छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अब यूपीआई और QR कोड जैसे डिजिटल पैमेंट के जरिए भी होगी शराब बिक्री
Posted Date : 19-May-2024 10:13:33 pm

छत्तीसगढ़ में अब यूपीआई और QR कोड जैसे डिजिटल पैमेंट के जरिए भी होगी शराब बिक्री

रायपुर।  छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब शराब खरीदने के लिए चिल्हर का झंझट नहीं रहेगा। आबकारी विभाग शराब की बिक्री यूपीआई के जरिए आनलाइन करने जा रहा है। सबकुछ सामान्य रहा तो जून के दूसरे सप्ताह से शराब कैशलेस खरीदी जा सकेगा। पिछली सरकार के समय हुए तीन हजार करोड़ के शराब घोटाले के पीछे नगद खरीदी ही रही है। इसके चलते एक बड़ा सिंडीकेट बना जिसने ओवर रेट पर शराब बेचकर करोड़ों के वारे ने सारे किए। आज इस सिंडीकेट कई किंगपिन जेल में है। इस सिंडीकेट से छत्तीसगढ़ की छवि पर भी दाग लगा। और आबकारी विभाग को राजस्व कि भी हानि उठानी पड़ी।
रोजाना प्रदेश में करीब 35 करोड़ की बिक्री
मिली जानकारी के अनुसार विभाग व और कारोबार करने वाले मार्केटिंग कंपनी (सीजीएमएससीएल) ने इससे उबरने अब शराब की खरीदी बिक्री को आनलाइन करने की तैयारी पूरी कर ली है। रोजाना प्रदेश में करीब 35 करोड़ की देशी विदेशी शराब पी जाती है। जो नगद में बेची जाती है। अब यह सब कुछ एसबीआई के जरिए यूपीआई से होगा। शराब निगम ने अपनी सभी छह सौ से अधिक दुकानों का अलग अलग यूपीआई अकाउंट बैंक में खोल दिया है। इसके क्यू आर कोड के जरिए शौकीन शराब लेकर पेमेंट आनलाइन कर सकेंगे। फिलहाल यह सिस्टम प्रीमियम दुकानों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा रहा है उसके बाद सभी देशी, अंग्रेज़ी शराब दुकानों में भी शुरू किया जाएगा।
ओवर रेटिंग और चिल्हर की समस्या से निजात
निगम के एमडी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इससे ओवर रेटिंग और चिल्हर की समस्या भी नहीं रहेगी। दुकानों के कर्मी चिल्हर नहीं है कहकर राउंडफिगर मैं लेकर बड़ी राशि एकत्रित कर आपस में बांट नहीं सकेंगे। वहीं उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह सिस्टम रेवेन्यू लॉस रोकने में मदद करेगा। और विभाग अपने सालान 11 हजार करोड़ के लक्ष्य को हासिल कर सकेगा। अफसरों के मुताबिक इसके बाद भी यदि अधिक वसूली होती है तो खरीदार टोल फ्री नंबर 14405 पर कॉल कर शिकायत कर सकेंगे।

 

शालीमार एक्सप्रेस पर गिरी विद्युत पोल
Posted Date : 19-May-2024 10:13:02 pm

शालीमार एक्सप्रेस पर गिरी विद्युत पोल

रायपुर। रायपुर से ट्रेन हादसे की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां हुए एक ट्रेन हादसे में कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आई है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सुचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना की जांच कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कलकत्ता से रायपुर आ रही शालीमार एक्सप्रेस रायपुर और उरकुरा स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के एस-6 कोच समेत 2 से 3 डिब्बों पर बिजली का खंबा गिर गया। इस हादसे में ट्रेन में सवार 1 मासूम समेत तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं रेलवे के अधिकारी इस घटना की जांच में जुट गए हैं।

 

गिरौदपुरी जैतखाम को काटने पर बवाल, पूर्व मंत्री गुरु रुद्र ने कहा – दोषियों पर जल्द कार्रवाई करे सरकार
Posted Date : 19-May-2024 10:12:43 pm

गिरौदपुरी जैतखाम को काटने पर बवाल, पूर्व मंत्री गुरु रुद्र ने कहा – दोषियों पर जल्द कार्रवाई करे सरकार

रायपुर।  गिरौदपुरी धाम की घटना को लेकर पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने प्रेसवार्ता ली. उन्होंने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा सरकार ने गिरौदपुरी के साथ हमेशा खिलवाड़ किया है. भाजपा सरकार आने के बाद मेला समिति का राजनीतिकरण किया गया. मेला शुरू होने से पहले समिति की बैठक भी नहीं ली गई. असामाजिक तत्वों ने जैतखाम को काट दिया है.
गुरु रुद्र ने कहा, भाजपा सरकार से मांग करता हूं कि अतिशीघ्र उन दोषियों को पकड़ा जाए. कड़ी कार्रवाई की जाए. मैं गिरोधपुरी जाकर 11 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन करूंगा. पूरे मामले की जांच की जाएगी.

 

दो लाख की लागत से तैयार नए सब स्टेशन से शहर को मिलेगी बिजली
Posted Date : 19-May-2024 10:11:48 pm

दो लाख की लागत से तैयार नए सब स्टेशन से शहर को मिलेगी बिजली

0 संबंधित क्षेत्रों में वायरिंग का कार्य तेज गति से 
कोरबा। पावर सिटी कोरबा में विभिन्न क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर आ रही समस्याओं को हल करने के लिए छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अब नए सिरे से कोशिश कर रही है। नए इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने के साथ परेशानियों को कम करने के लिए काम जारी है। व्यवस्था के अंतर्गत कोरबा शहरी डिवीजन के दायरे में शामिल महाराणा प्रताप नगर आवासीय परिक्षेत्र में बिजली आपूर्ति जल्द ही मुड़ापार (गल्र्स कॉलेज के पीछे)नए सबस्टेशन से की जाएगी । इसके लिए वायरिंग का काम तेज कर दिया गया है। लगभग 200 लाख की लागत से कोरबा के नेहरू नगर वार्ड के अंतर्गत 33.11 केवी क्षमता का नया सब स्टेशन बनकर तैयार है। जल्द ही इसे चार्ज करने की प्रक्रिया पूरी होना है। आसपास के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति का काम इसी सब स्टेशन से डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी करेगी। अब तक की व्यवस्था में इन क्षेत्रों को आपूर्ति के लिए कोरबा के ही दादरखुर्द खरमोरा स्थित सब स्टेशन से जोड़ा गया था। सबस्टेशन की क्षमता के विरुद्ध उपभोक्ताओं की संख्या का अनुपात ज्यादा होने से कई प्रकार की व्यावहारिक कठिनाइयां पिछली थी और आए दिन समस्याएं बढ़ रही थी। ऐसे में लाइन ट्रिप होने के साथ-साथ फॉल्ट की परेशानियां ने उपभोक्ताओं को हलाकान किया। लगातार ऐसे मसले को लेकर नाराजगी और प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने सुनिश्चित किया कि समाधान के लिए कुछ करना जरूरी होगा। संबंधित क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नई योजना तैयार की गई और इसका प्रस्ताव सीएसईबी के हेड क्वार्टर भेजा गया जो मंजूर कर लिया गया। इसके अंतर्गत लगभग 200 लाख की लागत से नेहरू नगर वार्ड के कुआं भट्ट क्षेत्र में नया सब स्टेशन तैयार कर लिया गया है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी ने बताया कि महाराणा प्रताप नगर के साथ-साथ घंटाघर समिति आसपास के बड़े हिस्से को इस सबस्टेशन से कनेक्ट करने के लिए हमने काम किया है। बहुत जल्द इसे चार्ज किया जाएगा। फिर इसके माध्यम से इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आशा करने से पुरानी समस्याएं न केवल हल होंगी बल्कि उपभोक्ताओं को राहत भी ज्यादा होगी।
नवीन सबस्टेशन से संबंधित क्षेत्रों को जोडने के लिए द्रूत गति से काम किया जा रहा है। इसके लिए नई वायरिंग की जा रही है। महाराणा प्रताप नगर आवासीय परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में इन्हीं कारणों से आज 3 घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रखे जाने की परमिट ली गई है। मंगलवार को बिजली कंपनी के द्वारा इस नवीन सर्विस स्टेशन को चार्ज करने की तैयारी है। महाराणा प्रताप नगर , मुड़ापार, पावरहेड्स अपार्टमेंट समेत अनेक रिहायसी क्षेत्र को बेहतर बिजली आपूर्ति दी जानी संभव होगी। पिछली समस्याओं को नियंत्रित करने में भी सफलता मिलेगी।

 

 दंतैल हाथी ने मोहनपुर में ढहाया मकान, हाथियों का आतंक जारी
Posted Date : 19-May-2024 10:11:20 pm

दंतैल हाथी ने मोहनपुर में ढहाया मकान, हाथियों का आतंक जारी

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथी समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के एतमानगर, केंदई व पसान वन परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथी जंगलों में घूम रहे हैं। इन्हीं में से एक लोनर हाथी (दंतैल) शनिवार को अलग होकर बरदापखना के रास्ते बनखेता पहुंच गया। बनखेता क्षेत्र में दंतैल हाथी के प्रवेश करने की सूचना मिलते ही डिप्टी रेंजर ईश्वर दास मानिकपुरी के नेतृत्व में वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और गांव में मुनादी कराने के साथ दंतैल को खदेडने की कार्यवाही की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल तवरिहा व खोडरी होते हुए सुखाड़ नदी को पार किया और जीपीएम जिले के जंगल में चला गया। दंतैल ने इससे पहले मोहनपुर गांव में उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के कच्चे मकान को ढहा दिया। जानकारी के अनुसार लगभग 4 दर्जन हाथी कटघोरा वनमंडल के जंगलों में सक्रिय हैं जिनमें से 12 हाथी परला पहाड़ में, 6 एतमानगर रेंज में कोदवारी-भुरूपानी, 19 हाथी पचरा व मड़ई क्षेत्र तथा लगभग 12 हाथी लालपुर क्षेत्र के डंपिंग एरिया में घूम रहे हैं। हाथियों के दल ने फिलहाल बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। हाथियों के जंगल ही जंगल घूमने तथा शांत बने रहने से ग्रामीणों व वन अमले ने राहत महसूस की है लेकिन उनमें इस बात को लेकर दहशत व चिंता भी है कि कहीं क्षेत्र में घूम रहे बड़ी संख्या में हाथी आबादी वाले क्षेत्र में न आ जाए और लंबा नुकसान पहुंचा दे।
0

अलग-अलग पांच कार्रवाई में पुलिस ने दो महिला समेत 05 आरोपियों को पकड़ा
Posted Date : 18-May-2024 9:33:47 pm

अलग-अलग पांच कार्रवाई में पुलिस ने दो महिला समेत 05 आरोपियों को पकड़ा

  • आरोपियों से 59.5 लीटर महुआ शराब जब्त, आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाई
  • अवैध शराब पर तमनार पुलिस ने अभियान चलाकर की कार्यवाई​

रायगढ़। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में अवैध शराब पर पूरे तमनार क्षेत्र में अभियान स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कल तमनार पुलिस द्वारा ग्राम देवगांव, महलोई, बुडिया, झिंकाबहाल, टिहलीरामपुर, पाता, करवाही एवं गोहड़ीड़ीपा का सघन भ्रमण कर सक्रिय किए मुखबीरों से जानकारी लेकर कार्रवाई गया। 
पुलिस टीम ने ग्राम टिहलीरामपुर में आरोपी हेतलाल भगत (उम्र 47 साल) निवासी टिहलीरामपुर से बाडी में छिपा कर रखा 20 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती किया गया। ग्राम देवगांव में आरोपी तरुण कुमार साहू (उम्र 34 साल) निवासी ग्राम देवगांव को अवैध रूप से शराब बेचते पकड़े जिससे 08 लीटर महुआ शराब और बिक्री रकम 150 रुपए बरामद हुआ। अवैध शराब बिक्री की सूचना पर ग्राम पाता में पुलिस टीम ने आरोपिया अनिता भगत को पकड़ा जिससे 3.5 लीटर और ग्राम करवाही में शराब रेड में आरोपिया सीमा सिदार से 03 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती किया गया है।
इसी कड़ी में आज सुबह तमनार पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम गोहड़ीडीपा में आरोपी नत्थूराम यादव (उम्र 58 साल) निवासी गोहड़ीडीपा के कोला बाड़ी में गढ्ढा कर बोरी में छिपाकर रखा हुआ 25 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है। पुलिस टीम द्वारा 05 कार्रवाई में 59.5 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती रु.11,900 की जप्ती की गई है, आरोपियों पर थाना तमनार में पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के हमराह शराब रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक सुरूतिलाल सिदार, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, महिला प्रधान आरक्षक उषा रानी तिर्की, आरक्षक भीष्मदेव सागर, पुरूषोत्तम सिंह सिदार, भानू प्रताप चन्द्रा शामिल थे।