छत्तीसगढ़

किसान समितियों से अब तक 22 हज़ार 940 मैट्रिक टन खाद का अग्रिम उठाव भी कर चुके है
Posted Date : 12-May-2021 5:07:35 pm

किसान समितियों से अब तक 22 हज़ार 940 मैट्रिक टन खाद का अग्रिम उठाव भी कर चुके है

  • राज्य में संक्रमण दर में बड़ी गिरावट, अब  15 फीसदी रह गई
  • ’नये संक्रमितों की संख्या भी 10 हजार से नीचे आई’

रायपुर, 12 मई । छत्तीसगढ़ में कोरोना-नियंत्रण के लिए किए गए प्रभावी उपायों के परिणामस्वरूप राज्य में संक्रमण-दर तेजी से नीचे आ रही है। 11 मई 2021 को यह घटकर 15 फीसदी रह गई है। इसी तरह नये संक्रमितों आ आंकड़ा भी तेजी से घटता हुआ अब 10 हजार से भी नीचे आ चुका है। प्रदेश में टेस्ट सुविधाएं बढऩे के साथ ही, संक्रमितों की जांच में भी बढ़ोतरी हुई है। 11 मई को ही 42 हजार 750 टेस्ट के लक्ष्य के विरुद्ध 63 हजार 811 टेस्ट किए गए थे, जिसमें 9 हजार 717 लोग ही पाजिटिव पाए गए।
      कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन करीब 40 हजार के लक्ष्य से अधिक 60 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। 11 मई को प्रदेश में 63 हजार 811 लोगों की जांच की गई जिसमें से 8 हजार 540 आरटीपीसीआर टेस्ट, 6 हजार 305 टूऊनॉट टेस्ट तथा 48 हजार 966 रेपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है। इसमें कुल 9 हजार 717 लोग पॉजिटिव आए है। इस तरह राज्य की पाजिटिविटी दर भी अब घटकर 15 रह गई है। 
    यदि हम दुर्ग संभाग के जिलों की बात करें तो यहां 11 मई को दुर्ग जिले में 3 हजार 127 सैम्पल टेस्ट में 229 लोग पाजिटिव आए और संक्रमण दर 7 प्रतिशत रही। इसी तरह राजनांदगांव में 2 हजार 307 लोगों की जांच में 277 लोग पाजिटिव, 12 प्रतिशत पाजिटिविटी दर, बालोद जिले में 1 हजार 278 लोगों की जांच 225 पाजिटिव, 18 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर, बेमेतरा जिले में 781 सैम्पलों की जांच में 88 पाजिटिव, 11 प्रतिशत पाजिटिविटी दर, तथा कबीरधाम जिले में 2 हजार 28 सैैम्पलों की जांच में 324 सैम्पल पाजिटिव और यहां संक्रमण दर 16 प्रतिशत रही है। 

राज्य में संक्रमण दर में बड़ी गिरावट, अब  15 फीसदी रह गई
Posted Date : 12-May-2021 5:06:46 pm

राज्य में संक्रमण दर में बड़ी गिरावट, अब 15 फीसदी रह गई

0-’नये संक्रमितों की संख्या भी 10 हजार से नीचे आई’
रायपुर, 12 मई ।  छत्तीसगढ़ में कोरोना-नियंत्रण के लिए किए गए प्रभावी उपायों के परिणामस्वरूप राज्य में संक्रमण-दर तेजी से नीचे आ रही है। 11 मई 2021 को यह घटकर 15 फीसदी रह गई है। इसी तरह नये संक्रमितों आ आंकड़ा भी तेजी से घटता हुआ अब 10 हजार से भी नीचे आ चुका है। प्रदेश में टेस्ट सुविधाएं बढऩे के साथ ही, संक्रमितों की जांच में भी बढ़ोतरी हुई है। 11 मई को ही 42 हजार 750 टेस्ट के लक्ष्य के विरुद्ध 63 हजार 811 टेस्ट किए गए थे, जिसमें 9 हजार 717 लोग ही पाजिटिव पाए गए।
      कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन करीब 40 हजार के लक्ष्य से अधिक 60 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। 11 मई को प्रदेश में 63 हजार 811 लोगों की जांच की गई जिसमें से 8 हजार 540 आरटीपीसीआर टेस्ट, 6 हजार 305 टूऊनॉट टेस्ट तथा 48 हजार 966 रेपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है। इसमें कुल 9 हजार 717 लोग पॉजिटिव आए है। इस तरह राज्य की पाजिटिविटी दर भी अब घटकर 15 रह गई है। 
     यदि हम दुर्ग संभाग के जिलों की बात करें तो यहां 11 मई को दुर्ग जिले में 3 हजार 127 सैम्पल टेस्ट में 229 लोग पाजिटिव आए और संक्रमण दर 7 प्रतिशत रही। इसी तरह राजनांदगांव में 2 हजार 307 लोगों की जांच में 277 लोग पाजिटिव, 12 प्रतिशत पाजिटिविटी दर, बालोद जिले में 1 हजार 278 लोगों की जांच 225 पाजिटिव, 18 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर, बेमेतरा जिले में 781 सैम्पलों की जांच में 88 पाजिटिव, 11 प्रतिशत पाजिटिविटी दर, तथा कबीरधाम जिले में 2 हजार 28 सैैम्पलों की जांच में 324 सैम्पल पाजिटिव और यहां संक्रमण दर 16 प्रतिशत रही है। 
     इसी तरह रायपुर संभाग के अंतर्गत 11 मई को रायपुर जिले में 4 हजार 191 सैम्पलों की जांच की गई जिसमें 509 सैम्पल पाजिटिव आए और यहां पाजिटिविटी दर 12 रही वहीं धमतरी जिले में एक हजार 142 लोगों की जांच में 252 लोग पाजिटिव और संक्रमण दर 22 प्रतिशत, बलौदाबाजार जिले में 2 हजार 567 में से 410 पाजिटिव और पाजिटिविटी दर 16 प्रतिशत, महासमुंद जिले में 2 हजार 23 में से 270 पाजिटिव और पाजिटिविटी दर 13 प्रतिशत तथा गरियाबंद जिले में 782 में से 121 पाजिटिव और पाजिटिविटी दर 15 प्रतिशत रही। 
    बिलासपुर संभाग के अंतर्गत बिलासपुर जिले में 2 हजार 462 में से 566 पाजिटिव और पाजिटिविटी दर 23 प्रतिशत, रायगढ़ जिले में 2 हजार 293 में से 847 पाजिटिव और पाजिटिविटी दर 37 प्रतिशत, कोरबा जिले में 3 हजार 533 में से 507 पाजिटिव और पाजिटिविटी दर 14 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा जिले में 2 हजार 367 में से 534 पाजिटिव और पाजिटिविटी दर 23 प्रतिशत, मुंगेली जिले में 2 हजार 874 में से 563 पाजिटिव और पाजिटिविटी दर 20प्रतिशत तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 1 हजार 288 में से 284 पाजिटिव और पाजिटिविटी दर 22 प्रतिशत रही। 
   सरगुजा संभाग के जिलों की बात करे तो यहां सरगुजा जिले में 3 हजार 311 सैम्पलों की जांच में 406 सैम्पल पाजिटिव तथा पाजिटिविटी दर 12 प्रतिशत, कोरिया जिले में 2 हजार 166 सैम्पलों की जांच में 743 सैम्पल पाजिटिव तथा पाजिटिविटी दर 34 प्रतिशत, सुरजपुर जिले में 6 हजार 212 सैम्पलों की जांच में 677 सैम्पल पाजिटिव तथा पाजिटिविटी दर 11 प्रतिशत, बलरामपुर-रामानुगंज जिले में 2 हजार 351 सैम्पलों की जांच में 511 सैम्पल पाजिटिव तथा पाजिटिविटी दर 22 प्रतिशत तथा जशपुर जिले में 3 हजार 467 सैम्पलों की जांच में 462 सैम्पल पाजिटिव तथा पाजिटिविटी दर 13 प्रतिशत है।
   बस्तर संभाग के जिलों में संक्रमण की बात करें तो यहां बस्तर जिले में एक हजार 572 लोगों की जांच में 228 लोग पाजिटिव तथा पाजिटिविटी दर 15 प्रतिशत है। इसी तरह कोण्डागांव जिले में एक हजार 968 लोगों की जांच में 200 लोग पाजिटिव तथा पाजिटिविटी दर 10, दंतेवाड़ा जिले में 974 लोगों की जांच में 85 लोग पाजिटिव तथा पाजिटिविटी दर 9 प्रतिशत, सुकमा जिले में एक हजार 422 लोगों की जांच में 50 लोग पाजिटिव तथा पाजिटिविटी दर 4 प्रतिशत, कांकेर जिले में 3 हजार 970 लोगों की जांच में 257 लोग पाजिटिव तथा पाजिटिविटी दर 6 प्रतिशत, नारायणपुर जिले में 435 लोगों की जांच में 41 लोग पाजिटिव तथा पाजिटिविटी दर 9 प्रतिशत तथा बीजापुर जिले में 920 लोगों की जांच में 49 लोग पाजिटिव तथा पाजिटिविटी दर 5 प्रतिशत है।

कोविड गाइडलाइन का पालन कराने सीएसपी, एसडीओपी कर रहे प्लांटों का निरीक्षण
Posted Date : 12-May-2021 4:54:25 pm

कोविड गाइडलाइन का पालन कराने सीएसपी, एसडीओपी कर रहे प्लांटों का निरीक्षण

  • प्रबंधन की मीटिंग लेकर प्रोटोकॉल का पालन करने के दिए निर्देश
  • गांव में बाहर से आये मजदूरों की सरपंच, सचिवों से ली गई जानकारी

रायगढ़। जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्थापित औद्योगिक संस्थानों, खदानों एवं अन्य राज्यों से आये श्रमिकों, कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन आदि के संबंध में जारी आदेश का पालन करने के उद्देश से सीएसपी एवं एसडीओपी द्वारा उनके क्षेत्रों में स्थापित प्लांटों का निरीक्षण किया गया। 
आज दिनांक 12/05/2021 को सीएसपी रायगढ़ अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा थाना पूंजीपथरा अंतर्गत आर.एस. इस्पात, बंजारी, राधे गोविंद, मां शिवा प्लांट में जाकर प्रबंधन से चर्चा किया गया। सीएसपी रायगढ़ द्वारा प्रबंधन से दिगर प्रांत से लाये गये मजदूरों की जानकारी लिए तथा वर्तमान में दिगर प्रांत से आए मजदूरों एवं वाहन चालकों को क्वॉरेंटाइन करने हेतु उपलब्ध व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर प्रबंधन को जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दिया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया पीतांबर पटेल एवं एसडीएम खरसिया गिरीश रामटेके द्वारा थाना भूपदेवपुर अंतर्गत जेएसडब्ल्यू मोनेट नाहरपाली व एसके बिंजकोट प्लांट में प्रबंधन की मीटिंग लेकर कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने प्रबंधन को निर्देशित किया गया है।
वही एसडीओपी सारंगढ़ जितेन्द्र खुंटे प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों का साधन जांच कर रहे हैं। आज वे थाना डोंगरीपाली क्षेत्र अंतर्गत अंतर राज्यीय चेकपोस्ट बिरनीपाली का निरीक्षण कर दिगर प्रांत से आ रहे लोगों के क्वॉरेंटाइन, टेस्टिंग के संबंध में जानकारी लिए तथा गांव के सरपंच, सचिव, मितानिन व अन्य प्रमुख लोगों को कोविड-19 का सख्ती से पालन करने के संबंध में हिदायत दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सभी गांवों में प्रमुख लोगों के व्हाटसअप ग्रुप बनाये जा रहे हैं तथा नियमों का पालन नहीं करने वालों की जानकारी ग्रुप के जरिये पुलिस अधिकारियों को दी जा रही है।

माना कोविड अस्पताल के सामने मृत मिली महिला मामले में,दो आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 11-May-2021 5:01:03 pm

माना कोविड अस्पताल के सामने मृत मिली महिला मामले में,दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 11 मई ।  माना इलाके के कोविड अस्पताल के पास स्कूल के बाहर 4 मई को मिली महिला की लाश मामले में पुलिस ने सोमवार की शाम दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतिका के परिजनों के सामने आने के बाद इस पूरे मामले में नया खुलासा हुआ। पता चला है कि महिला पेशे से कॉल गर्ल थी। 3 मई को वो जिन दो लोगों के साथ थी, वे ही उसे माना के स्कूल के बाहर छोडक़र भाग गए थे। इनमें एक पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट डीडी नगर निवासी सुमित लिमटे और दूसरा महिला के लिए ग्राहक तलाशने वाला एजेंट उपेन्द्र यादव है।  
महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस को जांच के दौरान सुमित लिमटे के बारे में पता चला। ये भी पता चला कि विनय चढ़ार और उपेंद्र यादव नाम के लड़कियों के दलाल के जरिए सुमित लडक़ी से मिला था। इसके बाद पुलिस ने सुमित भिन्टे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में सुमित ने बताया कि 3 मई की रात महिला को उपेंद्र ने मेरे पास भेजा। मैंने महिला के साथ पार्टी की। इस दौरान उसने खूब शराब पी। अधिक शराब पीने की वजह से वो बेहोश हो गयी मगर उसकी सांसें चल रही थीं। इसके बाद सुमित लिमटे ने विनय और उपेन्द्र यादव फ ोन किया।
महिला की लाश पड़ी देख माना के कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। फ ोन करने के बाद उपेंद्र सुमित के पास पहुंचा। फि र दोनों कार में महिला को लेकर निकल गए। इनकी कार माना कोविड अस्पताल के बाहर रुकी। आरोपियों ने सोचा कि कोविड अस्पताल में युवती को भर्ती करवाकर पीछा छुड़ा लेंगे। मगर डर की वजह से उन्होंने अस्पताल से आगे कुछ दूरी पर स्थित स्कूल के बाहर महिला को लिटा दिया और वहां से भाग निकले। सुबह स्थानीय लोगों ने महिला की लाश देखी जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
पुलिस की जांच में 6 दिन बाद महिला की पहचान हो सकी। महिला के घर वाले खुद पुलिस के पास पहुंचे। दरअसल जांच टीम महिला की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल कर रही थी। इसी दौरान मृतका का भाई पुलिस के पास पहुंचा। उसने बताया कि वो गज्जीटोला थाना खडग़ांव जिला राजनांदगांव की रहने वाली थी। 9 साल पहले उसने कुरूद निवासी चन्द्रेश भारती के साथ लव मैरिज की थी। मृतिका के घर वालों ने उसकी पहचान की जिसके बाद पता चला कि उसकी एक 7 साल की बेटी भी है। 2 साल पहले पति की मौत हो गई, इस वजह से वो बेटी के साथ रायपुर चंगोराभाठा में किराए का मकान लेकर रह रही थी। झाड़ू पोंछा का काम करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान खमतराई के रहने वाले विनय से हुई। ये लड़कियों के साथ मिलकर जिस्मफ रोशी का धंधा करता है। मामले का आरोपी उपेंद्र, विनय का साथी है। इन दोनों ने युवती को अपने इस काम में शामिल कर लिया। जिसके बाद वह धीरे-धीरे शराब की आदी हो गई। साईबर सेल ने महिला के मोबाईल का कॉल डिटेल चेक किया जिसके बाद कुछ मोबाईल नंबर की जांच की गई जिसमें उपेन्द्र यादव,विनय चढ़ार,रामकुमार ठाकुर से बात होना पाया गया। जिसके बाद सभी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पता चला कि विनय चढ़ार उक्त महिला बबली भारती 24 वर्ष को चंगोराभाठा में किराये के मकान में रखकर वेश्यावूत्ति करवाता था। 03 मई को डॉ.सुमित रात 10.30 बजे अपने वैगनआर कार क्रमांक सीजी 04 एचबी 1376 में महिला को लेकर गया था। और उसे उपेन्द्र यादव व सुमीत ने हाल में बेहोशी की हालत में लेटाकर छोडक़र दिया। कुछ देर बाद डॉ.सुमीत,विनय व उपेन्द्र यादव ने मिलकर मृतिका को कोविड अस्तपाल के सामने छोडक़र चले गए। 

विस्फोटक सामग्री के साथ 1 नक्सली गिरफ्तार
Posted Date : 11-May-2021 5:00:32 pm

विस्फोटक सामग्री के साथ 1 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा, 11 मई । जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम रावगुड़ा जंगल के निकट 01 नक्सली सोढ़ी देवा को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से 03 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 02 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 07 मीटर बिजली वायर, 03 नग पेंसिल, 02 नग जिलेटिन रॉड सहित कुछ दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिंतलनार थाना क्षेत्र से जिला पुलिस बल एवं 201 कोबरा बटालियन संयुक्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी, इस दौरान टीम जब रावगुड़ा जंगल के पास पहुंची तब एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख छिपने का प्रयास कर रहा था जिसे घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया, और तलाशी के दौरान एक थैला से विस्फोट सामान बरामद हुआ। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सोढ़ी देवा बताया है। जिसे चिंतलनार थाना में कार्यवाही के बाद आज न्यायिक रिमांड में भेजा जायेगा। 

बेमौसम बारिश व अंधड़ ने बढ़ाई किसानों की परेशानी
Posted Date : 11-May-2021 5:00:02 pm

बेमौसम बारिश व अंधड़ ने बढ़ाई किसानों की परेशानी

0-फसलों को पहुंचा भारी नुकसान 
रायपुर, 11 मई । छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बेमौसम रूक-रूक कर हो रही बारिश व अंधड़ से फसलों को भारी नुकसान  पहुंंचा है, जो किसानों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। 
प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। जमीन पर गिरी धान फसल, व कटाई के बाद रखी धान की बालियां, खलिहानों पर रखा धान भी भीग गया है। लगातार बारिश होने से धान के पौधों व धान में अंकुरण आना शुरू हो गया है, इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य के रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, महासमुंद, बस्तर, अम्बिकापुर सहित 21 से अधिक जिलो में बेमौसम बारिश कहर बनकर बरस रहा है। 
मौसम विभाग ने अभी प्रदेश में कुछ दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जतायी है, जिसके चलते जहां अब तक बेमौसम बारिश ने कहर नहीं बरसाया है उन स्थानों के किसानों की चिंता बढ़ी हुई है। 
फसलों को नुकसान से और बढ़ेगी महंगाई :
गर्मी के दिनों में बेमौसम बारिश से सिर्फ फसलों को नुकसान पहुंचने से किसानों को परेशानी नहीं बढ़ेगी बल्कि इसका असर लोगों के बजट पर भी पड़ेगा। क्योंकि फसलों को नुकसान होने से महंगाई भी बढ़ेगी क्योंकि बाजार के मंडियों में अगर आवक कम होगी तो उन सभी चीजों का मूल्य भी बढ़ेगा जिसकी फसल बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई है।
यहीं नहीं खराब मौसम का विपरीत असर लोगों की सेहत पर पडऩे लगा है। कई लोग सर्दी, खांसी, बुखार जैसे मौसमी बीमारियों की चपेट में आने लगे है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा फिर मंडराने लगा है।