0-आबकारी विभाग जल्द जारी करेगा आदेश
रायपुर, 08 मई । छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर शराब की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस संबंध में आज-कल में आबकारी विभाग द्वारा आदेश भी जारी होने की संभावना है।
विदित हो कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने प्रदेशभर में शराब दुकानें भी बंद रखी हुई है। शराब दुकानें बंद होने के कारण प्रदेश के बिलासपुर और रायपुर में हाल ही में शराब नहीं मिलने के कारण स्प्रीट और होम्योपैथी कफ सीरप पीने की वजह से हुई मौतों की घटना ने सरकार को शराब बिक्री को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है। सूत्रों के अनुसार आबकारी मंत्री ने इन घटनाओं को देखते हुए
आबकारी विभाग को फिलहाल लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी शुरू करने के निर्देश दिए है ऐसी खबर है, जिस पर जल्द ही अमल किया जायेगा। आबकारी विभाग आज देर रात या कल में इस संबंध में आदेश भी जारी कर सकता है। जिसके बाद प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी संभवत: सोमवार से शुरू की जा सकती है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।
० नक्सली यदि इलाज करना चाहते है उनको इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगी जायेगी - डॉ अभिषेक पल्लव
दंतेवाड़ा, 08 मई । दक्षिण बस्तर के पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए एपी स्ट्रेन मिलने से राज्य की सीमा पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है, वहीं अंदरूनी इलाकों से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ नक्सली भी कोरोना के नए एपी स्ट्रेन से संक्रमित हो गए है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 लाख रुपए के इनामी हार्डकोर महिला नक्सली सुजाता, और 10-10 लाख रुपए के दो इनामी नक्सली जयलाल और दिनेश कोरोना के नए एपी स्ट्रेन से संक्रमित हो गए हंै। बताया जा रहा है कि इसके अलावा कई बड़े इनामी नक्सली नेता भी संक्रमित हो गए है।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना संक्रमित नक्सली यदि इलाज करना चाहते है उनको इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगी जायेगी।
0-पुल के नीचे और आईईडी लगे होने की संभावना
कांकेर, 08 मई । जिले के आमाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से सडक़ में बड़ा गड्ढा बन गया है, आईईडी ब्लास्ट की घटना के बाद आमाबेड़ा मार्ग को बंद कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने पुल के नजदीक आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया है, या नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाये जाने के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पुल के नीचे और आईईडी लगे होने की आशंका जताई जा रही है। पुल के पाइप पर मिट्टी और पत्थर रखा गया है, जिसके नीचे आईईडी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है।
0-नक्सली की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना डण्डा व खून आलूदा मिट्टी बरामद
सुकमा, 08 मई । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के के तहत थाना भेज्जी से निरीक्षक नरेन्द्र राठौर थाना प्रभारी भेज्जी के हमराह जिला पुलिस बल एवं 219 वाहिनी सीआरपीएफ पृथक-पृथक बल सर्चिंग एवं नक्सली आरोपियों की थरपकड़ हेतु ग्राम चिंतागुफा, एलारमडगू व आसपास रवाना हुये थे, इस दौरान मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर ग्राम चिंतागुफा में 02 सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल नक्सली उईका आयता पिता उईका मुत्ता उम्र लगभग 26 वर्ष जनमिलिशिया सदस्य तथा ग्राम एलारमङगू से मडकम हडमा पिता मुक्का उम्र लगभग 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी नक्सलियों ये पुछताछ करने पर दोनो नक्सली आरोपियों द्वारा प्रतिबंधित नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया। उक्त दोनो आरोपियों से गहन पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा 15 अप्रेल 2021 को थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत भेजी बस्ती रोड पुलिया के पास 02 सहायक आरक्षकों धनीराम कश्यप एंव पुनेम हडमा की कोंटा एरिया कमेटी सचिव मंडगू, मिलिशिया कमांडर गजेन्द्र व कवासी हूंगा व अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर धारदार हथियार व लाठी डण्डा से पीटकर हत्या कर शव रोड़ में फेंक देना बताया। घटना पर थाना भेजी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 02/21 थारा 302 भादवि. 25, 27 आर्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त नक्सली आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना डण्डा व घटनास्थल का खून आलूदा मिट्टी बरामद किया गया है। घटना में शामिल अन्य नक्सली आरोपियों को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी की कार्यवाही किया जायेगा। उक्त नक्सली आरोपी पर कार्यवाही करते हुये आज न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया।