छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लिए मंगाये गये आवेदन
Posted Date : 01-Jul-2024 11:42:29 am

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लिए मंगाये गये आवेदन

रायगढ़।  प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु आवेदन मंगाये गये है। जिसके अंतर्गत व्यक्तिगत नवीन खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना व विस्तार, स्व-सहायता समूहों द्वारा स्थापना, किसान उत्पादक संगठन द्वारा स्थापना, सामान्य सुविधा, सामान्य उदभवन केन्द्र स्थापित करने एवं विस्तार हेतु बैंकों से ऋण हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत आवेदन मंगाये गये है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि योजनान्तर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु के उद्यमी एवं इकाई प्रतिबंधित सूची में शामिल न हो की पात्रता होगी। इसमें पूंजीगत अनुदान, व्यक्तिगत परियोजना-पूंजीगत ऋण पर 35 प्रतिशत, अधिकतम 10 लाख रुपये, स्व-सहायता समूह पंूजीगत ऋण पर 35 प्रतिशत, अधिकतम 10 लाख रुपये, किसान उत्पादक संघ पूंजीगत ऋण पर 35 प्रतिशत तथा सामान्य उदभवन केन्द्र पंूजीगत ऋण पर 35 प्रतिशत अनुदान है। इन्टरेस्ट सबवेन्शन तथा टॉप अप कनवर्जेस योजना में ब्याज में छूट प्रदान किया जाता है। आवेदक अपना आवेदन ऑनलाईन वेबसाइट https://pmfme.mofpi.gov.in में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवस एवं समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है तथा दूरभाष क्रमांक 07762-222914/07762-255334 पर भी कॉल कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है।

 

प्लेसमेंट कैम्प 4 जुलाई को, 119 रिक्त पदों पर होगी भर्ती
Posted Date : 01-Jul-2024 11:42:13 am

प्लेसमेंट कैम्प 4 जुलाई को, 119 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

रायगढ़।  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 4 जुलाई 2024 को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन होगा। जिसमें दो निजी कंपनियों में रिक्त विभिन्न 119 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले के योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मे.न्यूट्रीनिटी क्रॉप केयर प्रा.लि.रायगढ़ में 12 वीं पास आवेदकों के लिए सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के रिक्त 36 पद, 12 वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण के लिए ग्रुप लीडर में 2 पद एवं टीम लीडर में 1 पद रिक्त है। इसी तरह मे.एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड रायपुर में 12 वीं पास उत्तीर्ण आवेदकों के लिए इंडिविजुअल रिलेशनशिप में 50 पद तथा ग्रुप क्रेडिट ऑफिसर (जीसीओ)में 30 पद रिक्त है।

 

जिले में 167.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
Posted Date : 01-Jul-2024 11:42:00 am

जिले में 167.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज

रायगढ़।  चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 1 जुलाई तक 167.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 34.4 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 223.9 मिली मीटर, पुसौर में 258, खरसिया में 134.5, घरघोड़ा में 188.6, तमनार में 112.2, लैलूंगा में 161.1, मुकडेगा में 187.4, धरमजयगढ़ में 84.5, छाल में 166.2 एवं कापू में 157 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।  

 

जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
Posted Date : 01-Jul-2024 11:41:49 am

जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

  • शिविर में बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों के विषय में दी गई जानकारी

रायगढ़। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज जिला जेल रायगढ़ का भ्रमण किया गया। साथ ही विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट देवेंद्र साहू के द्वारा आयोजित शिविर में बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए जिन बंदियों के मामले में अधिवक्ता नहीं हैं उनकी ओर से लीगल एड डिफेंस कौसिल, पैनल अधिवक्ता, प्रतिधारक अधिवक्ता द्वारा मामले में पैरवी करने तथा जमानत आदि की कार्यवाही करने के बारे में बताया गया। छोटे अपराधों में निरूद्ध ऐसे बंदी, जो लम्बे समय से जेल में हैं, उनके मामलों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा त्वरित संज्ञान लेने तथा संबंधित न्यायालय में जमानत आवेदन दाखिल कराये जाने हेतु सचिव अंकिता मुदलियार को निर्देशित किया गया। साथ ही ऐसे बंदी जिनकी जमानत स्वीकृत हो गई है, किन्तु किसी असमर्थतता के कारण जमानत प्रस्तुत नहीं किया गया है, ऐसे मामलों में धारा 440 द.प्र.सं.के अन्तर्गत आवेदन संबंधित न्यायालय में दाखिल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कैदियों को मिलने वाली भोजन व मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया गया।
जिला जेल से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर, जेल की क्षमता, बंदियों के लिये विडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से मुलाकात करने एवं न्यायालय पेशी में उपस्थित होने के संबंध में समीक्षा ली गई। मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट के द्वारा जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया और कैदियों को उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा के बारे में उनके खान-पान, प्राप्त होने वाले मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति से संबंधित जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान पीने का पानी, रहने व सोने की व्यवस्था, मनोरंजन की सुविधा आदि के संबंध में जानकारी लिया गया। जेल लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से जिन बंदियों के मामलों में अधिवक्ता नहीं हैं, उन्हें पैरवी करने तथा जमानत आवेदन दाखिल कराये जाने हेतु विधिक सहायता प्रदान कर नि:शुल्क अधिवक्ता दिलाये जाने के बारे में बताया गया। बंदियों को रिहा होने के उपरान्त पुन. अपराध न करने की अपील की गई। विधिक साक्षरता शिविर में माननीय प्रवीण मिश्रा न्यायाधीश एवं अंकिता मुदलियार सचिव के अतिरिक्त जेल के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी एवं पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित रहे।

 

चक्रधर समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु प्राप्त सुझावों के अनुसार होगा कार्यक्रम-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
Posted Date : 01-Jul-2024 11:41:37 am

चक्रधर समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु प्राप्त सुझावों के अनुसार होगा कार्यक्रम-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

  • 39 वें चक्रधर समारोह के आयोजन की तैयारियां शुरू, कलेक्ट्रेट में हुयी बैठक, आयोजन को लेकर लिए गए सुझाव

रायगढ़।  39 वें चक्रधर समारोह के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 07 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन से समारोह की शुरुआत होगी। समारोह की रूपरेखा तैयार करने आज कलेक्ट्रेट में कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें रायगढ़ राजपरिवार के सदस्य, जनप्रतिनिधि, कला और खेल प्रेमी, मीडिया प्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। बैठक में समारोह स्थल के चयन व अवधि और कार्यक्रम की रूपरेखा और कलाकारों के चयन के संबंधी बिंदुओं पर सुझाव लिए गए।
कलेक्टर गोयल ने कहा कि रायगढ़ कलाधानी है, चक्रधर समारोह पूरे देश के कलाप्रेमियों के बीच एक विशेष स्थान रखता है। जिला प्रशासन चक्रधर समारोह के गरिमामयी आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सभी से सुझाव लिए जा रहे हैं। जिसके आधार पर समारोह के आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा चक्रधर समारोह की अब तक की यादों को सहेजने के लिए एक पुस्तिका तैयार की जा रही है इसमें पिछली फोटोज और लेखों को संग्रहित किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने आयोजन में प्रशासन के साथ शहर के समाजसेवी संस्थाओं से भी सहयोग की बात कही। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने समारोह के आयोजन में प्रतिदिन के कार्यक्रम के आयोजन और स्थानीय कलाकारों के साथ स्कूली बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किए जाने की बात रखी।
बैठक में चक्रधर समारोह के आयोजन पर उपस्थित जनों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व की भांति रामलीला मैदान में किए जाने की बात रखी गई। जिस पर वहां खिलाडिय़ों को आयोजन के पश्चात मैदान को लेकर होने वाली असुविधा का पक्ष भी खेल प्रेमियों के द्वारा दिया गया, साथ ही आयोजन के पश्चात मैदान को खिलाडिय़ों को पुन: व्यवस्थित करने का सुझाव दिया गया। चक्रधर समारोह के आयोजन के समयावधि के संबंध में पूर्व की भांति 10 दिनों तक समारोह आयोजित किए जाने का मत रखा गया। इसी के साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान करने का सुझाव दिया गया। खेल प्रतियोगिताएं भी चक्रधर समारोह के आयोजन का हिस्सा रही हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित करने का सुझाव दिया गया। बैठक में शामिल कुछ सदस्यों के द्वारा आयोजन शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, नटवर स्कूल मैदान व नगर निगम ऑडिटोरियम में किए जाने की भी बात रखी गयी।
.बैठक में उर्वशी देवी, प्रिंसेस विजयश्री देवी सिंह, जगदीश मेहर, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम पूनम सोलंकी, सुभाष पाण्डेय, नटवर सिंघानिया, मनोज श्रीवास्तव, दिनेश जायसवाल, संतोष अग्रवाल, प्रो.अम्बिका वर्मा, दीपक पाण्डेय, देवेश शर्मा, तन्मय दास गुप्ता, हुतेन्द्र शर्मा, युवराज सिंह आजाद, नरेश शर्मा, एच.आर.तिवारी, सनत, अविनाश पाठक, राजेश जैन, अमित गुप्ता, शेख ताजीम, रोहिताश्व बेहरा, श्याम देवकर, शैलेष राज सिंह, बासंती वैष्णव, चंद्रा देवांगन, राकेश शर्मा, दीपक चंद्र दास, राजेश पटनायक, महावीर अग्रवाल, अनुपम पाल, बलवीर शर्मा, सुरेन्द्र पांडेय, दक्ष कुमार यादव, प्रदीप कुमार श्रृंगी, सुरेन्द्र कुमार, अनिल गोड़, हेमचन्द गुप्ता, खिरेन्द्र कुमार पटेल, शिबि पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी महेश शर्मा, सहायक संचालक खनिज राजेश माल्वे, खेल अधिकारी अमित सिंह मरकाम, प्राचार्य राजेश डेनियल, एएफओ राबिया खान, सहायक संचालक मत्स्य एम.के.पाटले, मनीष पवार, डी.आर.खर्रा, महेश पटेल, एसपीओ पीडब्लूडी एम.एस.नायक उपस्थित रहे।

 

डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा अभियान का हुआ शुभारंभ
Posted Date : 01-Jul-2024 11:41:09 am

डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा अभियान का हुआ शुभारंभ

  • ओआरएस का पैकेट व टेबलेट का किया गया वितरण

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अवधेश पाणिग्राही के मार्गदर्शन में बरमकेला के इंदिरा चौक के आंगनबाड़ी केंद्र में डायरिया रोकथाम अभियान का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक, उपाध्यक्ष रामकुमार नायक , बीएमओ डॉक्टर संजय पटेल, बीपीएम ईश्वर दिनकर, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी खुर्शीदो बानो के कर कमलों से किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा बच्चों को ओआरएस का पैकेट व टेबलेट देकर अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बीएमओ डॉ. संजय पटेल ने कहा कि पांच साल से कम के बच्चों की पहचान कर उन्हें ओआरएस पैकेट एवं जिंक टेबलेट निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उपयोग हेतु पालकों को प्रशिक्षित करेंगे। बच्चों को खाना खाने के पहले अपने हाथों को कैसे सफाई करना है, अपने आसपास कैसे साफ सुथरा रखना है। इन सब के बारे में विस्तार से भी बताया गया। चिकित्सा विभाग का मुख्य उद्देश्य दस्त से होने वाली बीमारियों के प्रति आमजन में जन जागृति लाकर बच्चों को इस बीमारी से बचाना एवं डायरिया के कारण होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना है।
बीपीएम ईश्वर दिनकर ने कहा कि पखवाड़े के दौरान 5 वर्ष तक के बच्चों वाले सभी घरों में आशा सहयोगियों के माध्यम से ओआरएस पैकेट सूचनाप्रद सामग्री पहुंचाई जाएगी।
कार्यक्रम में दुखदायी सारथी, विलासनी पुष्पा भारती अन्य स्टाफ व नागरिक उपस्थित थे।