छत्तीसगढ़

न्यायालय के आदेश पर 5 आरोपियों के खिलाफ  एफआईआर
Posted Date : 01-Mar-2019 12:53:43 pm

न्यायालय के आदेश पर 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

० मकान का ताला तोडक़र, तोडफ़ोड़
कोरबा 1 मार्च । एक बंद मकान का ताला तोडक़र तोडफ़ोड़ किए जाने के मामले में न्यायालय के आदेश उपरांत दर्री पुलिस ने धारा 427, 456 के तहत 5 आरोपियों के खिलाफ  अपराध पंजीबद्ध किया है। 
जानकारी के अनुसार दर्री मूलत: तखतपुर बिलासपुर निवासी अभिलाष गुप्ता पिता स्व. राधेश्याम गुप्ता 38 वर्ष की मां लक्ष्मीदेवी गुप्ता दर्री थाना अंतर्गत सरदार पटेल नगर जमनीपाली के आवास क्रमांक एमआईजी.1-53 में निवासरत थी। उनका अपोलो बिलासपुर अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। लक्ष्मी देवी के निधन के बाद जमनीपाली स्थित उनके मकान में ताला लगा था। पुत्र अभिलाष गुप्ता द्वारा मां का शोक कार्यक्रम तखतपुर में किया गया। इस दौरान जमनीपाली के बंद पड़े मकान को तोडऩे के लिए बोलेरो क्रमांक एमपी.20बीए.4027 में अभिलाष गुप्ता के ससुराल पक्ष के पंकज मानके, मनोज गुप्ता, बलदेव गुप्ता, पुष्पा गुप्ता एवं श्वेता गुप्ता पहुंचे। ताला तोडक़र मकान में तोडफ़ोड़ किया जा रहा था जिसकी सूचना पड़ोसियों ने दर्री पुलिस को दी थी। पड़ोसियों द्वारा मना किए जाने पर तोडफ़ोड़ करने वाले लोग मौके से भाग निकले। इस मामले की शिकायत अभिलाष गुप्ता ने दर्री थाना में की थी परंतु कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय में परिवाद दायर कराया गया था। परिवाद के आधार पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटघोरा ने दर्री पुलिस को उक्त लोगों के खिलाफ  प्रकरण दर्ज करने आदेश दिया। इस आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करने की कार्रवाई की है।

 रंग-गुलाल-पिचकारियों की थोक दुकानें सजकर तैयार
Posted Date : 01-Mar-2019 12:52:58 pm

रंग-गुलाल-पिचकारियों की थोक दुकानें सजकर तैयार

रायपुर, 01 मार्च । रंगो के पर्व होली को महज 20 दिन का समय शेष रह गया है। राजधानी में होली का रंग अब चढऩे लगा है। शहर के बाजारों में रंग-गुलाल, पिचकारियों का थोक बाजार सजकर तैयार है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली में मुखौटों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। 
होली पर्व के नजदीक आते ही बाजार में धीरे-धीरे रौनकता बढऩे लगी है। शहर के बाजारों में होली सामग्री, रंग-गुलाल, पिचकारी की थोक दुकानें भी सजकर तैयार है। गोलबाजार, शास्त्रीबाजार में रंग-गुलाल की थोक दुकानों में फुटकर व्यापारियों द्वारा खरीददारी भी शुरू हो गई है। प्रतिवर्ष यहां रंग-गुलाल का थोक कारोबार करने वाले व्यापारियों की माने तो होली पर्व के लिए बाजार पूरी तरह से तैयार है। दूर-दराज के फुटकर व्यापारियों द्वारा खरीददारी भी शुरू हो गई है। वर्तमान में बाजार अभी ठंडा है, लेकिन होली पर्व के नजदीक आते ही बाजार में ग्राहकी तेज हो जाएगी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को लुभाने के लिए बाजार में तरह-तरह की पिचकारियों की पूरी रेंज मौजूद है। कार्टून पात्र वाले पिचकारियों की डिमांड अभी से शुरू हो गई है। फुटकर व्यापारी भी नए तरह के पिचकारियां लेना पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा इस बार भी कैमिकलयुक्त रंग पर प्रतिबंध लगाया गया है, लिहाजा फुटकर व्यापारी अभी साधारण गुलाल, खुशबू वाला गुलाल, सााधारण रंग, पानी के गुब्बारे, रंगीन चश्मा, रंगीन विग जैसे सामान्य होली सामग्रियां खरीद रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मुखौटों के विक्रय पर लगा प्रतिबंध इस वर्ष भी लागू है, लिहाजा मुखौटों का विक्रय नहीं किया जा रहा है। 

आज से दसवीं की परीक्षा प्रारंभ, बारहवीं की परीक्षा कल से होगी शुरू
Posted Date : 01-Mar-2019 12:52:10 pm

आज से दसवीं की परीक्षा प्रारंभ, बारहवीं की परीक्षा कल से होगी शुरू

० दसवीं की परीक्षा में 388320 विद्यार्थी हुए शामिल, 2231 केंद्रों में परीक्षा का हुआ संचालन 
रायपुर, 01 मार्च । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दसवीं, बारहवीं की परीक्षाएं सत्र 2018-19 के लिए आयोजित की जा रही है। मंडल के परीक्षा विभाग के सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज से दसवीं की परीक्षाएं विधिवत प्रारंभ हो गई है। दो मार्च से बारहवीं की परीक्षाएं प्रारंभ होगी। 
जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इस वर्ष बोर्ड ने पहली बार ओएमआर प्रिंटेड शीट वाली उत्तरपुस्तिका का उपयोग किया है। इस प्रयोग से विद्यार्थियों को प्रश्रों का उत्तर हल करने में 15 मिनट का अधिक समय मिलेगा। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। परीक्षा में नकल न होने देने के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विज्ञप्ति में बताया गया कि इस वर्ष दसवीं में 388320 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ है। परीक्षा के प्रदेश भर में 2231 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। केंद्राध्यक्षों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन से तत्काल सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया है। परीक्षा केंद्रों में 186 परीक्षा केंद्रों को बोर्ड ने संवेदन एवं अतिसंवेदनशील माना है। यहां पर जिला पुलिस अधीक्षक से केंद्राध्यक्षों को शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया गया है। पहला पेपर दसवीं के विद्यार्थियों ने आज भाषा विशिष्ट (हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू) की परीक्षा दी है। अब तक परीक्षा केंद्रों से किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं मिली है। विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा कक्ष में प्रवेश बाबत मंडल ने प्रवेश पत्र के अभाव में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं देने का निर्देश केंद्राध्यक्षों को दिया है। इस वर्ष उत्तर पुस्तिका के मामले में भी बोर्ड ने व्यापक बदलाव किया है। बदलाव के तहत मुख्य उत्तर पुस्तिका के उपरांत पूरक उत्तरपुस्तिका देने का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है। मुख्य उत्तरपुस्तिका में 20 पृष्ठों के बजाय 40 पृष्ठों को जोड़ा गया है। उत्तर पुस्तिका ओएमआर शीट से लेस है जिसमें विद्यार्थियों के नाम रोल नंबर विषय का नाम एवं दिनांक मुद्रित करवाया गया है। 

बिजली की नई दरें घोषित, 10 फीसदी कम की गई
Posted Date : 01-Mar-2019 12:51:33 pm

बिजली की नई दरें घोषित, 10 फीसदी कम की गई

0-राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नई दरें जारी की
रायपुर, 01 मार्च । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं। इसके अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में न्यूनतम 10 फीसदी की कमी की गई है, कृषि उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में भी 10 फीसदी तक की कमी की गई है। इस तरह नई दरों में हर श्रेणी के उपभोक्ताओं को राहत दी गई है।
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डीएस मिश्रा ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेस में वर्ष 2009-20 के लिए विद्युत की नई दरें घोषित की है। उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा वार्षिक राजस्व जरूरत 15 हजार 455 करोड़ से घटाकर 13 हजार 295 करोड़ मान्य किया गया है। 100 यूनिट प्रतिमाह की खपत करने वाले उपभोक्ताओं के प्रति यूनिट दर 3.76 रूपए से घटाकर 3.40 रूपए की गई है। इसी तरह 100 से 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की प्रति यूनिट दर 3.80 रूपए से घटाकर 3.60 रूपए की गई है। विद्युत दरों में की गई कमी का लाभ करीब 91 फीसदी प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा। 
कृषि पंपों के लिए बिजली की दरों में 30 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गई है। प्रचलित दर 4.70 रूपए से घटाकर 4.40 रूपए प्रति यूनिट की गई है। कृषि सिंचाई पंप कनेक्शन पर वर्तमान में प्रभावशाली पॉवर फैक्टर अधिभार को खत्म कर दिया गया है, जिससे किसानों को विशेष राहत मिलेगी। किसान 40 वॉट के स्थान पर अपने खेतों की रखवाली के लिए अधिकतम 100 वॉट तक के भार में स्वीकृत किए गए हैं।

नदी-नालों को पुनर्जीवित करने के लिए  तेजी से कार्य करना जरूरी : भूपेश बघेल
Posted Date : 01-Mar-2019 12:50:49 pm

नदी-नालों को पुनर्जीवित करने के लिए तेजी से कार्य करना जरूरी : भूपेश बघेल

0-जल संसाधन विभाग के नवनिर्मित ‘शिवनाथ’ भवन का लोकार्पण 
रायपुर, 01 मार्च । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अटलनगर नया रायपुर के सेक्टर 19 कैपिटल कॉम्प्लेक्स में 30 करोड़ रूपए की लागत से जल संसाधन विभाग के नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त प्रमुख अभियंता कार्यालय ‘शिवनाथ’ भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में राज्य में सिंचाई के क्षेत्र में स्वर्गीय पंडित श्यामाचरण शुक्ल और स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि राज्य में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए इन महापुरूषों ने अथक प्रयास किया है। जल संसाधन विभाग के समक्ष वर्तमान समय में पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए जल की आवश्यकता को पूरा करने की चुनौती है। उन्होंने कहा कि राज्य के बड़े बांधों में सिल्टिंग की समस्या और नहरों के रखरखाव और मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे सिंचाई योजनाओं का पूरा लाभ किसानों को मिल सके। मुख्यमंत्री ने लघु सिंचाई योजनाओं की आवश्यकता एवं महत्व पर बल देते हुए लघु सिंचाई संरचनाओं के निर्माण में भौगोलिक और तकनीकी पहलुओं पर विशेष रूप से ध्यान देने पर जोर दिया, जिससे निर्मित संरचनाओं का अधिक से अधिक लाभ किसानों को मिल सके। उन्होंने कहा कि छोटी सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण से कई दिक्कतों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भू-जल के अत्यधिक दोहन से जलस्तर में कमी देखी जा रही है। ऐसे समय नदी-नालों को पुनर्जीवित करने की दिशा में तेजी से काम करने की जरूरत है। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ में अन्नदाता किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया है। राज्य शासन की योजनाओं के माध्यम से किसानों की खुशहाली और आमदनी में वृद्धि के लिए प्रयास किया जा रहा है। सिंचाई का रकबा बढऩे से फसल उत्पादन में वृद्धि होगी, जिससे अन्नदाता किसानों की समृद्धि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हमने ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का सपना देखा है उसके अनुरूप कार्ययोजना बनाकर अन्नदाताओं के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया जा रहा है। जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने नवनिर्मित भवन की लोकार्पण पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए राज्य में सिंचाई क्षमता का विकास जरूरी है। कृषि एवं सिंचाई के लिए अच्छे कार्य कर किसानों की खुशहाली बढ़ाने के लिए शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक धनेन्द्र साहू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, राज्यसभा सांसद  छाया वर्मा, जनप्रतिनिधिगण, सचिव जल संसाधन अविनाश चंपावत और प्रमुख अभियंता एच.आर. कुटारे सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 

प्रधानमंत्री श्रम योगी पेंशन योजना से असंगठित क्षेत्र के 125 व्यवसायों में कार्यरत श्रमिकों होंगे लाभान्वित
Posted Date : 01-Mar-2019 12:50:14 pm

प्रधानमंत्री श्रम योगी पेंशन योजना से असंगठित क्षेत्र के 125 व्यवसायों में कार्यरत श्रमिकों होंगे लाभान्वित

रायपुर, 01 मार्च । असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूर जल्द से जल्द अपने पास के चॉइस सेंटर में जाकर प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में अपना पंजीयन करवा सकते है। इस योजना का लाभ 18 वर्ष से 40 वर्ष के श्रमिक ले सकते है। जिनकी मासिक आय 15 हजार रूपए से कम है। असंगठित श्रमिक जैसे फूटकर विक्रेता, रिक्शा चालक, घर में काम करने वाले, निर्माण श्रमिक, कचरा बीनने वाले, कृषि श्रमिक, मोची, हस्तकरघा श्रमिक, धोबी और इस तरह से 125 व्यवसायो में कार्यरत श्रमिको को इस योजना में शामिल किया गया है।
चिप्स के ई डिस्ट्रिक्ट मेनेजर ने बताया कि इस योजना के तहत 55 रु. से 200 रु. तक पृथक-पृथक आयु समूह के अनुसार प्रतिमाह अंशदान देय होगा। श्रमिक के अंशदान के बराबर की राशि भारत शासन श्रम मंत्रालय के द्वारा देय होगा। योजना में शामिल श्रमिक की 60 आयु वर्ष से पूर्व मृत्यु हो जाने पर उसके नामित को 50 प्रतिशत पेंशन देय होगा। यदि कोई अंशदाता 60 वर्ष के आयु के पूर्व ही योजना से बाहर होना चाहता है तो उसे उस समय तक उसके खाते में जमा राशि नए ब्याज के साथ एकमुश्त वापस कर दिया जायेगा।  योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए लोक सेवा केंद्र कलेक्टर परिसर रायपुर(छ.ग.) में सी.एस.सी के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क कर सकते है। योजना में पंजीयन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मोबाइल नंबर आवश्यक है।