छत्तीसगढ़

 1.90 लाख की सुपारी देकर कराई प्रेमिका के पति की हत्या
Posted Date : 03-Mar-2019 12:45:03 pm

1.90 लाख की सुपारी देकर कराई प्रेमिका के पति की हत्या

० वनकर्मी रंगनाथ श्याम की हत्या के मामले का खुलासा 
कोरबा, 03 मार्च । खूंटाघाट नर्सरी में कार्यरत वनकर्मी रंगनाथ श्याम की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने एक लाख 90 हजार की सुपारी देकर कराई थी। प्रेम में कांटा बने पति रंगनाथ की हत्या करने प्रेमी ने अकलतरा में रहने वाली एक महिला को सबसे पहले अपने षड्यंत्र में शामिल किया। उसके बाद महिला ने दीपका में रहने वाले अपने दो पुराने परिचितों को इस काम में शामिल कर लिया। महिला ने पहले रंगनाथ को मोबाइल पर अपनी जाल में फं साया और उसे झांसा देकर जंगल ले गई, जहां पहले से घात लगाए बैठे उसके साथियों ने गला रेतकर मार डाला।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने इस सनसनीखेज घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रतनपुर के मेलनाडीह निवासी रंगनाथ श्याम पिता स्वर्गीच चैन सिंह 35 वर्ष की पत्नी का प्रेम संबंध रतनपुर के ग्राम कर्रा निवासी शिवशंकर यादव पिता रामशंकर 40 वर्ष के साथ था। शराब के नशे में अक्सर रंगनाथ अपनी पत्नी की पिटाई करता था और इस शिवशंकर आपत्ति जताता था। नौबत यह आ गई थी कि शिवशंकर उसकी पत्नी को अलग से किराए में मकान देकर रखा था। इस बात को लेकर उसका पति आए दिन बखेड़ा किया करता था। इसकी वजह से आस-पड़ोस के लोगों ने आपत्ति जताई और पत्नी को पति के पास वापस लौटना पड़ा था। शिवशंकर इस कदर प्रेम में अंधा हो चुका था कि वह रंगनाथ को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की ठान ली। इसके लिए उसने सबसे पहले अकलतरा के कटघरी निवासी विन्नी उर्फ  विनीता मानिकपुरी से संपर्क किया। शिवशंकर के उसके साथ भी अवैध संबंध थे। उसने विनीता को पूरी कहानी बताई और रंगनाथ को ठिकाने लगाने कहा। इसके लिए उसने विनीता को रुपये देने का भी लालच दिया। वह राजी हो गई तो सबसे पहले रंगनाथ को जाल में फं साने कहा और उसका मोबाइल नंबर उसे उपलब्ध करा दिया। विनीता मोबाइल में उससे चिकनी-चुपड़ी बातें करने लगी। रंगनाथ भी उसके झांसे में आ गया और अक्सर दोनों बात करने लगे। उधर विनीता ने दीपका में रहने वाले पूर्व परिचित रवि वाल्मिकी और उसके दोस्त सुनील सत्तेल को भी रुपये देने का लालच देकर हत्या के षड्यंत्र में शामिल कर लिया। घटना को अंजाम देने चीताझोरकी जंगल का चयन किया गया। यहां 27 फ रवरी की रात करीब आठ बजे विनीता रंगनाथ को लेकर पहुंची। जहां पहले से छिपे रवि और सुनील आ धमके और तीनों मिलकर रस्सी से गला घोंटा। अंत में चाकू से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। गिरफ्तार सभी चार आरोपितों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
फि ल्मी स्टाइल पर कत्ल की इस घटना को अंजाम दिया गया। सबसे पहले 17 फरवरी को खूंटाघाट में चारों आरोपित बैठकर योजना बनाए और 24 फरवरी को दमिया के चीताझोरकी जंगल को हत्या के लिए चुना गया। यहां पहुंचकर एक पेड़ की टहनी में कपड़ा बांध दिया गया, ताकि विनीता रंगनाथ को लेकर आए तो ठीक उसी पेड़ के नीचे रुके। योजना के मुताबिक 27 फ रवरी को विनीता ने रंगनाथ को फ ोन से संपर्क किया और उसे बेलतरा बुला ली। अपने बाइक क्रमांक सीजी 10 ईएफ 4430 में विनीता को बैठाकर वह रात को चीताझोरकी जंगल में पहुंचा। यहां उसने ठीक उसी पेड़ के नीचे लघुशंका के बहाने बाइक रुकवाई। पहले से ही घात लगाए बैठे रवि और सुनील बाइक के रुकते ही उस पर झपट पड़े। इस पूरे घटनाक्रम का सूत्रधार शिवशंकर घटना के दौरान चीताझोरकी के जंगल में किसी अन्य जगह में छिपा रहा, ताकि उसे रंगनाथ देख न ले और उसकी पोल न खुल जाए। घटना को अंजाम देने के बाद विनीता ने शिवशंकर को फ ोन लगाकर बताया कि काम तमाम कर दिया गया है। पाली पेट्रोल पंप के पास आ जाओ। वहां चारों ने अंतिम बार मुलाकात की। घटना के तीन घंटे पहले शिवशंकर ने रवि और सुनील को एक लाख 90 हजार रुपये नकद दे दिया था। पेट्रोल पंप के पास आरोपितों ने विनीता को उसके 20 हजार रुपये दिया और सभी अपने-अपने घर लौट गए। रंगनाथ की पत्नी को लेकर शिवशंकर के साथ चल रहा विवाद जगजाहिर था। पुलिस को यह बात पता चलते ही शिवशंकर की निगरानी शुरू कर दी। घटना के बाद आरोपित मृतक का मोबाइल भी अपने साथ ले गए थे, जो स्विच ऑफ बता रहा था। कॉल डिटेल निकाले जाने पर विनीता के नंबर पर आखरी बार बात होना पाया गया। इसके अलावा शिवशंकर के साथ भी विनीता लगातार संपर्क में थी। इससे पुलिस का संदेह और गहरा गया। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले पुलिस को गुमराह करते रहे, पर ज्यादा देर पुलिस के सामने टिक नहीं सके। पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरती तो पूरी कहानी बयां कर दी। प्रगतिनगर दीपका में रहने वाले आरोपित रवि और सुनील सीआइएफ एफ कैंप में सफ ाई का काम करते थे। जवानों की वर्दी में कंधे के पास लगने वाले रस्सी अपने साथ घटनास्थल आरोपित ले गए थे। इसका उपयोग फं दा बनाकर गला घोंटने के लिए किया। यही नहीं कोई सबूत पुलिस को न मिले इसके लिए आरोपितों ने हाथ में ग्लब्स भी पहन रखा था। घटना के बाद रास्ते में ग्लब्स और चाकू जंगल में फेंक दिए थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृतक का मोबाइल व बतौर सुपारी दिए गए एक लाख 90 हजार नकद आरोपितों के कब्जे से जब्त किया गया है। 
 किसानों का जीवन हुआ खुशहाल : भूपेश बघेल
Posted Date : 03-Mar-2019 12:44:09 pm

किसानों का जीवन हुआ खुशहाल : भूपेश बघेल

0 खरोरा में किसान आभार सभा व नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन
0 रायखेड़ा-धनसुली-मुरा-खरोरा पहुंच मार्ग निर्माण की घोषणा 

रायपुर, 03 मार्च । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले के तिल्दा विकासखण्ड के नगर पंचायत खरोरा में किसान आभार सभा व नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए कर्ज माफी और किसानों से 2500 प्रति क्विंटल धान की खरीदी करने के महत्वपूर्ण फैसलों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत खरोरा में मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार आगमन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन किया। 
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर नगर पंचायत खरोरा अंतर्गत एक करोड़ रूपए से अधिक के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत बड़ी संख्या में हितग्राहियों को सामग्री भी वितरित किया। मुख्यमंत्री ने रायखेड़ा-धनसुली-मुरा-खरोरा पहुंच मार्ग के निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्ज माफी और 2500 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी से किसानों के जीवन में खुशहाली आयी है। प्रदेश में विकास कार्यो के लिए पैसे की कमी नही है। हमारे पुरखों ने समृद्ध व खुशहाल छत्तीसगढ़ का जो सपना देखा था उसी के अनुरूप राज्य सरकार ने बजट में किसानों के साथ ही गांव, गरीब, मजदूर, नौजवानों सहित सभी वर्गो के विकास और कल्याण लिए प्रावधान किए है, ताकि सभी का जीवन खुशहाल हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के लोग तो नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी को जानते थे परंतु राज्य सरकार द्वारा इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यो से आज सभी की जुबां पर नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी का नाम है। आने वाले दिनों में यह अवधारणा प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
मुख्यमंत्री इस अवसर पर 30 लाख रूपए की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय भवन, 25.42 लाख रूपए की लागत से बनी 75 हजार लीटर क्षमता वाली पानी टंकी और सम्पवेल व पाइप लाईन विस्तार कार्य और 5 लाख रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 6 में बने कुर्मीपारा सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 19.57 लाख रूपए लागत से वार्ड क्रमांक एक में बनने वाले कम्युनिटी हॉल निर्माण व 23.55 लाख की लागत से सामुदायिक व सांस्कृतिक भवन तथा ईदगाह में अहाता निर्माण का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, धरसींवा विधायक श्रीमती अनीता योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी वर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, महंत रामसुंदर दास, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला वेदराम मनहरे, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निशा देवांगन, पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

भव्य अल्पना बनाकर महिलाओं ने दिया मतदान जागरूकता का संदेश
Posted Date : 03-Mar-2019 12:35:56 pm

भव्य अल्पना बनाकर महिलाओं ने दिया मतदान जागरूकता का संदेश

रायगढ़/ मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत आज रायगढ़ बोइरदादर स्टेडियम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने भव्य अल्पना से स्वीप बनाकर लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान जागरूकता का संदेश दिया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने सभी को मतदान करने तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं पोषण अभियान की शपथ दिलाई। इस मौके पर स्वीप कार्यक्रम में लोकसभा निर्वाचन के लिए विशेष योगदान के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
    भव्य एवं खूबसूरत अल्पना में मतदान जागरूकता के लिए संदेश लिखे गए थे एवं इंटरनेशनल एसोसियेशन ऑफ लायन क्लब द्वारा रंगोली बनायी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री टी.के.जाटवर, श्री मनोज श्रीवास्तव, सुपरवाइजर श्रीमती बीना पुरसेठ, श्रीमती दीपा सिंह सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।  
 

स्वच्छ भारत मिशन की ओर से महिला स्वच्छता (माहवारी प्रबंधन) पर सम्मेलन का आयोजन
Posted Date : 03-Mar-2019 12:35:14 pm

स्वच्छ भारत मिशन की ओर से महिला स्वच्छता (माहवारी प्रबंधन) पर सम्मेलन का आयोजन

रायगढ़/ स्वच्छ भारत मिशन की ओर से महिला स्वच्छता (माहवारी प्रबंधन) विषय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने कहा कि माहवारी के दिनों में महिलाएं अच्छे नैपकिन का उपयोग करें। महिलाओं के स्वंय के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए और अंदरूनी बीमारियों से अपनी रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाएं माहवारी के दौरान अच्छे नैपकिन का उपयोग करें हमें अपने व्यवहार एवं सोच में परिवर्तन करने की जरूरत है एवं गांव की सभी महिलाएं कपड़े के बजाए नैपकिन का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 135 ग्राम पंचायतों के लिए वेंडिग मशीन एवं एनश्योवटर मशीन आई है। उन्होंने कहा कि जो भी आंगनबाड़ी यह मशीन लगाने में रूचि लेंगे उन्हें यह मशीन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नैपकिन पैकिंग करने पर महिलाओं को आमदनी होगी  वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अच्छा कार्य होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री टी.के.जाटवर, सुपरवाइजर बीना पुरसेठ, आंगनबाड़ी कार्यकता एवं सहायिका एवं महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे। 

धौराभाठा में खड़ी ट्रेलर से टकराकर बाइक चालक की मौत एक गंभीर
Posted Date : 02-Mar-2019 11:04:42 am

धौराभाठा में खड़ी ट्रेलर से टकराकर बाइक चालक की मौत एक गंभीर

रायगढ़। थाना तमनार अन्तर्गत धौराभाठा -खुरुसलेंगा सडक़ दुघर्टना में बाईक चालक की मौके पर मौत एक गंभीर को 112 पुलिस वाहन की सहायता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक जांच उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रायगढ़ रिफर किया गया। तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। छ ग पुलिस डायल 112 को रात्रि  7:15 सूचना होने पर तत्काल पहुंचकर गम्भीर व्यक्ति को  तमनार सामुदायिक तमनार लाया गया। थाना तमनार के धौराभाठा -खुरुसलेंगा हमीरपुर मुख्य सड़क मार्ग शराब दुकान के पास तेज रप्तार बाइक सवार दो लोगों ने सामने खड़ी ट्रेलर के पीछे से जा टकराए। जिससे टेलर के पीछे बॉडी से टकराने पर बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई।एक व्यक्ति को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में प्राथमिक जांच उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय रायगढ़ रिफर किया गया। आसपास ग्रामीणजनों की भारी भीड़ लग गई तमनार थाना प्रभारी विवेक पाटले,जेपी निषाद,धनेश्वर चौधरी,लोरिक सोनी अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर गम्भीर को अस्पताल भिजवाए एवं मृतक को पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी से ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक तथा सवार ग्राम खुरुसलेंगा के निवासी गंभीर प्रह्लाद चौहान पिता दुजेराम चौहान उम्र 35  वर्ष मृतक देव कुमार चौहान पिता कन्हाई चौहान 25 वर्ष निवासी खुरुसलेंगा थाना तमनार बताया जा रहा है।

हिंदी के पेपर में पूछा स्वच्छता में छात्रों का क्या योगदान
Posted Date : 02-Mar-2019 11:00:56 am

हिंदी के पेपर में पूछा स्वच्छता में छात्रों का क्या योगदान

रायगढ़। जिले में 142 परीक्षा केन्द्र में शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में पहले दिन 555 छात्र अनुपस्थित रहे हैं। शुक्रवार को दसवी के हिंदी के पेपर में स्वच्छ भारत मिशन की छाप दिखी है और हाई स्कूल के छात्रों से स्वच्छता में उनका योगदान पर निबंध लिखने कहा गया था जिससे छात्रों ने अपनी बुद्धि कौशल के अनुसार स्वच्छता पर लेख लिखा है।    जिले में शुक्रवार से बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। शिक्षा विभाग ने142 परीक्षा केन्द्रों के लिए उडऩदस्ते की 9 टीमें बनाई थी लेकिन हिंदी के पेपर में किसी तरह का नकल प्रकरण नहीं बन सका है। बोर्ड ने इस बार उत्तर पुस्तिकाओं में बदलाव किया है और छात्रों के नाम एवं रोल नंबर अंकित वाली उत्तरपुस्तिकाएं दी गई है। बोर्ड ने इस बार उत्तरपुस्तिका के आकार में भी बदलाव किया है। इसके अलावा गोपनीयता बनाए रखने के लिए इस बार मूल्यांकन से पहले उत्तर पुस्तिकाओं में स्टीकर लगाने का भी सिस्टम बदल गया है। जिसके कारण कई परीक्षा केन्द्रो में शिक्षक नए नियमों के चक्कर में उलझे रहे।