, जनपद सदस्य पुष्पांजलि पैकरा, सौभागी गुप्ता, रहस बाई चौहान, उमा पटेल, मनोज सतपथी, संजय पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार धरमजयगढ़ के आमापाली में आयोजित समाधान शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। जिसमें 8 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र एवं 11 हितग्राहियों को पीएम आवास की खुशियों की चाबी सौंपी गई। पीएम आवास से लाभान्वित नागदरहा निवासी रिमला, लोकनाथ एवं कुंतला गुप्ता ने कहा कि आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्हें आज पीएम आवास के तहत पक्के आवास लाभान्वित किया गया है। वहीं राशन कार्ड से लाभान्वित सागरपुर पंचायत निवासी रोशनी मंडल, भानुमति एवं कुंती ने कहा कि आवेदन पश्चात आज राशन कार्ड मिलने से उनकी राशन संबंधित समस्याएं दूर हो गई है। इसी तरह बिहान अंतर्गत ज्ञान महिला ग्राम संगठन ग्राम पंचायत आमापाली, शिव शक्ति स्व-सहायता समूह एवं सिमरन ग्राम संगठन ग्राम पंचायत नागदरहा, जनमित्रय ठाकुर देव स्व-समूह और तुलसी स्व-सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि अंतर्गत 60-60 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। समूह के सदस्यों ने कहा कि आर्थिक सहायता प्राप्त होने से उनके समूह के द्वारा विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियां संचालित की जाएगी। जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो पाएंगी। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से ग्रामीणों को काफी लाभ मिल रहा है, इससे योजनाओं की जानकारी के साथ शिविर के माध्यम से योजनाओंं का लाभ लेने में आसानी हो रही है।
इस अवसर पर डीडीसी पूर्णिमा बैगा, बीडीसी चमेली सिदार, जयदत्त राठिया, शिशुपाल, सर्व सरपंच उमेन सिंह राठिया, गजमती राठिया, तीरमति राठिया, रजे कुमार राठिया, रमिलो राठिया, देवसिहं राठिया, सुलोचना सिदार, रामरतन राठिया, जानकी बिरहोर, अमित राठिया, एसडीएम धरमजयगढ़ धनराज मरकाम, जनपद सीईओ धरमजयगढ़ मदन साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
17 मई को मुरा में लगेगा समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 17 मई को विकासखण्ड खरसिया के ग्राम-मुरा में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन होगा।