छत्तीसगढ़

सिर्फ  डिग्री की गिनती के फेर में न रहे, काबिलियत के लिए पढ़ें- वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी
Posted Date : 27-Jun-2024 10:40:53 am

सिर्फ डिग्री की गिनती के फेर में न रहे, काबिलियत के लिए पढ़ें- वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी

  • वित्त मंत्री चौधरी ने कहा- संकल्प मजबूत होंगे तो विकल्पों की कमी नहीं होगी
  • वित्त मंत्री चौधरी की छात्रों को सलाह-सही समय पर सही प्लानिंग सफल करियर का आधार
  • करियर संबंधी मार्गदर्शन देने वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी बच्चों के बीच पहुंचे, सुनाए अपने जीवन अनुभव, दिए कई महत्वपूर्ण टिप्स
  • नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ ‘उत्कर्ष-भविष्य का निर्माण’ कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान समारोह

रायगढ़।  सिर्फ  डिग्री पा लेना और उसकी संख्या बढ़ाना आपको कामयाबी के मुकाम तक नहीं लेकर जायेगा, स्किलफुल बनेंगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी। इसलिए गिनती के फेर में न पड़ें और काबिलियत के लिए पढ़ें, वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने आज करियर काउंसलिंग के दौरान बच्चों को यह सलाह दी। वे आज स्कूल और कॉलेज के बच्चों के बीच उन्हें करियर संबंधी मार्गदर्शन देने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘उत्कर्ष-भविष्य का निर्माण’ कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्हें सुनने बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक और पालक भी पहुंचे थे।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने एक घंटे के अपने संबोधन में छात्रों को अपनी अब तक जीवन अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि एक छोटे से गांव से निकल कर देश के प्रतिष्ठित आईएएस सेवा में चयन, प्रशासनिक करियर से लेकर राजनीतिक जीवन में प्रवेश और अब प्रदेश के वित्त मंत्री के रूप में कार्य करने का सफर कैसा रहा, क्या चुनौतियां रहीं, उनसे कैसे निपटे और भविष्य के लिए और बड़े लक्ष्य कैसे तय किए और उन्हें कैसे पूरा किया।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि 11 साल की उम्र में अपनी मां के साथ जब रायगढ़ के कलेक्टर ऑफिस पहली बार आया था तभी से मन में ठान लिया था कि आगे चल कर आईएएस बनना है। इस सपने को मैने जिया, लगातार मेहनत की और 23 साल की एज में सबसे कम उम्र में से एक आईएएस बनने की उपलब्धि हासिल हुई। उन्होंने कहा कि बायंग गांव से निकल कर जब मैं आईएएस बन सकता हूं जिसके पिता का देहांत 8 वर्ष की उम्र में हो गया था और मां सिर्फ  चौथी तक पढ़ी है तो आप में से हर कोई अपना सपना पूरा कर सकता है। बशर्ते आपको परिस्थितियों से हारना या घबराना नहीं है बल्कि उनका सामना करना है। संकल्प यदि मजबूत होगा तो विकल्पों की कमी नहीं होगी। हमारे सामने अनेकों उदाहरण हैं जो बताते  हैं कि विषम परिस्थिति में भी अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने वाले सफलता की नई इबारत लिखते हैं। उन्होंने विराट कोहली के पिता के निधन के दिन अपनी टीम के लिए खेली गई बहुमूल्य पारी, आनंद कुमार के संघर्षों के बारे बताते हुए कहा कि इन सभी सफल लोगों ने कठिन परिस्थितियों को अपने ऊपर हावी होने नही दिया बल्कि उससे लड़े और जीते। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र बन रहा है। यहां अवसरों की कमी नहीं होगी। बस आपको अपने आप को तैयार करना है। गवर्नमेंट के साथ कॉरपोरेट सेक्टर में भी रोजगार के नए अवसर तैयार हो रहे हैं। आवश्यकता है आप अपना स्किल बढ़ाने पर काम करें। उन्होंने बताया कि आईएएस की नौकरी छोडऩे के बाद कृषि कार्य और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का काम सीखा। खेती-किसानी के वैज्ञानिक तरीकों का ज्ञान लिया, रिसर्च किया, एग्रोनॉमिक्स विशेषज्ञों से सीखने की कोशिश की जिसका पूरा लाभ आज उन्नत कृषि में ले रहा हूं। इसी प्रकार स्टॉक मार्केट की बारीकियां सीखी, देश के ट्रेड एक्सपर्ट को सुना और समझाए बहुत गहराई से मार्केट स्टडी की जिससे शेयर मार्केट में किया निवेश कई गुना तक बढ़ा पाया। यह सब बताने के पीछे का अर्थ यह है कि आप समझ लें कि जो करना चाहते हैं उसके बारे में पूरा ज्ञान लीजिए, एक्सपर्ट से सीखिए उसे अप्लाई कीजिए फिर कमाल देखिए। अंत में उन्होंने कहा कि सफलता और असफलता प्रयासों लेना दो ही परिणाम हो सकते हैं। असफल होने पर निराश नहीं होना है। कोई अनुचित कदम नहीं उठाना चाहिए। हमेशा याद रखें कि जिंदगी किसी एक एग्जाम, किसी एक प्रयास से कहीं ज्यादा कीमती है। इसलिए हमेशा सकारात्मक अप्रोच रखें। उन्होंने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित करियर गाइडेंस सेमिनार की सराहना की और कहा कि इस कार्यक्रम का नियमित आयोजन किया जाए जिससे छात्रों से संवाद बना रहे।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों से अपने समय का सदुपयोग करने और देश के भविष्य में अपना योगदान देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह समय महत्वपूर्ण है इसमें की गई मेहनत के जो परिणाम मिलते हैं उसका असर पूरे जीवन की दशा दिशा तय करते हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, गुरूपाल भल्ला, मुकेश जैन, श्रीकांत सोमावार, सुभाष पाण्डेय, विवेक रंजन सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम पूनम सोलंकी, शोभा शर्मा, दीबेश सोलंकी, पंकज कंकरवाल, मुक्तिनाथ बबुआ, नरेश गोरख, डिग्री लाल साहू, सूरज शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला, नरेन्द्र चौधरी, के.के.स्वर्णकार, जे.के.राठौर, भूनेश्वर पटेल, आलोक स्वर्णकार, तरसिला एक्का उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन प्राचार्य राजेश डेनियल ने किया।
सही समय पर सही प्लानिंग से बनेगा सफल करियर
इस बात पर जोर दिया कि एक सफल करियर के लिए सही समय पर प्लानिंग और उसे अमल में लाना बेहद जरूरी है। छात्रों से कहा अभी आप ऐसे फेस में हैं जहां से 6-7 सालों की योजना बना कर जमकर मेहनत करेंगे तो आप अपने लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे। उन्होंने अपने व्यक्तित्व को सशक्त बनाने के लिए काम करने की सीख दी। उन्होंने अपने यूपीएससी इंटरव्यू का अनुभव बांटते हुए बताया कि इंटरव्यू में उनसे कहा गया कि आप सिर्फ ग्रेजुएट हैं। इस पर मेरा जवाब था कि आप ने ही इस परीक्षा के लिए योग्यता ग्रेजुएट तय किया है। इंटरव्यू लेने वाली मैडम ने फिर पूछा यदि परीक्षा के लिए योग्यता 12 वीं पास मांगी जाती तो, मैने कहा फिर मैं 12 वीं पास कर के ही इस एग्जाम में बैठ जाता। उन्होंने कहा यह बताने का मतलब यह है कि पढ़ाई ऐसी हो जो आपको अपने लक्ष्य हासिल करने में काबिल बनाए। उन्होंने आगे कहा कि लक्ष्य तय करना भी महत्वपूर्ण कार्य है। बहुत से लोग कई डिग्रियां ले लेते हैं लेकिन जीवन में करना क्या है इसको लेकर लगातार दुविधा में रहते हैं। यह दुविधापूर्ण मनोदशा घातक है। यह समय के साथ आपकी ऊर्जा भी नष्ट करते हैं। इसलिए सही समय पर सही प्लानिंग जरूरी है।
जागो मोहन प्यारे से शुरू हुआ सफर लेकर गया यूपीएससी के निबंध तक
अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि स्कूल में जब परीक्षा होती थी तो पाठ याद कर के जवाब लिखने को कहा जाता था। किंतु घर वालों ने कहा कि अपने मन से उत्तर लिखने का अभ्यास करो। इससे रचनात्मकता बढ़ती है। स्कूल में जागो मोहन प्यारे चैप्टर पर परीक्षा हुई। सुबह जल्दी क्यों उठना चाहिए सवाल पूछा गया। मैने अपने मन से उत्तर लिखा। यह उत्तर शिक्षक को तो पसंद नहीं आया किंतु इससे मेरी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को लेखनी में उतारने के लिए बल मिला। जिसका फायदा आगे चलकर यूपीएससी की परीक्षा में निबंध के पेपर में मिले। 200 में से 155 अंक आए थे। जो संभवत: उस वर्ष निबंध के पेपर में सर्वोच्च अंकों में से थे। उन्होंने कहा कि यह घटना इसलिए आपको बता रहा हूं कि हमेशा अपने स्किलसेट पर काम करें।
बेसिक स्किल बढ़ाने लगातार करें मेहनत
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि छात्रों को अपनी बेसिक स्किल्स को बढ़ाने के लिए लगातार मेहनत करनी चाहिए। भाषा किसी भी छात्र के लिए सबसे बुनियादी कौशल है जिसमें उसे निपुण होना चाहिए। चाहे वह लेखनी में भाषा का उपयोग हो या अच्छे वक्ता के रूप में अपनी बातों का तरीका हो, जिन छात्रों का यह पक्ष मजबूत होता है उनकी सफलता की गुंजाइश काफी बढ़ जाती है। सिविल सर्विसेज हो या अन्य कोई प्रतियोगी परीक्षा हो में लेखन कौशल और इंटरव्यू में व्यक्तित्व को परखा जाता है। इसी तरह स्टेज फियर को भी छात्र जीवन में ही दूर कर लेना चाहिए। जिससे मंच में हजारों लोगों की भीड़ के सामने भी आप अपनी बात आत्मविश्वास के साथ कह सकें। इसके साथ ही उन्होंने अपने आसपास देश दुनिया में जो सम-सामयिक मुद्दे चल रहे हैं उनको लेकर सजग रहने और अपनी समझ बढ़ाने पर बल दिया।
वित्त मंत्री चौधरी की किताब ‘करियर मार्गदर्शिका’ से 90 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की मिलेगी जानकारी, नि:शुल्क वितरण
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि छात्रों को बारहवीं के बाद आगे किस फील्ड में क्या करियर ऑप्शन हो सकते हैं, उसकी परीक्षा कब और कैसे होती है, चयन के लिए अहर्ता, तैयारी की रणनीति का एक वृहत संकलन किताब के रूप ‘कैरियर मार्गदर्शिका’ के रूप में तैयार किया गया है। जिसमें 90 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जानकारी मिलेगी। इसका नि:शुल्क वितरण कार्यशाला में आए छात्रों को किया गया।

 

कार्यशाला में अधिकारियों कर्मचारियों को दिया गया राजस्व नियमों कार्यों का ज्ञान
Posted Date : 27-Jun-2024 10:40:10 am

कार्यशाला में अधिकारियों कर्मचारियों को दिया गया राजस्व नियमों कार्यों का ज्ञान

सारंगढ़-बिलाईगढ़।   कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस को कलेक्टर धर्मेश साहू के समक्ष डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ महेश शर्मा ने राजस्व न्यायालय की कार्य प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। शर्मा ने कहा कि भू-राजस्व संहिता की धाराओं को एवं सीपीसी की धाराओं को संयुक्त रुप से देखे जाने की आवश्यकता है क्योंकि बहुत से मामलों का भू-राजस्व संहिता में कोई प्रावधान नहीं है‌। इसके पश्चात् बिलासपुर भू-अभिलेख शाखा के राजस्व निरीक्षक रमेश नायक एवं पीयूष दीवान के द्वारा भू-अभिलेख शाखा एवं डायवर्सन के संबंध में जानकारी दिया गया एवं राजस्व विभाग के पदाधिकारियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान किया गया। जांजगीर-चांपा कार्यालय से सहायक ग्रेड-2 शैलेन्द्र सिंह एवं नबीअहमद खान ने भू-आबंटन के संबंध में जानकारी दिया। इसी क्रम में बिलासपुर एवं रायगढ़ जिले से आए कर्मचारियों ने वाचक शाखा, नाजीर शाखा, प्रपत्र शाखा, शिकायत शाखा, बाढ़ राहत एवं सांख्यिकी शाखा एवं स्थापना शाखा से संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिए। इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़ अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, साथ ही राजस्व विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

चिन्हित ईवीएम के स्थानांतरण और निरीक्षण के लिए 28 जून को खोला जाएगा वेयरहाउस
Posted Date : 27-Jun-2024 10:39:06 am

चिन्हित ईवीएम के स्थानांतरण और निरीक्षण के लिए 28 जून को खोला जाएगा वेयरहाउस

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए रखे गए ईवीएम और लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान डी टाइप स्ट्रांग रूम में रखे रिजर्व अनयूज़्ड ईवीएम का वेयरहाउस में स्थानांतरण एवं वेयरहाउस का निरीक्षण हेतु 28 जून 2024 को सुबह 11 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय सारंगढ़ के कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित वेयरहाउस को खोला जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है, जिसमें वेयरहाउस को खोलने के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया है।

 

एसटी एससी युवाओं से अंत्योदय आदिवासी स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 27-Jun-2024 10:38:34 am

एसटी एससी युवाओं से अंत्योदय आदिवासी स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 2024/ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अंत्योदय या आदिवासी स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। योजना में सेवा, व्यवसाय, कृषि, उद्योग आदि क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रकार के व्यवसाय संचालित करने हेतु आवेदन आमंत्रित है।
 योजना की पात्रता एवं शर्तें :  आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो। जाति एवं निवास पत्र प्रमाण पत्र सरपंच या पार्षद द्वारा एवं आय प्रमाण पत्र पटवारी द्वारा जारी प्रस्तुत करना होगा। आवेदक के परिवार का वार्षिक आय 15 लाख रुपए से अधिक ना हो। आवेदक का नाम राशन कार्ड में हो। आधार कार्ड, पैन कार्ड के छायाप्रति, पूर्व में किसी योजना में लाभ नहीं लिया हो का शपथ पत्र देना होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक ना हो। योजना में बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति पर 50% या अधिकतम दस हजार रूपए जो भी कम हो अनुदान का प्रावधान है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन टीसीपीसी परिसर खैरहा बिलासपुर रोड सारंगढ़ में कार्यालयीन समय में प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं। आवेदन में कांट छांट, ओवर राइटिंग इत्यादि स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

 

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों के काम-काज की समीक्षा के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला आज से
Posted Date : 27-Jun-2024 10:36:21 am

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों के काम-काज की समीक्षा के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला आज से

0 कृषि मंत्री रामविचार नेताम कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे

रायपुर। भरतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली, कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोन-9, जबलपुर के अन्तर्गत आने वाले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 81 कृषि विज्ञान केन्द्रों की 31वीं क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 28 से 30 जून, 2024 तक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय 31वीं क्षेत्रीय कार्यशाला का शुभारंभ कल 28 जून, 2024 को प्रात: 11 बजे छत्तीसगढ़ के कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रामविचार नेताम करंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक (कृषि विस्तार) डॉ. रंजय के. सिंह एवं कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोन-9, जबलपुर के निदेशक डॉ. एस.आर.के. सिंह उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यद्यालय के निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. अजय वर्मा ने बताया कि इस तिन दिवसीय वार्षिक कार्यशाला में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा विगत वर्ष किये गये कार्यां का प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा तथा अगामी वर्ष की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस कार्यशाला में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के एवं विभिन्न संस्थानों के निदेशक, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर, राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के निदेशक विस्तार सेवाएं तथा छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के अंतर्गत कार्यरत 81 कृषि विज्ञान केन्द्रों के प्रमुख एवं वैज्ञानिक शामिल होंगे।

 

दो ट्रक और 2 माजदा वाहन में लोड 43 टन अवैध कबाड़ जब्त, चारों वाहन चालक पर कार्यवाई
Posted Date : 26-Jun-2024 11:03:14 pm

दो ट्रक और 2 माजदा वाहन में लोड 43 टन अवैध कबाड़ जब्त, चारों वाहन चालक पर कार्यवाई

  • आरोपी वाहन चालकों के कृत्य पर पूंजीपथरा पुलिस ने पृथक से की 151 CrPC की कार्यवाई
  • अवैध कबाड़ पर पूंजीपथरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाई

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा अवैध कबाड़ के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश सभी थाना, चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों एवं डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा क्षेत्र में अवैध कबाड़ के परिवहन तथा  अवैध गतिविधियों पर नजर रखना अपने स्टाफ के साथ मुखबिर को तैनात किया गया है। इसी क्रम में कल शाम थाना प्रभारी को मुखबीर से मिली सूचना पर वाहन चेकिंग दौरान कार्यवाही करते हुए गेरवानी चौक एवं जिंदल गेट पूंजीपथरा के पास 02 ट्रक और 02 माजदा वाहन में परिवहन किये जा रहे अवैध कबाड़ को पकड़ा गया है।
पूंजीपथरा पुलिस ने जिंदल गेट पूंजीपथरा के पास वाहन चालक कमलेश चौधरी के ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईडी 9986 में लोड 16.260 टन कबाड़ (कीमत रु.3,52,000) तथा वाहन चालक अरविंद यादव के ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 6389 में लोड 13 टन कबाड़ (कीमत रु.2,86,000) का किया गया। इसी प्रकार गेरवानी चौक पर वाहन चालक सुभाष शर्मा के माजदा क्रमांक सीजी 13 एपी 2654 में 8.250 टन कबाड़  (कीमत रु.1,76,000) एवं गेरवानी चौक पर वाहन चालक गुड्डू कुमार गोस्वामी के माजदा सीजी 13 ए.आर. 1693 में 6 टन स्क्रैप (कीमत रु.1,32,000) की जप्ती की गई है। इस प्रकार चारों वाहन से कुल 43.51 टन लोहा-टीना का कबाड़ कीमत रु.9,46,000 का जप्त किया गया है, वाहन चालकों के पास कबाड़ परिवहन का वैध कागजात नहीं होने पर थाना पूंजीपथरा में इस्तगासा क्रमांक 4, 5, 6, 7/2024 धारा 41(1-4)सीआरपीसी/379 आईपीसी के तहत कार्यवाही किया गया है। थाने से निकलने के पश्चात वाहन चालकों द्वारा कार्रवाई को लेकर गवाहों को शिकायत कर कार्यवाही कराए हो कह कर गाली गलौज कर रहे थे जिन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश दिया फिर भी वे पुलिस के समक्ष गवाहों से झगड़ा मारपीट पर उतारू हो गए शांति भंग की अंदेशा पर टीआई पूंजीपथरा द्वारा चारों वाहन चालकों पर पृथक-पृथक धारा 151/107,116(3)CrPC के तहत कार्यवाही किया गया है। 
      थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद यादव, आरक्षक बालचंद राव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक द्विवेदी, विक्रम कुजूर, आदिकंद प्रधान शामिल थे।
अवैध कबाड़ के साथ पकड़े गये आरोपित-
(1) कमलेश चौधरी पिता स्वर्गीय बांकेलाल चौधरी उम्र 43 वर्ष निवासी शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश )
(2) अरविंद यादव पिता भोरित यादव उम्र 40 साल निवासी सुल्तानी पंडुल थाना परसविधा जिला जहानाबाद (बिहार)
(3) सुभाष शर्मा पिता स्वर्गीय रामकुमार शर्मा उम्र 52 साल निवासी बरगढ़ थाना जिला बरगढ़ हाल मुकाम गढ़उमरिया थाना जूटमिल जिला रायगढ़ 
(4) गुड्डू गोस्वामी पिता स्वर्गीय इंद्रदेव गोस्वामी 32 साल निवासी लोहार सिंह थाना पिपराटांड थाना पलामू (झारखंड)