छत्तीसगढ़

अवैध शराब पर पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 105 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 27-Jun-2024 10:43:06 am

अवैध शराब पर पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 105 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

  • ग्राम गेरवानी में केलो नदी के किनारे पुलिस ने रेड कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के अवैध शराब पर अंकुश लगाने के दिये निर्देशों पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में कल पूंजीपथरा पुलिस द्वारा शराब रेड कार्रवाई कर अवैध शराब कारोबार में संलिप्त व्यक्ति को 105 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.06.2024 को थाना प्रभारी पूंजीपथरा राकेश मिश्रा को मुखबीर से सूचना मिली कि सतीघाट गेरवानी केलो नदी के पास एक व्यक्ति काफी मात्रा में महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस टीम तैयार कर कार्रवाई के लिये मौके पर रवाना हुये, जहां सतीघाट गेरवानी केलो नदी के पास घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम जवाहर लाल बर्मन पिता ननकी दाउ बर्मन उम्र 45 वर्ष साकिन गेरवानी, थाना पूंजीपथरा बताया। संदेही से अवैध शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ करने पर शराब बिक्री करना स्वीकार किया और पास के बेशरम झाड़ियों के झुंड में छिपा कर रखे  07 नग प्लास्टिक डिब्बा में भरा 15-15 लीटर महुआ शराब जुमला 105 बल्क लीटर महुआ शराब (कीमत-रु.10,500) निकालकर पेश किया जिसे पुलिस ने विधिवत जप्त किया। आरोपी जवाहर लाल बर्मन के कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में अप.क्र. 159/2024 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपित को रिमांड पर भेजा गया है। उप पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर पूंजीपथरा पुलिस अवैध कबाड़, जुआ-सट्टा और अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है। शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, विक्रम कुजूर, आदिकंद प्रधान, नरेन्द्र कुमार पैंकरा, सिकंदर तिर्की, उमाशंकर भगत, निर्दोष लकड़ा की अहम भूमिका रही है।

 

कबाड़ व्यवसायी पर जूटमिल पुलिस ने की प्रतिबंधक  कार्यवाई, न्यायालय ने भेजा जेल
Posted Date : 27-Jun-2024 10:42:38 am

कबाड़ व्यवसायी पर जूटमिल पुलिस ने की प्रतिबंधक कार्यवाई, न्यायालय ने भेजा जेल

रायगढ़। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को स्थानीय रहवासियों ने जानकारी दिया कि क्षेत्र में  काफी संख्या में बाहरी व्यक्तियों द्वारा फेरी कर कबाड़ खरीदी की जा रही है। थाना प्रभारी द्वारा ऐसे  फेरी कर कबाड़ खरीदी करने वाले के सत्यापन की आवश्यकता देखते हुए अपने पेट्रोलिंग टीम को क्षेत्र के कबाड़ खरीदी करने वालों को ऐसे व्यक्तियों की जानकारी थाने में उपलब्ध कराने निर्देशित करने रवाना किया गया था। इसी क्रम में आज जूटमिल पेट्रोलिंग पार्टी सहदेवपाली टुरकुमुडा स्थित कबाड़ खरीदने वाले मुन्ना पंडित के गोदाम में जाकर तस्दीक की गई। जहां व्यवसायी मुन्ना पंडित बेवजह की बातें कर चिल्लाने लगा जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा समझाइश देने पर उग्र हो गया संज्ञेय अपराध की आशंका पर जूटमिल पुलिस द्वारा अनावेदक मुन्ना पंडित पिता सीताराम पंडित उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम मुरगी पोस्ट पिरोई थाना महुआ जिला वैशाली (बिहार) हाल मुकाम आईटीआई अंबेडकर आवास थाना जूटमिल जिला रायगढ़ के विरुद्ध धारा 151 CrPC के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 151/107, 116 (3) सीआरपीसी के तहत इस्तगासा तैयार कर अनावेदक को अधिक से अधिक रूपयों का बाउंड ओव्हर की कार्रवाई के लिये अनावेदक मुन्ना पंडित को एसडीएम रायगढ़ के न्यायालय पेश किया गया। जहां अनावेदक का जेल वारंट जारी किये जाने पर अनावेदक को जूटमिल पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है।

 

जिंदगी में परिवर्तन लाने के लिए सबसे सहज एवं सरल माध्यम है शिक्षा-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी
Posted Date : 27-Jun-2024 10:42:24 am

जिंदगी में परिवर्तन लाने के लिए सबसे सहज एवं सरल माध्यम है शिक्षा-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी

  • मन में दृढ़ इच्छाशक्ति, लगन एवं स्वयं पर रखें विश्वास मिलेगी सफलता
  • शिक्षकों के हाथ में बच्चों का भविष्य प्रतिबद्ध होकर करें कार्य
  • नटवर स्कूल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव

रायगढ़।  वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आज शास.अंग्रेजी माध्यम नटवर स्कूल, रायगढ़ में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर वित्त मंत्री चौधरी ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत करते हुए उन्हें नि:शुल्क गणवेश व पाठ्य पुस्तक भी प्रदान किए। इस दौरान यहां न्यौता भोज का भी आयोजन हुआ, जिसमें वित्त मंत्री चौधरी ने बच्चों से बैठकर भोजन भी ग्रहण किए।
शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने बच्चों से कहा कि आप अपने जीवन के बहुत महत्वपूर्ण साल की शुरुआत कर रहे हैं और यह शाला प्रवेश उत्सव नटवर स्कूल में मनाया जा रहा है, जो हम सबके लिए एक गौरव और भावुकता का समय है। आज मंच में बैठे कई लोग इस स्कूल से पढ़े हैं और मैं बताना चाहता हूं कि मेरी पिताजी एवं चाचा भी इसी स्कूल से पढ़े हैं। ऐसे ही सबकी यादें इस स्कूल से जुड़ी हुई है, यह सब के लिए गर्व का विषय है। वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि अगर आप अपने जिंदगी में परिवर्तन लाना चाहते हैं जिससे आपके माता-पिता को सारी सुख-सुविधा एवं मान-सम्मान मिले तो इसका सबसे सहज एवं सरल माध्यम शिक्षा है।
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से सारी सुख सुविधा मान सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। यह आपको इस उम्र में समझने की आवश्यकता है। मैं स्वयं छोटे से गांव बायंग का निवासी हूं मेरे दादा किसान थे, मेरी मां कम पढ़ी-लिखी है लेकिन उन्होंने मेरी पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज आप सभी अच्छे स्कूल और शिक्षकों के बीच पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि हमारे समय में ना तो अच्छे स्कूल थे और न ही पूरे विषयों के शिक्षक। उन्होंने स्कूली पढ़ाई से लेकर आईएएस बनने तक के सफर को साझा करते हुए कहा कि आपके जिले के बायंग गांव का व्यक्ति विभिन्न परिस्थितियों के बाद भी कलेक्टर बन सकता है तो आप हमसे बेहतर जगह पर जा सकते हैं। मन में दृढ़ इच्छाशक्ति, लगन एवं अपने आप पर भरोसा रखें, दुनिया की कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती।
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि भारत तेजी से बदलते हुए विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है।  इसमें बहुत सारे लोगों को अवसर मिलेगा। हम अपने आप को उस अवसर को लेने के लिए कितना तैयार कर पाते हैं, यह आप पर निर्भर करता है। शासकीय नौकरियों के अलावा अन्य संभावनाएं भी हैं, उसको भी आप को समझना होगा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों के अंदर व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, धैर्य का विकास करें तभी वे कठिन से कठिन लक्ष्य पा सकते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को कहा कि बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन दें। शिक्षकों के हाथ में बच्चों का भविष्य होता है आप उनको सवार सकते हैं सभी प्रतिबद्ध होकर कार्य करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने नटवर स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय में नटवर स्कूल में प्रवेश के लिए लाइन लगी रहती थी और आप सभी सौभाग्यशाली हैं, यहां आपका प्रवेश हो रहा है। आप सभी दृढ़ निश्चय के साथ मेहनत करें और नटवर स्कूल के साथ ही जिले का नाम रोशन करें।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव को संबोधित करते हुए बच्चों से कहा कि सभी बच्चे अच्छे से पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि हमें एक विद्यार्थी की तरह वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो आज हमारे बीच उपस्थित हैं जो कभी शाला प्रवेश उत्सव में रहे होंगे। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से एक रास्ता चुना और उस मुकाम पर पहुंचे। यह हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। विद्यार्थियों के लिए टीचर एक मार्गदर्शक की भूमिका में होता है। बच्चे उनसे जुड़े रहे, उनकी बातों का अनुसरण करें। उन्होंने सभी को मन लगाकर पढऩे और प्रदेश देश के साथ विदेश में नाम रोशन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर गुरूपाल भल्ला, मुकेश जैन, श्रीकांत सोमावार, सुभाष पाण्डेय, विवेक रंजन सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम पूनम सोलंकी, शोभा शर्मा, दीबेश सोलंकी, पंकज कंकरवाल, मुक्तिनाथ बबुआ, नरेश गोरख, डिग्री लाल साहू, सूरज शर्मा, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर आर.पी.आदित्य, सहायक संचालक शिक्षा संभाग प्रशांत राय, डी.के.वर्मा, जी.आर.जाटवर, मनोज अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला, नरेन्द्र चौधरी, के.के.स्वर्णकार, जे.के.राठौर, भूनेश्वर पटेल, आलोक स्वर्णकार, तरसिला एक्का उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन प्राचार्य राजेश डेनियल ने किया।
प्रतिभाशाली बच्चे हुए पुरस्कृत
जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चों को सर्टिफि केट, मोमेन्टो एवं बुक प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रतिमा महंत, रमेश सिंग, खुशवेन्द्र टंडन, तेजस्वनी निषाद, रौनक चौधरी, निशि मिश्रा, गरिमा पटेल, तौफेल अंसारी, राखी पटेल एवं रितिका महंत शामिल थे।
बच्चों ने सीखे डायरिया नियंत्रण के उपाय
जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को डायरिया नियंत्रण के विधियों की जानकारी दी गई। इस दौरान विभाग द्वारा ओआरएस घोल निर्माण की जानकारी के साथ ही हैंड वॉश करने के तरीके का प्रदर्शन किया गया, ताकि डायरिया को नियंत्रण कर सके। इस दौरान वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने स्टॉप डायरिया कैंपेन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

जिले में 99.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
Posted Date : 27-Jun-2024 10:41:40 am

जिले में 99.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज

रायगढ़।  चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 27 जून तक 99.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 18.2 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 154.9 मिली मीटर, पुसौर में 192.7, खरसिया में 83.7, घरघोड़ा में 114.7, तमनार में 61.8, लैलूंगा में 125.4, मुकडेगा में 114.2, धरमजयगढ़ में 23.9, छाल में 100.2 एवं कापू में 26.5 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।  

 

39 वां चक्रधर समारोह : आयोजन व संचालन के संबंध में बैठक 1 जुलाई को
Posted Date : 27-Jun-2024 10:41:25 am

39 वां चक्रधर समारोह : आयोजन व संचालन के संबंध में बैठक 1 जुलाई को

रायगढ़।   39 वां चक्रधर समारोह वर्ष 2024 के सफल एवं गरिमामय आयोजन/संचालन के संबंध में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में 01 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष, रायगढ़ में बैठक आहूत की गई है।

 

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 28 जून को
Posted Date : 27-Jun-2024 10:41:07 am

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 28 जून को

रायगढ़।  कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में 28 जून 2024 को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष, रायगढ़ में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में रायगढ़ जिले में जल जीवन मिशन की अद्यतन प्रगति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।