रायगढ़। आज के समय में मोबाइल केवल कॉल करने के लिए ही नहीं बल्कि उपयोगकर्ता मोबाइल पर अपने निजी फोटो/विडियो, बैंकिंग सहित अन्य जरूरी दस्तावेज सहेज कर रखता है। ऐसे में मोबाइल का गुम हो जाना उस मोबाइल स्वामी के लिए अनावश्यक उत्पन्न परेशानी है । ऐसी ही कुछ परेशानी आज संजय कॉन्प्लेक्स में रहने वाले किशन अग्रवाल को हुई किंतु अच्छी बात यह रही कि आज एक ईमानदार वेंडर गुम मोबाइल को मोबाइल स्वामी तक पहुंचाने के लिए चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को वापस किया गया है।
जानकारी के अनुसार संजय कांपलेक्स में रहने वाले व्यवसायी किशन अग्रवाल सब्जी, वगैरह खरीदने बाजार आए थे ।खरीदारी करते वक्त कब उनका मोबाइल सडक़ पर गिर गिरा उन्हें पता ही नहीं चला । वे घर चले गए । गुम मोबाइल सडक़ पर गिरी हुई एक वेंडर को मिली जिसने सुभाष चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मोबाइल वापस किया । कोतवाली थाने से ड्यूटी कर रहे सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा द्वारा मोबाइल में लास्ट कॉल पर कॉल किए तो मोबाइल किशन अग्रवाल की पत्नी कॉल उठाई जिन्हें उनका मोबाइल लेने चौक पर बुलाए और किशन अग्रवाल के चौक पर आने पर उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया गया है ।
रायगढ़ । कोरोना वायरस का संक्रमण कई परिवारों को आजीवन वेदनाएं दे रहा है । इसी बीच थाना पुसौर अंतर्गत ग्राम औरदा के एक परिवार के दो सदस्यों की कोरोनावायरस से मृत्यु पर उनका परिवार बिखर चुका है । इस भयावह महामारी में डेढ़ साल के दूधमुंहे बच्चे तथा 5 साल की बच्ची के सिर से माता पिता का साया छिन गया । बच्चों की स्थिति जानने बस्तर से थाना प्रभारी, कोड़ेनार द्वारा थाना प्रभारी पुसौर को कॉल कर वस्तुस्थिति बताए ।
दरअसल ग्राम औरदा पुसौर निवासी भागीरथी ओग्रे बासानार हायर सेकेंडरी स्कूल, जगदलपुर, जिला बस्तर में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे तथा उनकी पत्नी संतोषी ओग्रे और बालक उमेश करीब 2 साल एवं पुत्री पल्लवी उम्र 5 साल के साथ बासानार, थाना कोड़ेनार में निवासरत थे । गत दिनों भागीरथी ओग्रे एवं संतोषी ओरे का कोविड-19 से अकस्मात निधन हो जाने पर उन पर आश्रित दोनों बच्चों को जगदलपुर कलेक्टर द्वारा थाना प्रभारी कोड़ेनार के माध्यम से जिला रायगढ़ उनके गृहग्राम भेजने की व्यवस्था कराए। थाना प्रभारी कोड़ेनार जिनका उनसे कोई रिश्ता नाता नहीं है परंतु मानवीय संवेदनाएं और दोनों मासूम बच्चों के अनाथ होने का दर्द कहीं ना कहीं उनके मन में था और बच्चों की स्थिति जानने के लिए वे व्याकुल थे । इस कारण आज सुबह वे थाना प्रभारी पुसौर (सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव) को कॉल कर दोनों बच्चों के अनाथ होने की जानकारी दिए व बच्चों की मदद करने कहा गया । जिस पर एएसआई यादव, नायब तहसीलदार माया अंचल व थाना स्टाफ के साथ ग्राम औरदा पहुंचे । जहां मासूम बच्चों और परिवार की स्थिति देख सभी भावुक हो गए । ग्राम सरपंच ने बताया कि भागीरथी ओग्रे इकलौता पुत्र था जिसके परिवार में केवल उसकी वृद्ध मां है । कल रात ही दोनों बच्चें औरदा आए हैं ।थाना प्रभारी पुसौर द्वारा परिवार के लिए सुखा राशन व बच्चों के लिए बिस्किट, मिक्सर वह अन्य खाने की वस्तुएं की व्यवस्था कराए और स्वर्गीय भागीरथी ओग्रे की मां को ढांढस बंधाए और आगे भी परिवार की हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया गया । नायब तहसीलदार माया अंचल द्वारा भी शासकीय सेवक के वारिशानों को प्राप्त होने वाली सुविधाएं हेतु की जाने की कार्यवाही शीघ्र कराने का आश्वासन दिया गया है । थाना प्रभारी द्वारा ग्राम सरपंच व प्रमुख लोगों को परिवार को किसी प्रकार की समस्या होने पर सूचित करने बताया गया है ।
18 प्लस वालों को भी सबसे अधिक टीके रायगढ़ जिले में ही लगे हैं
रायगढ़, 11 मई2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों ये लिए निजी एवं सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से हो रहा है। रायगढ़ जिले को 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीकाकरण कार्य हेतु दूसरे डोज के लिए 3 लाख 6 हजार 51 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 10 मई 2021 तक 66 हजार 649 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है। जो लक्ष्य का 21.77 प्रतिशत है। यह पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण कार्य में रायगढ़ जिला राज्य में पहले पायदान पर है। इसी तरह 18 से 44 वर्ष आयु में 8988 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इनमें अंत्योदय श्रेणी में 7298, बीपीएल में 837 तथा एपीएल 853 लोग शामिल है। इस मामले में भी रायगढ़ प्रदेश में प्रथम स्थान पर है और इस श्रेणी में भी सर्वाधिक टीके रायगढ़ जिले में ही लगे हैं
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानु पटेल ने बताया कि कोविड टीके की दो डोज लगाया जाता है। जिसमें कोविशील्ड टीके के पहले डोज के 6 हफ्ते के बाद और को-वैक्सीन टीके के 4 हफ्ते के बाद दूसरा डोज लगाया जाता है। डॉ.पटेल ने बताया कि अभी लगभग 18 प्रतिशत लोगों को टीके का दूसरा डोज लगाया गया है। पहले डोज के बाद 4 से 6 हफ्ते का गैप आता है। यह समय जैसे-जैसे पूरा हो रहा है लोग टीका लगवा रहे हैं।
गोधन न्याय योजना अंतर्गत पशुपालकों को शत-प्रतिशत भुगतान करने वाला प्रदेश में पहला जिला बना रायगढ़
कलेक्टर श्री सिंह ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़, 11 मई2021/ ग्रामीण इलाकों में कोविड केसेस की सघन मॉनिटरिंग करनी है। जिन गांवों में पॉजिटिव केसेस ज्यादा हैं वहां कोविड गाइडलाइन्स और कन्टेनमेंट नियमों का सख्ती से पालन करवाना है। गांवों को क्लस्टर के रूप में विकसित नहीं होने देना है। जिससे संक्रमण विस्तार को रोका जा सके। उक्त बातें कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक के दौरान सभी एसडीएम से कही। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में ज्यादा केसेस आ रहे हैं उसकी पहचान कर वहां टेस्टिंग में विशेष ध्यान दें। इसके साथ दवाइयों का वितरण और अन्य दिशा निर्देशों का पूरी तरीके से पालन सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम से उनके क्षेत्र अंतर्गत अधिक प्रभावित गांवों के विषय पर चर्चा की व संक्रमण के रोकथाम के लिए कोविड के साथ विवाह, दशकर्म व सामाजिक आयोजनों से जुड़े गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने चपले में शुरू किए गए कोविड केयर सेंटर में गत दिवस समीक्षा बैठक के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल द्वारा दिये गए निर्देशानुसार बेड की संख्या 50 तक बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके लिए सिलेंडर्स के साथ अन्य सभी आवश्यक संसाधनों का प्रबंध करने के लिए कहा। इसके साथ ही धरमजयगढ़ में भी 50 ऑक्सीजन बेड की सुविधा वाला कोविड केयर सेंटर जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। सारंगढ़ के मंगल भवन में भी 20 ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के लिए फ्लोमीटर उपलब्ध कराने के लिए कहा। इसी प्रकार पूंजीपथरा में भी 150 बेडेड आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश एसडीएम घरघोड़ा को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने नर्सिंग व मेडिकल स्टाफ की भर्ती पूरी करते हुए जॉइनिंग करने वालों की ड्यूटी कोविड अस्पतालों में लगाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि आज 50 बाईपेप मशीनें आ जाएंगी। जिन्हें मेडिकल कॉलेज, एमसीएच और केआईटी के साथ ही विकासखंडों में तैयार किये गए कोविड केयर सेंटर्स में भी दिया जाएगा। उन्होंने जिला स्तर से क्रय किये जा रहे पल्स ऑक्सिमीटर व थर्मल स्कैनर की खरीदी जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही एन 95 व ट्रिपल लेयर मास्क तथा पीपीई किट की पर्याप्त मात्रा में खरीदी करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने जिन आयुष चिकित्सकों की कोविड में ड्यूटी नहीं लगी है उन्हें आवश्यकता अनुसार कोविड मैनेजमेंट के विभिन्न कार्यों में लगाने के लिए कहा। मितानिन द्वारा गांवों में किये जा रहे किट वितरण व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने बिहान की दीदियों से मास्क बनवाकर मितानिनों को प्रदान करने के लिए कहा।
इस दौरान एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्रा, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासगन एस, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
मरीजों से बात कर लेते रहें फीडबैक
कलेक्टर श्री सिंह ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की फॉलोअप और हेल्थ अपडेट के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि 167 चिकित्सक होम आइसोलेटेड मरीजों के फॉलोअप में लगे हुए हैं। मरीजों के जरूरत के अनुसार उनको हॉस्पिटल में भी शिफ्ट कराया जाता है। कलेक्टर श्री सिंह ने सहायक कलेक्टर को होम आइसोलेटेड के साथ अस्पताल में मरीजों से बात कर फीडबैक लेने के निर्देश दिए। साथ ही होम आइसोलेटेड लोगों के घर के बाहर लाल निशान बनाने व उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिकल कॉलेज और केआईटी में बढ़े बेड के अनुसार सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। इस दौरान उन्होंने एक्टिव सर्विलांस और कोविड मरीजों के हॉस्पिटल शिफ्टिंग की समीक्षा की।
सैंपल देने वाले हर व्यक्ति मोबाइल नंबर करें वेरीफाई
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी कोविड अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी रियल टाइम में अपडेट करने तथा इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कोविड सैंपल देने आए लोगों के मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन को पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए। जिससे पॉजिटिव मरीजों को तत्काल ट्रेस किया जा सके। फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण के लिए आयी नई गाइडलाइन्स के अनुसार फ्रंट लाइन वर्कर का सर्टिफिकेट जारी करने अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया।
बॉर्डर पर सख्ती से हो जांच
कलेक्टर श्री सिंह ने बॉर्डर एरिया से जिले में आ रहे व्यक्तियों की जांच और उनको क्वारेन्टीन किए जाने की समीक्षा की। उन्होंने दिशा-निर्देशों के तहत 72 घंटे के भीतर का नेगेटिव रिपोर्ट वालों को जाने देने और शेष लोगों में लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच करने व रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर या आईसोलेशन में भेजने के लिये कहा। बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को शासन के गाइडलाइन्स के अनुसार 7 दिनों के लिये क्वारेन्टीन सेंटर में क्वारेंटीन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने पीडीएस की राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश दिये इसके लिए वहां सफेद घेरे बनाने के लिए भी कहा।
पशुपालकों को शत-प्रतिशत भुगतान करने वाला प्रदेश में पहला जिला बना रायगढ़
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों के लंबित भुगतान की समीक्षा की। बताया गया कि अंतिम भुगतान चक्र के तहत पशुपालकों को शत-प्रतिशत भुगतान कर लिया गया है। इसकी कलेक्टर श्री सिंह ने सराहना करते हुए कहा कि रायगढ़ प्रदेश में पहला जिला है जहां खाता त्रुटि सुधार व अन्य तकनीकी समस्याओं के चलते लंबित भुगतान तथा पेमेन्ट साइकल के तहत होने वाले भुगतान को शत-प्रतिशत क्लीयर कर लिया गया है। उन्होंने सभी सहकारी समितियों में वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध रखने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने बारिश के चलते यदि फसल क्षति हुई है तो उसका आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।