छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी शराब की होम डिलीवरी
Posted Date : 08-May-2021 5:50:15 pm

छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी शराब की होम डिलीवरी

0-आबकारी विभाग जल्द जारी करेगा आदेश
रायपुर, 08 मई । छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर शराब की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस संबंध में आज-कल में आबकारी विभाग द्वारा आदेश भी जारी होने की संभावना है। 
विदित हो कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने प्रदेशभर में शराब दुकानें भी बंद रखी हुई है। शराब दुकानें बंद होने के कारण प्रदेश के बिलासपुर और रायपुर में हाल ही में शराब नहीं मिलने के कारण स्प्रीट और होम्योपैथी कफ सीरप पीने की वजह से हुई मौतों की घटना ने सरकार को शराब बिक्री को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है। सूत्रों के अनुसार आबकारी मंत्री ने इन घटनाओं को देखते हुए 
आबकारी विभाग को फिलहाल लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी शुरू करने के निर्देश दिए है ऐसी खबर है, जिस पर जल्द ही अमल किया जायेगा। आबकारी विभाग आज देर रात या कल में इस संबंध में आदेश भी जारी कर सकता है। जिसके बाद प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी संभवत: सोमवार से शुरू की जा सकती है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। 

10 लाख की नशीली दवाओं के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 08-May-2021 5:49:51 pm

10 लाख की नशीली दवाओं के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर, 08 मई । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने 10 लाख कीमत की नशीली दवाओं के साथ 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। 
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और स्पेशल ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम ने रसूलपुर में एक घर में छापेमार कार्रवाई की गई जहां से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट और कफ  सिरप बरामद हुआ। जब्त दवाओं का बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी मोमिनपुरा निवासी याकूब खान सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से कार्टून और झोले में रखा करीब 30 हजार नशीली टेबलेट और 252 नग कफ  सिरप जब्त किया है।
जीवन से बढक़र कुछ नहीं , सावधानी बरतना जरूरी-भूपेश बघेल
Posted Date : 08-May-2021 5:49:40 pm

जीवन से बढक़र कुछ नहीं , सावधानी बरतना जरूरी-भूपेश बघेल

0-राज्य में अब संभलने लगी है कोरोना संक्रमण की स्थिति
0-बाहर से आने वालों की कोरोना जांच में ना बरतें लापरवाही
0-मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव, कबीरधाम और बस्तर संभाग के जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, बचाव एवं रोकथाम के उपायों और कोविड जांच की समीक्षा की
रायपुर, 08 मई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सभी लोगों के समन्वित प्रयास से राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति धीरे-धीरे संभलने लगी है । इस पर पूरी तरह से नियंत्रण के लिए अभी भी कड़ाई और सावधानी बरतने की जरूरत है।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम और लोगों के जीवन रक्षा के लिए उन तमाम उपायों और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ,जो जरूरी है मुख्यमंत्री श्री बघेल आज यहां रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में राजनांदगांव और कबीरधाम जिले सहित बस्तर संभाग के  सातों जिलों के राजस्व, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुविभाग एवं खंड स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर राजनांदगांव, कबीरधाम, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा, कोंडागांव और  कांकेर जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति , बचाव एवं रोकथाम के उपाय, कोरोना संक्रमितों के इलाज, कोरोना  दवा किट  के वितरण की स्थिति और कोरोना जांच की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में बाहर से आने वाले लोगों का अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट किया जाए। उन्होंने राज्य के सभी चेकपोस्ट और चौकियों पर कोरोना की जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड में पदस्थ अधिकारियों से चर्चा करने से यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई है कि बाहर से आने वाले लोगों, शादी - ब्याह, त्यौहार आदि के आयोजन से गांवों में कोरोना संक्रमण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन और सावधानी जरूरी है। 
उन्होंने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और उन्हें निरंतर समझाइश देने की बात कही। शादी-ब्याह में 10 से अधिक लोग शामिल न हो , इसके लिए उन्होंने सभी समाज के प्रमुखों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की मदद से वातावरण का निर्माण करने को कहा।  गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल भी बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। मुख्यमंत्री निवास में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर संभाग के सभी जिलों में स्वास्थ सुविधा को बेहतर बनाने का प्रयास सरकार ने किया है। कोरोना संक्रमण काल मे इसका लोगों को लाभ मिला है और स्थिति सुधरी है। समीक्षा बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारियों ने बताया कि अस्पतालों में सामान्य बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड के साथ साथ वेंटिलेटर की सुविधा लोगो को उपलब्ध हुई हैं। दवाईयों की कोई कमी नही है। मितानिनों के माध्यम से कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को दवाई किट का वितरण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज कोरोना गाइडलाइन का  कड़ाई से पालन करें। मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखने और बाहर से आने वाले लोगों का  कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए। 
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि 45 से अधिक आयु वर्ग के जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लगवा लिया है, उन्हें निर्धारित समय में दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू की गई व्यवस्थाओं के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये किए जा रहे दुष्प्रचार को रोकने और सही जानकारी लोगों को उपलब्ध कराने पर जोर दिया। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के रोकथाम और संक्रमितों के इलाज का बेहतर प्रबंध मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हुआ है।समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में टीम भेजकर टेस्टिंग की जा रही हैं और मितानिनों के माध्यम से दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
हार्डकोर महिला नक्सली सहित 3 नक्सली कोरोना संक्रमित हुए
Posted Date : 08-May-2021 5:49:06 pm

हार्डकोर महिला नक्सली सहित 3 नक्सली कोरोना संक्रमित हुए

० नक्सली यदि इलाज करना चाहते है उनको इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगी जायेगी - डॉ अभिषेक पल्लव
दंतेवाड़ा, 08 मई । दक्षिण बस्तर के पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए एपी स्ट्रेन मिलने से राज्य की सीमा पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है, वहीं अंदरूनी इलाकों से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ नक्सली भी कोरोना के नए एपी स्ट्रेन से संक्रमित हो गए है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 लाख रुपए के इनामी हार्डकोर महिला नक्सली सुजाता, और 10-10 लाख रुपए के दो इनामी नक्सली जयलाल और दिनेश कोरोना के नए एपी स्ट्रेन से संक्रमित हो गए हंै। बताया जा रहा है कि इसके अलावा कई बड़े इनामी नक्सली नेता भी संक्रमित हो गए है।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना संक्रमित नक्सली यदि इलाज करना चाहते है उनको इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगी जायेगी। 

 नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से सडक़ में बना बड़ा गड्ढा
Posted Date : 08-May-2021 5:48:47 pm

नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से सडक़ में बना बड़ा गड्ढा

0-पुल के नीचे और आईईडी लगे होने की संभावना
कांकेर, 08 मई ।  जिले के आमाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से सडक़ में बड़ा गड्ढा बन गया है, आईईडी ब्लास्ट की घटना के बाद आमाबेड़ा मार्ग को बंद कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने पुल के नजदीक आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया है, या नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाये जाने के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पुल के नीचे और आईईडी लगे होने की आशंका जताई जा रही है। पुल के पाइप पर मिट्टी और पत्थर रखा गया है, जिसके नीचे आईईडी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। 

2 सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार
Posted Date : 08-May-2021 5:48:22 pm

2 सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार

0-नक्सली की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना डण्डा व खून आलूदा मिट्टी बरामद
सुकमा, 08 मई ।  जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के के तहत थाना भेज्जी से निरीक्षक नरेन्द्र राठौर थाना प्रभारी भेज्जी के हमराह जिला पुलिस बल एवं 219 वाहिनी सीआरपीएफ पृथक-पृथक बल सर्चिंग एवं नक्सली आरोपियों की थरपकड़ हेतु ग्राम चिंतागुफा, एलारमडगू व आसपास रवाना हुये थे, इस दौरान मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर ग्राम चिंतागुफा में 02 सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल नक्सली उईका आयता पिता उईका मुत्ता उम्र लगभग 26 वर्ष जनमिलिशिया सदस्य तथा ग्राम एलारमङगू से मडकम हडमा पिता मुक्का उम्र लगभग 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। 
गिरफ्तारी नक्सलियों ये पुछताछ करने पर दोनो नक्सली आरोपियों द्वारा प्रतिबंधित नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया। उक्त दोनो आरोपियों से गहन पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा 15 अप्रेल 2021 को थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत भेजी बस्ती रोड पुलिया के पास 02 सहायक आरक्षकों धनीराम कश्यप एंव पुनेम हडमा की कोंटा एरिया कमेटी सचिव मंडगू, मिलिशिया कमांडर गजेन्द्र व कवासी हूंगा व अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर धारदार हथियार व लाठी डण्डा से पीटकर हत्या कर शव रोड़ में फेंक देना बताया। घटना पर थाना भेजी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 02/21 थारा 302 भादवि. 25, 27 आर्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त नक्सली आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना डण्डा व घटनास्थल का खून आलूदा मिट्टी बरामद किया गया है। घटना में शामिल अन्य नक्सली आरोपियों को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी की कार्यवाही किया जायेगा। उक्त नक्सली आरोपी पर कार्यवाही करते हुये आज न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया।