छत्तीसगढ़

पत्रकारिता विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह , विद्यार्थियों ने किया पूर्वाभ्यास
Posted Date : 04-Mar-2019 1:10:53 pm

पत्रकारिता विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह , विद्यार्थियों ने किया पूर्वाभ्यास

रायपुर, 04 मार्च । कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर का चतुर्थ दीक्षांत समारोह सोमवार, 4 मार्च 2019 को अपरान्ह 3 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, विज्ञान महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध पत्रकार  ओम थानवी (नई दिल्ली) होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री  उमेश पटेल, विधायक  सत्यनारायण शर्मा एवं महापौर  प्रमोद दुबे जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।  विद्यार्थियों को दीक्षांत शपथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) सिंह परमार दिलाएंगे। 
विद्यार्थियों ने किया पूर्वाभ्यास 
चतुर्थ दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास आज रविवार को दोपहर 1.00 बजे से समारोह स्थल पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साइंस कालेज परिसर में किया गया। समारोह का पूर्वाभ्यास पल- प्रतिपल के अनुसार किया गया।
पूर्वाभ्यास में कुलपति प्रो. (डा.) सिंह परमार, विद्यापरिषद के सदस्यगण प्रो. (डा.) वीरबाला अग्रवाल, डा. शाहिद अली,  पंकज नयन पाण्डे,  नृपेन्द्र कुमार शर्मा, डा. आशुतोष मंडावी, डा. नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, डा. राजेन्द्र मोहंती, कुलसचिव डा. अतुल कुमार तिवारी एवं सभी स्वर्ण पदक तथा उपाधि प्राप्त करने वाले दीक्षार्थी शामिल हुए। समारोह आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, गणवेश वितरण आदि का पूर्वाभ्यास किया। 
पिछली बार की तरह इस बार भी दीक्षांत समारोह परंपरागत भारतीय वेशभूषा में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथिगण, कुलपति, कार्य परिषद, विद्यापरिषद के सदस्यगण एवं कुलसचिव कोसा रंग की जैकेट एवं साफा पहनेंगे। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को सफेद कुर्ता- पायजामा, स्ट्राल और साफा तथा छात्राएं कोसा रंग की प्लेन साड़ी पहनेंगी। विद्यार्थियों को साफा एवं स्ट्राल विश्वविद्यालय की ओर से समारोह स्थल पर प्रदान किए जाएंगे।
चार शोधार्थियों को मिलेगी पी.एच-डी. की उपाधि - दीक्षांत समारोह में चार शोधार्थियों को पी.एच-डी. की उपाधि प्रदान की जाएगी। पी.एच-डी. की उपाधि प्राप्त करने वालों में  नृपेन्द्र कुमार शर्मा,  संजय कुमार,  राकेश कुमार पाण्डेय एवं  राजेश कुमार शामिल हैं।
नौ विद्यार्थियों को मिलेंगे स्वर्ण पदक - सत्र 2018 की प्रावीण्य सूची में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु. गीतिका ब्रह्मभट्ट (एम.ए.-एमसी), कु. निशा ठाकुर (एम.एस.डब्ल्यू.), कु. निधि भारद्वाज(बी.ए.- जेएमसी), कु. खुशबू सोनी (एम.एससी.- ईएम), कु. मोनिका दुबे (बी.एस-सी. – ईएम),  रजत वाधवानी (एम.जे.), कु. शुभांगी खंडेलवाल (एम.ए.- एपीआर), कु. सुरभि अग्रवाल (एम.बी.ए.- एचआरडी) एवं कु. ज्योति वर्मा (एम.बी.ए.  एचए) को विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रावीण्य सूची में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रावीण्य प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इस बार कुल 259 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएंगी। 

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजे बम बम भोले के जयकारे
Posted Date : 04-Mar-2019 1:04:27 pm

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजे बम बम भोले के जयकारे

सत्यनारायण बाबा धाम में हजारों की संख्या में श्रद्घालु पहुंच, 

जगह-जगह हुआ रूद्राभिषेक व भंडारा
न्याय साक्षी/रायगढ़। आज सोमवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी है। शिवालयों में ऊं नम: शिवाय के जयकारे गुजयमान हो रहे हैं महाशिवरात्रि पर गौरीशंकर मंदिर, निकले महादेव मंदिर,पहाड़ मंदिर, केवड़ाबाड़ी शिवमंदिर, कोसमनारा स्थित सत्यनारायण बाबाधाम, मनकामेश्वर मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों ने भगवान शंकर की विशेष पूजा-अर्चना किया जा रहा है। कोसमनारा स्थित बाबाधाम में दोपहर 1 बजे तक 50 हजार से अधिक श्रद्घालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक के साथ जलाभिषेक किया जा रहा है।  शिवालयों में पूजा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। लोगों ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर बिल्व पत्र, ऋतुफल, पुष्प, चंदन, घी, दही, दूध, अक्षत, आक, शक्कर और भांग से अभिषेक व पूजा-अर्चना कर रहे हैं। शिवालयों में आज तडक़े 5 बजे से ही विशेष पूजा अर्चना के रूप में शंख, घंट ध्वनि, मंदिर की घंटियां बजने लगी और श्रद्धालू भक्तों का तांता लगने के साथ-साथ अनेक शिवालयों में रूद्राभिषेक यज्ञ भी शुरू हो गया। सुबह 9 बजते-बजते सभी शिवालयों मे श्रद्धालू भक्तों विशेषकर महिलाओं की भारी भीड़ जूटने लगी और सुबह-सुबह नहा-धोकर साफ कपड़े पहनकर,  पूजा की थाल मे जल दूग्ध, पुष्प, चंदन, बेल पत्र, धूप दीप लेकर पहुंचे भक्तों ने शिवलिंग पर धूप दीप तथा जल के रूप में अपनी श्रद्धा अर्पित कर महाकाल से आशीर्वाद प्राप्त किया।
सोमवार को महाशिवरात्रि पर शिवालयों में ओम नम: शिवाय की गूंज रही है। सुबह से शहर के सभी शिवमंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा है। शहर के गौरीशंकर मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालुओं पूजा करने पहुंच रहे हैं। वहीं  यहां सुबह से  ऊ नम: शिवाय के पंचाक्षरी मंत्र का जाप किया जा रहा है।  कोसमनारा स्थित बाबाधाम में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने शुरू हो गई थी। बाबाधाम में दर्शन करने के लिए शहर के लोगों के अलावा आसपास ग्रामीण इलाकों के साथ ओडिशा, जांजगीर-चांपा, झारखंड के अलावा अन्य क्षेत्र के लोग सत्यनारायण बाबाधाम बाबा के दर्शन करने हजारों की  संख्या में श्रद्घालु पहुंचे हुए हैं। सुबह 4 बजे से दोपहर करीब 1 बजे तक करीब 50 हजार से अधिक लोगों ने बाबा के दर्शन कर चुके है। श्रद्घालु दर्शन करने के लिए कतार में लगे हुए हैं। महिलाएं, युवक-युवतियों के अलावा बुजुर्ग व बच्चे भारी संख्या में बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे रहे हैं। सत्यनारायण बाबा धाम में दूरदराज से आए श्रद्घालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की थी। उधर पंडरीपानी के पास स्थित कैलाशपति धाम मनकामेश्वर मंदिर में भगवान शंकर की विशेष पूजा-अर्चना के साथ जलाभिषेक किया गया। वहीं स्थानीय निकले महादेव मंदिर, फौजदारपारा स्थित शिवमंदिर, गजमार पहाड़ी में स्थित शिवमंदिर, केवड़ाबाड़ी के पास स्थित शिवमंदिर, बेलादुला में स्थि नीलमाधव मंदिर, जगदंबा मंदिर, नील कंठेश्वर महादेव मंदिर व बूजी भवन में स्थित पंचमुखी हनुमान सांई मंदिर एवं सिद्घ पीपलाक्ष महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है।

ओपी चौधरी ने आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने पर भूपेश सरकार पर बोला हमला
Posted Date : 04-Mar-2019 1:03:17 pm

ओपी चौधरी ने आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने पर भूपेश सरकार पर बोला हमला

कहा उन युवाओं के साथ अन्याय है जो कि पीएससी की परीक्षा की तैयारी बरसों से कर रहे हैं
न्याय साक्षी/रायगढ़। पूर्व मंत्री और नेता प्रतिपक्ष रहे महेन्द्र कर्मा के पुत्र आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। साथ ही सरकार पर उनकी अनदेखी करने के भी आरोप लगाया है। पूर्व आईएएस अधिकारी और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने भी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि इस फैसले को उन युवाओं के साथ अन्याय बताया है जो कि पीएससी की परीक्षा की बरसों से तैयारी कर रहे हैं।
चौधरी ने इस फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर महेन्द्र कर्मा जीवित होते तो वे अपने बेटे को काबिलियत के आधार पर ही डिप्टी कलेक्टर बनाना चाहते न कि राजनीतिक तुष्टीकरण की बजाय। ओपी चौधरी ने अपने फेसबुक पेज पर इस मामले में लिखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में कर्मा परिवार को टिकट नहीं देना चाहती लिहाजा वह दावेदारी रोकने के लिए परिवार के सदस्य को डिप्टी कलेक्टर के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देकर तुष्टिकरण का कदम उठाया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि सिर्फ शहीद कर्मा के पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति देकर झीरमकांड में शहीद हुए अन्य लोगों के साथ कांग्रेस सरकार ने अन्याय नहीं किया है।

शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी दिलाये जाने के आश्वासन के बाद रेलवे स्टेशन सफाईकर्मियों ने तोड़ी अपनी हड़ताल
Posted Date : 04-Mar-2019 1:02:28 pm

शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी दिलाये जाने के आश्वासन के बाद रेलवे स्टेशन सफाईकर्मियों ने तोड़ी अपनी हड़ताल

न्याय साक्षी/रायगढ़। रेलवे स्टेशन में सफाईकर्मियों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। रविवार को सफाई ठेकेदार के द्वारा शासन के द्वारा निर्धारित मजदूरी दिए जाने के आश्वासन के बाद सभी कर्मी वापस काम पर लौट गए। पिछले दो दिन से शासन के निर्धारित राशि से कम पैसे दिए जाने को लेकर सफाईक र्मी हड़ताल पर थे, जिससे रेलवे स्टेशन की सफाई का काम प्रभावित होने लगा था। मामले में रेलवे अधिकारियों ने ठेकेदार पर विवाद को खत्म करने के लिए कहा था।
सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वर्ष 2017 से उनके वेतन को बढ़ाते हुए 294 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से देना है। जबकि वर्तमान में उन्हें करीब 223 से 225 रूपए ही दिए जा रहे हैं। शेष राशि को पीएफ के नाम से जमा होना बताया जा रहा है। सफाई कर्मचारियो के अनुसार वर्ष 2017 से उनका वेतन बढ़ गया है। लेकिन अभी तक उन्हें बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिल पा रहा है। सफाई कर्मचारियो ने बताया कि रेलवे स्टेशन में कुल 44 कर्मचारी हैं।  जो दिन में 5 शिफ्ट में काम करते हैं। रेलवे के अधिकारियों के आने के दौरान उनसे निर्धारित समय से अधिक काम लिया जाता है। लेकिन जब बढ़ा हुआ वेतन देने की मांग की जाती है तो उस पर कभी ध्यान नहीं दिया जाता है।
ठेकेदार ने मानी मांग
दो दिन से रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने के बाद रविवार को मामले में ठेकेदार द्वारा सभी सफाईकर्मियों को मार्च माह से शासन द्वारा निर्धारित राशि देने का आश्वासन दिया है। हालांकि इसके लिए कोई लिखित रूप से मंजूरी नहीं दी गई है। वहीं 2017 से अब तक कम मजदूरी दिए जाने को लेकर ठेकेदार ने कुछ नहीं कहा। इन दोसालों में मजदूरों के हजारों रूपए ठेकेदार के पास जमा है।
ईपीएफ की राशि निकालने के लिए कहा
बताया गया कि हड़ताल से लौटे सभी सफाईकर्मियों को उनके ईपीएफ में जमा राशि को निकालने के लिए कहा गया है। अब ठेकेदार की तरफ से ऐसा क्यों कहा गया है, यह स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि इसकी जगह नई ईपीएफ एकाउंट शुरू किया जा सकता है, ताकि सालों से काम कर रहे सफाईकर्मियों को जूनियर बनाया जा सके।

बस्तर और उड़ीसा पुलिस मिलकर लगायेंगी शराब की तस्करी पर लगाम
Posted Date : 03-Mar-2019 12:47:08 pm

बस्तर और उड़ीसा पुलिस मिलकर लगायेंगी शराब की तस्करी पर लगाम

जगदलपुर, 03 मार्च । आगामी लोकसभा चुनाव में ओडि़शा से शराब की अवैध तस्करी रोके जाने दोनों राज्यों की पुलिस एवं आबकारी अमले ने रणनीति बनाई है। इसके तहत सीमाई क्षेत्रों में कड़ी नाकेबंदी समेत इंटेलीजेंस इनपुट पर भी सहमति बनी है। निष्पक्ष चुनाव संपादित करने के लिए ओडिशा राज्य के अधिकारियों ने पूरा सहयोग देने का भरोसा जताया है।
सूत्रों के अनुसार गुरुवार को संबलपुर ओडिशा में दोनों राज्यों के एक्साइज व पुलिस के अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें बस्तर से उपायुक्त आबकारी समेत डीइओ व पुलिस अधिकारी व ओडि़शा के समकक्ष अफसरों ने हिस्सा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक सभा चुनाव के दौरान मतदान प्रभावित करने ओडिशा से शराब की तस्करी किए जाने की आशंका के मद्देजनर दोनों राज्यों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी तारतम्य में दोनों राज्यों के पुलिस व आबकारी अमले ने रणनीतिक फैसले लिए हैं। इसके तहत सीमा पर कड़ी नाकेबंदी किए जाने, एक्साइज फ्लाइंग स्क्वॉड द्वारा ज्वाइंट पेट्रोलिंग किए जाने, चेकपोस्ट में वाहनों की सघन जांच किए जाने पर सहमति बनी है।
आबकारी विभाग के द्वारा आगामी आदेश पर्यन्त पूर्व व्यवस्था के तहत शराब दुकानों का संचालन किया जाएगा। विभागीय सूत्रों ने बताया कि पूर्व की तरह ही छत्तीसगढ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जिले की दो देशी एवं तीन विदेशी शराब दुकानों का संचालन किया जाना है। बता दें कि पूर्व में सरकार द्वारा शराब दुकानों का ठेका दिए जाने संबंधी खबरे मिल रही थीं लेकिन विभागीय अफसर इससे इंकार कर रहे हैं। ठेके के बारे में किसी प्रकार का औपचारिक आदेश नहीं आने की बात कही गई है। साथ ही लोकसभा चुनाव पश्चात राज्य सरकार द्वारा गठित अध्ययन समिति के द्वारा केरल, दिल्ली समेत अन्य राज्यों की आबकारी नीति का अध्ययन उपरांत सरकार को रिपोर्ट दी जाएगी। इसके बाद ही नई छत्तीसगढ़ सरकार नई नीति निर्धारित करेगी।
शराब दुकानों के ठेके के बारे में किसी प्रकार का आधिकारिक आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। अत: जिले की देशी-विदेशी शराब दुकानों का संचालन पूर्व की तरह ही कार्पोरशन के माध्यम से किया जाएगा।

 60 हजार के गांजा समेत एक महिला गिरफ्तार
Posted Date : 03-Mar-2019 12:46:37 pm

60 हजार के गांजा समेत एक महिला गिरफ्तार

सुकमा, 03 मार्च । सुकमा जिले के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों गांजा का अवैध परिवहन रोकने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। मलकानगिरी से गांजा लेकर मंडला जा रही सावित्री बाई को पुलिस ने नेशनल हाईवे पर महिमा गांव के पास पकड़ा। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने उसके पास से 60 हजार रुपए का गांजा जब्त किया। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के खिलाफ कार्रवाई कूकानार थाने मे मामला दर्ज किया। महिला को रिमांड में लेने के बाद दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश किया। कार्रवाई में इस दौरान टी आई नितेश सिंह और थाना का स्टाफ मौजूद था ।