छत्तीसगढ़

श्री पंचमुखी मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव 4 मार्च को
Posted Date : 01-Mar-2019 12:37:28 pm

श्री पंचमुखी मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव 4 मार्च को

0 २4 घण्टे का जाप ऊँ नम: शिवाय व प्रसाद की विशेष व्यवस्था
0  रात्रि में रुद्राभिषेक शाम 7:30 बजे भांग की ठंडाई वितरण

न्याय साक्षी/रायगढ़। कालो के काल महाकाल भगवान भोलेनाथ जी का महाशिवरात्रि महोत्सव आगामी दिनांक 4 मार्च दिन सोमवार को बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक,हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
इस विषय में जानकारी देते हुए रायगढ़ शहर के  प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक आस्था का केंद्र पंचमुखी हनुमान-साईं दरबार एवं सिद्ध पिप्लाक्षय महादेव मंदिर बूजी भवन चौक के पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी ने बताया कि इस कलुयग मे यदि कोई देव भक्ति की आराधना का फल जल्द देते हैं तो वे हैं देवों के देव भगवान त्रिनेत्र धारी, भोल भंडारी शिव शंकर जो कि आपने भक्तों के कल्याण के लिए थोड़े से ही पूजा अर्चना करने से प्रसन्न हो जाते हैं और ये इसवर्ष बहुत बड़ा संयोग है कि महाशिवरात्रि का पर्व सोमवार के दिन पड़ रहा है जो कि।भगवान शिव का प्रिय दिन है, इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन से,पूरे विधि विधान से भगवान शिव का रुद्राभिषेक,जल से,दूध से,शक्कर से,घी से,गन्ने के रस से,सरसों के तेल से, करता है वी अपनी मनोवांछित फल प्राप्त कर सकता है। इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के दिन नक्षत्रों का भी गजब संयोग बन रहा है जो कि 700 वर्षों के बाद बना है। दिनांक 4 मार्च को मंदिर के पट सुबह 6:30 बजे खुलकर दूसरे दिन ही बंद होंगे।प्रात: काल भगवान शिव जी की महा आरती प्रात: 7 बजे एवँ संकट मोचन हनुमानजी की आरती 7:10 पर होगा एवं सद्गुरु साई नाथ महाराज की मंगल आरती नये वस्त्र धारण कर प्रात: 8 बजे की जावेगी। एवं प्रात: 9 बजे से 24 घण्टे का पंचाक्षरी जाप ऊँ नम: शिवाय का प्रारंभ अंचल की सुप्रशिद्ध भजन मंडली के द्वारा किया जावेगा जो कि दूसरे दिन 5 मार्च को प्रात: 9 बजे भगवान भोलेनाथ जी कीआरतीके पश्चात ही सम्पूर्ण होगा। आज के दिन भक्तगण के लिए प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है, साथ ही संध्या 7:30 बजे से भांग की ठंडाई का वितरण भक्तजनों के बीच किया जावेगा। मंदिर की शेष आरती प्रति दिनों की तरह ही होगी। इस महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों एवं झालरों से सजाया जाएगा। रात में समिति के सदस्यों के द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक पूरे विधि विधान के साथ आचार्य पंडित कैलाश मिश्रा जी के द्वारा सम्पन्न करवाया जावेगा। पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के समस्त सदस्यों सचिव नटवर लाल अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल, गोपाल मोदी,दयासागर मिश्रा,गोरख गुप्ता,अशोक खेमका,अनिल अग्रवाल, कन्हैया जगवानी,इजरदार, सत्यनारायण जैन,बजरंग शर्मा, बंटी शुक्ला,राजेन्द्र मोड़ा, गोविद सोनी,पंकज अग्रवाल,प्रभात पटेल, सँजय अग्रवाल,अनिरुद्ध गुप्ता,मोनू अग्रवाल,गोपाल मोदी,किसन अग्रवाल, अशोक नामदेव,बंटू अग्रवाल सहित सभी ने आम जनता एवं श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध किया है कि वे सपरिवार मंदिर परिसर में पहुंच कर त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जीवन सफल बनावे। 

अविनाश सिंह ठाकुर ने लिया नगर पुलिस अधीक्षक का चार्ज
Posted Date : 01-Mar-2019 12:36:47 pm

अविनाश सिंह ठाकुर ने लिया नगर पुलिस अधीक्षक का चार्ज

न्याय साक्षी/ रायगढ़। राज्य पुलिस सेवा के 2013 बैच के उप पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा आज दिनांक 28.02.19 के अपरान्ह नगर पुलिस अधीक्षक का पदभार लिया गया । छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय  महानदी भगन अटल नया रायपुर द्वारा दिनांक 20.02.19 को 45 भारतीय पुलिस सेवा/राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश के अनुसार अविनाश सिंह ठाकुर का स्थानांतरण एस.डी.ओ.पी. वाड्रफनगर से नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के पद पर स्थानांतरण किया गया है , जिसके परिपालन में आज दिनांक 28.02.19 को ठाकुर द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक का चार्ज लिया गया है ।
अविनाश सिंह ठाकुर मूलत: जिला मुंगेली के रहने वाले हैं, ठाकुर रायपुर में रहकर एम0ए0 तक की शिक्षा ली है । वर्ष 2013 में  पी0एस0सी0 के तहत इनका चयन उप पुलिस अधीक्षक के पद पर हुआ ।  अपने परीवीक्षाधीन अवधि दौरान अविनाश सिंह पडोसी जिले जांजगीर-चाम्पा के थाना शिवरीनारायण एवं जैजेपुर में थाना प्रभारी का कार्य किये हैं तथा परवीक्षाधीन अवधि में एस.डी.ओ.पी. डभरा का कार्य भी कर चुके  हैं । इसके पूर्व ठाकुर वर्ष 2016 से जिला बलरामपुर में एस.डी.ओ.पी. वाड्रफनगर के पद पर कार्यरत थे।

खरसिया की 6 फर्मो ने की सात करोड़ तीस लाख की आय घोषित?
Posted Date : 01-Mar-2019 12:36:30 pm

खरसिया की 6 फर्मो ने की सात करोड़ तीस लाख की आय घोषित?

न्याय साक्षी/ रायगढ़। 6 फर्मों में कल हुयी आयकर की दबिश के बाद आज सात करोड़ तीस हजार रुपये की आय सरेंडर की गयी कल आयकर विभाग ने अचानक चार ज्वेलर्स व दो कपडा़ व्यपारियों को टारगेट किया था लगभग 25 अधिकारियों की टीम ने इन सभी व्यवसायी संस्थाओ की बारिकी से जांच की जिसमें कुछ लूज पेपर व अन्य लेनदेन के कागजात अधिकारियों के हाथ लगे थे जिनकी जांच के उपरांत करोडो़ के कर अपवंचन का मामला सामने आया जिसको लेकर श्याम ज्वेलर्स संदेश ज्वेलर्स दादू ज्वेलर्स व अनुराधा ज्वेलर्स ने पांच करोड़ तीस लाख व तारा रेडीमेड व प्रेमचंद विजयकुमार कपडा़ व्यवसायियों ने दो करोड़ की आय घोषित की इसके साथ ही पिछले  24 घंटे से चल रही आयकर की जांच समाप्त कर दी गयी आयकर विभाग व्दारा लगातार की जा रही छापामारी व सर्वे की कार्यवाही के कारण व्यापारियों में दहशत व्याप्त हैं ।विदित हैं की यह छापामारी आयकर अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंग के नेतृत्व में की गयी थी ।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा वनाधिकार पट्टा निरस्त करने के खिलाफ सर्वआदिवासी समाज 9 मार्च को देगा धरना
Posted Date : 28-Feb-2019 12:39:48 pm

सुप्रीम कोर्ट द्वारा वनाधिकार पट्टा निरस्त करने के खिलाफ सर्वआदिवासी समाज 9 मार्च को देगा धरना

रायपुर, 28 फरवरी । सुप्रीम कोर्ट ने 13 फरवरी 2019 को एक निर्णय वनाधिकार पट्टा निरस्तीकरण का दिया है। जिसके चलते 21 राज्यों के 20 लाख अदिवासी एवं अन्य निवासियों के बेदखली का मार्ग खुला है। उक्त निर्णय के खिलाफ छत्तीसगढ़ सर्वआदिवासी समाज द्वारा  सभी जिला मुख्यालयों, संभाग मुख्यालयों एवं राजधानी मुख्यालय में रैली धरना प्रदर्शन कर सुप्रीम कोर्ट से अपने निर्णय पर पुर्नविचार का आग्रह किया जायेगा। रैली में 2 लाख से अधिक आदिवासी/वनवासी हिस्सा लेकर 27 जुलाई को राज्य सरकारों से सुप्रीम कोर्ट द्वारा मांगी गई रिपोर्ट में वनाधिकार कानून 2006 में निहित प्रावधानों को यथास्थिति बनाये रखने  आग्रह करेगा। 9 मार्च को बुढ़ापारा धरना स्थल से 2 लाख आदिवासी/वनवासी समुदाय के सदस्यों द्वारा हाइवे जाम, चक्काजाम एवं रेल रोको आंदोलन किया जायेगा। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में सर्वआदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बी.पी. नेताम, पूर्व आईएएस अधिकारी, नवल सिंह मंडावी पूर्व आईएएस अधिकारी, फूलसिंह नेताम एवं विनोद नागवंशी ने संयुक्त रुप से दी। वार्ताकारों ने प्रेसवार्ता में बताया कि 13 फरवरी के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर जंगली जानवरों सहित आदिवासियों के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन की ओर से अधिवक्ता 27 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान छत्तीसगढ़ का पक्ष रखे जाने की बात प्रतिनिधि मंडल से कही है। 

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
Posted Date : 28-Feb-2019 12:37:44 pm

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

0 मौके से बंदूक एवं नक्सली सामान बरामद 

जगदलपुर, 28 फरवरी । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज दोपहर पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। मौके से पुलिस ने बंदूक समेत दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की हैं। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि चिंतागुफा थाने से कोबरा बटालियन एवं डीआरजी का संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम सिंगनमडग़ू के निकट जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान भरमार बंदूक एवं भारी मात्रा में  दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गयी हैं। 

राउरकेला एक्सप्रेस के आगमन पर स्टेशन में होगा जश्र
Posted Date : 28-Feb-2019 12:35:46 pm

राउरकेला एक्सप्रेस के आगमन पर स्टेशन में होगा जश्र

जगदलपुर, 28 फरवरी । कोरापुट से राउरकेला तक चलने वाली एक्सप्रेस को जगदलपुर तक बढ़ाने की घोषणा के बाद इसे 3 मार्च को औपचारिक रुप से चलाया जाएगा। इस मौके पर स्टेशन में जश्र मनाया जाएगा। रेलवे ने अपने वेबसाइट और रिजर्वेशन सिस्टम पर इस ट्रेन की समय सारिणी अपलोड कर दी है। जिसके बाद ट्रेन से यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। 
रेलवे के काउंटर से पहले दिन पहली ट्रेन से राउरकेला जाने अब तक 10 लोगों ने टिकट खरीदा है। राउरकेला एक्सप्रेस को सांसद दिनेश कश्यप स्थानीय रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में वाल्टेयर रेलमंडल के एडीआरएम रामचंद्र राव और डीसीएम जी. सुनील कुमार भी मौजूद रहेंगे। बताया जाता है कि संभावित टाइम टेबल को ही जारी करते हुए इसी समय को बरकरार रखने की बात कही जा रही है। अब तक राउरकेला और कोरापुट के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 3 मार्च की सुबह 11 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। इसके बाद 3 मार्च को दोपहर 1 बजे इसे जगदलपुर से राउरकेला के लिए रवाना किया जाएगा। राउरकेला एक्सप्रेस के शुरू होने के बाद जगदलपुर से कुल 6 ट्रेनों का संचालन होगा, जिसमें हीराखंड एक्सप्रेस, दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस, किरंदुल-विशाखापटनम एक्सप्रेस और समलेश्वरी एक्सप्रेस पहले से ही चल रही है। इसके अलावा एक पैसेंजर ट्रेन किरंदुल और विशाखापटनम के बीच भी चल रही है।